बिलासपुर।हिमाचल के बिलासपुर जिला के झंडूता पुलिस थाना के तहत गौशाला में आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मामला गांव जामली पोस्ट ऑफिस थुरान तहसील झंडूता बिलासपुर का है।
बता दें कि सूंका राम (72) पुत्र कांशी राम अपने पत्नी और चार बेटों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जामली में रहते थे। उन्होंने नया मकान बनाया है। पैतृक मकान भी नए मकान से 300 से 400 मीटर दूरी पर है। बुजुर्ग सूंका राम और उनके भाई का पुराना मकान है।
सूंका राम का परिवार तो पुराने मकान में नहीं रहता है पर उनके भाई का परिवार पुराने मकान में रहता है। सूंका राम के पुराने मकान के पीछे गौशाला है। इसी गौशाला में आग लगने की घटना पेश आई। जलने से सूंका राम की मौत हो गई है।
मामले की सूचना बिलासपुर पुलिस थाना झंडूता को दी गई। सूचना मिलने के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। बिलासपुर से फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आखिरी घटना कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग गर्मी से राहत पाने के लिए गौशाला में आराम कर रहे थे। पर आग कैसे लगी यह बड़ा सवाल है। वहीं, परिजनों ने गौशाला में किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की आशंका भी जाहिर की है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैठक में दी जानकारी
शिमला।कीरतपुर से मनाली फोरलेन नेशनल हाईवे पर बेहतर यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए हिमाचल सरकार तीन नए ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन (यातायात-सह-पर्यटक-पुलिस थाना) स्थापित करेगी। यह पुलिस स्टेशन बिलासपुर, मंडी व कुल्लू जिला में खोले जाएंगे। यह कुशल यातायात प्रबंधन प्रणाली से संचालित होंगे और प्रत्येक थाने में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। इससे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटना इत्यादि में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी। यह जानकारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कीरतपुर-मनाली फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में दी।
सीएम ने कहा कि कीरतपुर से मनाली तक लगभग 191 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन सड़क का लगभग 182 किलोमीटर भाग प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, मंडी तथा कुल्लू से होकर गुजरेगा। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर उन्होंने संबंधित विभागों को इन थानों के कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए।
सीएम ने कहा कि इस फोरलेन सड़क पर ट्रामा सेंटर चिन्हित किए जाएंगे, जिनमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर, श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय नेरचौक, मंडी तथा तीनों जिलों के क्षेत्रीय अस्पताल शामिल हैं। इससे आपात स्थिति में प्रभावितों को शीघ्र उपचार सुनिश्चत हो सकेगा। इस राजमार्ग पर निश्चित स्थानों पर एंबुलेंस, रिकवरी वाहन इत्यादि की व्यवस्था भी होगी।
सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के सुचारू संचालन तथा दुर्घटना इत्यादि की संभावनाएं न्यून करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं प्रदेश पुलिस के समन्वय से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके लिए एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है।
इसके तहत सीसीटीवी कैमरा, वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम, वैरिएबल मैसेज साईन, स्वचालित यातायात पटल सह वर्गक, सड़क किनारे एवं ओवरहैड वाहन गति को दर्शाते डिस्प्ले पटल, ऑप्टिक फाइबर कनेक्टिविटी सहित आपात सहायता कॉल बॉक्स भी स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने गति सीमा से संबंधित डिस्प्ले पटल की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से एकीकृत कमांड केंद्र के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह भी किया।
सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता एवं इस मार्ग से गुजरने वाले अन्य यात्रियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए विकसित की जा रही प्रणाली एवं पुलिस स्टेशनों की स्थापना इत्यादि के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि स्थल निरीक्षण के माध्यम से वाहनों की गति सीमा का जायजा लेकर पांच दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि इस फोरलेन मार्ग के अंतर्गत टी एवं वाई जंक्शन पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए अध्ययन किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने अवगत करवाया कि यह फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग आगामी 15 से 20 जून, 2023 तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों एवं राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टिगत घाटी की तरफ को क्रैश बैरियर, पैदल पथ तथा ओवर ब्रिज तैयार किए गए हैं।
बिलासपुर। बस स्टैंड बिलासपुर के बाहर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर जा रही हमीरपुर डिपो HRTC की बस के कंडक्टर व निजी बस कंडक्टर में हाथापाई हो गई। हाथापाई का कारण समयसारिणी बताया जा रहा है। दोनों के बीच लंबे समय तक विवाद चलता रहा, जिसके बाद में दोनों बस परिचालक अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार HRTC की बस अपने निर्धारित रूट पर जा रही थी। बिलासपुर बस स्टैंड के पास पहुंचने पर दोनों परिचालकों के बीच कुछ कहासुनी हो गई।
किसी छोटी सी बात को लेकर दोनों परिचालक गुस्सा हो गए और विवाद देखते ही देखते बढ़ गया। कुछ ही देर में बात हाथापाई तक पहुंच गई। हालांकि इस दौरान और लोग भी मौके पर जमा हो गए और दोनों का झगड़ा शांत करने की कोशिश करने लगे। लोगों के बीचबचाव के बाद मसला शांत हुआ।
HRTC की यह बस कुछ देर तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर ही खड़ी रही जिसके चलते गुजरने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस टैक्सी स्टैंड के समीप खड़ी थी जिसके चलते एनएच भी कुछ देर के लिए वन-वे ही रहा। डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में सड़क हादसे में एक नाबालिग लड़के की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है। घायल को पीजीईआई रेफर किया गया है। हादसा घुमारवीं तहसील के मैहरन सलौन मंडल (हरलोग के पास) हुआ है।
बता दें कि पिता सुरजीत सिंह (45) और बेटा शिवांश (15) निवासी डुगली कार में सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे। मैहरन के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शिवांश की मौत हो गई और सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद घुमारवीं पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
शिमला। हिमाचल में कोरोना के 371 मामले आए हैं। वहीं, 485 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज दो ने दम तोड़ा है। बिलासपुर जिला में 90 और चंबा में 50 साल के व्यक्ति की जान गई है।
हिमाचल में कुल आंकड़ा 3 लाख 19 हजार 419 पहुंच गया है। अभी 1,789 एक्टिव केस हैं। अब तक 3 लाख 13 हजार 398 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 4211 है।
हमीरपुर जिला में 79, कांगड़ा में 73, मंडी में 66, बिलासपुर में 38, चंबा में 23, शिमला व सिरमौर में 21-21, सोलन में 18, कुल्लू में 15, ऊना में 14, लाहौल स्पीति में दो और किन्नौर में मामला है।
हमीरपुर में 156, कांगड़ा में 114, मंडी में 81, बिलासपुर में 32, चंबा में 23, कुल्लू में 19, ऊना में 14, सिरमौर में 13, शिमला में 12, सोलन में 11, किन्नौर और लाहौल स्पीति में 5-5 ठीक हुए हैं।
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रविवार को एक हादसा पेश आया है। रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे गरामौड़ा के सरस्वती मंदिर के पास मनाली से चंडीगढ़ जा रही निजी वॉल्वो बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय बस में करीब 45 सवारियां थीं, जो बाल-बाल बच गईं।
बताया जा रहा है कि बस की टक्कर के बाद ट्रक सड़क के क्रैश बैरियर से टकराकर रुक गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में बस में सवार दो लोग घायल हुए हैं। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 20 वर्षीय युवक प्रतीक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घायल को सीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस से एफआरयू नालागढ़ ले जाया गया है। हादसा बस चालक की तेज रफ्तारी के कारण हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रक दाडलाघाट से घनौली क्लिंकर लेकर जा रहा था उसी समय ये हादसा हुआ।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से बस को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया। यहां कैंची मोड़ के पास एक निजी बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस से कुछ ही दूरी पर खाई थी लेकिन गनीमत ये रही कि बस पीछे ही पलट कर रुक गई और बस में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार बस (CH02AA8182) चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पर गए बागवानी टूअर से लौट रही थी। सुबह करीब सवा सात बजे पुलाचड़ के पास बस का टायर फट गया और बस सड़क पर पलट गई। हादसे के समय बस में चालक और परिचालक को मिलाकर कुल सात लोग सवार थे क्योंकि कुछ लोग पिछले स्टॉप पर ही उतर गए थे। (ewn24news)
गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद नेशनल हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आनंदपुर साहिब से क्रेन मंगवाकर बस को सड़क से किनारे करवाकर जाम खुलवाया।
बिलासपुर। एक व्यक्ति ने पीडब्ल्यूडी पर मलकीयत जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है। जब सुनवाई न हुई तो व्यक्ति ने विरोध स्वरूप नेशनल हाईवे के बीच रेहड़ी लगा ली। व्यक्ति का दावा है कि जहां उसने रेहड़ी लगाई है वो जमीन उसकी है, जिस पर पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण किया है। मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासुपर जिला में शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर घाघस के पास मंगरोट का है।
व्यक्ति राजनकांत शर्मा पुत्र स्वर्गीय मनोहर लाल शर्मा गांव मंगरोट जिला बिलासपुर का कहना है कि एनएच के साथ उनकी माता के नाम जमीन है। जमीन पर पीडब्ल्यूडी ने जबरदस्ती अतिक्रमण करके सड़क निकाल दी गई।
राजनकांत ने कहा कि पहले उन्हें पता नहीं चला था बाद में तक्सीम के लिए केस किया था तहसीलदार के पास, जिसका फैसला 2009 में आ गया था। उसके बाद मौके पर जाकर पटवारी, कानूनगो ने जिसका जहां कब्जा था वहां पर कूहरे बनाए थे और निशानदेही की थी तो वहां उनकी जमीन पूरी नहीं हो रही थी।
उसके बाद पटवारी कानूनगो ने बताया कि जो यह जमीन है वहां सड़क बना दी गई है और सड़क असल में कहीं ओर से है। मतलब सड़क कागजों में कहीं और से है। राजनकांत ने मांग की है कि निशानदेही कर उसकी कितनी भूमि सड़क में है उसको लिखित में दिया जाए, ताकि वह कोर्ट के माध्यम से पीडब्ल्यूडी से मुआवजा ले सके।
शहर में लगाए गए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
बिलासपुर। घुमारवीं शहर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालक अब कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे। शहर में लगाए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से ऑनलाइन चालान कटेंगे। इस सिस्टम का ट्रायल शनिवार से शुरू हो गया है। 15 दिन तक ट्रायल होने के बाद यह सिस्टम पूरी तरह से यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करना शुरु कर देंगा।
यातायात नियमों की अवहेलना करने पर ऑनलाइन चालान सीधे वाहन मालिक के पास पहुंच जाएगा। साथ ही हाईवे पर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी यह सिस्टम महत्वपूर्ण साबित होंगा। घुमारवीं शहर में सिविल अस्पताल के नजदीक हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। हाई रेजुलेशन वाले इन कैमरों की मदद से दिन और रात हाईवे की निगरानी होगी।
शहर में 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से ज्यादा गति होने पर वाहन का चालान होगा। साथ ही दुपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर चालान मालिक के घर पहुंच जाएगा।
चालान की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी वाहन मालिक को पहुंच जाएगी। रात को देखने में सक्षम इन कैमरों में वाहन का नंबर दर्ज होता है। जैसे ही कोई वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसकी नंबर प्लेट इस कैमरे में ट्रैप हो जाएगी। बिलासपुर कंट्रोल रूम में चालान बनेगा। इसके साथ ही किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल वाहन या क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं की जांच के लिए भी यह कैमरे उपयोगी साबित होंगे।
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि शहर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित कर दिया गया है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के ऑनलाइन चालान होंगे। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि नियमों का पालन करें।
बिलासपुर। जिला बिलासपुर के घुमारवीं थाना के अंतर्गत पंचायत मल्यावर टोल प्लाजा के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज नदी में जा गिरी। हादसे में दो युवक लापता बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक जागरण से वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान मल्यावर टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही उनकी जीप अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी। दोनों युवकों सहित जीप नदी में बह गई। पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण जीप का पता नहीं चल पा रहा है।दोनों युवक गांव मल्यावर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन अभी तक जीप व युवकों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।