Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kinnaur State News

हिमाचल : सतलुज नदी में लापता चेन्नई के पूर्व मेयर के बेटे का शव बरामद

4 फरवरी को काशांग नाला में गिरी थी गाड़ी

रिकांगपिओ। हिमाचल के किन्नौर जिला में गाड़ी के सतलुज नदी में गिरने से लापता दूसरे व्यक्ति का शव भी बरामद कर लिया गया है।

व्यक्ति की पहचान वेत्री दुराईसेमी (45) निवासी हाउस नंबर 28 फस्ट मेन रोड सीआईटी नगर नंदनम चेन्नई तमिलनाडु के रूप में हुई है।

Breaking : हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी

 

वेत्री दुराईसेमी चेन्नई के पूर्व मेयर एस दुरईसेमी के बेटे थे। सदैयी दुरईसेमी तमिलनाड़ू के चेन्नई के मेयर रह चुके हैं। वह जयललिता की पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ा मुनैत्रा कजगम (AIADMK) के नेता हैं।

वह  2011 से 24 अक्तूबर 2016 तक चेन्नई के 48वें मेयर रहे हैं। सदैयी दुरईसेमी चेन्नई में एएएस अफसर की कोचिंग एकेडमी भी चलाते हैं।

उनके बेटे वेट्री दुरईसेमी हादसे के बाद से ही लापता थे। उनकी तलाश को सर्च ऑपरेशन छेड़ा गया था।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला की तहसील कल्पा के कशांग नाला में  एक टोयोटा क्रिस्टा अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई थी।

हिमाचल में अब कब करवट बदल सकता है मौसम, जानें अपडेट

 

हादसे में गोबिनाथ (32) पुत्र स्व. सेल्वराज निवासी पलायम, वेल्लाकोविल, तिरुपुर, तमिलनाडु घायल हो गया था। उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था।

तेनजिन निवासी वीपीओ ताबो, जिला लाहौल स्पीति हिमाचल प्रदेश मृत पाया गया था। उसका शव बरामद कर लिया गया था। वेट्री दुरईसामी लापता थे। इस संबंध में पुलिस स्टेशन रिकांगपिओ में मामला दर्ज किया गया था।

ऊना में 6 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा क्लर्क, डिटेल में पढ़ें खबर

 

हादसे के दिन पुलिस टीम को मानव शरीर का कुछ हिस्सा, जोकि मस्तिष्क लग रहा था, मौके पर पाया गया था। 06 फरवरी 2024 को डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए उसे राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, जुन्गा, एचपी भेजा गया था।

उक्त लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए 4 फरवरी से 12 फरवरी तक एक संयुक्त खोज अभियान चलाया गया।

हिमाचल कैबिनेट : लोगों को बड़ी राहत, बदलेगा पंचायती राज विभाग का यह नियम

 

जिला पुलिस ने आईटीबीपी, एनडीआरएफ, नेवी, एसडीआरएफ उत्तराखंड, होमगार्ड और माहूंनाग एसोसिएशन के गोताखोरों के साथ सतलुज नदी के तट पर लापता व्यक्ति की तलाश की। साथ ही ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 फरवरी 2024 यानी आज लापता व्यक्ति के शव को स्थानीय गोताखोर द्वारा घटनास्थल से लगभग 3 किमी दूर सतलुज नदी से बरामद कर लिया गया।

हिमाचल कैबिनेट : तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित इन पदों पर भर्ती की मंजूरी

 

शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश डीजीपी संजय कुंडू ने डीएसपी मुख्यालय किन्नौर नवीन झाल्टा के नेतृत्व में किए गए सर्च ऑपरेशन के लिए उनकी और उनकी टीम की सराहना की है।

हिमाचल : सतलुज नदी में लापता चेन्नई के पूर्व मेयर के बेटे का शव बरामद

बद्दी फैक्ट्री मामला : 10वें दिन तीसरी मंजिल के मलबे में मिले दो कंकाल, शिनाख्त को भेजे

परवाणू ट्राला हादसा : मंडी और पंजाब के युवक की गई जान, तीन घायल

हिमाचल : लेक्चरर स्कूल न्यू स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित, डिटेल में जानें
कुल्लू : तेलगांना की नव्या को पैराग्लाइडिंग का शौक पड़ा भारी, गिरकर गंवाई जान

हिमाचल : JOA, जूनियर ऑडिटर सहित इन 120 पदों पर निकाली भर्ती

HRTC का प्लान 350….ड्राइवर, कंडक्टर की होगी भर्ती, आएंगी इलेक्ट्रिक बसें

कांगड़ा : दुबई में सिक्योरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती, 70000 रुपए तक सैलरी
जेएनवी पपरोला में 9वीं और 12वीं कक्षा लेटरल चयन परीक्षा को लेकर अपडेट 
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *