Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Kangra State News

पावर लिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप: केरल के कालीकट विवि ने जीती विजेता की ट्रॉफी

धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में हुआ प्रतियोगिता का समापन

 

धर्मशाला। भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग (वूमेन) चैंपियनशिप 2022-2023 की विजेता टीम के खिताब कालीकट (केरल ) विश्वविद्यालय ने हासिल किया है। वहीं,  चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की टीम उपविजेता रही। वहीं बेस्ट पावर लिफ्टर की ट्रॉफी सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की प्रीति ने हासिल की। चार दिवसीय चैंपियनशिप का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंडोर स्टेडियम में धूमधाम से समापन हो गया।

हिमाचल: अब जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 मामले में 4 के खिलाफ FIR

इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 47 किलोग्राम वर्ग, 52, 57, 63, 69,76, 84 और 84 प्लस किलोवर्ग की विजेता 24 खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया। वहीं विजेता, उपविजेता और बेस्ट पावर लिफ्टर को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता चार दिन तक चली और इसमें 88 पंजीकृत टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने की। वहीं, बतौर विशिष्ठ अतिथि रघुवीर सिंह बाली, विधायक एवं प्रदेश पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष मौजूद रहे। समारोह में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे ।

कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि सीयू धर्मशाला व इसरो के बीच हुए समझौते में इसरो ने विश्वविद्यालय परिसर में टेलिस्कोप लगाने की बात कही है। टेलिस्कोप के लिए 40 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवश्यक 2 एकड़ जमीन की मांग पूरी होने पर टेलिस्कोप का इंस्टालेशन किया जाएगा। उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ का आभार जताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद विश्वविद्यालय को लगातार तीसरे बार खेलों की मेजबानी का अवसर दिया है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्य अतिथि जयराम ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेटियों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। यह सामाजिक रूप से शुभ संकेत है। बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा में राजनीति की दखलंदाजी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विवि के कुलपति को लगातार दो साल से किए जाने रहे खेलों के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद खेलों का सफल आयोजन प्रशंसनीय है।

वहीं, रघुवीर सिंह बाली, विधायक एवं अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार एवं इसका केंद्रीय नेतृत्व बिना किसी राजनीति के जहां कहीं भी आवश्यकता होगी, विश्‍वविद्यालय के साथ खड़े रहेंगे तथा मिलकर काम करेंगे। वे बतौर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष होने के नाते कुलपति प्रो. बंसल से हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए सुझाव मांगेंगे तथा उन्हें लागू करेंगे। खेलों के समापन के कार्यक्रम में धन्यवाद संबोधन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अबंरीश कुमार महाजन ने दिया। इस मौके पर कई भाजपा नेता, पूर्व मंत्री मौजूद रहे।

ये रहे विभिन्न वर्गों के विजेता प्रतिभागी-

9 मार्च से 12 मार्च तक चली इस चैंपियनशिप में 47 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल) की अनीशा एम, 52 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (मोहाली) की कंचन स्‍वामी, 57 किलोग्राम भार वर्ग में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन-(हैदराबाद) तेलंगाना की शैक साधिया अल्मास, 63 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय केरल की प्रिया एम., 69 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल) की विष्णु प्रिया मुरु केसन, 76 किलोग्राम भार वर्ग में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय गुंटूर (आंध्र प्रदेश) की एस. द्वारका, 84 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की प्रीति, 84 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में मंगलौर विश्वविद्यालय, (कर्नाटक) की प्रतीक्षा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

वहीं, 47 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ (महाराष्ट्र) की काजल कृष्णा भाकरे, 52 किलोग्राम भार वर्ग में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (हरियाणा) की कोमल, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर विश्वविद्यालय, सोलापुर (महाराष्ट्र) की बोस्ट्फ कामिनी गणेश, 63 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय नांदेड़ (महाराष्ट्र) की सोनल सुनील सावंत, 69 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक (हरियाणा) की काजल,  76 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ (महाराष्ट्र) की जाह्नवी जे सावर्दकर, 84 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ़ विश्‍वविद्यालय की शोविता, 84 प्‍लस किलोग्राम भार वर्ग में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) की ऐश्वर्या नंदी ने रजत पदक प्राप्‍त किया।

शिमला नगर निगम चुनाव : वार्डों की संख्या घटाने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी बीजेपी

वहीं, 47 किलोग्राम भार वर्ग में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय कोट्टयम (केरल) की अमृथा ई.पी., 52 किलोग्राम भार वर्ग में टीपीई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की इलाक्किया के, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पेरियार विश्वविद्यालय, सलेम (तमिलनाडू) की डी. हरिनी प्रिया, 63 किलोग्राम भार वर्ग में कन्नूर विश्वविद्यालय, केरल की नंदना के.वी., 69 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की शमा परवीन, 76 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल) की अजीशा ए, 84 किलोग्राम भार वर्ग में मेवाड़ विश्वविद्यालय, (राजस्थान) की रितु, 84 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में भरठियार विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर (तमिलनाडु) की जे. एलाकेया ने कांस्‍य पदक प्राप्त किया।

इन्हें भी किया गया सम्मानित –

तकनीकी अधिकारी डॉ. मनोहर लाल, पंकज कुमार, अजीत सिंह, धारुव सिंह, पवन कुमार, शैलव जोशी, योगी द्विवेदी, राकेश राणा, सौरभ परमार, गोपाल कृष्ण, सुमन देवी, पिनाकिन, हेमा त्रिवेदी, योगेंद्र हार्डिया, संजीव राजधन, लुईस नोरोन्हा, सुनील कुमार, जगदीश सिंह, गुरप्रीत सिंह सोनी, हरदीप सिंह शामिल रहे। वहीं, तकनीकी सहायक अभिषेक जम्वाल, साहिल कुटलैहडि़या, अभिनव गुलेरिया, सौरभ गुलेरिया, मोहित ठाकुर, दीपक राणा, पुनीत कुमार, मितिंदर मनकोटिया, शिवम तुल्‍ली को सम्मानित किया गया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News SPORTS NEWS

विराट कोहली ने इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया

अहमदाबाद। अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले ने आग उगली है। विराट के आगे कंगारू गेंदबाजों की एक नहीं चल रही है। विराट ने शानदार बल्लेबाजी से न केवल अपने फैंस का दिल खुश कर दिया, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है।

विराट कोहली 186 रनों पर आउट

विराट कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। विराट कोहली ने इससे पहले 169 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, लेकिन 170 रन बनाते ही विराट ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया ने पहली पारी में अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 191 रन पीछे है। इस मैच में शुभमन गिल ने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 128 रनों की पारी खेली।

वहीं, विराट कोहली भी इस मैच में बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। वह अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक 59 रन बना लिए हैं।

हिमाचल के मंदिरों में ऑनलाइन होगी पूजा, हवन-भंडारे की बुकिंग शुरू

कोहली ने किया कमाल

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने कई करारे स्ट्रोक लगाए। अभी वह क्रीज पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसी के साथ वह वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (तीनों फॉर्मेट में) बनाने के मामले में दूसरे नंबर पहुंच गए हैं। उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे कर दिया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 मैचों में 4729 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक शामिल हैं। वहीं, लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 मैचों में 4714 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं।

सीएम सुक्खू से मांगों को लेकर मिला एसएमसी शिक्षक संघ 

इस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 110 मैचों में 6707 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241 रहा है। वहीं, औसत 49.68 रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (तीनों फॉर्मेट में) इन बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन:

1. सचिन तेंदुलकर- 6707 रन

2. विराट कोहली- 4729 रन
3. ब्रायन लारा- 4714 रन
4. डेसमंड हेन्स- 4495 रन
5. विवियन रिचर्ड्स- 4453 रन

ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब कप्तान रोहित शर्मा पहले सेशन में 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ बड़ी साझेदारी की और टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। गिल ने 128 रन बनाए। वहीं, पुजारा ने 42 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 289 बना लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 191 रन पीछे है।

भाजपा ने सुखराम चौधरी को सौंपी नगर निगम शिमला की चुनावी कमान

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप : 76 किग्रा वर्ग में द्वारका व 84 में प्रीति बनीं विजेता

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे प्रतियोगिता का समापन

 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग (वूमेन) चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वेटलिफ्टर ने 76 किलोग्राम वर्ग और 84 किलोग्राम वर्ग में दमखम दिखाया। 76 किलोग्राम भार वर्ग में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, गुंटूर, आंध्र प्रदेश की एस. द्वारका प्रथम, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़, महाराष्ट्र की जाह्नवी जे सावर्दकर द्वितीय, कालीकट विश्वविद्यालय, केरल की अजीशा ए तृतीय स्थान पर रहीं।

वहीं, 84 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू, राजस्थान की प्रीति प्रथम, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की शोविता द्वितीय, मेवाड़ विश्वविद्यालय, राजस्थान की रितु तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं आज 84 प्लस किलोग्राम वर्ग प्रतियोगिता में प्रतिभागी भाग लेंगी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग (वूमेन) चैंपियनशिप का 12 मार्च को समापन होने जा रहा है। 9 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाली इस चैंपियनशिप का समापन और पारितोषिक वितरण समारोह दोपहर 2 बजे युवा एवं खेल विभाग स्टेडियम, धर्मशाला में होगा। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल करेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि विधायक एवं अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम रघुवीर सिंह बाली, विशेष अतिथि प्रो. बलदेव भाई शर्मा, कुशभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति, स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा व शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया रहेंगे।

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

धर्मशाला में इंटर यूनिवर्सिटी वुमन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज

धर्मशाला। इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में आज इंटर यूनिवर्सिटी वुमन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने किया।

IGMC को मिली नई ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर, सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन

इस प्रतियोगिता में देश भर से आई 150 टीमों की 1,200 महिला पावर लिफ्टर भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 12 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. हरमोहिंदर सिंह बेदी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. पी. बंसल, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा (बतौर विशिष्ठ अतिथि), धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा और शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया (विशेष अतिथि) मौजूद रहे ।

जसूर में फोरलेन निर्माण कार्य व्यापारियों के लिए बना परेशानी, उठाई ये मांगें

इस मौके पर प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि खेलों से रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं और खेलकूद प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाती हैं। इस मौके पर विशेष अतिथि प्रो. बलदेव शर्मा ने कहा कि शिक्षा खेलों के बगैर अधूरी है और यह प्रतियोगिता देश की नारी शक्ति के लिए समर्पित है।

धर्मशाला में शहर और गांव का समान विकास करवाना लक्ष्य : सुधीर शर्मा

वहीं, विशिष्ठ अतिथि विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का जल्द निर्माण होना चाहिए। विशेष अतिथि शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी प्रतिभागियों का स्वागत किया। सुधीर शर्मा ने कहा की विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का जल्द निर्माण होना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का हिमाचल में स्वागत करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की सहायता की जरूरत होगी तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। वहीं, विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

पठानकोट-सनवाल रूट पर HRTC बस की ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 40 यात्री

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपने स्वागत संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस का निर्माण कार्य जोर-शोर से प्रगति पर है और आने वाले वर्षों में यहां पर कक्षाएं शुरू हो जाएंगी ।

विश्वविद्यालय शोध के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहा है और यही वजह है कि विश्वविद्यालय का h-index काफी अच्छा है और इसके लिए उन्होंने यहां पर कार्यरत प्राध्यापकों की सराहना की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्रतिस्पर्धा में सच्ची खेल भावना का परिचय दे कर एक मिसाल भी पेश करनी है। यह दूसरा मौका है जब विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जो कि गर्व की बात है और इन खेलों की मेजबानी के लिए उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ का धन्यवाद किया।

सिरमौर : यहां भरे जाएंगे ग्राम रोजगार सेवकों के पद, 20 मार्च तक करें आवेदन

वहीं, विशिष्ठ अतिथि प्रो. बलदेव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को कहा कि शिक्षा खेलों के बगैर अधूरी है और यह प्रतियोगिता देश की नारी शक्ति के लिए समर्पित है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था और आज विमेन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग का आगाज़ होना एक सुखद संयोग है। साथ ही उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही अवधारणा पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे-कूदोगे होगे खराब अब बदल चुकी है और इस क्षेत्र में नाम कमाने वाले कई खिलाड़ी अब औरों के लिए आदर्श बन चुके हैं।

 

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अम्बरीश महाजन, वित्त अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, सभी प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Una

BSF की टीम बनी ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्टस चैंपियनशिप की विजेता, ITBP रही उप-विजेता

महिला वर्ग में आईटीबीपी की टीम विजेता जबकि एसएसबी की टीम रही उप विजेता

ऊना। अंदौरली में 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जलक्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का समापन्न लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है कि जिला ऊना के अंदौरली में 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जलक्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश पुलिस को बधाई दी और कहा कि प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा पहली बार कैनोईंग, रोईंग व कायकिंग जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जल क्रीड़ा में हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम न होते हुए भी डीजीपी संजय कुंडु ने इस प्रतियोगिता का सफल संचालन किया और नई सोच के साथ एक अच्छी शुरूआत की।

उन्होंने कहा कि अंदरौली क्षेत्र में जल क्रीडाओं की काफी संभावनाएं है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस क्षेत्र को वाटर स्पोर्टस का केंद्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पुलिस विभाग की टीम भी तैयार की जाएगी और सरकार द्वारा पूरा-पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा जिसके लिए बजट में भी प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से अंदरौली को वाटर स्पोर्टस के लिए एक नई पहचान मिली है। इस क्षेत्र को स्पोर्टस पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा ताकि युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के साधन भी विकसित हो सके।

इस अखिल भारतीय स्पोर्टस प्रतियोगिता में रोईंग, कैनोईंग व कायकिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 5 दिवसीय वाटर स्पोर्टस गतिविधिध्यों में देश के 19 विभिन्न राज्यों व केंद्र पुलिस बलों के 460 प्रतियोगी भाग लिया जिसमें महिलाओं की 10 टीमों ने भाग लिया।

इस प्रकार रहे परिणाम …

पुरूष वर्ग की कायकिंग प्रतियोगिता में बीएसएफ की टीम विजेता और आईटीबीपी उप विजेता रही। रोईंग प्रतिस्पर्धा में पुरूष वर्ग में पंजाब की टीम विजेता और आईटीबीपी की टीम उप विजेता रही।

महिला वर्ग की कैनोईंग प्रतियोगिता में आईटीबीपी की टीम विजेता रही जबकि एसएसबी की टीम उप विजेता रही। महिला वर्ग कायकिंग स्पर्धा में एसएसबी विजेता तथा आईटीबीपी उप विजेता रही। इसके अतिरिक्त महिलाओं की रोईंग प्रतियोगिता में आईटीबीपी विजेता जबकि आसाम राइफल्स उप विजेता रही।

खेल मंत्री विक्रमादित्य ने कहा कि भविष्य में प्रदेश में अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के साथ-साथ खेल मैदान विकसित करने पर बल दिया जाएगा ताकि भविष्य के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सके।

चेयरमैन ऑल इंडिया स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड अरविंद कुमार ने खेलों के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस आयोजन समिति का धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि अंदरौली के अच्छे वातावरण में वाटर स्पोर्टस गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है जिसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।

डीजीपी हिमाचल प्रदेश पुलिस संजय कुंडु ने बताया कि अंदरौली में वाटर स्पोर्टस की काफी संभावनाएं है। उन्होंने खेल मंत्री से इस क्षेत्र को वाटर स्पोर्टस एक्टिवीटी के लिए विकसित करने का आग्रह किया ताकि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय की प्रतियोगिताएं संचालित की जा सके।

हिमाचल कैबिनेट बैठक : अब बियर की विभिन्न किस्मों का उठाएं लुत्फ, मिली मंजूरी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest SPORTS NEWS State News

हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, महिला IPL में झटका पहला विकेट

हिमाचल की तनुजा ने लीग का पहला विकेट हासिल कर बनाया रिकॉर्ड

मुबई। पहले महिला आईपीएल में हिमाचल की बेटी ने इतिहास रच दिया है। पहले महिला आईपीएल के पहले मैच में हिमाचल की खिलाड़ी तनुजा कंवर ने पहला विकेट झटका है। मुंबई में गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए  मैच में हिमाचल की तनुजा कंवर ने लीग का पहला विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। तनुजा कंवर ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को आउट किया।

तनुजा देश में पहली बार होने जा रहे महिला आईपीएल में पहला विकेट लेने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। शिमला जिले के कुठार की तनुजा कंवर महिला आईपीएल में गुजरात जाइंट्स की ओर से खेल रही हैं। तनुजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया।

लोकसभा सचिवालय में निकली भर्ती, भरे जाएंगे 13 पद-जल्द करें आवेदन

मुंबई को पहले गुजरात ने बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। मुंबई ने पहले मैच में शानदार शुरुआत की। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। मुंबई की सलामी बल्लेबाज हैली मैथ्यूज ने 31 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग का पहला अर्धशतक लगाया। अपने 65 रन की पारी में कौर ने 14 चौके लगाए। एमिला केर ने भी शानदार पारी खेली और 24 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली। मुंबई ने यह मैच 147 रनों से जीता।

शिमला : गर्ल्स कॉलेज RKMV में भिड़ी ABVP-SFI की छात्राएं, रॉड व डंडों से किया हमला

गुजरात जाइंट्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। उसके 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सिर्फ 2 बल्लेबाज मोनिका पटेल और हेमलता दयालन ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकी। कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस चली गई। गुजरात की तरफ से दयालन हेमालथा ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-‘लोकतंत्र की हत्या कर रही सुक्खू सरकार’

मुंबई की तरफ से सायका इशाक ने शानदार गेंदबाजी की। इशाक ने 11 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। एमिला केर ने 45 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिए। नताली सीवर ने भी 5 रन देकर 2 विकेट झटके और मुंबई ने यह मैच 147 रनों से जीत लिया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News SPORTS NEWS Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu Uncategorized

राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप: कुल्लू के मंगत राम व तारा चंद गोवा में दिखाएंगे दमखम

प्रतियोगिता में करेंगे हिमाचल का प्रतिनिधित्व

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के दो खिलाड़ी गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी युवा नहीं बल्कि इनकी उम्र 70 और 45 वर्ष है।

कुल्लू जिला के पतलीकूहल के 70 वर्षीय मंगत राम व 45 वर्षीय तारा चंद का गोवा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी 23 मार्च से 26 मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बड़ा एक्शन: सुक्खू कैबिनेट ने लोकतंत्र प्रहरी सम्मान अधिनियम निरस्त करने को दी मंजूरी

जिला कुल्लू बैडमिंटन प्रतियोगिता के अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों का चयन गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता ऊना में 15 से 17 फरवरी के बीच संपन्न हुई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 176 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें मंगत राम ने 70 साल के आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया था वहीं तारा चंद ने 45 साल के आयु वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

BREAKING – हिमाचल कैबिनेट बैठक : पहली से 8वीं तक के इन छात्रों को मिलेंगे 600 रुपए

मंगत राम व तारा चंद ने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। विधायक दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व राष्ट्रीय स्तर में खेलने के लिए बधाई दी। वहीं, बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से विधायक के समक्ष मनाली में बैडमिंटन भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया गया। विधायक ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।

मंडी : चोरों की नजर में चढ़ा प्याज, 32 बोरियों पर किया हाथ साफ

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News SPORTS NEWS

IND vs AUS Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई मजबूत पकड़

उस्मान ख्वाजा ने  बनाए 60 रन

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आज तीसरा मुकाबला इंदौर में शुरू हुआ। तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय बैटिंग लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारत की पूरी टीम 109 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के खिलाफ एक मजबूत पकड़ बना ली है। इंदौर में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। ऐसे में वे भारत के ऊपर 47 रन की लीड बना चुके हैं। अभी भी ऑस्ट्रेलिया के हाथ में छह विकेट हैं।

अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के ऊपर एक बड़ा बढ़त बना लेता है तो कहीं ना कहीं टीम इंडिया के ऊपर एक अतिरिक्त दबाव जरूर आएगा। पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिसका खामियाजा उसे इस मुकाबले में उठाना पड़ सकता है। भले ही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 12 रन के स्कोर पर लगा लेकिन उस्मान ख्वाजा और मारनस लबसचगने के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब हुआ। उस्मान ख्वाजा ने 60 रन बनाए हैं। उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया।

वहीं, मारनस लबसचगने 31 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा के शिकार बने। कप्तान स्टीव स्मिथ भी रविंद्र जडेजा के शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया की पारी में गिरे चारों विकेट रविंद्र जडेजा ने ही चटकाए हैं।

पहले दो टेस्ट की तरह पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन होलकर स्टेडियम की पिच पर पहले ही घंटे में गेंद ने काफी टर्न लिया और कुछ मौकों पर गेंद नीची भी रही जो थोड़ा हैरानी भरा था। पहले सत्र में सात विकेट गंवाने के बाद भारत ने दूसरे सत्र में 25 रन जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। कुहनेमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

उमेश यादव अगर 13 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 17 रन की पारी नहीं खेलते तो भारत को 100 रन के आंकड़े को पार करने के लिए भी जूझना पड़ता। इससे पहले स्पिन की अनुकूल पिच पर आक्रामक रवैया अपनाने की रणनीति भारत पर भारी पड़ी और मेजबान टीम के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा (12), रविंद्र जडेजा (04) और श्रेयस अय्यर (00) आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश में आउट हुए।

 

Categories
TRENDING NEWS Top News SPORTS NEWS Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल पुलिस की वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कल से, 460 प्रतिभागी लेंगे भाग

दो को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री करेंगे शुभारंभ

 

शिमला। हिमाचल पुलिस 2 मार्च से 6 मार्च तक जिला ऊना के अंदरौली में 22वीं अखिल भारतीय वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है।  इस आयोजन की थीम Experience the water of himachal रखी गई है। इस प्रतियोगिता में 19 राज्यों और केंद्र पुलिस बलों के 460 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। इसमें 10 टीमें महिलाओं की भी हैं। ये टीमें Rowing, Canoeing और Kayaking की प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाएंगी।

हिमाचल: इन मेडिकल स्टोर में CCTV कैमरे लगाना जरूरी, यह कारण 

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री दो मार्च को चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे। 2 मार्च को ऊना के लता मंगेशकर कला केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। डीजीपी संजय कुंडू प्रतिभागियों के लिए 3 मार्च को बड़ा खाने की मेजबानी करेंगे। तीन मार्च को लता मंगेशकर कला केंद्र ऊना में हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की प्रस्तुति होगी। 6 मार्च को पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्रतियोगिता का समापन करेंगे।

हिमाचल पुलिस ने आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह हिमाचल पुलिस के लिए एक गर्व का विषय है कि वाटर स्पोर्ट्स में इस तरह का पहला राष्ट्रीय आयोजन किया जा रहा है। अंदरोली को वाटर स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ भी वाटर स्पोर्ट्स के लिए देश भर के बेहतरीन स्थानों में से एक मानते हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं।

हिमाचल : शिमला जा रही HRTC बस पलटी, कंडक्टर समेत 5 यात्री घायल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Lahoul Spiti

स्नो मैराथन के लिए हिमाचल तैयार : 12 मार्च को विश्व के सबसे ऊंचे ट्रैक पर दौड़ेंगे धावक

रीच इंडिया के सहयोग से किया जा रहा आयोजन

केलंग। विश्व के सबसे ऊंचे स्नो मैराथन ट्रैक पर मैराथन 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में सिस्सू में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बने स्नो ट्रैक पर 12 मार्च को मैराथन होगी, जिसमें करीब 300 धावक दौड़ेंगे। रिच इंडिया के सहयोग से इस स्नो मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में भारतीय सेना के जवानों के अलावा कुछ विदेशी धावक भी शिरकत करेंगे।

स्नो मैराथन की आयोजक संस्था रीच इंडिया के सीईओ राजीव कुमार ने बताया कि मैराथन में पिछले वर्ष 150 प्रतिभागी शामिल हुए थे इस बार यह संख्या डबल होने की उम्मीद है।  यह मैराथन 42 किलोमीटर होगी। मैराथन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस पांच हजार है। हिमाचल के प्रतिभागियों को इस मैराथन में भाग लेने के लिए फीस में 20 प्रतिशत छूट मिलेगी।

शिमला : बाइक सवार सेना के जवान को तेज रफ्तार निजी बस ने मारी टक्कर

2022 में भी हो चुका है आयोजन

गौरतलब है कि साल 2022 के मार्च महीने में यहां स्नो मैराथन का आयोजन हो चुका है। जिसमें अन्य राज्यों के धावकों ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस मैराथन में कई श्रेणियों में ये प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। 

हिमाचल : शिमला जा रही HRTC बस पलटी, कंडक्टर समेत 5 यात्री घायल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें