Categories
Top News National News State News

राहुल गांधी काे बड़ा झटका : लोकसभा की सदस्यता रद्द, नोटिस जारी

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक और बड़ा झटका लगा है। कोर्ट द्वारा दी गई दो साल की सजा के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई है। राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं।

सैर पर निकले सीएम सुक्खू ने सड़क पर लगाया “जनता दरबार”

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया है। लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन में कहा है कि सूरत के चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट की अदालत में राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है। ऐसे में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता 23 मार्च, 2023 से समाप्त की जाती है। नोटिफिकेशन में संविधान के आर्टिकल 102 (1) (e) के सेक्शन 8 के पीपल ऑफ रिप्रजेंटेशन एक्ट, 1951 के तहत ये फैसला किया गया है।

बिलासपुर : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटी बस, बाल-बाल बचे यात्री

लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह के नाम से जारी इस नोटिफिकेशन की कॉपी राहुल गांधी को भी भेज दी गई है। इसके अलावा राहुल की सदस्यता जाने का नोटिस राष्ट्रपति सचिवालय, मुख्य चुनाव अधिकारी तिरुवनंतपुरम, केरल, एनडीएमसी से सचिव इसके अलावा लोकसभा सचिवालय के सभी ब्रांच को भेजा गया है।

 

गौर हो कि दो साल या उससे ज्यादा की सजा के बाद सांसदों या विधायकों की सदस्यता खत्म हो जाती है। उधर, कांग्रेस ने राहुल की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद कहा कि उनके नेता को सच बोलने की सजा दी गई। वहीं, राहुल गांधी पर लोकसभा सचिवालय के फैसले को बीजेपी ने देशहित में बताया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News National News State News

मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा, जमानत भी मिली

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मानहानि मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया है, ताकि वह ऊपरी अदालत में इसके खिलाफ अर्जी दे सके। 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सारे चोरों के नाम मोदी कैसे?

हिमाचल कैबिनेट की बैठक कल, महत्वपूर्ण निर्णयों पर होगी चर्चा

सूरत की सीजेएम कोर्ट ने सुबह 11 बजे फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दोषी करार दिया। सूरत की सीजेएम कोर्ट पहुंचने पर कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया। इसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि आप क्या कहना चाहते हैं तो राहुल गांधी ने कहा मैं तो हमेशा करप्शन के खिलाफ बोलता हूं। मैंने किसी के खिलाफ जानबूझ नहीं बोला। इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ।

कांगड़ा: पुलिस को मिल रही थीं सूचनाएं, घर की रसोई से चिट्टा बरामद

सूरत की अदालत ने राहुल के मोदी सरनेम वाले बयान पर 2 साल की सजा सुनाई है। माना जा रहा है कि राहुल के वकील अब उनकी जमानत की अर्जी देंगे। कोर्ट ने साथ ही साथ राहुल को जमानत भी दे दी है। कोर्ट ने इसके अलावा सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। राहुल गांधी इस सजा के खिलाफ उच्च अदालत में जा सकते हैं।

कुल्लू : खाई में गिरी कार, पति की गई जान-पत्नी की हालत गंभीर

ये है पूरा मामला

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में कहा था कि ‘सारे चोरों के सरनेम मोदी कैसे हैं? राहुल गांधी के इस बयान के बाद सूरत के वेस्ट से बीजेपी के विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस कर दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने मोदी समुदाय का अपमान किया। इसके बाद यह केस सूरत की कोर्ट में पहुंचा था।

राहुल गांधी को 9 जुलाई, 2020 को सूरत की कोर्ट में पेश होना पड़ा था। पिछले महीने पूर्णेश मोदी ने केस में जल्दी फैसला करने के लिए गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने सूरत की कोर्ट से तेज सुनवाई का आदेश देते हुए ऊपरी अदालत में सुनवाई की अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद पिछले एक महीने से सूरत कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी।

 

इसमें दोनों पक्षों की तरफ दलीलें रखी गई थीं। इस दौरान राहुल गांधी के वकील ने कहा था कि मोदी कोई समुदाय नहीं है। राहुल गांधी के सारे आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लक्षित थे। ऐसे में उन्हें मानहानि का केस करना चाहिए। इसके बाद सूरत कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा ने फैसला सुनाने के लिए 23 मार्च को तारीख निर्धारित की थी। इसके बाद कांग्रेस ने सूरत कूच का ऐलान किया था।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Jobs/Career

CUET PG 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यह है लास्ट डेट

20 मार्च से 19 अप्रैल तक किए जा सकते  हैं आवेदन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(CUET PG) 2023 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी https://cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल : नशे में धुत्त बेटे ने ले ली पिता की जान, दादी पर भी किया हमला

आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तिथि 19 अप्रैल है। क्रेडिट/डेबिट/ नेट बैंकिंग/यूपीआई से फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि भी 19 अप्रैल है। आवेदन शुद्धि 20 से 23 अप्रैल तक की जा सकती है। इसके बाद शुद्धि के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट देखें। किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

nta
बद्दी : प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, चार युवकों की गई जान

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News National News State News

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमृतपाल गिरफ्तार-इंटरनेट सेवाएं बंद

नकोदर के पास से 6 साथियों सहित धरा

जालंधर। पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक पर बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल और उसके 6 साथियों को हिरासत में लिया है। उन्हें जालंधर के नकोदर के पास मैहतपुर थाने के तहत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हथियार और दो गाड़ियां बरामद की हैं। वहीं, पंजाब में रविवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। जगह जगह दबिश दी जा रही थी। अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं। इसमें से 2 हेट स्पीच के संबंधित हैं।

हिमाचल पुलिस के DIG विमुक्त रंजन SPG में देंगे सेवाएं, हुई नियुक्ति

पंजाब सरकार की तरफ से आए बयान के अनुसार सार्वजनिक सुरक्षा के हित में पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस (SMS) सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च (12घंटे) से 19 मार्च (12 घंटे) तक निलंबित रहेंगी।

बता दें कि अमृतपाल की लोकेशन का पता चलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस की 50 से ज्यादा गाड़ियां अमृतपाल और उसके साथियों का पीछा कर रही थीं। कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर आई थी कि एंटी नेशनल एलीमेंट अमृतपाल पर हमले की योजना बना रहे हैं और अमृतपाल पर हमला करके कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं।
खालिस्तानी ताकतों को एकजुट करने वाला अमृतपाल सिंह (30) पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन संचालित करता है। ये संगठन एक्टर-एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने बनाया था। 15 फरवरी 2022 को दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद इस संगठन की कमान कुछ महीने पहले ही दुबई से लौटे अमृतपाल सिंह ने संभाली और उसे प्रमुख बनाया गया।
पिछले महीने ही अमृतपाल और उसके साथियों ने पंजाब के अजनाला में हथियारों से लैस होकर थाने पर हमला कर दिया था। अपहरण और दंगों के आरोपियों में से एक तूफान की रिहाई को लेकर पुलिस स्टेशन पर यह धावा बोला था। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Exam Top News National News State News

JEE Main 2023: इन छात्रों को बड़ी राहत, NTA ने लिया फैसला-पढ़ें खबर

रजिस्ट्रेशन का दिया एक और मौका

नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2023 (JEE Main-2023) सेशन दो के लिए किसी कारण के रजिस्ट्रेशन न करवा पाने वाले छात्रों को एनटीए (NTA) ने बड़ी राहत दी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2023 Session 2 की रजिस्ट्रेशन विंडो को पुन: खोला (Reopening) है। अब छात्र 16 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि भी 16 मार्च होगी।

बजट सत्र: हिमाचल मिशन डिनोटिफाई के मुद्दे पर सदन में हो रही चर्चा

बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2023 (JEE Main-2023) सत्र 2 के लिए पंजीकरण 12 मार्च 2023 को समाप्त हो गया था। सुधार विंडो 14 मार्च 2023 तक (09:00 बजे तक) खुली थी। इस बीच आवेदन करने के लिए पंजीकरण विंडो को फिर से खोलने के लिए उम्मीदवारों से कुछ अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे थे, क्योंकि वे विभिन्न अपरिहार्य कारणों से अपना पंजीकरण पूरा नहीं कर सके। छात्रों के हित में फैसला लेते हुए NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2023 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए पंजीकरण को विंडो को दोबारा खोलने का फैसला लिया।

nta

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Result Shimla State News

इंडिया पोस्ट विभाग जीडीएस 2023 का परिणाम घोषित, यहां देखें लिस्ट

शिमला। इंडिया पोस्ट विभाग जीडीएस 2023 के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बढ़िया खबर है। परीक्षा प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट पर सभी क्षेत्रों के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) पद के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस परिणाम 2023 घोषित कर दिया है। GDS परिणाम 2023 www.indiapost.gov.in या www.indiapostgdsonline.gov.in पर घोषित किया गया है।

CM सुक्खू के निर्देश : 2025 तक पूरा करें शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना का काम

परिणाम चयनित उम्मीदवारों के नाम वाली मेरिट सूची के रूप में प्रकाशित किया गया है। परीक्षा प्राधिकरण क्षेत्रवार परिणाम घोषित हुआ है और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल उस सर्कल से परिणाम की जांच करें जहां से उन्होंने जीडीएस के लिए आवेदन किया है।

इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन दौर में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ताकि वे अपने संबंधित मंडलों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए चयनित हो सकें। नीचे दी गई पीडीएफ में भी अपना नाम देख सकते हैं।

युवाओं को रोजगार का मौका : 14 मार्च को पहुंचें आईटीआई ऊना
Himachal-Pradesh_DV_List1(1)

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News National News Jobs/Career State News

DSSSB ने 258 पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन शुरू

ग्रुप बी और सी के पद भरे जाने हैं

नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 258 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें ग्रुप बी और सी के पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है। इच्छुक अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये पद ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग में भरे जाएंगे।

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती: आवेदन की तिथि बढ़ाई, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर), मेंटेनेंस मैकेनिक, विभिन्न श्रेणियों में क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर, वर्कशॉप अटेंडेंट, वर्कशॉप केलकुलेशन एंड साइंस इंस्ट्रक्टर, इंस्ट्रक्टर मिलराइट आदि के पद भरे जाने हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपए लगेगा। महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क में छूट होगी। शैक्षणिक योग्यता व आयु के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

01-2023 dsssb advt - FINAL_0
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Jobs/Career State News

SBI में नौकरी का मौका : आवेदन के लिए कुछ ही दिन बाकी-जल्दी करें

78,230 रुपए प्रतिमाह तक मिलेगा वेतन

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI द्वारा तीन अलग-अलग भर्ती अधिसूचना के माध्यम से नियमित व संविदा के आधार पर भर्ती प्रक्रिया संचालित की है।

SBI द्वारा जारी अधिसूचनाओं में से एक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के अंतर्गत मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के पदों पर के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, वहीं शेष 2 भर्ती अधिसूचनाओं के माध्यम से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के अंतर्गत फैकल्टी (एग्जीक्यूटिव एजुकेशन) और सीनियर एग्जीक्यूटिव (स्टैटिस्टिक्स) की भर्ती की जानी है।
शिमला : पीटरहॉफ में सीएम ने समर्थकों संग मनाई होली, उड़ाया गुलाल-डाली नाटी

SBI द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के कुल 5 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है। अधिसूचना के अनुसार फैकल्टी (एग्जीक्यूटिव एजुकेशन) के 2 पदों पर भर्ती की जानी है। वहीं, स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के अंतर्गत स्टेट बैंक द्वारा एग्जीक्यूटिव (स्टैटिस्टिक्स) की भर्ती निकाली गई है। बैंक द्वारा इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 15 मार्च, 2023 है।

कुछ इस प्रकार रहेगा वेतन

मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स को 63,480 रुपए से (अठतर) 78,230 रुपए प्रतिमाह और लागू डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, पेशन, एलएफसी, मेडिकल, आदि लागू भत्ते देय होंगे। फैकल्टी (एग्जीक्यूटिव एजुकेशन) को 25 लाख से 40 लाख रुपए सालाना वेतन दिया जाएगा वहीं, सीनियर एग्जीक्यूटिव (स्टैटिस्टिक्स) को 15 लाख से 20 लाख रुपए सालाना वेतन देय होगा।

स्वास्थ्य मंत्री शांडिल बोले- महंगी दवाइयां लिखते हैं कुछ डॉक्टर, सस्ती लिखें

पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं। उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट, sbi.co.in पर कैरियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से अप्लाई करें या आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें – https://recruitment.bank.sbi/crpd-sco-2022-23-32/apply

SBI PDF

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News

केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिले सीएम सुक्खू , सड़क नेटवर्क मजबूत करने का किया आग्रह

बोले- सीमावर्ती क्षेत्रों में अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण देश के लिए महत्वपूर्ण

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को मज़बूत करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई जा रही सड़कों के कार्य में तेज़ी लाने का आग्रह भी किया।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यह राज्य के लिए भी मददगार साबित होगा, क्योंकि सड़कें ही यहां सम्पर्क का मुख्य साधन हैं।

शिमला : ठियोग-हाटकोटी हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की गई जान

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सहयोग का आग्रह भी किया। केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने प्रदेश को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

डिप्टी CM अग्निहोत्री बोले- गारंटियों से पीछे नहीं हटेगी सरकार, समय दे विपक्ष

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, दिल्ली में मुख्यमंत्री के ओएसडी कुलदीप सिंह बांशटू और आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती भी उपस्थित रहीं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR National News Jobs/Career State News

फार्मासिस्ट, क्लर्क, चालक व लाइब्रेरियन सहित 5,369 पदों पर निकली भर्ती

आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, 27 मार्च के आखिरी डेट

नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)ने फेज 6 सिलेक्शन पोस्ट की नोटिफिकेशन जारी की है। विभिन्न विभागों में करीब 5,369 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी डेट 27 मार्च निर्धारित है। शुद्धि के लिए 3 और चार अप्रैल का तिथि रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट  https://ssc.nic.in a पर आवेदन कर सकते हैं।  इन पदों को भरने के लिए कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा जून और जुलाई 2023 में प्रस्तावित है। यह परीक्षा देश में बनाए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी। हिमाचल में हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र होंगे।

 

Breaking – हिमाचल कैबिनेट : शराब के ठेकों को लेकर बड़ा फैसला, वाटर सेस बिल को मंजूरी

इन पदों पर होगी भर्ती स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की नोटिफिकेशन के तहत विभिन्न विभागों में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट,लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट, हिंदी टाइपिस्ट, लेबोरेटरी अटेंडेंट, डिप्टी रेंजर, लाइब्रेरियन,  टेक्नीशियन, कैंटीन अटेंडेंट, स्टोर क्लर्क, जूनियर ट्रांसलेटर, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड दो, तीन, लोअर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क कैंटीन, स्टोर कीपर, जूनियर अकाउंटेंट, फायरमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ मिनिस्ट्रियल, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर, हलवाई कम कुक, सिविल मोटर ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड, ड्राइवर, नर्सिंग ऑफिसर, सब एडिटर आदि के पदों पर भर्ती होनी है। पदों के बारे, शैक्षणिक योग्यता और आयु की बारे विस्तृत जानकारी के लिए एसएससी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

होली पर तरह-तरह के रंगों से सज गए बाजार : व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

SSC की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने को यहां करें क्लिक…https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_rhq_06032023.pdf

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें