Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के इन छात्रों का रिजल्ट निकाला

10 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित की थी परीक्षा

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं टर्म एक विशेष अवसर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की सितंबर/अक्टूबर 2022 में संचालित की गई टर्म एक की लिखित परीक्षा में जो परीक्षार्थी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने, मेडिकल ग्राउंड या किसी अपरिहार कारणों के तहत परीक्षा नहीं दे पाए थे ऐसे परीक्षार्थियों को विशेष अवसर प्रदान किया गया था।

हिमाचल: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बोले सीएम, घबराने की नहीं जरूरत

 

परीक्षा 10 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में 10वीं कक्षा में 30 और 12वीं कक्षा में 41 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनका रिजल्ट आज घोषित कर  दिया गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

चंडीगढ़ में पंजाब से सीएम मान से मिले मुख्यमंत्री सुक्खू, शानन परियोजना पर चर्चा

 

संबंधित परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242142(चंबा, बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा S-Z), 242140(कांगड़ा A-P), 242139(मंडी, लाहौल स्पीति, कांगड़ा R), 242141(शिमला, हमीरपुर व किन्नौर) और 242150(सोलन, सिरमौर और ऊना) पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

hppp

टर्म एक के प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और थ्योरी के अंकों को टर्म दो के प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और थ्योरी के अंकों के योग सहित परीक्षा परिणाम में सम्मिलित कर घोषित किया जाएगा।

बजट सत्र: हिमाचल में बिना शिक्षक के 455 स्कूल, क्या बोले- मंत्री, पढ़ें खबर

उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट  www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 12 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

धर्मशाला: एक माह में तैयार होगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’

सभी हितधारकों के साथ परामर्श बैठक होगी

धर्मशाला। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिले के बनखंडी में प्रस्तावित चिड़ियाघर (वृहद जूलॉजिकल पार्क) के निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है और अब परियोजना के ‘मास्टर ले आउट प्लान’ पर कार्य किया जा रहा है। करीब 200 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित इस पार्क के मास्टर लेआउट प्लान का प्रारूप अप्रैल माह के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा।

बजट सत्र: हिमाचल में नई पंचायतों के लिए पंचायत चौकीदार का पद नहीं सृजित

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा के साथ ही 300 करोड़ रुपये से बनखंडी में चिड़ियाघर (वृहद जूलॉजिकल पार्क) के निर्माण की बात कही थी। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि जूलॉजिकल पार्क के निर्माण का कार्य तीन चरण में किया जाएगा। इसमें पहले चरण में 60 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मास्टर ले आउट प्लान का प्रारूप बनाने से पहले सभी हितधारकों के साथ परामर्श बैठक की जाएगी। उन्होंने एसडीएम को संबंधित क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के प्रधानों और अन्य हितधारकों के साथ जल्द परामर्श बैठक करने को कहा।

शिमला: HRTC बस में लगी आग, स्कूल के बच्चों को छोड़कर आ रही थी वापस

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को नई गति देने के मकसद से मंगलवार को धर्मशाला में जिला अधिकारियों की बैठक ली और जिले की सभी प्रमुख निर्माणाधीन और प्रस्तावित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विकास परियोजनाओं को रफ्तार देने के लिए सभी का मार्गदर्शन करते हुए जरूरी निर्देश दिए।

5 घंटे से भी अधिक समय तक चली इस मैराथन बैठक में विकास परियोजनाओं को रफ्तार देने के लिए उनसे जुड़े हर पहलू पर गहन मंथन किया गया। डीसी ने सिलसिलेवार जिले के प्रत्येक उपमंडल में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

हिमाचल कैबिनेट बैठक की अगली तिथि तय, इस दिन होगी

साथ ही वहां आगे प्रस्तावित विकास कार्यों को जमीन पर लाने के लिए भूमि चयन, डीपीआर बनाने तथा विभिन्न अनुमति और अन्य औपचारिकताओं को लेकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान पर्यटन विकास परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा के साथ साथ डे बोर्डिंग स्कूल के लिए जमीन के मामले, विभिन्न विभागों के भवनों के निर्माण समेत सभी जन उपयोगी एवं विकास योजनाओं को गति देने पर मंथन किया गया। डॉ. निपुण जिंदल ने अधिकारियों को विकास परियोजनाओं के लिए भूमि चयन और एफआरए तथा एफसीए के मामलों को आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को उपमंडल स्तर पर एफआरए तथा एफसीए के मामलों पर मंथन के लिए गठित समन्वय समिति की बैठकें आयोजित कर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने देहरा उपमंडल में प्रस्तावित गोल्फ कोर्स के लिए भी जल्द औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि अप्रैल माह में इसके भूमिपूजन और निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। डीसी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह ब्योरा लिया कि जो कार्य चल रहे हैं वे कहां तक पहुंचे हैं। कितना प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यदि कहीं कोई कार्य अटका है तो उसके क्या कारण हैं।

 

इसके अलावा प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए भूमि चयन तथा एफआरए व एफसीए के मामलों की वस्तुस्थिति क्या है। उन्होंने सभी विकास परियोजनाओं को समयबद्ध सिरे चढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, सभी एसडीएम तथा बीडीओ समेत विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

शालिनी अग्निहोत्री ने संभाला SP कांगड़ा का पदभार, रह चुकी हैं ASP

धर्मशाला में कथित गैंगरेप मामला सुलझाने में निभाई थी अहम भूमिका

धर्मशाला। आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री ने एसपी  (SP) कांगड़ा का पदभार संभाल लिया है। जहां कभी वह एएसपी (ASP)  पद पर तैनात थी, अब एसपी का पद संभालेंगी। शालिनी अग्निहोत्री कांगड़ा में एएसपी पद पर भी सेवाएं दे चुकी हैं। वर्ष 2015 में धर्मशाला में कथित गैंगरेप के मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। मामले में उनकी अगुवाई में एसआईटी गठित की गई थी। शालिनी अग्निहोत्री ने मामले पर से पर्दाफाश किया था और मामला झूठा निकला था।

बजट सत्र: हिमाचल में नई पंचायतों के लिए पंचायत चौकीदार का पद नहीं सृजित

एसपी ऑफिस धर्मशाला में पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। इसके बाद शालिनी अग्निहोत्री सभी पुलिस अधिकारियों से मिलीं।  कांगड़ा पुलिस ने एसपी शालिनी अग्निहोत्री को पदभार संभालने पर बधाई दी है।

बता दें कि शालिनी अग्निहोत्री इससे पहले एसपी मंडी थीं। कांगड़ा में डॉ. खुशहाल चंद शर्मा तैनात थे। शालिनी अग्निहोत्री को मंडी से कांगड़ा भेजा गया और डॉ. खुशहाल चंद शर्मा को कमांडेंट प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना में तैनाती मिली है।

Categories
TRENDING NEWS Himachal Latest Kangra State News

75 की आयु में ऐसा जज्बा, समाज के लिए मिसाल बने कांगड़ा जिला के राजिंदर

22 कनाल जमीन पर कर रहे प्राकृतिक खेती

पालमपुर। कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों…। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है विकास खंड सुलह की ग्राम पंचायत बारी के चंजेहड़ निवासी राजिंदर कंवर ने। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत बलबूते युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गए हैं। एक ओर लोग खेती योग्य जमीन में बढ़ती लागत और मौसमी बदलावों से आ रही जटिलताओं की वजह से बंजर छोड़ रहे हैं।

बजट सत्र: पौंग बांध विस्थापितों को लेकर लगा था सवाल, सरकार ने दिया ये जवाब

वहीं, कांगड़ा जिला के चन्जेहड़ निवासी 75 वर्षीय राजिंदर कंवर ने प्राकृतिक खेती को अपनाकर समाज के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने प्राकृतिक खेती को अपनाया और कृषि लागत को लगभग शून्य किया जबकि मुनाफा दोगुना से अधिक प्राप्त कर रहे हैं।

बजट सत्र: हिमाचल में नई पंचायतों के लिए पंचायत चौकीदार का पद नहीं सृजित

राजिंदर, 22 कनाल (11 बीघा) जमीन पर प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। इसमें गेहूं, भिंडी, चना, मटर, टमाटर, सरसों, घीया, तोरी, खीरा इत्यादि फसलों की प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें उनका व्यय 3 हजार और आय अढ़ाई लाख से अधिक है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से उत्पन्न उत्पादों की औसतन आयु अन्य उत्पादों से अधिक है। बाजार में मूल्य अच्छा होने के साथ-साथ मांग भी अधिक होने से किसानों को दोगुना लाभ हो रहा है।

शिमला: HRTC बस में लगी आग, स्कूल के बच्चों को छोड़कर आ रही थी वापस

राजिंदर कंवर बताते हैं कि बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने का काम सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती ने आसान किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कृषि विभाग के सहयोग से मध्य प्रदेश के झांसी में सुभाष पालेकर से प्राकृतिक खेती के विभिन्न आदानों के निर्माण, प्रयोग, कीट रोग प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने प्राकृतिक खेती को अपना कर सफलता प्राप्त की तो इससे उनका हौसला बढ़ गया। उन्होंने बंजर भूमि को खेती लायक बनाने की चुनौती स्वीकार किया और कड़ी मेहनत से प्राकृतिक खेती में सफलता हासिल की।

हिमाचल कैबिनेट बैठक की अगली तिथि तय, इस दिन होगी

राजिंदर बताते हैं कि प्रशिक्षित होने के उपरांत आने के बाद उन्होंने साहीवाल नस्ल की गाय खरीदी। गाय के गोबर – मूत्र और स्थानीय वनस्पतियों से आदान बनाकर उन्होंने खेतों में इस्तेमाल शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि रसायनों का प्रयोग खेतों नहीं करने से उन्हें जल्दी ही अच्छे नतीजे मिले और इसके बाद उत्साह से खेतों में जुट गए।

 

उन्होंने प्राकृतिक खेती से 3 तरह की गेहूं उगाई है, जिसमें स्थानीय किस्म के साथ, बंसी और काली गेहूं भी सम्मिलित है। मिश्रित खेती के तौर पर गेहूं के साथ सरसों और मटर की फसल ली है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती में स्थानीय बीजों का बड़ा महत्व है। वह अपनी खेती में स्थानीय बीजों का ही इस्तेमाल करते हैं। इससे पैदावार और फसल गुणवत्ता बाकी किसानों के मुकाबले बेहतर रहती है।

 

राजिंदर गांव के अन्य किसानों और युवाओं को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब हमारा खानपान शुद्ध और रसायनरहित होगा तभी हम एक स्वस्थ जीवन यापन कर सकते हैं। आज के भागदौड़ भरे जमाने में अच्छे, पोषणयुक्त खाने का महत्व और बढ़ गया है। जब किसान रसायन रहित उगाएगा, तो उसका परिवार और आस पड़ोस ही नहीं देश भी सेहतमंद होगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest Jobs/Career Kangra State News

नौकरी का मौका: धर्मशाला ITI में आज होंगे साक्षात्कार, सुजुकी मोटर भरेगी पद

आईटीआई प्रशिक्षित ले सकेंगे भाग

धर्मशाला। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) धर्मशाला कांगड़ा में 28 मार्च को सुजुकी मोटर मेहसाना गुजरात द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में आईटीआई प्रशिक्षित युवक भाग ले सकते हैं।

बजट सत्र: नियमित होने से बचे PTA शिक्षकों को लेकर आया जवाब-पढ़ें खबर

संस्थान के नियुक्ति अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 28 मार्च सुबह 10 बजे आईटीआई धर्मशाला में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ 10वीं और आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और तीन फोटोग्राफ व अन्य सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कापियां लेकर आएं। हिमाचल के उम्मीदवार ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

हिमाचल में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला, ढाई माह की बच्ची संक्रमित

ग्रॉस सैलरी की बात करें तो 21 हर सीटीसी प्रति महिना मिलेगी। 15 हजार 500 कैश इन हैंड मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01892-223182 और संबंधित सुजुकी मोटर मेहसाना गुजरात के नंबर 8868040377 पर संपर्क कर सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Himachal Latest Kangra State News

पालमपुर कॉलेज में विदाई समारोह, प्रियंका मिस तो अरविंद मिस्टर पर्सनैलिटी

वैभव मिस्टर फेयरवेल, तनु शर्मा चुनी गई मिस फेयरवेल

पालमपुर। शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के अर्थशास्त्र विभाग ने बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह की शोभा बढ़ाई। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने समारोह के आयोजन के लिए कनिष्ठ विद्यार्थियों और अध्यापकों का धन्यवाद किया ।

बजट सत्र: नियमित होने से बचे PTA शिक्षकों को लेकर आया जवाब-पढ़ें खबर

मंच संचालन मुस्कान और सुहानी द्वारा किया गया। विदाई समारोह में मिस पर्सनैलिटी प्रियंका कपूर, मिस्टर पर्सनैलिटी अरविंद, मिस्टर फेयरवेल वैभव जबकि मिस फेयरवेल तनु शर्मा को चुना गया। विदाई समारोह में अर्थशास्त्र विभाग एसोसिएट प्रोफेसर कल्पना शर्मा और सहायक प्रोफेसर सुनीता कटोच ने भी विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं और तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Himachal Latest Kangra State News

पालमपुर की खूबसूरती कायम रखने को बड़ी पहल, प्लास्टिक कचरे से बनेंगी टाइल्स

आयुक्त आशीष शर्मा ने दी जानकारी

पालमपुर। नगर निगम पालमपुर एक खूबसूरत पहल कर अनुकरणीय कार्य आरंभ करने जा रहा है, जिससे निगम क्षेत्र के कूड़े का निष्पादन भी होगा और इससे टाइल्स का निर्माण भी होगा। नगर निगम ने पालमपुर की खूबसूरती को कायम रखने और कूड़े के निष्पादन के लिए आनंदिता प्लास्टिक के एमडी अंकुश शर्मा सामने आए हैं। नगर निगम पालमपुर आयुक्त आशीष शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में नगर निगम पालमपुर कूड़े के निष्पादन के लिए महत्वपूर्ण योजना बनाई गई है, जिसमें निगम प्लास्टिक कूड़े को लेकर एक योजना कार्यान्वित करने जा रहा है।

हिमाचल में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला, ढाई माह की बच्ची संक्रमित

उन्होंने बताया कि आनंदिता प्लास्टिक द्वारा हर महीने 200 क्विंटल प्लास्टिक कचरा लिया जाएगा। आनंदिता प्लास्टिक के एमडी अंकुश शर्मा की पहल पर इस कचरे को कटिंग एवं हीटिंग के उपरांत आकर्षक प्लास्टिक टाइल्स का निर्माण किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्लास्टिक कूड़े को अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में भी भेजा जाएगा, जिससे पालमपुर के सौंदर्य और स्वच्छता को बरकरार रखा जा सके और नगर वासियों को भी लाभ प्राप्त हो सके।

बजट सत्र: नियमित होने से बचे PTA शिक्षकों को लेकर आया जवाब-पढ़ें खबर

उन्होंने बताया कि काफी समय से पालमपुर शहर में रात के समय कूड़े को जान बूझकर बिखराकर शहर की खूबसूरती को ग्रहण लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम सख्त कानून-व्यवस्था बनाने जा रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

राज्यपाल ने मां ज्वालाजी, बज्रेश्वरी और चामुंडा माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी थीं साथ

धर्मशाला। हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अपने एक दिवसीय कांगड़ा जिला के दौरे में आज मां ज्वालाजी, बज्रेश्वरी देवी माता तथा चामुंडा माता के द्वार जाकर माथा टेका और पूजा अर्चना की। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उनके साथ थीं। हिमाचल के राज्यपाल के तौर पर यह उनका कांगड़ा जिले का पहला दौरा है।

हिमाचल में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला, ढाई माह की बच्ची संक्रमित

इस अवसर राज्यपाल ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर उन्हें माता के दरबार आने का अवसर मिला है। उन्होंने माता से सबकी सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। राज्यपाल आज प्रातः ज्वालामुखी स्थित सपड़ी हेलीपैड पहुंचे, जहां कांगड़ा के डीसी डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशाल शर्मा, एसडीएम विवेक शर्मा तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला, ढाई माह की बच्ची संक्रमित

टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाई भर्ती

धर्मशाला। हिमाचल में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला सामने आया है। कांगड़ा जिला के परागपुर क्षेत्र की ढाई माह की बच्ची H3N2 इन्फ्लूएंजा से संक्रमित पाई गई है। बच्ची को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा ने ढाई माह की बच्ची के H3N2 संक्रमण होने की पुष्टि की है।

SAIL में 244 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने की यह लास्ट डेट

हिमाचल में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों, पीएचसी और सीएचसी स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को रोग से निपटने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News Uncategorized

दिल्ली से धर्मशाला इंडिगो की फ्लाइट शुरू, हरी झंडी दिखाकर की रवाना

दिल्ली से 6 बजकर 40 मिनट पर उड़ेगा जहाज
नई दिल्ली/कांगड़ा। विमानन कंपनी इंडिगो की दिल्ली से धर्मशाला नई उड़ान शुरू हो गई है। आज केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यमंत्री जनरल (डॉ.) वीके सिंह और कांगड़ा-चंबा के लोकसभा सांसद किशन कपूर की उपस्थिति में फ्लाइट का शुभारंभ हुआ।
हिमाचल बिजली बोर्ड को मिले 55 असिस्टेंट इंजीनियर, रिजल्ट हुआ घोषित
फ्लाइट को हरी झंडी दिखाते एक वीडियो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर डाला है। लिखा है कि  देवभूमि हिमाचल को आज एक बड़ी सौगात मिली है। दिल्ली से धर्मशाला हवाई यात्रा के लिए तीसरी फ्लाइट इंडिगो 6 ई (IndiGo6E) की विमान सेवाओं का आज केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, राज्यमंत्री जनरल (डॉ.) वीके सिंह व सांसद किशन कपूर की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ हुआ है।
SCA चुनाव बहाली को लेकर सीएम सुक्खू ने कही बड़ी बात-पढ़ें खबर
हवाई चप्पल वाले के लिए भी हवाई सेवा के पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को हिमाचल में भी साकार करने में, प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने में, पर्यटन व अन्य सेवाओं की बढ़ावा देने में इंडिगो की यह सेवा मील का पत्थर साबित होगी।
सुक्खू बोले-लोकतंत्र को बचाना है तो विपक्षी दलों को मिलकर लड़नी होगी लड़ाई
ये रहेगा शेड्यूल
इंडिगो ने दिल्ली से कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए दो नई उड़ानें शुरू की हैं। आज 26 मार्च रविवार को सुबह दिल्ली से 6 बजकर 40 मिनट पर फ्लाइट उड़ी और सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर कांगड़ा एयरपोर्ट (गगल) पहुंची। 8 बजकर 45 मिनट पर कांगड़ा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह फ्लाइड रोज होगी। इसके अलावा 27 मार्च एक फ्लाइट दिल्ली से सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और 12 बजकर 55 मिनट पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसी दिन कांगड़ा एयरपोर्ट से फ्लाइट 1 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। 2 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। यह फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शुक्रवार को होगी।
हिमाचल में 27 को मौसम साफ रहने का अनुमान, फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें