रानीताल। हिमाचल के कांगड़ा जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीताल (कुठार) में शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे कैमिस्ट्री के प्रवक्ता को निलंबित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की है।
मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।
शिक्षा निदेशालय का तर्क है कि इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। साथ ही छात्रों पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। (रानीताल)
भारतीय डाक विभाग द्वारा 10 वर्ष या उससे कम आयु की बेटियों के लिए बढ़िया स्कीम चलाई है जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। भारतीय डाक विभाग की तरफ से 4 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2023 तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ‘समृद्ध सुकन्या, समृद्ध समाज’ अभियान चलाया जा रहा है।
इस योजना के तहत 10 वर्ष या उससे कम आयु की बेटी के नाम पर न्यूनतम 250 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है। खाता खुलने के बाद आवेदक अपनी सुविधा अनुसार इसमें राशि जमा करवा सकता है, जोकि एक वर्ष में एक लाख पचास हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका है। आज हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं …
सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म आपको पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में जाकर ही भर होता है। सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि बालिका के 21 वर्ष के होने या 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शादी होने तक होती है। हालांकि, यह निवेश आपको अकाउंट खोलने की तारीख से 15 साल तक ही करना होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में एक साल में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कराए जा सकते। वहीं, कम से कम 250 रुपये के निवेश से भी अकाउंट खोला जा सकता है।
इस योजना में 1 से लेकर 10 से कम उम्र की बेटियों का खाता खोला जा सकता है। इस अकाउंट के मैच्योर होने पर भी आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदक को सरकार द्वारा जमा की गई राशि पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। बेटी की आयु 21 वर्ष होने पर यह राशि उसे दी जाएगी। योजना के तहत आवेदक बालिका 18 वर्ष की होने पर अपनी उच्च शिक्षा के लिए जमा राशि का 50 प्रतिशत निकलवा सकती है।
सुकन्या योजना में आपके पास 14 साल तक पैसा जमा करने का विकल्प नहीं है। आपको 15 साल तक पैसा जमा करना होगा। अगर आप हर महीने 500 रुपये जमा करते हैं तो आपका सालाना जमा 6000 रुपये होगा।
अगर आप इस स्कीम में 1000 रुपए मंथली इन्वेस्ट करते हैं तो सालाना 12 हजार रुपए जमा होंगे। 15 साल में कुल 1,80,000 रुपए का निवेश होगा और 3,29,212 रुपए सिर्फ ब्याज से मिलेंगे। इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 5,09,212 रुपए मिलेंगे।
खाता 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के लिए प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक द्वारा खाता खोला जा सकता है। योजना के नियमों के तहत एक जमाकर्ता एक बालिका के नाम पर केवल एक खाता खोल और संचालित कर सकता है। किसी बालिका के प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक को केवल दो बालिकाओं के लिए खाता खोलने की अनुमति है।
प्रति बालिका केवल एक खाता खोला जा सकता है या तो डाकघर या किसी बैंक में। यह खाता एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए खोला जा सकता है । केवल जुड़वा या तीन बेटियों के जन्म की स्थिति में ही एक परिवार में दो से अधिक खाते खोले जा सकते हैं।
इस स्कीम के तहत आप मैच्योरिटी पीरियड से पहले पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि आपने 15 साल तक पैसा जमा किया हो। तभी आपको ये सुविधा मिलेगी वरना आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं। पैसा निकालने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म के साथ लड़की की आईडी लगाना जरूरी है।
जो माता-पिता अपनी बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा रहे हैं, उन्हें अपनी फोटो आईडी और एड्रेस प्रूफ देना होगा। माता-पिता के बदले कानूनी अभिभावक खाता खोल रहे हैं तो उन्हें आईडी और एड्रेस प्रूफ देना होगा। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जमा कराए जा सकते हैं।
बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक का पहचान प्रमाण – इसी तरह, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, चुनाव आईडी कार्ड या संबंधित व्यक्ति की पहचान को मान्य करने वाला भारत सरकार द्वारा जारी कोई अन्य प्रमाण पत्र पहचान प्रमाण के रूप में मान्य होगा।
खास बात ये है कि सुकन्या समृद्धि योजना में खाताधारक की जन्मतिथि नहीं बदली जा सकती है। खाता बच्चे के नाम और जन्म तिथि के साथ खोला जाता है और इसे बाद में बदला नहीं जा सकता है।
इसके अलावा आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत जमाकर्ता द्वारा किए गए योगदान पर एक वित्तीय वर्ष के दौरान 1.5 लाख रुपये तक कर कटौती का लाभ उठाया जा सकता है। उत्पन्न ब्याज को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 (10D) के तहत कर का भुगतान करने से भी छूट दी जाएगी।
भारत में कहीं भी किया जा सकता है स्थानांतरित
सुकन्या समृद्धि खाते को भारत में कहीं भी स्थानांतरित किया जा सकता है। यह दोनों तरीकों से काम करता है – आप इसे या तो डाकघर से बैंक में या बैंक से डाकघर में स्थानांतरित कर सकते हैं। स्थानांतरण सूचीबद्ध वाणिज्यिक बैंकों और भारतीय डाकघरों के बीच किया जा सकता है।
अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होगा। इसी के साथ सुकन्या समृद्धि खाता बंद कर दिया जाएगा।
खाते में जमा पैसा और ब्याज की राशि अकाउंट होल्डर के माता-पिता या अभिभावक को लौटा दिया जाता है। खाता बंद होने से पहले वाले महीने तक ब्याज जोड़ कर दिया जाता है।
धनराशि निकालने के लिए फॉर्म-4 भरें और इसे मूल पासबुक के साथ उस डाकघर या बैंक में जमा करें जहां खाता है। इस स्थिति में, आप उपलब्ध शेष राशि का 50 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं। इसकी अनुमति लड़की के 18 वर्ष की हो जाने या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने, जो भी पहले हो, के बाद दी जाती है।
पात्र बालिकाओं के अभिभावकों से अपील है कि वह अपनी बेटियों का खाता अवश्य खुलवाएं और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी नजदीकी डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।
ज्वालामुखी। द हंस फाउंडेशन एमएमयू-3 द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत हिरन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी भरत सिंह ने लोगों को विभिन्न प्रकार की विकलांगता के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने लोगों को समझाया कि उनके क्षेत्र में दिव्यांग के रूप में प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। ऐसे लोगों के साथ उचित व्यवहार किया जाना चाहिए।
इस दौरान द हंस फाउंडेशन की तरफ से विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। यहां मौजूद सभी लोगों को आंखों पर पट्टी बांधना व अन्य खेल खिलाये गए। एमएमयू टीम ने खेल के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किया।
इस दौरान विशेष रूप से दिव्यांग भागीरथ को सम्मानित भी किया गया। ग्राम पंचायत प्रधान ममता ठाकुर ने इस आयोजन के लिए हंस फाउंडेशन को पूरा समर्थन दिया और हंस फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना भी की।
धर्मशाला। वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। इस बाबत मंगलवार को डीसी आफिस के एनआईसी के सभागार में डीसी डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान पेयजल व विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता व मोबाइल शौचालय इत्यादि के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए भी उपयुक्त स्थल चिहिन्त किए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।
उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल धर्मशाला पुलिस मैदान में मंच इत्यादि तैयार करने के लिए भी कमेटियां गठित कर दी गई हैं। इसके साथ ही साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए भी आलाअधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए धर्मशाला पुलिस मैदान में बड़ी एलईडी (LED) स्क्रीन भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने समारोह के दौरान स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए इसके साथ ही बेहतर प्रबंधन के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की जाएंगी तथा नोडल अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे, ताकि तय समय पर आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए जाएं।
इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर, आयुक्त नगर निगम अनुराग शर्मा, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा सहित एसीटूडीसी सुभाष गौतम, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति तथा विद्युत तथा परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
फतेहपुर। कांगड़ा जिला के फतेहपुर क्षेत्र में युवती से संबंधित वायरल वीडियो मामले में अपडेट के अनुसार पुलिस ने उस युवक से पूछताछ की है, जिस पर युवती ने आरोप लगाए हैं। अब पुलिस युवक और युवती दोनों के ही कॉल डिटेल खंगालेगी। पुलिस ने दोनों की सीडीआर मंगवाई है।
यह मामला 24 नवंबर का है। घटना के करीब एक हफ्ते बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद दो दिसंबर के आसपास फतेहपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
लेट मामला दर्ज होने के पीछे युवती का बयान न दे पाने की हालत में रहना कारण बताया जा रहा है। युवती 24 नवंबर को बेसुध मिली थी। युवती को पहले नूरपुर फिर टांडा रेफर किया था। घर वाले उसे डीएमसी लुधियाना ले गए थे।
युवती पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है और नगरोटा सूरियां के निकटवर्ती क्षेत्र की निवासी है। पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि 24 नवंबर को वह स्कूटी पर ड्यूटी पर आगार की तरफ जा रही थी।
भांटियां-मलाहत सड़क मार्ग पर सुनसान जगह पर जंगल में मास्क पहने दो युवकों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच एक युवक ने उसके (युवती) पर्स से उसका स्कार्फ निकाला और पैर बांध दिए।
पुलिस जांच में पता चला है कि युवती का एक युवक के साथ अफेयर था। अफेयर का पता घर वालों को लग गया था। युवती की उसके भाई से हुई चैट से इस बात का खुलासा हुआ है। चैट में युवती घर वालों को बताने से भाई से नाराज थी।
उसने भाई से कहा कि तूने घर में क्यों बताया। पापा गुस्सा हो रहे हैं। मम्मी पर भी नाराज़ हो रहे हैं। मैं परेशान हो चुकी हूं, कुछ कर लूंगी। इस चैट के अगले दिन ही यह मामला सामने आ गया।
युवती की शिकायत के बाद फतेहपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि मेडिकल में युवती के शरीर से किसी जहरीले पदार्थ के अंश भी पाए गए हैं।
धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी तथा सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सत्र के दौरान तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सुरक्षा पूर्व की भांति चाक चौबंद रहेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे, ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे।
सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में प्रेस वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा का चतुर्थ सत्र 19 दिसंबर, 2023 से 23 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। 19 दिसंबर को मंगलवार के दिन प्रातः 11 बजे सत्र का शुभारंभ होगा।
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी तथा 23 दिसंबर को शनिवार के दिन भी बैठक आयोजित की जाएगी। 21 दिसंबर, 2023 का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। सत्र की अधिसूचना 29 नवंबर, 2023 को पहले ही जारी की जा चुकी है। सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही माननीय सदस्यों से प्रश्नों से संबंधित सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को आनी शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन जिलाधीश कांगड़ा की अध्यक्षता में पहले भी बैठकें कर चुका है, लेकिन सत्र के दृष्टिगत आज उनकी अध्यक्षता में पहली बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन के हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। तपोवन भवन में मुरम्मत तथा साफ-सफाई का कार्य समय रहते पूर्ण किया जाएगा।
सत्र में भाग लेने आ रहे पक्ष तथा प्रतिपक्ष के माननीय सदस्यों की ठहरने की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेस तथा एक डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ के कर्मचारी भी तपोवन परिसर में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
विधानसभा भवन के अंदर मोबाइल, लैपटॉप तथा इलेक्ट्रॉनिक वस्तु के ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। तपोवन विधानसभा भवन तथा परिसर को कृत्रिम दुधिया रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा।
डीसी कांगड़ा, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा, उप-निदेशक पर्यटन, महाप्रबंधक दूर संचार धर्मशाला, मुख्य चिकित्सक अधिकारी धर्मशाला, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण (विद्युत), उप निदेशक जन संपर्क विभाग धर्मशाला तथा क्षेत्रिय प्रबंधक पथ परिवहन निगम धर्मशाला को सत्र से संबंधित कार्य समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है, ताकि सत्र का कार्य बिना व्यवधान के अविलम्ब चलता रहे।
धर्मशाला। भारतीय डाक विभाग द्वारा 4 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2023 तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ‘समृद्ध सुकन्या, समृद्ध समाज’ अभियान चलाया जा रहा है। अधीक्षक डाकघर धर्मशाला जिला कांगड़ा रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत दस वर्ष या उससे कम आयु की बेटी के नाम पर न्यूनतम 250 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि खाता खुलने के बाद आवेदक अपनी सुविधा अनुसार इसमें राशि जमा करवा सकता है, जोकि एक वर्ष में एक लाख पचास हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदक को सरकार द्वारा जमा की गई राशि पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा की गई राशि पर सेक्शन 80-सी के तहत इनकम टैक्स में छूट का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि बेटी की आयु 21 वर्ष होने पर यह राशि उसे दी जाएगी। योजना के तहत आवेदक बालिका 18 वर्ष की होने पर अपनी उच्च शिक्षा के लिए जमा राशि का 50 प्रतिशत निकलवा सकती है।
अधीक्षक डाकघर धर्मशाला जिला कांगड़ा रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए खातों की शुरुआत करना, जो सीधे महिला सशक्तिकरण का एक कदम है।
यह अभियान बेटियों के लिए सुरक्षित भविष्य के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आम जनमानस से नजदीकी डाकघर में जाकर पात्र कन्याओं के खाते खुलवाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने पात्र बालिकाओं के अभिभावकों से अपील की है कि वह अपनी पात्र बेटियों का खाता अवश्य खुलवाएं और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी नजदीकी डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।
वन मंडल हमीरपुर की 70 बीटों में भरा जाएगा एक-एक पद
हमीरपुर। वन वृत्त हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले वन मंडल हमीरपुर, ऊना और देहरा की कुल 194 वन बीटों में वन मित्र भर्ती के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये आवेदन पत्र संबंधित वन परिक्षेत्र कार्यालय (Forest Range Office) में जमा करवाने होंगे।
वन वृत्त हमीरपुर के अरण्यपाल निशांत मंढोत्रा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार वन विभाग के वेबसाइट या अपने निकटतम वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गई है। जबकि, जनजातीय और दूरवर्ती क्षेत्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 तय की गई है।
वन मित्र भर्ती प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। अरण्यपाल ने बताया कि हमीरपुर की 70 वन बीटों, ऊना की 66 और देहरा की 58 बीटों में प्रदेश सरकार की वन मित्र योजना के तहत वन मित्रों की भर्ती की जाएगी।
उधर, वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 16 बीटों हमीरपुर, बजूरी, झनियारी, कुठेड़ा, चबूतरा, टौणीदेवी, अवाहदेवी, उहल, कक्कड़, लंबलू, सुजानपुर, पटलांदर, बीड़-बगेहड़ा, सचूही, जंगलबैरी और करोट में वन मित्र का एक-एक पद भरा जाएगा।
आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर एवं सीना 79 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार की लंबाई 150 सेंटीमीटर एवं सीना 74 सेंटीमीटर होना चाहिए। एसटी उम्मीदवारों को लंबाई में 5 सेंटीमीटर तक छूट दी जा सकती है। आवेदकों को शारीरिक दक्षता टेस्ट से गुजरना होगा।
इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 5000 मीटर की दौड़ 30 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 1500 मीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी। आवेदन पत्र, भर्ती के नियमों एवं शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 330 पदों पर नौकरी का मौका है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा महिला व पुरुष श्रेणी के 330 पद सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के भरे जाने हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 7 दिसंबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय जवाली, 8 दिसंबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय देहरा तथा 11 दिसंबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में सुबह 11 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
कांगड़ा रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व वेबसाइट http://eemis.hp.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक और आयु सीमा 20 से 36 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 12000 से 22000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9418217918 तथा 8221862918 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
बेतरतीब पार्किंग करने वालों के भी काटे जाएंगे चालान
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपुर में वन वे ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इस बारे डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आदेश जारी कर दिए हैं। वन वे ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के अनुसार नूरपुर चौगान बाजार (इनकम टैक्स ऑफिस के पास) से वाहनों की एंट्री होगी।
मिनी सचिवालय (चौधरियां का खुह मिनी सचिवालय की तरफ) और नियाजपुर बस स्टाफ की तरफ बाहर जा सकेंगे। मिनी सचिवालय (चौधरियां का खुह मिनी सचिवालय की तरफ) और नियाजपुर बस स्टाफ की तरफ से अब नो एंट्री रहेगी। नियमों की अवहेलना करने वालों को खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि नूरपुर सिटी के लिए वन वे ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। दोनों तरफ से एंट्री और बाजार में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग आदि से काफी मुश्किल हो रही थी।
लोगों की समस्याओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग वैद्य पार्किंग में ही गाड़ियों को खड़ी करें। ऐसा न करने वालों के अब चालान काटे जाएंगे।