Author: ewn24news choice of himachal
सुक्खू बोले – राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही
शिमला। राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा के बाद कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। शिमला में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने इसके खिलाफ विधानसभा परिसर में बाजू में काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में सीएम व कांग्रेस के सभी विधायक व मंत्री शामिल हुए।
वाटर सेस पर बोले सुक्खू – पड़ोसी राज्यों के जल अधिकार का नहीं हो रहा उल्लंघन
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ये दर्शाने की कोशिश की जा रही है की उन्होंने गलत कहा है। राहुल गांधी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा निकाली है। उनके परिवार ने लोकतंत्र की एकता अखंडता के लिए योगदान दिया है। उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा, जमानत भी मिली
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
नई दिल्ली। मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक और बड़ा झटका लगा है। कोर्ट द्वारा दी गई दो साल की सजा के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई है। राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं।
सैर पर निकले सीएम सुक्खू ने सड़क पर लगाया “जनता दरबार”
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया है। लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन में कहा है कि सूरत के चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट की अदालत में राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है। ऐसे में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता 23 मार्च, 2023 से समाप्त की जाती है। नोटिफिकेशन में संविधान के आर्टिकल 102 (1) (e) के सेक्शन 8 के पीपल ऑफ रिप्रजेंटेशन एक्ट, 1951 के तहत ये फैसला किया गया है।
बिलासपुर : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटी बस, बाल-बाल बचे यात्री
लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह के नाम से जारी इस नोटिफिकेशन की कॉपी राहुल गांधी को भी भेज दी गई है। इसके अलावा राहुल की सदस्यता जाने का नोटिस राष्ट्रपति सचिवालय, मुख्य चुनाव अधिकारी तिरुवनंतपुरम, केरल, एनडीएमसी से सचिव इसके अलावा लोकसभा सचिवालय के सभी ब्रांच को भेजा गया है।
गौर हो कि दो साल या उससे ज्यादा की सजा के बाद सांसदों या विधायकों की सदस्यता खत्म हो जाती है। उधर, कांग्रेस ने राहुल की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद कहा कि उनके नेता को सच बोलने की सजा दी गई। वहीं, राहुल गांधी पर लोकसभा सचिवालय के फैसले को बीजेपी ने देशहित में बताया है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के बीच सुक्खू सरकार की अगली कैबिनेट बैठक की तिथि भी तय हो गई है। हिमाचल कैबिनेट की बैठक 24 मार्च यानी आज होनी तय हुई है।
कांगड़ा: पुलिस को मिल रही थीं सूचनाएं, घर की रसोई से चिट्टा बरामद
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शाम 5.30 बजे राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की जानी है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
बस का टायर फटने से पेश आया हादसा
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया। यहां कैंची मोड़ के पास एक निजी बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस से कुछ ही दूरी पर खाई थी लेकिन गनीमत ये रही कि बस पीछे ही पलट कर रुक गई और बस में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
सैर पर निकले सीएम सुक्खू ने सड़क पर लगाया “जनता दरबार”
जानकारी के अनुसार बस (CH02AA8182) चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पर गए बागवानी टूअर से लौट रही थी। सुबह करीब सवा सात बजे पुलाचड़ के पास बस का टायर फट गया और बस सड़क पर पलट गई। हादसे के समय बस में चालक और परिचालक को मिलाकर कुल सात लोग सवार थे क्योंकि कुछ लोग पिछले स्टॉप पर ही उतर गए थे। (ewn24news)
वाटर सेस पर बोले सुक्खू – पड़ोसी राज्यों के जल अधिकार का नहीं हो रहा उल्लंघन
गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद नेशनल हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आनंदपुर साहिब से क्रेन मंगवाकर बस को सड़क से किनारे करवाकर जाम खुलवाया।