नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस, सलेक्शन फॉर शॉर्ट सर्विस कमीशन 2023-24 (Military Nursing Service: Selection for Short Service Commission SSC 2023-24) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू होगी। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2023 है। ऑनलाइन आवेदन में शुद्धि के लिए 27 और 28 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है।
परीक्षा 14 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि अढ़ाई घंटे की होगी। पेपर सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगा। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा।
NTA नोटिस के अनुसार सीबीटी केवल उन महिला उम्मीदवारों के लिए है जो भारतीय हैं और आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथि पर 21 से 35 वर्ष के बीच की हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में कोई दिक्कत आती है तो वे 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकता है।
भारतीय डाक विभाग द्वारा 10 वर्ष या उससे कम आयु की बेटियों के लिए बढ़िया स्कीम चलाई है जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। भारतीय डाक विभाग की तरफ से 4 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2023 तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ‘समृद्ध सुकन्या, समृद्ध समाज’ अभियान चलाया जा रहा है।
इस योजना के तहत 10 वर्ष या उससे कम आयु की बेटी के नाम पर न्यूनतम 250 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है। खाता खुलने के बाद आवेदक अपनी सुविधा अनुसार इसमें राशि जमा करवा सकता है, जोकि एक वर्ष में एक लाख पचास हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका है। आज हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं …
सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म आपको पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में जाकर ही भर होता है। सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि बालिका के 21 वर्ष के होने या 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शादी होने तक होती है। हालांकि, यह निवेश आपको अकाउंट खोलने की तारीख से 15 साल तक ही करना होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में एक साल में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कराए जा सकते। वहीं, कम से कम 250 रुपये के निवेश से भी अकाउंट खोला जा सकता है।
इस योजना में 1 से लेकर 10 से कम उम्र की बेटियों का खाता खोला जा सकता है। इस अकाउंट के मैच्योर होने पर भी आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदक को सरकार द्वारा जमा की गई राशि पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। बेटी की आयु 21 वर्ष होने पर यह राशि उसे दी जाएगी। योजना के तहत आवेदक बालिका 18 वर्ष की होने पर अपनी उच्च शिक्षा के लिए जमा राशि का 50 प्रतिशत निकलवा सकती है।
सुकन्या योजना में आपके पास 14 साल तक पैसा जमा करने का विकल्प नहीं है। आपको 15 साल तक पैसा जमा करना होगा। अगर आप हर महीने 500 रुपये जमा करते हैं तो आपका सालाना जमा 6000 रुपये होगा।
अगर आप इस स्कीम में 1000 रुपए मंथली इन्वेस्ट करते हैं तो सालाना 12 हजार रुपए जमा होंगे। 15 साल में कुल 1,80,000 रुपए का निवेश होगा और 3,29,212 रुपए सिर्फ ब्याज से मिलेंगे। इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 5,09,212 रुपए मिलेंगे।
खाता 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के लिए प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक द्वारा खाता खोला जा सकता है। योजना के नियमों के तहत एक जमाकर्ता एक बालिका के नाम पर केवल एक खाता खोल और संचालित कर सकता है। किसी बालिका के प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक को केवल दो बालिकाओं के लिए खाता खोलने की अनुमति है।
प्रति बालिका केवल एक खाता खोला जा सकता है या तो डाकघर या किसी बैंक में। यह खाता एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए खोला जा सकता है । केवल जुड़वा या तीन बेटियों के जन्म की स्थिति में ही एक परिवार में दो से अधिक खाते खोले जा सकते हैं।
इस स्कीम के तहत आप मैच्योरिटी पीरियड से पहले पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि आपने 15 साल तक पैसा जमा किया हो। तभी आपको ये सुविधा मिलेगी वरना आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं। पैसा निकालने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म के साथ लड़की की आईडी लगाना जरूरी है।
जो माता-पिता अपनी बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा रहे हैं, उन्हें अपनी फोटो आईडी और एड्रेस प्रूफ देना होगा। माता-पिता के बदले कानूनी अभिभावक खाता खोल रहे हैं तो उन्हें आईडी और एड्रेस प्रूफ देना होगा। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जमा कराए जा सकते हैं।
बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक का पहचान प्रमाण – इसी तरह, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, चुनाव आईडी कार्ड या संबंधित व्यक्ति की पहचान को मान्य करने वाला भारत सरकार द्वारा जारी कोई अन्य प्रमाण पत्र पहचान प्रमाण के रूप में मान्य होगा।
खास बात ये है कि सुकन्या समृद्धि योजना में खाताधारक की जन्मतिथि नहीं बदली जा सकती है। खाता बच्चे के नाम और जन्म तिथि के साथ खोला जाता है और इसे बाद में बदला नहीं जा सकता है।
इसके अलावा आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत जमाकर्ता द्वारा किए गए योगदान पर एक वित्तीय वर्ष के दौरान 1.5 लाख रुपये तक कर कटौती का लाभ उठाया जा सकता है। उत्पन्न ब्याज को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 (10D) के तहत कर का भुगतान करने से भी छूट दी जाएगी।
भारत में कहीं भी किया जा सकता है स्थानांतरित
सुकन्या समृद्धि खाते को भारत में कहीं भी स्थानांतरित किया जा सकता है। यह दोनों तरीकों से काम करता है – आप इसे या तो डाकघर से बैंक में या बैंक से डाकघर में स्थानांतरित कर सकते हैं। स्थानांतरण सूचीबद्ध वाणिज्यिक बैंकों और भारतीय डाकघरों के बीच किया जा सकता है।
अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होगा। इसी के साथ सुकन्या समृद्धि खाता बंद कर दिया जाएगा।
खाते में जमा पैसा और ब्याज की राशि अकाउंट होल्डर के माता-पिता या अभिभावक को लौटा दिया जाता है। खाता बंद होने से पहले वाले महीने तक ब्याज जोड़ कर दिया जाता है।
धनराशि निकालने के लिए फॉर्म-4 भरें और इसे मूल पासबुक के साथ उस डाकघर या बैंक में जमा करें जहां खाता है। इस स्थिति में, आप उपलब्ध शेष राशि का 50 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं। इसकी अनुमति लड़की के 18 वर्ष की हो जाने या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने, जो भी पहले हो, के बाद दी जाती है।
पात्र बालिकाओं के अभिभावकों से अपील है कि वह अपनी बेटियों का खाता अवश्य खुलवाएं और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी नजदीकी डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।
मेष – राशिफल के अनुसार, आज आप जो भी निर्णय लेंगे उनसे आपको काफी परेशानी हो सकती है। अतः सोच समझकर ही निर्णय लें। जायदाद के मामलों में कोई पेशेवर व्यक्ति परेशानियां दे सकता है, किन्तु बुद्धिमत्ता व सावधानी से आप बच सकते है।
वृषभ – वृषभ राशि के लोगों को आज किसी स्त्री के कारण मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम प्रसंगों के लिहाज से यह समय तनावपूर्ण हो सकता है। क्रोध से बचें, पक्षियों को दाना डालें।
मिथुन – राशिफल के अनुसार, मिथुन राशि के लोगों को आज पूंजी निवेश से लाभ मिलने के योग हैं। अत्यधिक परिश्रम व अनियमित दिनचर्या के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा।
कर्क – कर्क राशि के लोगों को इस हफ्ते अपने मित्रों एवं सहकर्मियों के साथ उचित व्यवहार करने के लिए कुछ अधिक प्रयास करने होंगे। उदर संक्रमण, पाचन संस्थान के रोग परेशान करेंगे।
सिंह – राशिफल के अनुसार, सिंह राशि के लोगों को आज यात्रा के दौरान किसी अजनबी पर भरोसा न करें। इस समय जब आप अपने जीवन के संघर्ष के दौर से गुजर रहे होंगे तो अधिक परिश्रम करने से आपकी सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है।
कन्या – कन्या राशि के लोगों को आज प्रत्यक्ष रूप में शत्रुओं से परेशानी होगी, सोच समझकर कार्य की रूपरेखा तय करें। करीबी व्यक्ति के सहयोग से मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
तुला – राशिफल के अनुसार, तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन पारिवारिक वृद्धि के संकेत मिलेंगे। राजकीय कार्यों में सफलता हाथ लगेगी, नित्य नई-नई कठिनाइयों के कारण परेशानी होगी।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों को विदेश और निवेश संदर्भों में अचानक ही लाभ होगा। तमाम परेशानियों के बावजूद आपके मित्र आपका साथ देंगे। उदर विकार, कमर दर्द से प्रभावित रहेंगे।
धनु- राशिफल के अनुसार, धनु राशि के लोगों के लिए आजीविका संबंधी मूलभूत समस्या का स्थायी समाधान मिलना सम्भव है। जीवन साथी के प्रति कुछ उदासीनता के भाव उत्पन्न हो सकते है।
मकर- मकर राशि के लोगों को आज थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। किसी भी योजना को बनायें तो उसे गुप्त रखना अति आवश्यक है। खर्च की अधिकता के कारण मानसिक तनाव होगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
कुंभ – राशिफल के अनुसार, कुंभ राशि के जातक आज रचनात्मक क्रिया कलापों में हिस्सा लें। कुछ नए लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी जिससे आगामी समय में ये लोग आपके काम आ सकते है।
मीन – मीन राशि के लोगों को आज आर्थिक स्थिति में वृद्धि और रुके कार्यों में प्रगति होगी। जीवनसाथी से बनाया हुआ तालमेल ही आपको वांछित सम्भल देगा। ऋण लेने की स्थितियां आएंगी।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने निफ्ट एडमिशन 2024 (NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। NTA स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (नियमित, एनएलईए, कारीगर) और पीएचडी में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (NIFT) प्रवेश परीक्षा -2024 आयोजित करेगा।
इसके लिए 3 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। लेट फीस 5 हजार रुपए के साथ जनवरी से 8 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। ओपन/ओपन ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (NCL) के लिए 3 हजार, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 1500 आवेदन शुल्क लगेगा।
ओपन/ओपन ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (NCL) अगर दो प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 4500 और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 2250 रुपए शुल्क लगेगा। NIFT प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)-गेट और पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी)-CAT होगा।
किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी NTA हेल्प डेस्क 011-40759000 और 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, nift@nta.ac.in पर NTA को भी लिख सकते हैं।
अगर आप कुछ ठान ले तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है केरल की जिलुमोल मैरिएट (32) ने। इडुक्की की मूल निवासी जिलुमोल मैरिएट को ड्राइविंग लाइसेंस मिला है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या बड़ी बात है। गाड़ी चलाना सीखों, ड्राइविंग टेस्ट पास करो और लाइसेंस प्राप्त करो।
पर हम आपको बता दें कि जिलुमोल मैरिएट के दोनों हाथ नहीं हैं। बिना हाथों से जन्म लेने वाली मैरिएट अब चारपहिया वाहन चला सकती हैं। ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के साथ ही जिलुमोल मैरिएट एशिया की पहली ऐसी महिला बन गई हैं, जिनके हाथ न होने के बावजूद उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस मिला है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पलक्कड़ में एक कार्यक्रम के दौरान जिलुमोल मैरिएट को ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (पहले ट्विटर) में फोटो सहित पोस्ट भी डाली है। उन्होंने पोस्ट डालते लिखा कि जिलुमोल मैरिएट थॉमस की अदम्य भावना की सराहना।
हाथों के बिना पैदा होने के बावजूद, वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में सफल रही। यह गर्व का क्षण था जब मैंने पलक्कड़ में उनका लाइसेंस सौंप दिया। जिलुमोल का दृढ़ संकल्प वाकई सराहनीय है। उनकी यात्रा में निरंतर सफलता की कामना।
बता दें कि बिना हाथों से जन्म लेने वाली जिलुमोल मैरिएट का सपना था कि एक दिन वह गाड़ी चलाएं और इसके लिए कानून से अनुमति भी मिले। वह कोच्चि में ग्राफिक आर्ट डिजाइनर के रूप में काम करती हैं।
वह कुछ वर्ष से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रही थीं। वह वाहन चलाने की ट्रेनिंग भी ले रही थीं। मैरियट उनके इस सपने को राज्य सरकार और एक स्थानीय स्टार्ट-अप ने नई उड़ान दी।
स्टार्ट-अप ने कार के लिए खास तौर पर ऑपरेटिंग इंडिकेटर्स, वाइपर और हेडलैंप के लिए वॉयस कमांड-बेस्ड सिस्टम डेवलप किया।
तकनीकी और सिस्टम की मदद से मैरिएट को कार चलाने के लिए हाथों का इस्तेमाल नहीं करना होगा। वह एक आवाज से कुछ चुनिंदा फीचर्स को ऑपरेट कर सकेंगी। कार चलाने के लिए मैरियट पैरों का इस्तेमाल करती हैं।
पैरों से स्टीयरिंग व्हील संभालती हैं। उन्होंने खुद को हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार किया है। मैरियट साइन भी पैर से करती हैं। कार चलाने का प्रशिक्षण लेने के बाद मैरियट ने जरूरी अनिवार्य ड्राइविंग टेस्ट पास किया।
उन्होंने लिखित और ‘H’ टेस्ट सफलतापूर्वक पास किया। इसके बाद दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत उन्हें लाइसेंस जारी किया गया।
मेष – राशिफल के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों वाला रहेगा। आज आपको कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको सफल होने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको समझौता कर लेना चाहिए। किसी विवाद को अपने सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से तर्क न करें।
वृष – वृष राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है और हर मामले में आपको शुभ परिणाम प्राप्त होगा। भाग्य की रुकावटें दूर होंगी और आपके हाथ में पैसा आएगा। यदि आप अपना गृहस्थ जीवन सही तरीके से बिताना चाहते हैं तो आपको अपने काम सही समय से पूरे करके परिवार के लोगों को कुछ वक्त देना चाहिए।
मिथुन – राशिफल के अनुसार, मिथुन राशि के लोग आज सभी कार्य सफलता के साथ पूरे करेंगे और किसी जटिल कार्य को करने में आपको अधिक वक्त नहीं लगेगा। आपकी मेहनत सफल होगी और कार्य पूर्ण होंगे। आज भी किसी ऐसी ही समस्या पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपके ऊपर जाएगा जिससे आपको फायदा मिलेगा। परिवार के लोगों की आर्थिक मदद आपको करनी पड़ सकती है। कारोबार में लाभ होगा।
कर्क – कर्क राशि के लोगों के लिए आज आर्थिक लाभ का दिन है और आज आपकी योजनाएं पूर्ण होंगी। आज ऑफिस में आपके ऊपर काम का बोझ आ सकता है। आपको अपने काम से जरूरी लीव लेनी पड़ सकती है। यदि आप किसी उद्योग संचालन कर रहे हैं तो छोटे कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी नज़र रखें और उनके काम पर फोकस करें।
सिंह – राशिफल के अनुसार, सिंह राशि के लोगों का आज का दिन काफी मेहनत से भरा होगा और आप पहले अपने जरूरी कार्य पूर्ण करेंगे। किसी के अधिकार क्षेत्र में घुसकर काम करने से बचें और अपने काम पर ध्यान दें। ऑफिस में बॉस की बात मानें और किसी प्रकार के विवाद से बचें। विवाद की वजह से आप लोगों के बीच में आलोचना के शिकार हो सकते हैं। बेहतर होगा कि परिपक्वता के साथ काम करें।
कन्या – राशिफल के अनुसार, कन्या राशि के लोगों को आर्थिक मामलों में लाभ होगा और आज आपको कोई जरूरी कार्य पूरा करना पड़ सकता है। आप अपने काम पर ध्यान दें और धन के मामले में आज किसी से लेनदेन न करें। आपको बिना किसी शंका और विचार के अपने कर्तव्य पर व्यस्त रहना चाहिए। आप अपनी सफलता पर ध्यान दें और अपने काम को ईमानदारी के साथ करें। आपका नाम अच्छे कार्यकर्त्ताओं में गिना जाएगा।
तुला – तुला राशि के लोगों को आज सुबह से ही किसी समस्या का सामना करना पड़ेगा और आपके घर का माहौल कुछ खराब हो सकता है। ऑफिस में बॉस के साथ बहस और विवाद की स्थिति बन सकती है। घर के दैनिक कार्य भी कुछ अड़चनों के बाद ही पूरे होंगे और इसमें आपको काफी जूझना पड़ सकता है। काफी दिनों से व्यापार व्यवसाय की स्थितियां भी नाजुक चल रही हैं। व्यापार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक – राशिफल के अनुसार, वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन परेशानी और उलझन वाला रहेगा। आप न चाहते हुए भी ऐसे दौर में फंस जाते हैं जहां से निकलने पर काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। आज भी कारोबार की कुछ ऐसी ही उलझन आपको परेशान कर सकती है। आपको अपने रास्ते पर फोकस करने की जरूरत है।
धनु – धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन सही नहीं है और आपको शेयर बाजार से जुड़ा कोई रिस्क लेने की जरूरत नहीं है। धन कमाने के जोखिम भरे कदम सभी को नहीं सूट करते हैं। बेहतर होगा कि मेहनत से काम करें और भाग्य पर भरोसा करें। कारोबार के पुराने रास्ते पर उतरेंगे तो आपको फायदा होगा। लोन लेने के बारे में अगर सोच रहे हैं तो यह विचार त्याग दें।
मकर – राशिफल के अनुसार, मकर राशि के लोगों का दिन शुभ है और आज आपके अंदर खूब सारी एनर्जी और उत्साह का संचार होगा। छुट्टी के बाद भी आपको ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि कुछ सोचे बिना काम कर दें ताकि बाद का दिन तनावमुक्त रहे। आपके कार्यक्षेत्र में काम उतना स्पीड से नहीं चल रहा जितना बाकी में चलता है। बेहतर होगा कि मेहनत करके आगे बढ़ें।
कुंभ – कुंभ राशि के लोगों को आज कमाने और आर्थिक मामलों में फिर से संघर्ष करना पड़ सकता है। आपको लगेगा कि कहीं बैठकर एकांत में कुछ समय बिताने से लाभ होगा। अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें तो आपको आगे चलकर लाभ होगा। मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तो परिश्रम करने में कठिनाई होगी। इसलिए खुद को तनावमुक्त रखें।
मीन – मीन राशि के लोगों को लाभ होगा और आपके दिमाग में धन कमाने के कई रास्ते आएंगे। आपके सहयोगी और पार्टनर इस बात पर मतभेद रख सकते हैं कि कमाई करने के लिए कोई भी रास्ता बुरा नहीं है। आज आपको ऐसे कार्य पूर्ण करने में खर्च करना पड़ सकता है, जिनको आप करना नहीं चाहते हैं। अपने काम पर ध्यान दें और सोचसमझकर फैसला करें।
धर्मशाला। भारतीय डाक विभाग द्वारा 4 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2023 तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ‘समृद्ध सुकन्या, समृद्ध समाज’ अभियान चलाया जा रहा है। अधीक्षक डाकघर धर्मशाला जिला कांगड़ा रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत दस वर्ष या उससे कम आयु की बेटी के नाम पर न्यूनतम 250 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि खाता खुलने के बाद आवेदक अपनी सुविधा अनुसार इसमें राशि जमा करवा सकता है, जोकि एक वर्ष में एक लाख पचास हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदक को सरकार द्वारा जमा की गई राशि पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा की गई राशि पर सेक्शन 80-सी के तहत इनकम टैक्स में छूट का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि बेटी की आयु 21 वर्ष होने पर यह राशि उसे दी जाएगी। योजना के तहत आवेदक बालिका 18 वर्ष की होने पर अपनी उच्च शिक्षा के लिए जमा राशि का 50 प्रतिशत निकलवा सकती है।
अधीक्षक डाकघर धर्मशाला जिला कांगड़ा रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए खातों की शुरुआत करना, जो सीधे महिला सशक्तिकरण का एक कदम है।
यह अभियान बेटियों के लिए सुरक्षित भविष्य के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आम जनमानस से नजदीकी डाकघर में जाकर पात्र कन्याओं के खाते खुलवाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने पात्र बालिकाओं के अभिभावकों से अपील की है कि वह अपनी पात्र बेटियों का खाता अवश्य खुलवाएं और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी नजदीकी डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।
शिमला। हिमाचल में 10वीं पास युवक व युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। कांस्टेबल (जीडी) बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसएसएफ और राइफलमैन जीडी असम राइफल्स के 26146 पदों पर भर्ती होगी।
इसके लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल (जीडी) सेंट्रल आर्म्ड फोर्स, एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) असम राइफल्स परीक्षा-2024 को लेकर नोटिस जारी कर दिया है।
इसके लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन https://SSC.nic.in पर कर सकते हैं। आवेदन में शुद्धि के लिए 4 से 6 जनवरी 2024 तक समय मिलेगा। आवेदन शुल्क 100 रुपए लगेगा। महिला, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमेन के लिए आवेदन शुल्क में छूट होगी।
भर्ती के लिए पुरुषों की लंबाई 170 सेंटीमीटर और महिलाओं की 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। कुछ वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी रहेगी। इसमें ST पुरुष के लिए 162.5 और महिला के लिए 150.0 लंबाई रहेगी।
हिमाचल डोगरा के लिए पुरुष की लंबाई 165.0 और महिला की 155.0 रहेगी। बिना फुलाए छाती 80 सेंटीमीटर और फुलाकर 5 सेंटीमीटर अधिक होनी चाहिए। इसमें भी ST के लिए छाती बिना फुलाए 76 और डोगरा के लिए 78 होनी चाहिए। महिला अभ्यर्थियों की छाती का माप नहीं लिया जाएगा।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 80 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा। पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। पेपर एक घंटे का होगा। इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, सामान ज्ञान, एलीमेंट्री मेथ और अंग्रेजी/हिंदी के प्रश्न होंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत करीब 26146 पदों पर भर्ती होगी। इसमें पुरुषों के लिए 23347 पद हैं। इसमें 9626 अनारक्षित हैं। एससी के लिए 3334, एसटी के लिए 2354, ओबीसी के लिए 4776 और ईडब्ल्यूएस के लिए 3257 पद आरक्षित हैं।
महिलाओं के लिए 2799 पद हैं। इसमें 1183 अनारक्षित हैं। एससी के लिए 408, एसटी के लिए 248, ओबीसी के लिए 584, ईडब्ल्यूएस के लिए 376 पद हैं। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट फरवरी मार्च 2024 में होना प्रस्तावित है।
हिमाचल में हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क और अन्य प्रकार की अधिक जानकारी को एसएससी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
नई दिल्ली। कांस्टेबल (जीडी) बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसएसएफ और राइफलमैन जीडी असम राइफल्स के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत करीब 26146 पदों पर भर्ती होगी। इसमें पुरुषों के लिए 23347 पद हैं। इसमें 9626 अनारक्षित हैं। एससी के लिए 3334, एसटी के लिए 2354, ओबीसी के लिए 4776 और ईडब्ल्यूएस के लिए 3257 पद आरक्षित हैं।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट फरवरी मार्च 2024 में होना प्रस्तावित है। हिमाचल में हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र होंगे।पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो 18 से 23 वर्ष चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क 100 रुपए लगेगा। महिला, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमेन के लिए आवेदन शुल्क में छूट होगी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 80 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा। एक घंटे का पेपर होगा। इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, सामान ज्ञान, एलीमेंट्री मेथ और अंग्रेजी/हिंदी के प्रश्न होंगे।
शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क और अन्य प्रकार की अधिक जानकारी को एसएससी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। (कांस्टेबल)
शिमला/जालंधर। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को जालंधर में एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के साथ दोनों प्रदेशों से जुड़े महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सार्थक चर्चा विभिन्न विषयों पर हुई है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस पर आने वाले समय में सार्थक काम होगा, जिससे दोनों प्रदेशों को लाभ होगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब व हिमाचल धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ,पंजाब के लाखों श्रद्धालु हिमाचल में पर्यटन व धार्मिक निष्ठा आस्था से आते हैं, उनको हम बेहतर से बेहतर यातायात की सुविधा दें इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के साथ धार्मिक पर्यटन को लेकर परिवहन निगम व पंजाब रोडवेज की बस सेवा का आदान-प्रदान अधिक हो, धार्मिक व पर्यटन व ऐतिहासिक महत्व के स्थान यातायात सेवा से जुड़े, इसको लेकर सार्थक बात की गई है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इसका लाभ जहां पंजाब के लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा में मिलेगा। वहीं, हिमाचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजाब के अनेक धार्मिक ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर जाते हैं, ऐसे में हिमाचल के श्रद्धालुओं को भी यातायात की सुविधा का लाभ मिलेगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हमारी मुख्य चिंता बढ़ता नशा है जो हिमाचल की देवभूमि को अपनी चपेट में ले रहा है, पंजाब से नशा तस्कर बड़ी संख्या में आते है, हिमाचल की सीमाएं पंजाब के साथ लगती हैं और पंजाब भी नशे की समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में दोनों प्रदेशों को नशे के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करनी होगी, हमने हिमाचल की चिंताओं के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान को अवगत करवाया है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने भी इस चिंता को बाजिब मानते हुए इस समस्या के हल के लिए सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, यह नौजवान पीढ़ी को बचाने का एक बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता दोनों प्रदेशों के लिए है, इससे दोनों प्रदेशों के हर नागरिक का हित जुड़ा हुआ है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ अवैध खनन के मामले को भी उठाया गया है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया का बढ़ना चिंता का विषय है, इसलिए अवैध खनन पर रोक के लिए पंजाब भी जिम्मेदारी के साथ कार्रवाई करें तो निश्चित रूप से इस पर अंकुश लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी हिमाचल की चिताओं को समझा है, गंभीरता से लिया है, ऐसे में आने वाले समय में निश्चित रूप से संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नतीजे पर पहुंचा जाएगा और जितनी बार भी हमें पंजाब से यह मामले उठाने पड़े, हम लगातार उठाते रहेंगे, ताकि सार्थक परिणाम सामने आए।