Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल कोरोना अपडेट: आज 124 नए मामले और 81 संक्रमित हुए ठीक

अभी 798 एक्टिव केस और  3 लाख से अधिक ठीक

 

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 124 नए मामले हैं। वहीं, 81 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 3 लाख 14 हजार 076 पहुंच गया है। अभी 798 एक्टिव केस हैं। अब तक 3 लाख 09 हजार 061 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।  कोरोना डेथ का आंकड़ा 4196 है।

SSC ने विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया, इस दिन होंगी-पढ़ें खबर

किस जिला में कितने केस और कितने ठीक

मंडी जिला में 31, शिमला में 18, कांगड़ा में 17, हमीरपुर में 16, बिलासपुर में 15, कुल्लू में 11, चंबा में 9 और सोलन में 7 केस हैं। आज की पांच बजे की अपडेट में आठ जिलों में ही कोरोना के नए मामले आए हैं। कांगड़ा में 22, मंडी में 19, शिमला में 16, सोलन में 9, हमीरपुर में 5, चंबा और कुल्लू में 3-3, बिलासपुर व लाहौल स्पीति में दो-दो कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

सीएम का ऐलान, हिमाचल में व्यापार में सुगमता के लिए स्थापित होगा निवेश ब्यूरो

बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी जानकारी

 

 शिमला। राज्य सरकार निवेशकों को एकल छत सुविधा तंत्र के माध्यम से व्यापार में सुगमता और अपेक्षित अनुमोदन प्राप्त करने में विलम्ब को कम करने के लिए प्रदेश में निवेश ब्यूरो की स्थापना कर रही है। यह बात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार सायं प्रस्तावित निवेश ब्यूरो पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।  मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश ब्यूरो पुरानी एकल खिड़की प्रणाली के स्थान पर कार्य करेगा और इसे निवेश प्रस्तावों को स्वीकृतियां प्रदान करने की शक्तियां होंगी।

SSC ने विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया, इस दिन होंगी-पढ़ें खबर

उन्होंने कहा कि इस निवेश ब्यूरो की स्थापना उद्योग विभाग के अंतर्गत की जाएगी और सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को इसमें शामिल किया जाएगा ताकि निवेशकों को प्रदेश में उद्योग मित्र वातावरण प्रदान किया जा सके और उन्हें निवेश से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि निवेशकों की सभी समस्याओं का त्वरित समाधान हो और कार्य में विलम्ब के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के लिए दण्डात्मक प्रावधान भी होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए ब्यूरो में दो समितियां होंगी, एक कार्यकारी समिति होगी जो निवेश ब्यूरो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तहत दैनिक आधार पर निवेश मामलों की निगरानी करेगी जबकि दूसरी समिति मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित की जाएगी, जिसके माध्यम से निवेश प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जाएगी।

चिंतनीय: शिक्षा के क्षेत्र में पहले से 11 स्थान पर लुढ़का हिमाचल, ये है बड़ा कारण

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि निवेश ब्यूरो की स्थापना का उद्देश्य अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी लाना है, जिससे निवेशकों को आवेदन करने के पश्चात तुरन्त अपना कार्य शुरू करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून में आवश्यक संशोधन करने के अलावा निवेश ब्यूरो को सशक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन, आईटी, सौर ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और अन्य क्षेत्रों में निवेश की उम्मीद कर रही है। निवेश से न केवल राजस्व की वृद्धि होगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होगें। उन्होंने कहा कि निवेश ब्यूरो की स्थापना से अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी आने से जहां कारोबारियों के समय की बचत होगी, वहीं व्यापार करने की प्रक्रिया भी सुव्यवस्थित होगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला के मंदिरों में रामनवमी पर जुटी भीड़, पूजा-अर्चना, कंजक पूजन भी किया

राममंदिर में रामकथा का आयोजन भी किया

शिमला। रामनवमी पर वीरवार को शिमला व साथ लगते क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और भंडारे लगाए गए। शिमला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ तारादेवी मंदिर, कालीबाड़ी व ढिंगु माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की। इसके अलावा लोगों ने रामनवमी के दिन व्रत रखे और कंजक पूजन भी किया। शिमला के राम मंदिर में रामनवमी पर रामकथा का आयोजन किया गया। मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।

SSC ने विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया, इस दिन होंगी-पढ़ें खबर

राममंदिर में रामनवमी पर राम जन्मोत्सव दोपहर 12 बजे मनाया जाएगा, फिर विशाल भंडारे का आयोजन किया। चित्रकूट धाम से आए मानस त्रिपाठी ने राम चरित मानस की कथा की। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्म श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर आज भारतीयों को आगे बढ़ने की जरूरत है। राम जन्मोत्सव एकता एवं भाईचारे का संदेश देता है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Sirmaur State News

सिरमौर: मां शाया नगरकोटी मंदिर पझौता, चौखट से आगे नहीं जा सकता कोई

अष्टमी के दिन क्षेत्रवासी माता का लेने पहुंचे आशीर्वाद

पझौता। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शाया नगरकोटी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे का आयोजन शाया- सनौरा निवासी रमेश चंद्र द्वारा किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाया- नगरकोटी पांडव स्थली गांव शाया डाकघर सनौरा तहसील पझौता जिला सिरमौर में अष्टमी के दिन समस्त क्षेत्रवासी मां शाया नगरकोटी के दर्शन करने शाया पहुंचे और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

SSC ने विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया, इस दिन होंगी-पढ़ें खबर

कहा जाता है कि 5000 वर्ष पूर्व पांडवों ने इस स्थली पर मंदिर का निर्माण किया था, उनकी बनाई प्रतिमाएं आज भी दुर्लभ हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे भंडारी राजेश, पुजारी उमादत्त , देवा रूपेंद्र और समस्त क्षेत्रवासी व ग्रामवासी पंकज, अनिल कुमार, विद्यानंद, सुरेंद्र पुजारा, विनीत, माता राम व रमेश आदि ने कहा कि क्षेत्र में मां नगर कोटि के जितने भी मंदिर हैं, उन सबकी प्रतिमाएं अष्टमी के दिन शाया नगरकोटी के मंदिर मिलन के लिए पहुंचा दी जाती हैं।

चिंतनीय: शिक्षा के क्षेत्र में पहले से 11 स्थान पर लुढ़का हिमाचल, ये है बड़ा कारण

लोगों के अनुसार जो पांडवों द्वारा बनाया गया मंदिर है, उसकी चौखट से आगे कोई नहीं जा सकता है। कहा जाता है कि एक महात्मा ने उस चौखट से अंदर जाने की इच्छा जताई और फिर वह कभी वापस नहीं आ पाए। माता रानी की शक्तियों से पूरा क्षेत्र भली-भांति परिचित है। आज भी अगर किसी ने मन्नत मांग ली तो वह अवश्य पूरी होती है।  मां नगरकोटी मंदिर शाया की कमेटी ने इस मंदिर को और भी भव्य बनाने के लिए  पांडव स्थली शाया मंदिर के बाहर से और एक मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया है, जिसका निर्माण कार्य पिछले 2 साल से चला है।

पझोता क्षेत्र के पड़िया गांव से दिनेश शर्मा ने बताया कि धन की कमी होने के कारण काम उतनी तीव्र गति से नहीं चल पा रहा है। अगर कोई श्रद्धालु दान करना चाहता है तो मंदिर कमेटी के बैंक अकाउंट में राशि भेज सकता है। आप सब पर माता रानी का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा। अष्टमी के दिन लोगों ने मंदिर में 91,000 रुपए की धनराशि चढ़ाई और कुछ चांदी के छत्र भी चढ़ाए गए। आप इस महान कार्य के लिए एकाउंट नम्बर 14350110061626 Ifsc Code – UCBA0001435 अपनी राशि भेज सकते हैं।

 स्वास्थ्य मंत्री बोले- हिमाचल में कोरोना मामलों में वृद्धि पर स्थिति अभी कंट्रोल में

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

एकल नारियों की मांग, बढ़े मासिक पेंशन-बच्चों की पढ़ाई को मिलें 3 हजार

मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल से उठाई मांग

 

शिमला। एकल नारी शक्ति संगठन ने मासिक पेंशन को बढ़ाने और राजस्थान की तर्ज पर बच्चों की पढ़ाई के लिए 3000 रुपए महीना देने की सरकार से मांग की है। इसके अलावा एकल नारी शक्ति संगठन ने हिमाचल में परित्यक्ता महिलाओं की बढ़ती हुई संख्या को उत्तराखंड और राजस्थान की तर्ज पर परिभाषित कर राहत देने की मांग भी की है। शिमला में आयोजित एकल नारी शक्ति संगठन के राज्य स्तरीय बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल से महिलाओं ने यह मांग उठाई है।

SSC ने विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया, इस दिन होंगी-पढ़ें खबर

एकल नारी शक्ति संगठन  की प्रदेश अध्यक्ष निर्मल चंदेल ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण एकल महिलाओं को घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है, ऐसे में सरकार मासिक पेंशन को 1,150 से बढ़ाने के लिए काम करे और बच्चों की पढ़ाई के लिए भी राजस्थान की तर्ज पर मासिक भत्ता देने का कार्य करे। वहीं, निर्मल चंदेल ने सरकार द्वारा घर निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार इस योजना को लेकर विस्तृत जानकारी भी एकल महिलाओं से साझा करे, ताकि योजना महिलाओं को लाभ भी मिल सके।

वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि एकल महिलाएं काफी कठिनाई भरा जीवन व्यतीत करती हैं, ऐसे में सरकार का कर्तव्य बनता है कि उनको बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। संगठन की तरफ से जो भी मांगी रखी गई है, उन पर सरकार आने वाले समय में गौर करेगी।

चिंतनीय: शिक्षा के क्षेत्र में पहले से 11 स्थान पर लुढ़का हिमाचल, ये है बड़ा कारण

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

स्वास्थ्य मंत्री बोले- हिमाचल में कोरोना मामलों में वृद्धि पर स्थिति अभी कंट्रोल में

लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाना होगा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिन से कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटों में 255 कोविड एक्टिव मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। बढ़ते कोविड मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट में है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा है कि कोविड मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन स्थिति अभी कंट्रोल में है। ऐसे में लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाना होगा, तभी वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

चिंतनीय: शिक्षा के क्षेत्र में पहले से 11 स्थान पर लुढ़का हिमाचल, ये है बड़ा कारण

स्वास्थ्य विभाग भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स पर रखे लोगों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से नौकरी पर मंडरा रहे खतरे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जरूरतमंद स्टाफ की सेवाएं जारी रखने पर विचार किया जाएगा।

हिमाचल: 10 दिन में कोरोना के 908 केस और 323 ठीक-दो ने तोड़ा दम

बता दें कि पिछले 10 दिन में कोरोना के 908 नए मामले आए हैं और 323 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इस दौरान दो कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। 29 मार्च तक हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 3 लाख 13 हजार 952 पहुंच गया है। 755 एक्टिव मामले हैं। अब तक 3 लाख 08 हजार 980 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 4196 पहुंच गया है।

SSC ने विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया, इस दिन होंगी-पढ़ें खबर

कांगड़ा जिला में 189, मंडी में 164, शिमला में 127, सोलन में 68, हमीरपुर में 59, बिलासपुर में 48, कुल्लू में 29, चंबा में 23, सिरमौर में 20, किन्नौर में 12, लाहौल स्पीति में 11 और ऊना में पांच एक्टिव मामले हैं। कांगड़ा जिला में 1268, शिमला में 729, मंडी में 516, सोलन में 341, हमीरपुर में 333, ऊना में 283, सिरमौर में 227, चंबा में 179, कुल्लू में 164, बिलासपुर में 97, किन्नौर में 41 और लाहौल स्पीति में 18 कोरोना संक्रमित की मृत्यु अब तक हुई है।

 

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है। अस्पतालों और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की एडवाइजरी जारी की है। साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने का भी निर्णय लिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में 1 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम, 31 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी

आज से एक पश्चिमी विक्षोभ हो रहा है सक्रिय
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। वीरवार को शिमला में धूप के बीच हल्के हल्के बादल आसमान में छाए हैं। वहीं, कांगड़ा में मौसम खराब रहने के बाद हल्की बारिश शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
SSC ने विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया, इस दिन होंगी-पढ़ें खबर
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 31 मार्च को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।
चिंतनीय: शिक्षा के क्षेत्र में पहले से 11 स्थान पर लुढ़का हिमाचल, ये है बड़ा कारण
 मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में आज से मौसम करवट लेगा। दरअसल 30 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश में सक्रिय होगा, जिसके असर से आगामी 1 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।
हिमाचल: 10 दिन में कोरोना के 908 केस और 323 ठीक-दो ने तोड़ा दम
इस दौरान प्रदेश में तेज हवाएं भी चल सकती हैं और ओलावृष्टि भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह प्रदेश में लगभग मौसम खराब रहेगा। वहीं, 31 मार्च को प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेज अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Exam Top News KHAS KHABAR State News

SSC ने विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया, इस दिन होंगी-पढ़ें खबर

मई, जून और जुलाई 2023 में होगी आयोजित

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न पदों को भरने के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। मई, जून और जुलाई 2023 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है।

चिंतनीय: शिक्षा के क्षेत्र में पहले से 11 स्थान पर लुढ़का हिमाचल, ये है बड़ा कारण

जारी शेड्यूल के अनुसार मल्टी टास्किंग (एनटी स्टाफ) परीक्षा 2022 2 मई से 19 मई और 16 जून से 20 जून तक आयोजित होगी। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2022 टियर 2 2 मई 2023 को होगी।

हिमाचल: 10 दिन में कोरोना के 908 केस और 323 ठीक-दो ने तोड़ा दम

संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा, 2022 (टियर II) (Combined Higher Secondary
Level Examination, 2022 TierII) 26 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। सलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज 11 2023 और सलेक्शन पोस्ट/लद्दाख/2023 (Selection Post Examination, Phase-XI, 2023 & Selection Posts/Ladakh/2023) परीक्षा 27 जून से 30 जून तक आयोजित होगी। संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 (टियर-I) (Combined Graduate Level Examination, 2023 Tier-I) 14 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

कुल्लू में हादसा: अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़की कार, युवक की मौत

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू। हिमाचल में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुल्लू जिले की रघुपुर घाटी में कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बता दें कि राकेश कुमार (32) पुत्र बेली राम निवासी जैबाग किसी कार्य के लिए कार में सवार होकर जैबाग से आनी की तरफ जा रहा था। टकरासी पंचायत के जैबाग गांव के पास कार वीरवार सुबह सड़क से लुढ़कते हुए करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।

चिंतनीय: शिक्षा के क्षेत्र में पहले से 11 स्थान पर लुढ़का हिमाचल, ये है बड़ा कारण

हादसे में चालक राकेश कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया पर उसके रास्ते में दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल: 10 दिन में कोरोना के 908 केस और 323 ठीक-दो ने तोड़ा दम

अभी प्रदेश में 755 के करीब एक्टिव केस

शिमला। हिमाचल में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 10 दिन में कोरोना के 908 नए मामले आए हैं और 323 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इस दौरान दो कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। 29 मार्च तक हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 3 लाख 13 हजार 952 पहुंच गया है। 755 एक्टिव मामले हैं। अब तक 3 लाख 08 हजार 980 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 4196 पहुंच गया है।

चिंतनीय: शिक्षा के क्षेत्र में पहले से 11 स्थान पर लुढ़का हिमाचल, ये है बड़ा कारण

कांगड़ा जिला में 189, मंडी में 164, शिमला में 127, सोलन में 68, हमीरपुर में 59, बिलासपुर में 48, कुल्लू में 29, चंबा में 23, सिरमौर में 20, किन्नौर में 12, लाहौल स्पीति में 11 और ऊना में पांच एक्टिव मामले हैं। कांगड़ा जिला में 1268, शिमला में 729, मंडी में 516, सोलन में 341, हमीरपुर में 333, ऊना में 283, सिरमौर में 227, चंबा में 179, कुल्लू में 164, बिलासपुर में 97, किन्नौर में 41 और लाहौल स्पीति में 18 कोरोना संक्रमित की मृत्यु अब तक हुई है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का कुशलक्षेम जाना

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है। अस्पतालों और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की एडवाइजरी जारी की है। साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने का भी निर्णय लिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें