Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

सिरमौर : डिंगर के पास खाई में गिरी कार, एक की मौत-दो घायल

गांव वालों की मदद से पहुंचाए अस्पताल

नाहन। सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत मढ़ीघाट-जयहर-मानगढ़ मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। डिंगर गांव के समीप बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक स्विफ्ट कार 200 मीटर नीचे जंगल की तरफ खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान दो युवक कार से बाहर गिर गए जबकि एक कार में ही फंसा रहा। एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 घायल हुए हैं।

वाटर सेस पर बोले सुक्खू – पड़ोसी राज्यों के जल अधिकार का नहीं हो रहा उल्लंघन

जानकारी के अनुसार तीनों युवक नारग में मां नगरकोटी जिला स्तरीय मेले के समापन कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान डिंगर गांव के पास एक तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। तेज आवाज सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे। डिंगर किन्नर पंचायत के पूर्व उपप्रधान पूर्ण सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश, प्रीतम पाल, रणधीर सिंह और खुशीराम ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर मुख्य सड़क पर पहुंचाया।

मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा, जमानत भी मिली

खुशी राम ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे उसके पास नेपाली नौकर का फोन आया कि डिंगर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस पर उन्होंने अन्य ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे, साथ ही पुलिस व 108 एंबुलेंस को भी हादसे की जानकारी दी।

तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सचिन व ललित को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन सचिन ने पीजीआई पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। ललित की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायल चमन प्रकाश का उपचार सिविल अस्पताल सराहां में ही चल रहा है। पच्छाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी सोमदत्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिमला : न लिंक खोला न मैसेज आया, खाते से उड़ गए 3 लाख रुपए

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

सिरमौर : कार ने पहले बाइक को मारी टक्कर फिर रौंद डाला राहगीर

पांवटा साहिब-नाहन एनएच पर धौलाकुआं के पास हुआ हादसा

पांवटा साहिब। सिरमौर जिला में पांवटा साहिब-नाहन नेशनल हाईवे पर धौलाकुआं में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति को भी रौंद डाला। हादसे में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई।

फिल्म RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवार्ड

जानकारी के अनुसार, सचिन कुमार (28) पुत्र चमन सिंह निवासी गांव भारापुर व साजिद (40) पुत्र हाफिज निवासी गांव भारापुर अपनी बाइक पर कोलर की तरफ जा रहे थे कि पीछे से आई एक कार (HP71A-0246) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक समेत दोनों सवार सड़क पर गिर गए। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पावर लिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप: केरल के कालीकट विवि ने जीती विजेता की ट्रॉफी

बाइक को टक्कर मारने के बाद कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे सुरेश शर्मा (45) पुत्र दौलत राम निवासी गांव दूंगी को भी रौंद डाला। सुरेश की मौके पर मौत हो गई। हादसे में कार चालक मामराज (22) पुत्र जगर सिंह को भी चोटें आई हैं। घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

सिरमौर : बोगधार के पास खाई में गिरी पिकअप, बुजुर्ग की गई जान, 2 गंभीर

नौहराधार। सिरमौर जिला के बोगधार में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नौहराधार CHC पहुंचाया गया है।

दिल्ली की महिला का सनसनीखेज दावा, ‘मेरे पति ने की सतीश कौशिक की हत्या’

हादसा शनिवार शाम पेश आया है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड के गांव अरलू के दो मजदूर पिकअप में सवार होकर लाना चेता की ओर काम के लिए जा रहे थे। इस दौरान बोगधार के समीप चालक ने पिकअप से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते पिकअप गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान चरण दास (60) पुत्र गलाबु राम गांव अरलू ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड तहसील नौहराधार व घायल युवक की पहचान (18) सुनील कुमार पुत्र रणदीप गांव अरलू के रूप में हुई है। पिकअप का मालिक और चालक देवेंद्र कुमार निवासी अरलू सुरक्षित हैं।

हिमाचल: अब जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 मामले में 4 के खिलाफ FIR

डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह पहुंचाया गया है। तहसीलदार सतिंद्र जीत ने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार राहत राशि जारी कर दी गई है और घायल को भी 5 हजार की राहत राशि दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऊना : स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर गई जान

बिलासपुर : शख्स ने बीच पर सड़क लगा दी रेहड़ी, क्या है वजह पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Sirmaur

पांवटा शहर में यहां गाड़ी खड़ी करना मना, नो-पार्किंग जोन किए घोषित

नाहन। जिला दंडाधिकारी सिरमौर आरके गौतम ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जन सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत पांवटा साहिब शहर में बाइफरकेशन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब से मस्जिद गली, वाल्मिकी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए नो-पार्किंग जोन घोषित किया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

IGMC को मिली नई ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर, सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur

सिरमौर : SUV ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौत-2 घायल

होली मनाने के बाद घर लौट रहे थे ये युवक

सिरमौर । हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आए दिन मासूम लोग मौत का ग्रास बन रहे हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के धौला कुआं में सामने आया है। जहां बुधवार शाम को एक तेज रफ्तार SUV की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चल रहा है।

मृतकों की पहचान अजय पुत्र रणबीर उम्र 26 वर्ष निवासी भारापुर धौला कुआं पांवटा साहिब सिरमौर और मनदीप पुत्र कृष्ण लाल उम्र 25 निवासी हरियाणा के तौर पर हुई। घायलों की पहचान अमित कुमार (22) वर्ष पुत्र रमेश कुमार निवासी भारापुर, प्रदीप (24) पुत्र काकू निवासी भारापुरा धौलाकुआं के तौर पर हुई है। ये युवक होली मनाने के बाद घर लौट रहे थे।

HPBOSE ने प्रिंट करवा स्कूलों को भेज दी ‘सुधा’, शिक्षा विभाग का पढ़ाने से इनकार

डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों मृतक बाइक पर नाहन की तरफ जा रहे थे। जैसे ही यह लोग धौला कुआं के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार SUV ने इन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद चालक मौके पर से फरार हो गया।

गर्मियों में गाड़ी में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना पड़ सकता है पछताना

हादसे दो युवकों की मौत हुई है जबकि दो युवक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि वाहन की पहचान कर ली गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव हाउस भेजा गया है। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Sirmaur State News

नाहन : युवाओं को रोजगार का मौका, सन फार्मा कंपनी भरने जा रही ये पद

रोजगार कार्यालय नाहन में 14 मार्च को होंगे साक्षात्कार

नाहन। बेरोजगार भटक रहे युवाओं के लिए सरकार की तरफ से खुशखबरी है। मैसर्ज सन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड पांवटा साहिब में आठ रिक्त पदों को भरने जा रही है। जिसके लिए कंपनी द्वारा 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैंपस साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि कंपनी में भर्ती के लिये प्रार्थी की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सेहत का है ख्‍याल तो होली पर इन बातों का रखें ध्‍यान-कहीं रंग में पड़ न जाए भंग

12वीं पास, डी-फार्मेसी, आईटीआई इलेक्ट्रिकल, बी-फार्मेसी, एम-फार्मेसी, एमएससी रसायन विज्ञान व मैकेनिकल अथवा इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवक व युवतियां 14 मार्च 2023 को दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702 222274 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

शिमला : पीटरहॉफ में सीएम ने समर्थकों संग मनाई होली, उड़ाया गुलाल-डाली नाटी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

 

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur

9 मार्च को पांवटा साहिब पहुंचेंगे हर्षवर्धन चौहान, होला मोहल्ला मेले का करेंगे आगाज

पहली सांस्कृतिक संध्या के होंगे मुख्यतिथि

नाहन। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आगामी 9 मार्च को पांवटा साहिब में आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय होली मेले का शुभारंभ करेंगे। वह प्रथम सांस्कृति संध्या के मुख्य अतिथि होंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 9 मार्च को 11.30 बजे नाहन स्थित बालासुदंरी गौसदन में किसान जागरूकता शिविर के मुख्य अतिथि होंगे।

इसके बाद हर्षवर्धन चौहान 10 मार्च को प्रातः 11 बजे राजकीय डिग्री महाविद्यालय भराली-अंजभोज के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत वह पावंटा साहिब विश्राम गृह में उपलब्ध रहेंगे और वहीं पर रात्रि ठहराव होगा। उद्योग मंत्री के साथ उनके प्रवास के दौरान जिला व खण्ड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विभिन्न भागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

हिमाचल में होली पर दुखद हादसा : खाई में गिरी कार, चार युवकों की गई जान

श्री आनंदपुर साहिब की भांति पांवटा साहिब में भी होला मोहल्ला की रौनक देखने योग्य होती है। वर्ष भर लाखों की संख्या में संगत पाऊंटा साहिब पहुंचती है, परंतु होला मोहल्ला का उल्लास अपने आप में खास होता है। सरवंशदानी पिता, नीले के शहसवार, संत-सिपाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने नए नरोए समाज की सृजना करने के लिए एक नूतन विचारधारा दी। मानव समाज के दोनों अंगों-स्त्री और पुरुष के लिए गृहस्थी होने, परोपकारी होने और हर समय गरीबों एवं मजलूमों की रक्षा के लिए अपना आप अपूर्ति करने के लिए अपने पैरोकारों को पाबंद किया।

शिमला : पीटरहॉफ में सीएम ने समर्थकों संग मनाई होली, उड़ाया गुलाल-डाली नाटी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur

सिरमौर : हरिपुरधार में गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौके पर गई जान

शिवपुर-भवाई मार्ग पर खाडी में पेश आया हादसा

हरिपुरधार। सिरमौर जिला की उपतहसील हरिपुरधार में शिवपुर-भवाई मार्ग पर एक दुखद हादसा पेश आया है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में एक 12वीं का छात्र भी शामिल है। हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे पेश आया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शिवपुर से भवाई जा रही ऑल्टो कार खाडी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। जोरदार आवाज सुनकर भवाई कुफ्फर व शिवपुर आदि गांव के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

शिमला : ठियोग-हाटकोटी हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की गई जान

हादसे में मरने वालों की पहचान कुलदीप सिंह (26) पुत्र रणदीप निवासी गांव दनंथल ग्राम पंचायत अंधेरी, पंकज कुमार (17) पुत्र यशवंत सिंह निवासी गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई, नेत्र सिंह (55) पुत्र हसदेव निवासी गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई के रूप में हुई है। 17 साल का पंकज कुमार 12वीं का छात्र था।

हिमाचल में बड़ा हादसा : गाड़ी ने कुचले 9 राहगीर, 5 की मौत, 2 PGI रेफर

नायब तहसीलदार हरिपुरधार ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 25- 25 हजार की फौरी राहत दी गई है। स्थानीय पंचायत प्रधान जोगिंद्र सिंह उर्फ बिट्टू और हिमाचल कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव व भवाई पंचायत के पर्व प्रधान बृजराज ठाकुर ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Hamirpur Sirmaur

बड़सर पहुंची राजगढ़ की महिला किसान, पहाड़ी संस्कृति की दिखाई झलक

हमीरपुर। एकीकृत विकास परियोजना नाहन सिरमौर सहायक परियोजना-2 की राजगढ़ विकास खंड की महिलाएं पालमपुर से एकीकृत विकास परियोजना हमीरपुर के सहायक परियोजना कार्यालय बड़सर पहुंचीं। यहां पर सहायक परियोजना अधिकारी बालकृष्ण व सामाजिक विस्तार अधिकारी बीना अत्री द्वारा एकीकृत विकास परियोजना द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

शिमला : ठियोग-हाटकोटी हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की गई जान

पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण में महिलाओं को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में एकीकृत विकास परियोजना की गतिविधियों का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ महिलाओं ने सिरमौर की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए पहाड़ी नाटी का आनंद लिया। इसी के साथ एकीकृत विकास परियोजना द्वारा 2 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित किए गए कार्यक्रम का समापन हो गया है।

हिमाचल में बड़ा हादसा : गाड़ी ने कुचले 9 राहगीर, 5 की मौत, 2 PGI रेफर

सहायक परियोजना अधिकारी ममता व मधुबाला व पथ परिवहन निगम सोलन के चालक अमित कुमार व परिचालक (भूतपूर्व सैनिक) रणजीत सिंह ने महिलाओं का मार्गदर्शन किया। सनियो दीदग की रेखा ठाकुर व बबली धीमान ने बताया कि हम एकीकृत विकास परियोजना राजगढ़ की बहुत-बहुत आभारी हैं जिन्होंने हम गांव की महिलाओं को जागरूक करने के लिए ये शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

सिरमौर में ऑर्गेनिक रंगों से खेली जाएगी होली, महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलाल

86 स्वयं सहायता समूहों ने बनाए ऑर्गेनिक रंग

नाहन। होली का पर्व आने वाला है और अब सिंथेटिक रंगों की अपेक्षा ऑर्गेनिक यानि प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल का प्रचलन धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। सिरमौर जिला में पिछले कुछ साल से प्रशासन के सहयोग और मार्गदर्शन से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ऑर्गेनिक रंग तैयार कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रही हैं। यह एक नई शुरूआत है और अनुकरणीय है। इस बार भी महिलाएं हर्बल गुलाल तैयार कर रही हैं।

सिरमौर जिला में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) के माध्यम से बेहतरीन कार्य कर रहा है। इस मिशन के तहत जिला में स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगार अपना कर उनकी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वर्तमान में जिला में एन.आर.एल.एम. के तहत करीब 3946 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। समूहों की महिलाएं विभिन्न स्वरोजगार जैसे फूड प्रोसिंग में आचार, पापड़, जूस, स्क्वेश, मुरब्बा के अलावा जूट बैग, पाईन फर्नीचर आदि पर प्रमुखता से कार्य कर रहे हैं। पिछले एक दो साल से कुछ समूहों ने होली के लिए हर्बल रंगों को बनाने को भी अपने स्वरोजगार संसाधन में शामिल कर लिया है।
वर्तमान में जिला में करीब 86 स्वयं सहायता समूह (एस.एच.जी.) होली के लिए प्राकृतिक अथवा हर्बल गुलाल बनाने का कार्य कर रहे हैं। पांवटा साहिब खंड के लक्ष्य, दिशा, अनुभव, अनन्या, शिवालय, शिव शंकर और भूरेश्वर स्वयं सहायता समूह तथा नाहन का बंधन, पच्छाद का शी हाट, राजगढ़ का प्रगति, शिलाई का गुग्गा महाराज और राधा कृष्ण सहित कुल 12 विलेज आर्गेनाइजेशन, 86 स्वयं सहायता समूहों को होली का रंग तैयार कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने लिए अभिप्रेरित कर रहे हैं।

समूहों द्वारा तैयार इन रंगों को डीआरडीए के खंड स्तर पर निर्मित हिमिरा शॉप में विक्रय के लिए रखा जा रहा है। कुछ समूह अपने स्तर पर रंगों को तैयार कर बाजार में विक्रय कर रहे हैं। पिछले वर्ष करीब 30 स्वयं सहायता समूहों ने होली के प्राकृतिक रंग बनाए थे और लोगों ने इन्हें खूब पसंद किया। इसी से प्रेरित होकर इस बार भी स्वयं सहायता समूहों ने होली के ऑर्गेनिक रंगों को तैयार करने का अनुकरणीय कदम उठाया है।

नाहन के समीप देवनी पंचायत का बंधन स्वयं सहायता समूह होली के ऑर्गेनिक रंगों को तैयार करने की दिशा में पिछले दो वर्षों से आगे बढ़ रहा है। इस समूह ने इस बार होली के लिए पांच रंगों का करीब 50 किलो हर्बल गुलाल रंग तैयार किया है। समूह ने मोगीनंद के मुख्य मार्ग पर स्टाल लगाकर इस रंग का विक्रय करने की तैयारी कर ली है।

समूह की प्रधान शिप्रा राय कहती हैं कि इस बार हमारे पास होली पर ऑर्गेनिक रंगों की एडवांस बुकिंग आ गई है। हमारी पंचायत और आसपास के क्षेंत्रों के लोगों की ऑर्गेनिक रंगों की काफी डिमांड है। किन्तु इस साल हम केवल 50 किलो रंग ही बना पा रहे हैं। पिछले साल हमने 25 किलो रंग तैयार किया था। लोगों की डिमांड और बढ़ते रूझान को देखते हुए अगले साल की होली के लिए हमारा लक्ष्य 100 किलोग्राम तक का है।

शिप्रा बताती हैं कि होली का ऑर्गेनिक रंग अरारोट के आटे के साथ तैयार किया जाता है। अरारोट के आटे में फूड कलर यानि होली का जो रंग आपको बनाना हो उसी रंग का फूड कलर डाल कर तैयार किया जाता है। रंग को खुश्बुदार बनाने के लिए इसमें इत्र और गुलाब जल भी डाला जाता है। इस प्रकार इन मिश्रणों से त्वचा, आंखों और स्वास्थ्य के अनुकूल ऑर्गेनिक रंग तैयार हो जाता है। बंधन स्वयं सहायता समूह ने 100 ग्राम ऑर्गेनिक रंग का मूल्य 20 रुपये रखा है यानि 200 रुपये प्रति किलो। समूह की सदस्य कहती हैं कि अरारोट का आटा, इत्र, गुलाब जल, पैकिंग और महिलाओं के श्रम को शामिल किया जाए तो अच्छी बचत हो रही है।

यदि हम 100 किलो से ऊपर रंग तैयार कर लें तो और अच्छी आय हो सकती है। समूह में शिप्रा राय, ऊषा, संगीता, कमलेश, सीमा, फरीदा, रूपा, रफिया, छीमा देवी, बलकिश और आशिया आर्थिक रूप से निर्भर होने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों से जुड़ रही हैं। होली के रंगों के साथ आचार, पापड़ और दूसरे उत्पाद भी तैयार किये जा रहे हैं।

उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम कहते हैं कि सिरमौर जिला में स्वयं सहायता समूह बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 86 स्वयं सहायता समूह होली के ऑर्गेनिक रंग तैयार कर रहे हैं। कुछ समूह जहां अरारोट के साथ फूड कलर मिलाकर रंग बना रहे हैं तो कई समूह पालक, चुकंदर और गेंदे के फूल से हर्बल कलर बना रहे हैं। यह एक बेहतरीन और सरानीय प्रयास है। इससे जहां आम जन को होली पर ऑर्गेनिक रंग उपलब्ध होंगे वहीं हमारे समूहों की महिलाओं की आमदनी भी बढ़ेगी। ऑर्गेनिक रंग त्वचा, आंखें और स्वास्थ्य की दृष्टि से अनकूल हैं और पर्यावरण के लिए भी लाभदायक हैं।

राष्ट्रीय युवा संसद में पहले स्थान पर रहीं शिमला की आस्था, राज्यपाल ने नवाजा

परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर अभिषेक मित्तल कहते हैं कि सिरमौर जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहे हैं। इस बार 86 समूह होली के लिए ऑर्गेनिक रंग तैयार कर रहे हैं। हम ऐसे समूहों को अपनी शुभकामनाएं देते हैं और उनसे अपेक्षा करते हैं कि वह अन्य उत्पादों को भी तैयार करें। हम इन सभी समूहों को सरकार की नीति के अनुरूप यथ संभव सहयोग करेंगे और उनका मागदर्शन करेंगे

https://youtu.be/ZPO2hvXbsi4
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें