Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

ऊना-इंदौर ट्रेन शुरू, हिमाचल से अब सीधा प्रयागराज जा सकेंगे लोग

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी

ऊना। हिमाचल के ऊना से इंदौर के लिए ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन वृंदावन मथुरा, आगरा, महाकाल लोक उज्जैन होकर इंदौर तक जाएगी। पहले यह ट्रेन चंडीगढ़ तक ही चलती है। अब इसका एक्सटेंशन ऊना तक हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि संगमनगरी प्रयागराज एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग तीर्थाटन करने प्रयागराज जाते हैं। मगर हिमाचल से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सुविधा न होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

शिमला : जाखू में शुरू हुआ हिमाचल का पहला आउटडोर एस्कलेटर्स

 

हर्ष की बात है कि इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब ऊना तक एक्सटेंशन हो गया है। इंदौर-चंडीगढ़ ट्रेन के इस एक्सटेंशन से अब हिमाचल से श्रद्धालु सीधा प्रयागराज जा सकेंगे। देवभूमि को यह बड़ी सुविधा देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेन ऊना से आगरा, वृंदावन मथुरा, ग्वालियर, महाकाल लोक उज्जैन होते हुए इंदौर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में रेल विस्तार के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

हिमाचल में लेक्चरर कंप्यूटर साइंस के 985 पद भरने को लेकर बड़ी अपडेट

अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के लिए वॉशिंग पाइपलाइन मंजूर की है। इस पर करी 40 से 45 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही यहां आने वाली ट्रेनों में 16 की जगह 22 बोगी पर भी काम हो रहा है।

बता दें कि देहरा में निशुल्क चिकित्सा कैंप में भी अनुराग ठाकुर ने 15 मार्च से वृंदावन, महाकाल लोक उज्जैन के लिए ट्रेन शुरू करवाने की बात कही थी।

 

लोकसभा चुनाव : कल होगा तिथियों का ऐलान, सोशल मीडिया पर होगी लाइव स्ट्रीम 

 

शिमला में मुख्यमंत्री के आवास ओक ओवर पहुंचे JOA IT 817 के अभ्यर्थी

 

हिमाचल महिला सम्मान निधि योजना, यहां फ्री मिलेंगे फॉर्म, कौन से लगेंगे दस्तावेज- जानें

 

लोकसभा चुनाव : हिमाचल की चार में से दो सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *