कुल्लू। हिमाचल में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुल्लू जिले की रघुपुर घाटी में कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बता दें कि राकेश कुमार (32) पुत्र बेली राम निवासी जैबाग किसी कार्य के लिए कार में सवार होकर जैबाग से आनी की तरफ जा रहा था। टकरासी पंचायत के जैबाग गांव के पास कार वीरवार सुबह सड़क से लुढ़कते हुए करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।
हादसे में चालक राकेश कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया पर उसके रास्ते में दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि एचआरटीसी (HRTC) की बस जामली से शिमला जा रही थी। सोलन जिला के पावघाटी के पास बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बस के नीचे आ गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
बाइक सवार की पहचान नीरज (24) पुत्र रमेश निवासी साई बलेरा के रूप में हई है। हासे की सूचना पुलिस थाना अर्की जिला सोलन को दी गई। सूचना मिलने के बाद अर्की पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया। यहां कैंची मोड़ के पास एक निजी बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस से कुछ ही दूरी पर खाई थी लेकिन गनीमत ये रही कि बस पीछे ही पलट कर रुक गई और बस में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार बस (CH02AA8182) चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पर गए बागवानी टूअर से लौट रही थी। सुबह करीब सवा सात बजे पुलाचड़ के पास बस का टायर फट गया और बस सड़क पर पलट गई। हादसे के समय बस में चालक और परिचालक को मिलाकर कुल सात लोग सवार थे क्योंकि कुछ लोग पिछले स्टॉप पर ही उतर गए थे। (ewn24news)
गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद नेशनल हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आनंदपुर साहिब से क्रेन मंगवाकर बस को सड़क से किनारे करवाकर जाम खुलवाया।
नाहन। सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत मढ़ीघाट-जयहर-मानगढ़ मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। डिंगर गांव के समीप बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक स्विफ्ट कार 200 मीटर नीचे जंगल की तरफ खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान दो युवक कार से बाहर गिर गए जबकि एक कार में ही फंसा रहा। एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक नारग में मां नगरकोटी जिला स्तरीय मेले के समापन कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान डिंगर गांव के पास एक तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। तेज आवाज सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे। डिंगर किन्नर पंचायत के पूर्व उपप्रधान पूर्ण सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश, प्रीतम पाल, रणधीर सिंह और खुशीराम ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर मुख्य सड़क पर पहुंचाया।
खुशी राम ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे उसके पास नेपाली नौकर का फोन आया कि डिंगर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस पर उन्होंने अन्य ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे, साथ ही पुलिस व 108 एंबुलेंस को भी हादसे की जानकारी दी।
तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सचिन व ललित को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन सचिन ने पीजीआई पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। ललित की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायल चमन प्रकाश का उपचार सिविल अस्पताल सराहां में ही चल रहा है। पच्छाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी सोमदत्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के तहत आते बसाल में गुरुवार को सड़क किनारे खड़ी एक निजी स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नाकाम रहे। आग बढ़ती देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की बस को बसाल में ही चालक ने अपने घर के पास खड़ा किया था, जिसमें आज सुबह अचानक आग लग गई। लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया। दमकल विभाग की ओर से फायरमैन अश्विनी कुमार, अनिल कुमार, ड्राइवर अमित कुमार शामिल रहे। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन बस पूरी तरह आग की भेंट चढ़ चुकी थी।
इस अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
निरमंड। कुल्लू जिला की निरमंड तहसील में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। सेंथुआ गांव में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रामपुर अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा आज सुबह करीब 10:38 बजे पेश आया है। तीन लोग कार में सवार होकर जा रहे थे तभी सेंथुआ के पास चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में नाहर दास उम्र 63 वर्ष पुत्र झैलू राम निवासी ग्राम सेंथुआ, निथर, जिला कुल्लू की मौत हुई है।
वहीं, मीरा देवी उम्र 56 वर्ष पत्नी नाहर दास निवासी ग्राम सेंथुआ, निथर जिला कुल्लू और पवन कुमार (चालक) उम्र 38 वर्ष निवासी निथर, जिला कुल्लू घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रामपुर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा शव
करसोग। जिला मंडी की उप तहसील बगशाड़ में पुलिस थाना करसोग के तहत मंगलवार दोपहर को एक सड़क हादसा पेश आया है। धरमौड़-बगशाड़ मार्ग पर मंगांडी गली में बाइक स्किड होने से युवक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि युवक घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 25,000 रुपए फौरी राहत प्रदान की गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे पेश आया है। उमेश कुमार पुत्र गुलजारी लाल सब तहसील बगशाड़ के अंतर्गत पंचायत मैहरन के गांव शील का रहने वाला था। उमेश बाइक (HP 30 5370) लाने के लिए चुराग गया था।
चुराग से घर लौटते समय गली में HRTC की बस को सामने आता देख उमेश ने ब्रेक लगाने की कोशिश की तो इसी दौरान उसकी बाइक स्किड हो गई और वह बाइक के साथ करीब 10 फीट घिसटता चला गया। इस दौरान सामने से आ रही HRTC बस के चालक ने भी बस को किनारे पर खड़ा कर दिया।
बताया जा रहा है कि उमेश कुमार तीन बहनों का इकलौता भाई था और सबसे छोटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल करसोग भेजा गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंपा जाएगा। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिमला। जिला शिमला के तहसील चौपाल के शांठा में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसा पेश आया है। शांठा के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हुई है, वहीं एक महिला घायल हुई है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पेश आया है। कार में सवार महिला व पुरुष एक ही गांव के रहने वाले थे। ये लोग चौपाल की ओर आ रहे थे तभी शांठा के पास चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। (ewn24news)
हादसे में कुंदन सिंह (47) पुत्र जाल्मू निवासी चायली, तहसील चौपाल के रूप में हुई है। वहीं, उर्मिला (40) पत्नी सुरिंदर सिंह निवासी चायली, तहसील चौपाल जिला शिमला घायल हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चंबा। जिला चंबा के डीसी दुनीचंद एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। तहसील होली के गरोला के पास पिल्ली नामक स्थान पर डीसी की गाड़ी को एक कार ने टक्कर मार दी। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि स्कॉर्पियो को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसा सोमवार रात पेश आया है।
जानकारी के अनुसार, डीसी चंबा दुनीचंद कुछ काम निपटाकर होली से चंबा लौट रहे थे। गरोला के पिल्ली से नशे में धुत्त कुछ युवक ऑल्टो कार में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान कार ने डीसी की स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। ड्राइवर ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों को हिरासत में लिया। हालांकि डीसी ने युवकों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है। उन्होंने युवकों को स्कॉर्पियो की मरम्मत कराने की शर्त के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया। युवकों को ड्रंक एंड ड्राइव का चालान भी काटा गया है।
मंडी। जिला मंडी के तहत बल्ह क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू में सोमवार दोपहर आसमानी बिजली गिरी। बिजली के धमाके से एक टीचर बेहोश हो गई।
बिजली गिरने के कारण स्कूल परिसर में लगा एक पेड़ गिर गया और इसकी टहनियां 50 मीटर दूर तक जा गिरीं। इस सब से स्कूल में अचानक अफरातफरी मच गई। गनीमत ये रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
हादसे के समय स्कूल में परीक्षा चल रही थी और नौवीं के 39 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे और 43 अध्यापक मौजूद थे। आईटी की एक टीचर इस मंजर को देखकर इतनी घबरा गई कि वह बेहोश हो गई। अध्यापिका को प्राथमिक इलाज दिया गया। वहीं, स्कूल में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।