Categories
Top News Himachal Latest Una State News

पूर्व सैनिकों से भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर के पद, हमीरपुर में होंगे साक्षात्कार

उप निदेशक ने लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने दी जानकारी

ऊना। चेकमेट सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड/सुपरवाइज़र के विभिन्न पद थल सेना से सेनानिवृत्त हुए भूतपूर्व सैनिकों से भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ऊना के उप निदेशक ने लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 20 अप्रैल को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हमीरपुर में होगा।

बजट सत्र: हिमाचल में बिना शिक्षक के 455 स्कूल, क्या बोले- मंत्री, पढ़ें खबर

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित व्यक्तियों को गुजरात के अहमदाबाद, भावनगर, दहल और राजकोट रेल खड में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग लेने के लिए निर्धारित तिथि को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हमीरपुर में उपस्थित हो सकते हैं।

इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों हेतू देश में इंजीनियरिंग/मेडिकल काॅलेज के तहत दाखिला लेने के लिए एक प्रोजेक्ट प्रबल के तहत पुणे, ब्यास और सुकना में केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग और मेडिकल काॅलेज में दाखिला लेने के लिए निर्धारित शर्तों सहित विस्तृत जानकारी के लिए जिला सैनिक कलयाण ऊना के दूरभाष नम्बर 01975-226090 पर संपर्क कर सकते हैं।

चंडीगढ़ में पंजाब से सीएम मान से मिले मुख्यमंत्री सुक्खू, शानन परियोजना पर चर्चा

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

ऊना : सड़क किनारे खड़ी निजी स्कूल बस में भड़की आग, लाखों का नुकसान

चालक ने घर के पास खड़ी की थी गाड़ी

 

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के तहत आते बसाल में गुरुवार को सड़क किनारे खड़ी एक निजी स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नाकाम रहे। आग बढ़ती देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

वाटर सेस पर बोले सुक्खू – पड़ोसी राज्यों के जल अधिकार का नहीं हो रहा उल्लंघन

जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की बस को बसाल में ही चालक ने अपने घर के पास खड़ा किया था, जिसमें आज सुबह अचानक आग लग गई। लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया। दमकल विभाग की ओर से फायरमैन अश्विनी कुमार, अनिल कुमार, ड्राइवर अमित कुमार शामिल रहे। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन बस पूरी तरह आग की भेंट चढ़ चुकी थी।

इस अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा, जमानत भी मिली

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Una State News

ऊना : जमीन की तकसीम के एवज में 6,000 रुपए रिश्वत लेते धरा पटवारी

शिकायत पर विजिलेंस टीम ऊना ने की कार्रवाई

ऊना। जिला ऊना की बंगाणा तहसील में एक पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। पटवार सर्कल थानाकलां के पटवारी विनोद कुमार पुत्र रोशन लाला निवासी हथलौण डा. हटली तहसील बंगाणा जिला ऊना को 6,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ विजिलेंस टीम ऊना ने पकड़ा है।

कुल्लू : खाई में गिरी कार, पति की गई जान-पत्नी की हालत गंभीर

शिकायतकर्ता स्वर्ण सिंह ने शिकायत की थी कि आरोपी विनोद कुमार जमीन की तकसीम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। इस शिकायत पर विजिलेंस टीम ऊना द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। टीम ने पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते धरा है।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 07 के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है व आगामी अन्वेषण जारी है। विजिलेंस टीम का नेतृत्व एडिशनल एसपी धर्म चंद वर्मा द्वारा किया गया। टीम में इंदू देवी, जसवीर चंद, सुमन बाला आदि शामिल रहे।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

माता चिंतपूर्णी मंदिर चैत्र नवरात्र मेले, इन पर रहेगी पाबंदी-पढ़ें

लाउड स्पीकर इस्तेमाल करने पर पूर्ण मनाही रहेगी
ऊना। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला ऊना में 22 से 30 मार्च तक धारा 144 लागू रहेगी।जिला दंडाधिकारी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस दौरान कानून एवं व्यवस्था में तैनात जवानों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति द्वारा हथियार लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।
सुक्खू सरकार ने बदले IPS और HPS, अभिषेक होंगे DIG नार्दन रेंज धर्मशाला
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए मंदिर न्यास को छोड़कर अन्यों द्वारा लाउड स्पीकर के इस्तेमाल करने पर पूर्ण मनाही रहेगी। इसके अतिरिक्त ब्रॉस बैंड़, ड्रम, लंबे चिमटे आदि के लाने पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी।
बजट सत्र : समय पर सदन में नहीं पहुंचा सत्तापक्ष, विपक्ष का बॉयकॉट
यदि कोई व्यक्ति इन वस्तुओं को अपने साथ लाता है तो उन्हें पुलिस द्वारा स्थापित बैरियर पर ही जमा करवाना होगा। साथ ही इस दौरान पॉलीथीन के इस्तेमाल पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। खुले में और सड़क किनारे लंगर लगाने पर भी प्रतिबंध रहेगा और आतिशबाजी इत्यादि की भी अनुमति नहीं होगी। डीसी ने कहा कि मेलावधि के दौरान चिंतपूर्णी में तीर्थयात्री दर्शनार्थ हेतु अपना पंजीकरण करवाना भी सुनिश्चित करें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

सुजुकी मोटर गुजरात भरेगी विभिन्न पद, हिमाचल में यहां होंगे साक्षात्कार

आईटीआई ऊना में 29 मार्च को होंगे इंटरव्यू

ऊना। सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा हान्सालपरु यूनिट के लिए आईटीआई ऊना में 29 मार्च को साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में फिटर, डीजल मैकेनिक मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक व पेंटर जनरल ट्रेडों में एनसीवीटी के तहत वर्ष 2017, 18, 19, 20, 21, व 2022 में पास आउट 18 से 24 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

डीजीपी संजय कुंडू ने मणिकर्ण का किया दौरा, बोले-जल्द पकड़ में होंगे आरोपी

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में 29 मार्च को प्रातः 9.30 बजे अभ्यर्थियों का पहले पंजीकरण किया जाएगा। तदोपरान्त तकनीकी एवं व्यवहारिक कौशल आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कंपनी द्वारा लिया जाएगा। रविन्द्र सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को चयन पत्र आवंटन चिकित्सा परीक्षण एवं उपस्थिति दर्ज कराने संबंधी मार्गदर्शन दोपहर बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा प्रथम वर्ष के दौरान 21,000 रुपये सीटीसी तथा 15,750 रुपये नेट मासिक वेतन व अन्य सुविधाएं देय होंगी।

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी जारी : 24 मार्च तक खराब रहेगा मौसम

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त मैट्रिक, 12वीं, आईटीआई डिटेल मार्कस कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्रों की तीन-तीन सत्यापित प्रतियां तथा तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 98166-10511 एवं 94181-30271 पर संपर्क कर सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Dharam/Vastu Una

चिंतपूर्णी मंदिर में 22 से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र मेले, 4 सेक्टर में बंटेगा शहर

डीसी ऊना राघव शर्मा ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला उना में माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेलों का आयोजन 22 से 30 मार्च तक होगा। जिसको लेकर चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने संबंधित तैयारियों को लेकतर समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम अंब मेला अधिकारी होंगे, जबकि डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को चार सैक्टर में बांटा जाएगा तथा लगभग 400 पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे। मेले के दौरान मंदिर व मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों का समुचित उपयोग किया जाएगा ताकि असामाजिक तत्वों के जरिए होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।

अग्निवीर भर्ती: सिपाही फार्मा ट्रेड के लिए आयु सीमा बढ़ी

उपायुक्त ऊना ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला अवधि के दौरान मंदिर में नारियल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नारियल मंदिर के मुख्य गेट से पहले डीएफएमडी के स्थान पर लाईन में ही यात्रियों से जमा कर लिए जाएंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर्ची अनिवार्य होगी तथा यह पर्ची बाबा श्री माईदास सदन, नया बस अड्डा तथा शंभू बैरियर से प्राप्त की जा सकती है।

शिमला : SFI ने HPU में किया प्रदर्शन, मांगें ना मानने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने को चिंतपूर्णी अस्पताल में 24 घंटे सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एक-एक अतिरिक्त मेडिकल पोस्ट भी स्थापित की जाएगी जहां पर श्रद्धालुओं को आवश्यकता के अनुसार उपचार प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने मेले के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ व साफ-सुथरा पेयजल मुहैया करवाने के लिए जल शक्ति विभाग को पेयजल स्रोतों की स्वच्छता व समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

नगर निगम शिमला के वार्डों की संख्या घटाने पर हाईकोर्ट पहुंची बीजेपी

उपायुक्त ऊना ने बताया कि मेले के दौरान लंगर लगाने के लिए लंगर कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके लिए 10 हज़ार रूपये फीस निर्धारित की गई है। इसके अलावा लंगर आयोजकों को लंगर कमेटी द्वारा स्वच्छता व सड़क सुरक्षा सहित सभी निर्धारित नियमों का पालन करना होगा अन्यथा उन्हें लंगर के लिए जारी किए गए परमिट रद्द किए जा सकते हैं। लंगर का आयोजन सड़क से निर्धारित दूरी पर किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को आवाजाही तथा यातायात में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

रोजगार चाहिए तो 18 को आएं नालागढ़, नामी कंपनियां लेंगी साक्षात्कार

उपायुक्त ने बताया कि माता श्री चिंतपुर्णी में भिक्षावृति पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसे रोकने के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान कड़ी नजर रखेंगे। उन्होंने आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अग्निशमन विभाग को मेले से पूर्व अग्निशमन यंत्रों को उपकरणों को पूरी तरह से कार्यशील करने के निर्देश दिए। बैठक में यातायात प्रबंधन, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, डियूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के रहने संबंधी व्यवस्था के अतिरिक्त साफ सफाई की व्यवस्था रखने बारे भी विस्तार से चर्चा की गई।

हिमाचल में वाटर सेस का रास्ता साफ, विधानसभा में पारित हुआ विधेयक

इस अवसर पर मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू बहल, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक राजीव शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग नितिन चैधरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गर्ग, पुलिस उपनिरीक्षक रमेश चंद, प्रधान ग्राम पंचायत छपरोह शशी कालिया, प्रधान ग्राम पंचायत नारी अल्का संधु सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una

ऊना: गगरेट के स्कूल मैदान में पलटा ट्रेलर-मचा हड़कंप

चालक मामूली रूप से घायल

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गगरेट में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। खूनी मोड पर एक बेकाबू ट्रेलर ने पहले एक बस को टक्कर मारी फिर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गगरेट के पास मैदान में पलट गया। हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर के पलटने से चंद मिनट पहले ही छात्र मैदान से स्कूल में दाखिल हुए थे।

सारा अली खान की स्पीति घाटी में बर्फ के बीच मस्ती, परांठा खाते दिखीं

इस हादसे में ट्रेलर चालक मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया गया है। ट्रेलर चालक की माने तो ट्रेलर की अचानक ब्रेक फेल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पहला मौका नहीं जब इसी खूनी मोड़ पर ऐसा हादसा हुआ हो।

बजट सत्र: हिमाचल मिशन डिनोटिफाई के मुद्दे पर सदन में हो रही चर्चा

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Una State News

हिमाचल: 8वीं और आईटीआई पास के लिए नौकरी का मौका

भरे जाएंगे 32 पद, ऊना में होंगे साक्षात्कार

ऊना। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ग्राइंडर मैन, क्वालिटी कंट्रोलर, प्रोडक्शन सुपरवाइजर, वीएमसी मशीन ऑपरेटर, अकाउंटेंट, वायर कट मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, सिलिंड्रिकल मशीन ऑपरेटर, सीएनसी मशीन ऑपरेटर व टर्नर/लट्ठ मशीन ऑपरेटर के 32 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 15 मार्च को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

बजट सत्र 2023 : विधायक निधि रोकने पर भड़का विपक्ष, सदन से किया वॉकआउट

मैसर्ज मैजिक ब्लेड्स प्राइवेट लिमिटेड बेला बाथड़ी द्वारा ग्राइंडर मैन के 10 पद, हेल्पर के 6 पद, वीएमसी मशीन ऑपरेटर के 3 पद क्वालिटी कंट्रोलर, प्रोडक्शन सुपरवाइजर और अकाउंटेंट का एक-एक पद भरा जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 15 मार्च को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।

बजट सत्र: हिमाचल में नहीं कोई राज्य मार्ग, कर दिए हैं डिनोटिफाई 

उन्होंने बताया कि ग्राइंडर मैन के पद के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष तथा मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या अनुभव, हेल्पर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास तथा आयु सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। क्वालिटी कंट्रोलर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा के साथ-साथ दो साल का अनुभव तथा आयु सीमा सीमा 23 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रोडक्शन सुपरवाइजर पद के लिए फिटर या मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा तथा आयु सीमा 23 से 50 वर्ष रखी गई है।

बजट सत्र 2023 : विधायक निधि रोकने पर भड़का विपक्ष, सदन से किया वॉकआउट

वीएमसी मशीन ऑपरेटर के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष तथा मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अकाउंटेंट पद के लिए बीकॉम/एमबीए फाइनांस के साथ समक्ष ट्रेड में पांच साल का अनुभव होना अनिवार्य है।

 

वहीं, मैसर्ज़ मुस्कान इंजीनियरिंग बेला बाथड़ी द्वारा विभिन्न पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों में हेल्पर, टर्नर/लट्ठ मशीन ऑपरेटर के तीन-तीन पद, सिलिंड्रिकल मशीन ऑपरेटर के दो पद, वायर कट मशीन ऑपरेटर व सीएनसी मशीन ऑपरेटर का एक पद शामिल है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 15 मार्च को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना के सभागार में आयोजित होगा।

वायर कट मशीन ऑपरेटर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या दो साल का अनुभव होने के साथ-साथ अभ्यर्थी की आयु 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। हेल्पर के पद हेतू 8वीं पास तथा आयु 18 से 40 वर्ष, सिलिंड्रिकल मशीन ऑपरेटर पद के लिए आयु सीमा 23 से 50 वर्ष और टर्नर/लट्ठ मशीन ऑपरेटर व सीएनसी मशीन ऑपरेटरपद के लिए आयु 18 से 45 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या दो साल का अनुभव होना अनिवार्य है। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 86289-12413 पर संपर्क कर सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una

ऊना : स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर गई जान

झलेड़ा गगरेट मार्ग पर पेश आया हादसा

ऊना। हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन कई हादसे देखने को मिल रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जिला ऊना के झलेड़ा गगरेट मार्ग पर बाबा भभूर शाह मंदिर के पास पेश आया है ।

जहां शनिवार देर रात ट्रक और एक्टिवा में हुई जोरदार टक्कर हुई। इसमें स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रानी देवी 32 पत्नी करनैल सिंह निवासी गांव खड्ड, हरोली के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल: अब जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 मामले में 4 के खिलाफ FIR

जानकारी के अनुसार एक ट्रक माल लोड करके गगरेट की तरफ जा रहा था कि खडड गांव में बाबा भभूर शाह मंदिर के नजदीक पहुंचते ही एक्टिवा से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई।

किन्नौर में भरे जाएंगे शास्त्री व भाषा अध्यापक के रिक्त पद

इसके बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रुप से घायल महिला को उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी के एएसआई रविन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके के पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका की स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया।

इंडिया पोस्ट विभाग जीडीएस 2023 का परिणाम घोषित, यहां देखें लिस्ट

वहीं, जिला के एएसपी प्रवीण धीमान ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को स्वजनों के हवाले किया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Una State News

युवाओं को रोजगार का मौका : 14 मार्च को पहुंचें आईटीआई ऊना

मैसर्ज़ एकता एन्टरप्राइज़िज गुरूग्राम लेगा कैंपस इंटरव्यू

ऊना। जिला ऊना में युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया मौका है। मैसर्ज़ एकता एन्टरप्राइज़िज गुरूग्राम द्वारा लिवगार्ड बैट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मुबारिकपुर, परवाणु व सोलन के लिए कैंपस इंटरव्यू 14 मार्च को सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आईटीआई प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने दी।

CM सुक्खू के निर्देश : 2025 तक पूरा करें शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना का काम

उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, टर्नर, मोटर मैकेनिक और फिटर ट्रेड के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रथम वर्ष के दौरान सीटीसी 13,689 रुपए मासिक वेतन व अन्य सुविधाएं देय होंगी।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य होगा तथा अपने 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिटेल मार्कशीट, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्रों की सत्यापित दो-दो प्रतियां और दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य है।

युवाओं को रोजगार का मौका : 14 मार्च को पहुंचें आईटीआई ऊना

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें