Category: Weather
30 मार्च को प्रदेश में फिर बिगड़ सकता है मौसम
शिमला। हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में आज और कल राहत के बाद 30 मार्च से फिर मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 30 और 31 मार्च को हिमाचल के मैदानी, निचली और मध्यम पहाड़ियों पर गरज के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। एक अप्रैल को भी हिमाचल के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
बजट सत्र: पौंग बांध विस्थापितों को लेकर लगा था सवाल, सरकार ने दिया ये जवाब
मौसम विज्ञान केंद्र की अपडेट के अनुसार हिमाचल में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है। अनेक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य हैं।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
29 मार्च से फिर करवट बदल सकता है मौसम
शिमला। हिमाचल में मौसम खराब रहने से औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। हिमाचल में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग का -3.0 डिग्री और सबसे अधिक अधिकतम तापमान हमीरपुर का 28.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। हिमाचल में अभी तापमान ऐसे ही बने रह सकते हैं।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 59वें जन्मदिवस पर काटा 59 किलो का केक
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार 27 और 28 मार्च को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वालाजी और देहरा, सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की और कुनिहार व सिरमौर के नाहन और पांवटा साहिब आदि क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
दिल्ली से धर्मशाला इंडिगो की फ्लाइट शुरू, हरी झंडी दिखाकर की रवाना
29 मार्च से हिमाचल में फिर मौसम बिगड़ने का अनुमान है। क्योंकि 29 मार्च की रात एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके चलते हिमाचल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल बिजली बोर्ड को मिले 55 असिस्टेंट इंजीनियर, रिजल्ट हुआ घोषित
हिमाचल में 29 और 30 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 मार्च को एक दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिर सकती है। 30 मार्च को मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में गर्जन के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है। 31 मार्च और एक अप्रैल को भी मौसम खराब बना रहा सकता है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में करसोग में 38, सोलन में 35, बिलासपुर में 34, बैजनाथ में 29, चंबा में 27, मनाली में 26, डलहौजी में 25, सराहन में 23, भुंतर में 22, गोहर,कोठी, पालमपुर में 21-21, भराड़ी, जंजैहली में 20-20, सुन्नी में 19 मिलीमीटर बारिश हुई है। केलांग में 13, कल्पा और कोठी में 5-5 और कुफरी में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।
हिमाचल में 27 को मौसम साफ रहने का अनुमान, फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
30 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा पश्चिमी विक्षोभ
शिमला। हिमाचल में मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार कल भी मौसम खराब रहने का अनुमान है। 27 मार्च से 29 मार्च तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, 28 और 29 मार्च को मध्य पर्वतीय शिमला, मंडी, कुल्लू और सोलन व सिरमौर और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर आदि में मौसम खराब बना रहने का अनुमान है।
भंग हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के खुले द्वार, विजिलेंस को दिया रिकॉर्ड
30 और 31 मार्च को भी अनेक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। क्योंकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 30 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में हिमाचल में अधिकांश स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्का हिमपात हुआ है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला में 6.6, सुंदरनगर में 11.3, भुंतर में 9.9, कल्पा में 2.0, धर्मशाला में 9.2, ऊना में 11.0, नाहन में 12.8, केलांग में -0.9, पालमपुर में 9.0, सोलन में 9.5, मनाली में 4.8, कांगड़ा में 11.6, मंडी में 11.3, बिलासपुर में 14.0, हमीरपुर में 13.0, चंबा में 11.1,
डलहौजी में 2.9, जुब्बड़हट्टी में 9.0, कुफरी में 3.8, कुकमसेरी में 1.1, नारकंडा में 2.3, रिकांगपिओ में 5.3, धौलाकुआं में 15.4, बरठीं में 14.0, पांवटा साहिब में 14.0 और सराहन में 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है।
शिमला रिज पर महिला कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, मुंह पर बांधी काली पट्टी
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में औसतन 10.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला में 8, सुंदरनगर में 10.9, भुंतर में 5.6, कल्पा में 2.6, धर्मशाला में 5.1, ऊना में 13.4, नाहन में 6.8, पालमपुर में 16, सोलन में 4.4, मनाली में 14, कांगड़ा में 18.6, मंडी में 8.8, बिलासपुर में 15, चंबा में 17, डलहौजी में 81, जुब्बड़हट्टी में 7.3, कुफरी में 5.8, कुकमसेरी में 2.8, नारकंडा में 3.5, रिकांगपिओ में 2, धौलाकुआं में 3.5, बरठी में 16, पांवटा साहिब में 0.4 और सराहन में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। केलांग में 2.6 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
शाहपुर के लपियाणा में लगेगा निःशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर-उठाएं लाभ
भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक रोक दी गई थी। बाद में 4 बाई 4 वाहनों के लिए खोल दी गई। पांगी-किलाड़ राजमार्ग (SH-26) भूस्खलन होने के कारण पांगी की ओर बंद हो गया है।
मार्च महीने में पड़ रही दिसंबर जैसी ठंड
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। सोमवार से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल झमाझम बरस रहे हैं। मंगलवार को भी राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में मौसम खराब बना हुआ है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है। शिमला में सुबह से धुंध छाई हुई है। बारिश-बर्फबारी के कारण मार्च महीने में दिसंबर जैसी ठंड पड़ रही है। लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और फिर से हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है।
हिमाचल : नशे में धुत्त बेटे ने ले ली पिता की जान, दादी पर भी किया हमला
हालांकि, निचले इलाकों की बात करें तो जिला कांगड़ा में सुबह से हल्की धूप भी खिली है, लेकिन बीच-बीच में सूरज बादलों के बीच भी छिप रहा है। तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 25 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई भागों में बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 26 मार्च के बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है।
बद्दी : प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, चार युवकों की गई जान
हिमाचल को 10 साल में करेंगे ऋण मुक्त, पेंशनरों को जल्द की जाएगी वित्तीय अदायगी
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
अटल टनल रोहतांग में हुई बर्फबारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शनिवार को भी जारी है। कांगड़ा सहित निचले इलाकों में सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का सिलसिला जारी है। लाहौल-स्पीति में अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साऊथ पोर्टल में बर्फबारी शुरू हो गई है।
HPSSC की बहाली की मांग को लेकर शिमला पहुंचा बेरोजगारों का पैदल मार्च
लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में 9459461355 और कंट्रोल रूम में 8988092298 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल पुलिस के DIG विमुक्त रंजन SPG में देंगे सेवाएं, हुई नियुक्ति
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार हिमाचल में 24 मार्च तक मौसम बिगड़े रहने की संभावना है। हालांकि, 21 और 22 मार्च को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। अपडेट के अनुसार 19 और 20 मार्च को हिमाचल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। क्योंकि 19 मार्च को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
पालमपुर MC वार्ड नंबर दो का चुनाव निरस्त, मतदाता सूची निरीक्षण को उपलब्ध
हिमाचल में औसत न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में कुकम सेरी में 4 और केलांग में एक सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। वहीं, डलहौजी में 38, सलूणी में 21, चंबा में 19, धर्मशाला में 15, भरमौर औऱ पालमपुर में 12-12, मनाली, कुफरी, कोठी, सोलन, चौपाल में 8-8, नगरोटा सूरियां में 7, गगल, बंजार, नैनादेवी, जोगिंदरनगर, बैजनाथ में 6-6, और पांवटा साहब में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
सड़क पर फिसलन के चलते आई दिक्कत
केलांग। हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। निचले क्षेत्रों में बारिश तो ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। इसी कड़ी में अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी के कारण करीब 150 वाहन फंस गए। इसके कारण टनल में अढ़ाई किलोमीटर तक जाम लग गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम क्लेयर कर वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर भेजा गया।
बता दें कि मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर आज करीब 1,907 वाहनों की आवाजाही हुई।
इलेक्ट्रिक कार में बजट का पिटारा लेकर विधानसभा पहुंचे सीएम सुक्खू
अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में दोपहर समय सवा तीन बजे हल्की बर्फबारी शुरू होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनोें को तुरंत वापस किया गया। लगभग 150 से अधिक वाहन कुल्लू पुलिस के अधिकार क्षेत्र (अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर) पर फिसलन बनी होने के कारण अटल टनल रोहतांग के अंदर फंस गए थे, जिस कारण अटल टनल के अंदर लगभग 2.5 किमी का जाम लग गया। इस जाम को जिला पुलिस लाहौल स्पीति और अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया और वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर भेजा गया।
सीएम सुक्खू विधानसभा में कुछ ही देर में पेश करेंगे बजट 2023
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने जिला में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी है। किसी भी संबंधित जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 94594 61355 और जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष 89880 92298 पर संपर्क कर सकते हैं।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
16 से 19 मार्च तक येलो अलर्ट हुआ है जारी
शिमला। हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है। निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी शिमला में बारिश हुई है। कांगड़ा में भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार हिमाचल में 21 मार्च तक मौसम खराब रहने का अनुमान है।
सदन में तीखी नोक झोंक, बीजेपी विधायक ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
16, 17, 18 और 19 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। 16 और 17 मार्च को हिमाचल के मैदानी इलाकों/निचली और मध्यम पहाड़ियों पर आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है। 18 और 19 मार्च को आंधी और बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हैं।
चंबा : रिकॉर्ड समय में बना चौली वैली ब्रिज, 2.50 करोड़ रुपये हुए हैं खर्च
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। प्रदेश के कई भागों में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 से 18 मार्च तक प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
Breaking: कांगड़ा की चार उप तहसीलों में शुरू हुई रजिस्ट्री सुविधा
ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। 19 व 20 मार्च को भी अंधड़ चलने व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है। वहीं, 15 मार्च को एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान मंडी में 17 व बैजनाथ में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बीएससी नर्सिंग छात्रों ने स्टाइपेंड को बहाल करने की उठाई मांग
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
अगले 72 घंटे तक कई जिलों में तूफान-आसमानी बिजली का येलो अलर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में आने वाले चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश में 12 से 16 मार्च तक बारिश और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी संभावनाएं बन रही हैं।
मौसम विभाग ने परसों से अगले 72 घंटे तक शिमला, मंडी और कुल्लू जिले में आंधी, तूफान व आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में कल भी हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 13 और 14 मार्च को अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
हिमाचल में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 4 दिन बर्फबारी-बारिश की संभावना
सामान्य से कम हुई बर्फबारी-बारिश
हिमाचल में एक जनवरी से 28 फरवरी तक नॉर्मल से 38 फीसदी कम बारिश और मार्च के पहले 11 दिन में 84 फीसदी कम बारिश हुई है। इससे प्रदेश के कई क्षेत्रों में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है। 4,01,843 हेक्टेयर में से 1,04,920 हेक्टेयर पर कृषि उपज को सूखे से नुकसान हो चुका है।
इस अवधि में प्रदेश में सामान्य बारिश 166 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार राज्य में इस दौरान केवल 116.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई। वहीं मंडी में 57, बिलासपुर में 49, हमीरपुर में 42, कांगड़ा में 16 मिलीमीटर ही बारिश हुई। इसी तरह शिमला में 37, सिरमौर में 41, किन्नौर में 47, कुल्लू में 6, लाहौल स्पीति में 23, सोलन में 65 और ऊना में 30 फीसदी सामान्य से कम बारिश हुई है।
94 करोड़ की रबी की फसल
सूखे से 2 मार्च तक कृषि उपज को 94.62 करोड़ का नुकसान हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग का बारिश का पूर्वानुमान किसानों के लिए अच्छी खबर है, लेकिन स्टोन फ्रूट और सेब के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है। अमूमन बारिश के बाद तापमान में कमी आती है। फ्लावरिंग पर तापमान का गिरना अच्छा संकेत नहीं माना जाता। इसलिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने किसानों-बागवानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।