निरमंड। कुल्लू जिला की निरमंड तहसील में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। सेंथुआ गांव में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रामपुर अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा आज सुबह करीब 10:38 बजे पेश आया है। तीन लोग कार में सवार होकर जा रहे थे तभी सेंथुआ के पास चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में नाहर दास उम्र 63 वर्ष पुत्र झैलू राम निवासी ग्राम सेंथुआ, निथर, जिला कुल्लू की मौत हुई है।
वहीं, मीरा देवी उम्र 56 वर्ष पत्नी नाहर दास निवासी ग्राम सेंथुआ, निथर जिला कुल्लू और पवन कुमार (चालक) उम्र 38 वर्ष निवासी निथर, जिला कुल्लू घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रामपुर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जनमंच को लेकर हंगामा हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जनमंच को बंद न करने की मांग की। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नई सरकार जनता की समस्याएं हल करने के लिए नया मंच लाएगी।
गुस्साए विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष वैल तक पहुंच गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
बता दें कि जनमंच को लेकर प्रश्नकाल में प्रश्न लगा था। ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने सवाल पूछा था। सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने जानकारी दी कि 3 जून, 2018 से 1 मई, 2022 तक कुल 258 जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इन पर 534.38 लाख रुपए की राशि व्यय की गई और इन जन मंचों में कुल 45,726 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 43,821 शिकायतों का निपटारा किया गया।
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा शव
करसोग। जिला मंडी की उप तहसील बगशाड़ में पुलिस थाना करसोग के तहत मंगलवार दोपहर को एक सड़क हादसा पेश आया है। धरमौड़-बगशाड़ मार्ग पर मंगांडी गली में बाइक स्किड होने से युवक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि युवक घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 25,000 रुपए फौरी राहत प्रदान की गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे पेश आया है। उमेश कुमार पुत्र गुलजारी लाल सब तहसील बगशाड़ के अंतर्गत पंचायत मैहरन के गांव शील का रहने वाला था। उमेश बाइक (HP 30 5370) लाने के लिए चुराग गया था।
चुराग से घर लौटते समय गली में HRTC की बस को सामने आता देख उमेश ने ब्रेक लगाने की कोशिश की तो इसी दौरान उसकी बाइक स्किड हो गई और वह बाइक के साथ करीब 10 फीट घिसटता चला गया। इस दौरान सामने से आ रही HRTC बस के चालक ने भी बस को किनारे पर खड़ा कर दिया।
बताया जा रहा है कि उमेश कुमार तीन बहनों का इकलौता भाई था और सबसे छोटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल करसोग भेजा गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंपा जाएगा। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के छठें दिन आज भोजन अवकाश के बाद सत्तापक्ष के विधायकों के समय पर सदन में न पहुंचने के बाद विपक्ष के विधायकों ने सदन का बॉयकॉट कर दिया।
बीजेपी के विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि सत्तापक्ष सदन चलाने के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि भोजन अवकाश के बाद सतापक्ष का कोई भी विधायक तय समय पर सदन में नहीं पहुंचा।
इस विषय पर जब वह स्पीकर से मिले तो उनसे भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। सदन में बजट को लेकर चर्चा चली है, लेकिन सरकार इसको लेकर कोई गंभीर नहीं है। सदन की गरिमा रखी जानी चाहिए। इसके खिलाफ विपक्ष ने सदन का बॉयकॉट किया है।
विधानसभा के बजट सत्र में सवाल के जवाब में दी जानकारी
शिमला।हिमाचल में योग्य कुशल बेरोजगारों की संख्या 2,43,037 है। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के कुशल बेरोजगारों की संख्या 12,339 है। कुशल बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेलों तथा कैंपस साक्षात्कारों का आयोजन करवाया जाता है, जोकि एक निरंतर प्रक्रिया है। यह जानकारी विधानसभा बजट सत्र के दौरान भरमौर के विधायक जनक राज के पूछे सवाल के जवाब में स्वास्थ्य और श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने दी है।
जानकारी में बताया गया कि विभाग द्वारा औद्योगिक कौशल भत्ता योजना 2018 को भी क्रियान्वित किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के उद्योगों/कारखानों में नियुक्त नए पात्र कामग्रों/कर्मचारियों/प्रशिक्षुओं को नौकरी के दौरान कौशल विकास के लिए भत्ता प्रदार करता है, ताकि इसके फलस्वरूप वह उद्योंगों/कारखानों में बेहतर रोजगार के अवसर अर्जित करने के लिए समर्थ हो पाएं। श्रम एवं रोजगार विभाग युवाओं की सुविधा के लिए रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित कर रहा है, जिसके अंतर्गत वह कहीं से भी रोजगार कार्यालयों में अपना पंजीकरण/नवीनीकरण ऑनलाइन करवा सकेंगे।
युवाओं को रोजगार के अवसर सुगमता से प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल में नियोक्ताओं को पंजीकरण करने का प्रावधान भी रखा जा रहा है, ताकि नियोक्ता मांग अनुसार योग्य एवं कुशल बेरोजगार युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान कर सकें।
हिमाचल में कुशल बेरोजगार युलाओं की क्षमता के उचित दोहन/युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 16 जनवरी 2023 को जारी अधिसूचना के अंतर्गत उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में उप कैबिनेट कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के उचित अवसर प्रदान करने की दिशा में रोडमैप तैयार कर रही है और चरणबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।
वैकल्पिक सरेंखण की स्वीकृति के बाद तैयार होगी डीपीआर
शिमला।पठानकोट-मंडी फोरलेन में रजोल-कछियारी, रजोल-कछियारी-ठानपुरी पैकेज II-B का हिस्सा है। इस भाग के वैकल्पिक सरेंखण (Alternative Alignment) की स्वीकृति के लिए
28 दिसंबर 2022 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मुख्यालय नई दिल्ली को भेजा गया है। स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त डीपीआर बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांगड़ा के विधायक पवन काजल के सवाल के जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रामादित्य सिंह ने दी है।
जानकारी में बताया गया कि इसका सर्वे नागनपट्ट, भोई, बंडी खड्ड, बंडी खास, घरटेहड़, स्वाला, झिखर, भरोट, क्योरी, पाथर, गुलरेहड़ा, चैतड़ू, बनवाला, बगली, पटौला, घुडी, अंसौली, बुहली भड़वाल, मटौर, घुरक्कड़ी खास, सनेहर घुरक्कड़ी, चकबन घुरक्कड़ी, चकबन कछियारी, टांडा खोली, भटनाला, रजियाणा खास गांवों से गुजरते हुए ठानपुरी तक प्रस्तावित है।
बद्दी। सोलन जिला के बद्दी शहर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। गांव थाना में एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार शाम ट्रैक्टर फैक्ट्री के पास पेश आया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक गलत दिशा में चली गई थी, जिस वजह से बस की टक्कर लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। चारों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चारों युवक यूपी के रहने वाले थे।
मृतकों की पहचान बबलू (22) पुत्र चोखे लाल निवासी नोगंवा तहसील व जिला बरेली उत्तर प्रदेश, अनुज (29) पुत्र मेकू लाल निवासी गुल्लेली तहसील आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश, चंद्रसेन (30) पुत्र रामू लाल निवासी मैहरोली दाता गज तहसील व जिला बदायूं उत्तर प्रदेश तथा जीतू (25) पुत्र मित्रपाल निवासी दोलारी तहसील व जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
स्थिति को सुधारने के लिए सरकार विस्तृत कार्ययोजना बनाएगी
शिमला। हाल ही में आए विभिन्न सर्वे दर्शाते हैं कि कोविड के दौरान छात्रों की सीखने, पढ़ने और लिखने की क्षमता में गिरावट आई है। सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वचनबद्ध है और इस स्थिति को सुधारने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल विधानसभा में बजट भाषण के दौरान दी।
सीएम ने बजट भाषण में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करते समय Quantitive के साथ साथ Quantitive Improvement पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि छात्रों के Learning outcome में बढ़ोतरी हो सके। शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के खाली पद भरने में तेजी लाई जाएगी।
प्रदेश के युवाओं को विभिन्न Cometitive exam की तैयारी के लिए सुविधा देने के लिए प्रदेश के ऐसे ब्लॉक जहां पुस्तकालय/वाचनालय उपलब्ध नहीं है में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की access आवश्यक पुस्तकों सहित पुस्तकालय का निर्माण करने की घोषणा की है।
केलांग। हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। निचले क्षेत्रों में बारिश तो ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। इसी कड़ी में अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी के कारण करीब 150 वाहन फंस गए। इसके कारण टनल में अढ़ाई किलोमीटर तक जाम लग गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम क्लेयर कर वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर भेजा गया।
बता दें कि मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर आज करीब 1,907 वाहनों की आवाजाही हुई।
अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में दोपहर समय सवा तीन बजे हल्की बर्फबारी शुरू होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनोें को तुरंत वापस किया गया। लगभग 150 से अधिक वाहन कुल्लू पुलिस के अधिकार क्षेत्र (अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर) पर फिसलन बनी होने के कारण अटल टनल रोहतांग के अंदर फंस गए थे, जिस कारण अटल टनल के अंदर लगभग 2.5 किमी का जाम लग गया। इस जाम को जिला पुलिस लाहौल स्पीति और अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया और वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर भेजा गया।
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने जिला में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी है। किसी भी संबंधित जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 94594 61355 और जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष 89880 92298 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल बजट 2023 : कांग्रेस ने सराहा तो भाजपा ने कहा दिशाहीन
शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सुक्खू ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। वर्ष 2023-24 के लिए सीएम ने 53,413 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। सीएम ने हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने का ऐलान करते हुए कई घोषणाएं की हैं। बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने जहां इसे जनहितैषी बताया वहीं विपक्ष ने इसे दृष्टिहीन और दिशाहीन करार दिया है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल का बजट एक दृष्टिहीन और दिशाहीन बजट है अगर पूर्ण रूप से देखा जाए तो यह बजट अपने आप में एक खोखला बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया गया है और उन योजनाओं में जितनी भी राशि हिमाचल प्रदेश को आ रही है उसे प्रदेश के वासियों को वितरित किया गया है, पर पूरे बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद नहीं किया गया। जब हिमाचल प्रदेश की सरकार ने केंद्र बजट की योजनाओं का लाभ उठाया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद भी उनको करना चाहिए।
जिस ग्रीन कॉरिडोर रूट की बात कांग्रेस सरकार द्वारा की गई है बहुत लंबा है और उसमें बहुत समय लगेगा। इसी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक बसों की बात भी इस सरकार ने की है पर यह बसें महंगी होती हैं उनको इतनी बड़ी तादाद में खरीदने के लिए बहुत समय लगेगा। जयराम ने कहा कि हमारी सरकार ने हिमाचल प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क लाया है पर इस सरकार ने अपने बजट प्रावधान में इन बड़ी योजनाओं को आगे ले जाने के लिए क्या किया है, यह बजट गोलमोल है स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में मंडी एयरपोर्ट को लेकर भी इस सरकार को प्रवर्धन करना चाहिए था, मंडी एयरपोर्ट का काम काफी आगे बढ़ चुका है पर इसको लेकर भी सरकार गोलमोल बातें ही कर रही है।
बजट में न तो विजन है न डायरेक्शन : सांसद सुरेश कश्यप
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट जनता को गुमराह करने वाला बजट है, इस बजट में ना तो विजन है ना डायरेक्शन। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से झूठी गारंटियों के सहारे कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है, उसी प्रकार से इस बजट में जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। पर इस बार जनता गुमराह नहीं होगी अगर आप इस बजट को देखें तो बजट में उन्होंने खुद माना है कि 6200 करोड़ रुपए का गैप है इसका मतलब आय कम और खर्चा ज्यादा।
ग्रीन हिमाचल को लेकर सरकार के बजट में शोर ज्यादा था, पर धरातल पर यह बजट ठन ठन गोपाल वाला बजट रहा। कई महत्वपूर्ण योजनाओं के ऊपर सरकार चुप्पी साध के बैठी रही, जैसे गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, सहारा योजना, हिम केयर योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना इन महत्वपूर्ण योजनाओं जिससे जनता का उद्धार होता है उसके बारे में इस बजट में कुछ भी नहीं कहा गया, इसका मतलब इस बजट में इन योजनाओं के लिए प्रवर्धन नहीं किया गया।
कश्यप ने कहा कि इस हिमाचल के बजट में केंद्र सरकार के बजट की नकल करने का पूर्ण प्रयास किया गया है। कश्यप ने कहा कि केवल मात्र इस बजट में भाजपा सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का प्रयास किया गया है, पर बजट में कहीं भी गोबर खरीदने का दूध का या 300 यूनिट बिजली फ्री का जिक्र तक नहीं आया है, इस बजट में मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे थे शायद इसलिए उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी।
हर वर्ग को मिलेगी राहत : राजेंद्र राणा
कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किए गए बजट को जनता को राहत देने वाला बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह पहला बजट था और कांग्रेस ने जो चुनावों में वादे किए थे उन सब चीजों को ध्यान रखते हुए और प्रदेश की जनता क्या चाहती है उसको देखते हुए यह बजट पेश किया गया।
उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कु प्रबंधन के कारण प्रदेश की जो आर्थिक सेहत कमजोर कर दी गई थी उसके बावजूद मुख्यमंत्री ने बेहतरीन बजट सभी क्षेत्रों के लिए पेश किया है। इसमें बेरोजगारों को सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार देने महिलाओं को 1500 देने के साथ ही प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने और इलेक्ट्रिक बस चलाने की बात कही गई है जिससे आने वाले समय में काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
बजट में बेरोजगारों का रखा गया ख्याल : सुधीर शर्मा
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बजट आम जनता को जरूरतों को देखते हुए पेश किया गया है जिस तरह से अपने प्रदेश में आर्थिक स्थिति बनी हुई है विपक्ष को भी यह उम्मीद नहीं थी कि ऐसा बजट पेश होगा यह बजट जनता के हित वाला बजट है। इस बजट में बेरोजगारों का ख्याल रखा गया है और कई ऐसी योजनाएं हैं जिनको शुरू किया गया है जो कि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने के लिए आभार जताया और कहा कि इससे कांगड़ा में जहां पर्यटन से जुड़े लोगों को लाभ मिले वही जनता की भी आर्थिक में भी बढ़ावा होगा वहीं उन्होंने जाटिया देवी में सेटेलाइट टाउन बनाने का भी स्वागत किया।