Categories
TRENDING NEWS Exam Top News Himachal Latest Jobs/Career State News

हिमाचल : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों को लेकर बड़ी अपडेट

HPPSC ने जारी किया प्रारंभिक परीक्षा का अस्थाई शेड्यूल

शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा एचएएस, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी, जिला कल्याण एवं प्रोबेशन अधिकारी सहित विभिन्न 26 पदों पर निकाली गई भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट है।

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का अस्थाई शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ये पद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2024 के माध्यम से भरे जाने वाले हैं।

कांगड़ा : डमटाल में 3280 लीटर स्प्रिट और 9 लाख से अधिक नकदी बरामद

 

अस्थाई शेड्यूल के अनुसार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 30 जून, 2024 (अस्थायी) को निर्धारित की गई है। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक होगी।

बीड़-बिलिंग : उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर क्रैश, नोएडा निवासी महिला की गई जान

 

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने एचएएस, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी, जिला कल्याण एवं प्रोबेशन अधिकारी सहित विभिन्न 26 पदों पर भर्ती शुरू की है।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई, 2024 निर्धारित की गई है।

हिमाचल में घर बनाना हुआ और महंगा, सरिया के दामों में हुई बढ़ोतरी

 

इसे लेकर हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है।

बता दें कि HPAS के 8, जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के दो, जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी के 3, तहसीलदार के 9, जिला पंचायत अधिकारी का एक और सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के 3 पद भरे जाने हैं।

आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं।

परीक्षा बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, नाहन, सोलन, ऊना, सुंदरनगर, केलांग, रिकांगपिओ में परीक्षा केंद्र होंगे।

ऊना में बड़ा हादसा : पेट्रोल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा, भड़की आग-एक की गई जान

 

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

एक उम्मीदवार, जो ऐसी अर्हक परीक्षा में शामिल हुआ है, जिसमें उत्तीर्ण होने पर वह इस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हो जाएगा, लेकिन उसे परिणाम की सूचना नहीं दी गई है, वह इस परीक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।

उम्मीदवार को 01-01-2024 को या उससे पहले 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेनी चाहिए और 35 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं करनी चाहिए।

बशर्ते कि समय-समय पर सरकार द्वारा घोषित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विकलांग व्यक्तियों और हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों/पोते-पोतियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है।

हिमाचल मौसम अपडेट : ये दो दिन येलो अलर्ट जारी, आंधी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

 

फीस की बात करें तो सामान्य श्रेणी, सामान्य शारीरिक रूप से विकलांग (अस्थि रूप से विकलांग, मूक-बधिर और श्रवण बाधित), EWS (बीपीएल श्रेणी में शामिल नहीं), वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर (WFF), सामान्य भूतपूर्व सैनिकों के वार्ड यानी आश्रित पुत्रों के पुरुष उम्मीदवार , पूर्व सैनिकों की बेटियां और पत्नियां और सामान्य श्रेणी, हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक जिन्हें भारत सरकार के तहत सेवा का सामान्य कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने स्वयं के अनुरोध पर रक्षा सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है के लिए 600 रुपए फीस लगेगी।

अन्य राज्यों के उम्मीदवार (अन्य राज्यों के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों सहित) के लिए भी 600 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा।

एससी, एसटी, ओबीसी, वार्ड ऑफ एससी/एसटी/ओबीसी फ्रीडम फाइटर, वार्ड ऑफ एससी/एसटी/ओबीसी एक्स सर्विसमैन यानी एक्स सर्विसमैन के पुत्र, पुत्रियां और पत्नी, बीपीएल के तहत कवर ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक जिन्हें भारत सरकार के तहत सेवा का सामान्य कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने स्वयं के अनुरोध पर रक्षा सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है के लिए 150 रुपए फीस लगेगी।

हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार जो भारत सरकार के अधीन अपनी सेवा का सामान्य कार्यकाल पूरा करने के बाद रक्षा सेवाओं से मुक्त हो गए हैं और हिमाचल प्रदेश के नेत्रहीन और दृष्टिबाधित पुरुष उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

महिला अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा शुल्क से छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट होगा। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) की विस्तृत विज्ञापन देखें।

नोटिफकेशन देखने के लि यहां क्लिक करें – HPPSC.pdf

ऊना : तालाब में नहाने उतरे थे तीन मासूम, गंवा बैठे जान

कांगड़ा : भडियाड़ा में घर से 103 पेटी अवैध शराब बरामद, शैड में थीं रखी

हिमाचल : पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वाले दें ध्यान 

चैत्र नवरात्र हो रहे शुरू : जान लें कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और विधि
कांगड़ा : महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक, पर वोट कम 

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर
हिमाचल में HAS, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती-करें आवेदन

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

हिमाचल के चंबा में आया भूकंप, मंडी और कांगड़ा में भी महसूस हुए झटके, 5.3 रही तीव्रता

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *