कुल्लू। हिमाचल में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुल्लू जिले की रघुपुर घाटी में कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बता दें कि राकेश कुमार (32) पुत्र बेली राम निवासी जैबाग किसी कार्य के लिए कार में सवार होकर जैबाग से आनी की तरफ जा रहा था। टकरासी पंचायत के जैबाग गांव के पास कार वीरवार सुबह सड़क से लुढ़कते हुए करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।
हादसे में चालक राकेश कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया पर उसके रास्ते में दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
निरमंड। कुल्लू जिला की निरमंड तहसील में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। सेंथुआ गांव में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रामपुर अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा आज सुबह करीब 10:38 बजे पेश आया है। तीन लोग कार में सवार होकर जा रहे थे तभी सेंथुआ के पास चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में नाहर दास उम्र 63 वर्ष पुत्र झैलू राम निवासी ग्राम सेंथुआ, निथर, जिला कुल्लू की मौत हुई है।
वहीं, मीरा देवी उम्र 56 वर्ष पत्नी नाहर दास निवासी ग्राम सेंथुआ, निथर जिला कुल्लू और पवन कुमार (चालक) उम्र 38 वर्ष निवासी निथर, जिला कुल्लू घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रामपुर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में एक कंपनी के कर्मचारी की करंट लगने से जान चली गई। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में साडा के तहत स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य चल रहा है और इस कार्य को SS सोलार प्राइवेट कंपनी कर रही है।
इसी दौरान स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कंपनी के कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे। अचानक मजदूरों और कर्मचारियों के हाथ से यह पोल फिसलकर साथ से गुजर रही बिजली की तारों पर जा गिरा, जिससे कंपनी के एक कर्मचारी को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक 23 वर्षीय रूप सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी मुराहग जिला मंडी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुल्लू। हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने डीआईजी मध्य खंड मंडी, एसपी कुल्लू के साथ कुल्लू जिला के मणिकर्ण क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने हाल ही में मणिकर्ण में घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन कुल्लू में पंजीकृत मामले के अब की जांच की समीक्षा की। डीजीपी ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) पूरी गंभीरता से जांच रहा है और बहुत जल्द मामले में संलिप्त आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि मणिकर्ण में एक मेले के दौरान पंजाब के तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई थी। इसमें कुछ मकान तथा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना का 21 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में पंजाब के तीर्थ यात्रियों को गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के पास स्थानीय निवासियों के घरों पर पथराव करते हुए देखा गया था। मामले का हाईकोर्ट ने भी कड़ा संज्ञान लिया है।
डीजीपी ने जिला कुल्लू के पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ जिले में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक भी की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं के खिलाफ अपराध, यातायात प्रबंधन, विशेष रूप से आगामी पर्यटन सीजन के दौरान यातायात प्रबंधन और नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला कुल्लू के पुलिस अधिकारियों को नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने और इस संबंध में जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा इस बैठक के दौरान जिला पुलिस के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई। डीजीपी हिमाचल ने पार्वती घाटी में कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी दी कि उनके नेतृत्व में पार्वती घाटी में अवैध गतिविधियों, विशेष रूप से भांग और अफीम के पौधों की अवैध खेती, मादक पदार्थों की तस्करी और क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन संबंधी गतिविधियों की चेकिंग करने के लिए एक अभियान शुरू किया जाएगा। डीजीपी ने कुल्लू पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
मनाली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों हिमाचल में हैं और यहां की बर्फीली वादियों में सैर कर रही हैं। सारा खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। सारा ने ताजा तस्वीरें कुल्लू जिला के मनाली से शेयर की हैं। यहां पर उनके साथ सारा की मां अमृता सिंह भी नजर आईं। सारा और अमृता ने कुल्लू में बिजली महादेव के दर्शन भी किए।
इससे पहले सारा ने लाहौल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी में मस्ती करती नजर आईं। सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में स्पीति घाटी में बर्फ में एन्जॉय करते फोटो भी शेयर की थी। फोटो में वह परांठा खाते, कॉफी पीते नजर आ रही हैं। तस्वीरें अपलोड करने के साथ सारा अली खान ने लिखा है कि पर्वतों में परांठे, जन्नत के पहाड़, चलती रही कॉफी के सहारे, बर्फ में भी बहारे, तो आजमाओ यह नजारे।
दरअसल, सारा अली खान मां के साथ अपने भाई इब्राहिम अली खान की फिल्म की शूटिंग के चलते मनाली पहुंची हैं। सारा अली खान के भाई इब्राहिम की फिल्म सरजमीं की शूटिंग हिमाचल में हो रही है। इब्राहिम की यह डेब्यू फिल्म है। सरजमीं की शूटिंग मनाली के नजदीक पर्यटक स्थल कोठी में हुई है।
कुल्लू। मणिकर्ण घाटी हुड़दंग मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की टीम कुल्लू पहुंचते ही जांच में जुट गई है। टीम ने CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उनके द्वारा मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किए गए वीडियो को भी SIT की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
एसआईटी टीम की अगुवाई हिमाचल पुलिस की मंडी रेंज के डीजीपी मधुसूदन कर रहे हैं। वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा और थर्ड बटालियन भगत सिंह ठाकुर को एसआईटी सदस्य बनाया गया है। अब तक इस मामले की जांच कुल्लू पुलिस कर रही थी लेकिन अब एसआईटी ने अपनी इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।
बता दें कि कि 5 मार्च को पंजाब के युवकों की बीते रविवार की रात मणिकर्ण में स्थानीय लोगों से युवकों से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई थी। लेकिन बाद में ये बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई। जिसके बाद पंजाब के युवकों ने मारपीट की और दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां तोड़ डाली थी। इस घटना में कुछ लोग भी घायल हुए थे। जिसके बाद हिमाचल सरकार और पुलिस ने पंजाब के युवकों की ओर से मणिकर्ण में मचाए गए हुड़दंग को बेहद गंभीरता से लिया।
घटना के अगले ही दिन हिमाचल के डीजीपी ने इस मामले में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी से खुद बात की थी। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने इस पूरे मामले में हिमाचल पुलिस को पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया था।
वहीं, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट भी मणिकर्ण और मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर पंजाब के टूरिस्टों की ओर से की जाने वाली मारपीट और उत्पात का संज्ञान ले चुका है। हाई कोर्ट इस मामले में प्रदेश सरकार के साथ-साथ पुलिस अफसरों से जवाब तलब कर चुका है।
शिमला। मणिकर्ण साहिब की घटना पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा बयान सामने आया है। कुल्लू के मणिकरण में रात को हुए हुड़दंग के बाद स्थिति शांतिपूर्ण है और कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा ये मामला धार्मिक व राजनीतिक नहीं है। बल्कि कुछ युवा साथी आपस में भिड़े उसके बाद सोशल मीडिया में कुछ चीजें वायरल हुई और माहौल तनावपूर्ण बन गया था। लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। पंजाब एवं हिमाचल का आपसी भाईचारा है इसलिए सरकार पंजाब के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है।
वहीं, सीएम ने कहा कि हिमाचल में स्थिति सामान्य है और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। मणिकर्ण साहिब की सुरक्षा पुख्ता है और हिमाचल शांतिप्रिय राज्य है।
दरअसल, हिमाचल के कुल्लू जिले में मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारा है। यहां बड़ी संख्या में सिख संगत आती है। यहां पर रविवार रात को सिख युवाओं का स्थानीय युवक से विवाद हो गया। इसके बाद पंजाबी टूरिस्ट ने युवक की पिटाई की और घरों पर पत्थर फेंके। साथ ही मौके पर आसपास कई गाड़ियां तोड़ दी। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया मणिकर्ण में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है। यह एक स्थानीय झड़प थी और जो गंभीर हो गई, लेकिन उस पर तुरंत काबू पा लिया गया।
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के दो खिलाड़ी गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी युवा नहीं बल्कि इनकी उम्र 70 और 45 वर्ष है।
कुल्लू जिला के पतलीकूहल के 70 वर्षीय मंगत राम व 45 वर्षीय तारा चंद का गोवा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी 23 मार्च से 26 मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला कुल्लू बैडमिंटन प्रतियोगिता के अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों का चयन गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता ऊना में 15 से 17 फरवरी के बीच संपन्न हुई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 176 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें मंगत राम ने 70 साल के आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया था वहीं तारा चंद ने 45 साल के आयु वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
मंगत राम व तारा चंद ने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। विधायक दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व राष्ट्रीय स्तर में खेलने के लिए बधाई दी। वहीं, बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से विधायक के समक्ष मनाली में बैडमिंटन भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया गया। विधायक ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा सामने आया है। कुल्लू से शिमला जा रही HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा नगवाई में हुआ है। बस में 14 यात्री मौजूद थे। हादसे में कंडक्टर और चार यात्रियों को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू डिपो की बस सुबह नगवाई के पास हादसे का शिकार हो गईं। बस सुबह कुल्लू से शिमला जा रही थीं।
हादसे के समय बस में 14 सवारियां थीं। इनमें परिचालक को चोट लगी हैं बाकी 4 यात्री मामूली रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि कूल्लू से शिमला जाने वाली ये बस नॉन स्टॉप हैम बस जब फोरलेन पर नगवाई से गुजर रही थी तो वहां मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां 10 मीटर की दूरी पर दो मोड़ हैं। चालक ने एक मोड़ तो काट लिया, लेकिन दूसरे को काटते वक्त बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
सुबह सैर को निकले लोगों में बस में फंसी सवारियों और परिचालक को निकाला। परिचालक को चोट अधिक लगने के कारण उसे नगवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सवारियों को आंशिक चोट होने के कारण घर भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदंर सिंह सुक्खू नें ट्वीट करते हुए कहा है कि कुल्लू से शिमला जा रही HRTC की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है उस बस में सफर कर रहे कुछ यात्रियों व बस चालक को गहरी चोटें आई हैं । ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल यात्री जल्द से जल्द स्वस्थ हों और स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद मुहैया करवाएं।
मनाली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लग गया है। एक साथ आए आधा दर्जन से अधिक स्टार कलाकारों ने पर्यटन नगरी की रौनक को दोगुना कर दिया है। सुपर स्टार काजोल सहित इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज, सुनील शेट्टी व नंदा देवी भी मनाली पहुंच गए हैं। मनाली शहर मुंबई में तब्दील हो गया है। काजोल स्पेन रिजॉर्ट में ठहरी हैं, जबकि अन्य सभी कलाकार बड़ागढ़ रिजॉर्ट में रुके हुए हैं।
काजोल सहित साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज व इब्राहिम खान करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म सरजमीं की शूटिंग के लिए मनाली आए हैं जबकि सुनील शेट्टी, नंदा देवी व जुगल हंसराज वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे हैं।
दूसरी ओर विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही चार्ली चोपड़ा वेब सीरीज की शूटिंग भी जारी है। लारा दत्ता, गुलशन ग्रोवर व शबाना आजमी भी शूटिंग में व्यस्त हैं।
स्पेन रिजॉर्ट के मैनेजर राकेश नेगी ने बताया कि काजोल का रिजॉर्ट में पहुंचने पर कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि मनाली के सुहावने मौसम को देख सभी कलाकार बहुत खुश हैं।
स्थानीय कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक स्टार कलाकार मनाली पहुंचे हैं, वहीं सरजमीं फिल्म की शूटिंग मनाली सहित लाहौल की वादियों में की जाएगी।