शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहा और अधिकतर स्थानों पर धूप खिली रही। हालांकि, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ठंड भी बढ़ गई है।
प्रदेश में 10 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। 11 दिसंबर से फिर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव का पूर्वानुमान है। केलांग, कल्पा और समदो का न्यूनतम तापमान लगातार तीसरी रात माइनस में दर्ज हुआ।
मंगलवार रात केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2, समदो में माइनस 2.7 और कल्पा में माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान कम रहने से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है।
लाहौल-स्पीति, अटल टनल और सिस्सू और कोकसर में भारी हिमपात के बाद पर्यटक पहुंच रहे हैं। हालांकि, 4 बाय 4 टूरिस्ट वाहनों को ही अटल टनल आने दिया जा रहा है क्योंकि लेह मनाली हाईवे पर काफी ज्यादा फिसलन है।
बर्फबारी के बाद मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। क्रिसमस और न्यू ईयर पर मनाली में और सैलानी आने की उम्मीद है। इन दिनों मनाली में हर रोज लगभग 600 पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं।
कुल्लू। ट्रैकिंग गतिविधियों का लुत्फ उठाने के इरादे से अगर आप हिमाचल आ रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। कुल्लू जिला में आपका ट्रैकिंग का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो पाएगा। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला कुल्लू में ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए हैं। डीसी ने कहा कि ट्रैकिंग के शौकीन बर्फबारी के दौरान या उसके बाद जिले की चोटियों पर पर्वतारोहण के लिए आते हैं।
पिछले अनुभवों से पता चला है कि सर्दियों के मौसम के दौरान मौसम में तेजी से परिवर्तन होता रहता है, जिससे ट्रैकिंग करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैकिंग व पर्वतारोहण की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।
आदेशों के अनुसार, कुल्लू जिला के अधिकार क्षेत्र में 3,500 मीटर से अधिक ऊंची किसी भी चोटियों या दर्रों पर ट्रैकिंग गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। पर्वतारोहण गतिविधियों को शुरू करने के इच्छुक टूर ऑपरेटरों और टीम लीडरों को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान मनाली के अलावा पुलिस अधीक्षक कुल्लू, जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू और संबंधित एसडीएम को इसकी सूचना देनी होगी।
इसके साथ ही भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) की अनुमति लेनी जरूरी होगी। बता दें कि ट्रैकिंग व पर्वतारोहण के लिए कुल्लू घाटी प्रसिद्ध है और यहां ट्रैकिंग करते हुए कई लोग लापता हो जाते हैं। बर्फबारी में इनकी तलाश करना जोखिम भरा रहता है। इसी को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।
कुल्लू। हिमाचल में पहाड़ों पर सफेद चांदी बिछ गई है इसी के साथ फिल्मी सितारों की आवाजाही भी बढ़ गई है। फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान कुल्लू जिला के घुड़दौड़ पहुंचे हैं। अरबाज खान यहां पर बड़ागढ़ रिजोर्ट में एक सप्ताह तक रुकेंगे।
फिल्म का नाम ‘पटना शुक्ला’ बताया जा रहा है। घुड़दौड़ पहुंचने पर अरबाज खान का हिमाचली अंदाज में शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अरबाज के कुछ फैंस भी उनसे मिले और सेल्फी आदि ली।
औट-लुहरी नेशनल हाइवे 305 पर तरगाली गांव में हुआ हादसा
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में औट-लुहरी नेशनल हाइवे 305 पर तरगाली गांव में रविवार दोपहर एक हादसा पेश आया। यहां पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर मकान के लेंटल पर चढ़ गई।
ये हादसा बस का मुख्य पट्टा टूटने के कारण हुआ। हादसे में बच्चे सहित पांच सवारियों को चोटें आई हैं। हादसे के समय बस में करीब 25 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार औट से बंजार की तरफ निकली निजी बस दोपहर 12:45 बजे जैसे ही तरगाली में पहुंची तो बस का मुख्य पट्टा टूट गया। इसके चलते बस अनियंत्रित होकर एक मकान के लेंटल पर चढ़ गई।
हालांकि बस दूसरी तरफ सड़क से नीचे की ओर जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था ऐसे में चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को लेंटल की तरफ मोड़ दिया जिससे बस रुक गई।
हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गए। हादसे में एक बच्चे सहित पांच लोगों को चोटें आईं जिनको बंजार अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि सबकी हालत खतरे से बाहर है।
घायलों में विजय कुमार (37) पुत्र नेत्र सिंह गांव मोरला, डाकघर बराग, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, आदित्य (8) पुत्र विजय कुमार गांव मोरला, डाकघर बराग, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, विनीता देवी (35), पत्नी महेंद्र सिंह, गांव बागी, डाकघर सोमनायनी, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी, केसरा देवी (40) पत्नी टेक सिंह, गांव कोटला, तहसील सैंज, जिला कुल्लू, द्रोपदी देवी (60) पत्नी आलम चंद, गांव जमद, डाकघर पलाहच, तहसील बंजार, जिला शामिल हैं।
हादसे के बाद मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, ग्राम पंचायत मंगलौर के उप प्रधान पिंकू नेगी आदि भी पहुंचे। वहीं डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
आनी। हिमाचल के कुल्लू जिला में बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। साथ ही दो लोग घायल हुए हैं। हादसा उपमंडल आनी के तहत दलाश-लूहरी सड़क मार्ग पर ओवरी में हुआ है। ये लोग दलाश बाजार आए थे और गाड़ी में सवार होकर घर लौट रहे थे।
बता दें कि दलाश पंचायत के सोईधार गांव के निवासी शेर सिंह (68) पुत्र जनक दास, दलीप कुमार (42) पुत्र रमेश चंद, नरेश कुमार (33) पुत्र शाउणु राम और शीतल कुमार (30) पुत्र देवी सिंह किसी कार्य के चलते दलाश बाजार आए थे।
शुक्रवार देर शाम काम निपटाकर अपने घर लौट रहे थे। दलाश-लूहरी सड़क पर ओवरी में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में शेर सिंह और दलीप कुमार की मौके पर ही जान चली हई। वहीं, नरेश कुमार और शीतल कुमार घायल हो गए। घायलों को रामपुर अस्पताल ले जाया गया।
कुल्लू जिले में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। दलाश-लूहरी सड़क पर दलाश से करीब 8 किमी पीछे ओवरी नामक स्थान पर देर शाम एक बोलेरो कैम्पर HP35-7325 गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में चार लोग सवार थे।
हादसे में शेर सिंह (68) पुत्र जनक दास और दलीप कुमार (42) पुत्र रमेश चंद गांव सोईधार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल नरेश कुमार (33) पुत्र शाउणु राम और शीतल कुमार (30) पुत्र देवी सिंह गांव सोईधार को उपचार के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया है।
मामले की सूचना पुलि थाना आनी में दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
कुल्लू। जिला कुल्लू में युवाओं के लिए रोजगार का मौका है। आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिक्री अधिकारी और शाखा संबंध प्रबंधक (सेल्स ऑफिसर एंड ब्रांच रिलेशनशिप मैनेजर) के 200 पदों पर भर्ती की जानी है।
इन पदों पर आवेदन के लिए 30 नवबर को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 10:30 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए आवश्यक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक है तथा उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान 20000 से 32000 रुपए मासिक तथा कार्य स्थल हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा रहेगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने दी है।
उन्होंने बताया कि योग्य पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने बायोडाटा सहित 30 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
इंटरव्यू के लिए आने वाले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यलय में पंजीकृत होने चाहिए। यदि पंजीकृत नहीं है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा लें तथा साक्षात्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण तथा साक्षात्कार के लिए आवेदन करें।
नोट – युवा नौकरी को लेकर किसी प्रकार के झांसे में न आएं। eemis पोर्टल पर पंजीकरण और आवेदन करने के बाद साक्षात्कार में भाग लेने के बाद चयन होने पर नौकरी मिलेगी। आवेदन आदि के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
शिमला। हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। निजी क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड, ऑपरेटर आदि 421 पदों पर भर्ती का मौका है। इन पदों के लिए हिमाचल के सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और ऊना जिला में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
आईटीआई बिलासपुर में टेक्निकल ऑपरेटर ( इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिशियन, फिटर वायरमैन) के 100 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
साक्षात्कार 21 नवंबर 2023 को लिए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई/सीटीआई/एटीआई पास है। चयनित उम्मीदवारों को 11700 रुपए वेतन मिलेगा। तैनाती बद्दी में होगी। ये पद माइक्रोटैक न्यू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड भरेगी।
रोजगार कार्यालय बद्दी जिला सोलन में ऑपरेटर्स मशीनिस्ट और ऑपरेटर्स टर्नर के 25-25 व ऑपरेटर फिटर के 35 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार रोजगार कार्यालय बद्दी में 21 नवंबर को होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 12500 रुपए वेतन मिलेगा। योग्यता 10वीं, आईटीआई/सीटीआई/एटीआई चाहिए।
वहीं, ऊना जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। एसआईएस इंडिया लिमिटेड इन पदों पर भर्ती करेगी। चयनित उम्मीदवारों को 19 हजार रुपए वेतन मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास जरूरी है। तैनाती हिमाचल और चंडीगढ़ में मिलेगी।
सिक्योरिटी गार्ड के 25 पदों के लिए 21 नवंबर को रोजगार कार्यालय ऊना में इंटरव्यू होंगे। रोजगार कार्यालय अंब ऊना में 25 पदों के लिए 22 नवंबर और रोजगार कार्यालय बंगाणा में 25 पदों के लिए साक्षात्कार 23 नवंबर 2023 को आयोजित किए जाएंगे। रोजगार कार्यालय हरोली ऊना में 25 पद के लिए 24 नवंबर 2023 को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
हिमाचल के हमीरपुर जिला में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। रोजगार कार्यालय भोरंज हमीरपुर में 50 पद के लिए साक्षात्कार 29 नवंबर 2023 को होंगे। रोजगार कार्यालय नादौन हमीरपुर में 50 पद के लिए साक्षात्कार 30 नवंबर को लिए जाएंगे।
इसके अलावा डाबर इंडिया लिमिटेड में ऑफिसर क्यूए के दो पद भरे जाएंगे। पदों को भरने के लिए साक्षात्कार बद्दी सब रोजगार कार्यालय में 21 नवंबर को होंगे। चयनित युवाओं को 25 हजार रुपए मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता एमएससी माइक्रोबायोलॉजी होनी चाहिए।
कुल्लू जिला में मैनेजमेंट ट्रेनी के 30 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड पंथाघाटी शिमला द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के 30 पदों को भरेगी। पदों को भरने के लिए 23 नवंबर 2023 को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में सुबह साढ़े 10 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
आवश्यक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण और उससे ऊपर होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 11,700 मासिक प्लस बोनस और आवास की सुविधा दी जाएगी तथा नौकरी का कार्यस्थल शिमला रहेगा ।
इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे ऑनलाइन पंजीकरण तथा इंटरव्यू के लिए आवेदन को www.eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाएं। eemis पोर्टल से समस्त जानकारी हासिल की जा सकती है।
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में मैनेजमेंट ट्रेनी के 30 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने बताया कि स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड पंथाघाटी शिमला द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के 30 पदों को भरेगी।
पदों को भरने के लिए 23 नवंबर 2023 को कुल्लू जिला रोजगार कार्यालय में सुबह साढ़े 10 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। आवश्यक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण और उससे उपर है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 11,700 मासिक प्लस बोनस और आवास की सुविधा दी जाएगी तथा नौकरी का कार्यस्थल शिमला रहेगा।
योग्य पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजों सहित दिनांक 23 नवंबर 2023 को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो यदि पंजीकृत नहीं हैं तो ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण तथा इंटरव्यू हेतु आवेदन के लिए www.eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाएं।
तेगड़ी में गर्म पानी के कुंड में तैरते हुए पाई गई थी बॉडी
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तेगड़ी में युवक व युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक व युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। इनकी पहचान रूस के नागरिक के रूप में हुई है। इस बारे में कुल्लू पुलिस द्वारा रूसी दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है।
कुल्लू के एएसपी संजीव चौहान मौके पर पहुंच गए हैं और खुद वह इस मामले की जांच में जुट गए हैं। फिलहाल इन दोनों की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या की है, इस बारे में कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा छानबीन की जा रही है।
कुल्लू पुलिस के द्वारा युवक व युवती के समान को भी जब्त कर लिया गया है और उनमें मिले दस्तावेजों के आधार पर यह दोनों रूस के नागरिक पाए गए हैं।
युवक के गले और बाजू में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। ऐसे में दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को मौके पर मोबाइल समेत अन्य सामान भी मिला है।
गौर रहे कि युवक व युवती का शव मणिकर्ण के तेगड़ी में गर्म पानी के कुंड में तैरते हुए पाए गए थे। यह एक कैंपिंग साइट है और आजकल यह कैंपिंग साइट बंद पड़ी हुई है।
ऐसे में रूस के यह दोनों नागरिक किस तरह से यहां पर पहुंचे और किस तरह से यह घटना सामने आई इस बात को कुल्लू पुलिस द्वारा विशेष रूप से ध्यान में रखा जा रहा है।
गुरुवार शाम मणिकर्ण पुलिस की टीम ने युवक व युवती के शव गर्म पानी के कुंड से बरामद किए थे। शाम के समय पुलिस को किसी ने सूचना दी कि पार्वती नदी के किनारे कुंड के पास एक शव पड़ा है।
मणिकर्ण से पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक और शव कुंड के अंदर पड़ा था। दोनों के शव निर्वस्त्र थे। शव मणिकर्ण से करीब दो किमी आगे तेगड़ी में गर्म पानी के कुंड के पास मिले।
पुलिस के मुताबिक दोनों के चेहरे फूले हुए थे जिसके चलते दोनों की जल्दी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने मौके पर शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया।
शुक्रवार को दोनों की पहचान हुई। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस ने इस बारे रूसी दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
सैंज। कुल्लू जिला की सैंज घाटी के निहारनी में ससुर की हत्या के आरोपी दामाद ने खुदकुशी कर ली है। आरोपी राम बहादुर 14 नवंबर की रात को हत्या के बाद से फरार चल रहा था।
गुरुवार सुबह शाक्टी के लोगों को आरोपी की बॉडी जंगल में एक पेड़ से लटकी हुई मिली। सूचना पाकर सैंज पुलिस मौके पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि निहारनी में दामाद पर ससुर की हत्या का आरोप लगा था। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि निहारनी बस अड्डे पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
सैंज पुलिस और स्थानीय प्रधान एमना देवी व पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे। इसी दौरान गाडा पारली पंचायत के पूर्व प्रधान बुध राम ने मृतक की पहचान अपने मामा 53 वर्षीय प्रेम सिंह निवासी धार सेरगा बडीजान तहसील निरमंड के तौर पर की।
बुध राम ने बताया कि उसका मामा प्रेम सिंह मंगलवार शाम को निहारनी में अपने दामाद नेपाली मूल के राम बहादुर के साथ देखा गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि राम बहादुर ने ही प्रेम सिंह की हत्या की है। आरोपी राम बहादुर फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
स्थानीय लोगों से पता चला था कि मंगलवार शाम को करीब छह बजे प्रेम सिंह के साथ राम बहादुर निहारनी में मौजूद था।
स्थानीय लोगों के अनुसार मौके पर मौजूद साक्ष्यों के अनुसार राम बहादुर ने अपने ससुर को शराब पिलाकर डंडे व पत्थरों से पीटकर मारा है तथा मारने के बाद उसके शव को रगड़ कर एनएचपीसी डैम के पास पहुंचा दिया। शायद वह शव को डैम में फेंकने की कोशिश में था।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए और हत्या का मामला दर्ज कर शव कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। आरोपी की तलाश जारी थी इसी बीच आज उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस आगामी जांच में जुटी हुई है।