Categories
Education TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रवृत्ति के लिए मांगे आवेदन, यह लास्ट डेट

10वीं और 12वीं पास 14-14 मेधावी छात्रों को है मिलनी

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) द्वारा मार्च 2023 में संचालित 10वीं और 12वीं नियमित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 14-14 मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को डॉ कृष्णन छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है। उपरोक्त छात्रवृत्ति के लिए पात्र छात्रों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति से संबंधित परीक्षार्थी सहमति पत्र, बिल प्रपत्र और दिशा निर्देश बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org के Notification लिंक पर उपलब्ध है।

समस्त योग्य छात्र अपने आवेदन, सहमति पत्र और बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद भरकर अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/संस्था के मुखिया से सत्यापित करवाकर 31 मार्च, 2024 तक बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *