
उप निदेशक कार्यालय कांगड़ा तय किया हेडक्वार्टर
रानीताल। हिमाचल के कांगड़ा जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीताल (कुठार) में शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे कैमिस्ट्री के प्रवक्ता को निलंबित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की है।
250 रुपए से खुलवाएं बेटी का खाता : जानें क्या है सुकन्या समृद्धि योजना, कैसे उठाएं लाभ
निलंबन शिक्षक का हेडक्वार्टर उपनिदेशक कार्यालय कांगड़ा तय किया है। प्रवक्ता को उपनिदेशक कार्यालय कांगड़ा में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कांगड़ा जिला के रानीताल (कुठार) स्कूल में कैमिस्ट्री विषय के प्रवक्ता शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रवक्ता ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। स्कूल जाते वह सीढ़ियों पर भी गिर गया और छात्रों ने उसे उठाया।
हिमाचल : 10 दिसंबर तक साफ रहेगा मौसम, 11 के बाद बारिश-बर्फबारी के आसार
मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।
शिक्षा निदेशालय का तर्क है कि इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। साथ ही छात्रों पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। (रानीताल)
हिमाचल प्रदेश पुलिस की बड़ी पहल, गार्ड ऑफ ऑनर में जल्द दिखेंगी महिला बिगुलर