Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में अब कब करवट बदल सकता है मौसम, जानें अपडेट

धूप खिलने के बाद सोमवार को छाए बादल

शिमला। हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम साफ हुआ है। अच्छी धूप खिल रही है, लेकिन सोमवार यानी 12 फरवरी को मौसम कुछ बिगड़ा है और बादल छाए हुए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 17 से 20 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है जबकि मध्यम और मैदानी इलाकों में इस दौरान बारिश होगी।

हालांकि सप्ताह भर से हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है और इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

 

हिमाचल : इन खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में होगी बढ़ोतरी

 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 17 फरवरी 2024 से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव के चलते 18 फरवरी को मौसम बिगड़ सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 17 फरवरी से हिमाचल प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा जिसका ज्यादा असर 18 और 19 फरवरी को देखने को मिलेगा।

 

हिमाचल बजट सत्र की तैयारियां पूरी, 14 से होगा शुरू- 13 बैठकें होंगी

 

इस दौरान हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, चंबा, मंडी, लाहौल स्पीति और किन्नौर ज़िला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी, जबकि निचले क्षेत्र में बारिश की संभावना है।

एक दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, अपडेट के अनुसार आज और कल यानी 13 फरवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की अनुमान है।

JOA IT भर्ती रिजल्ट मामला : शिमला में भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थी की बिगड़ी तबीयत

 

पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो मौसम शुष्क रहा है, लेकिन हिमाचल के अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर और कोहरा देखने को मिला है।

हिमाचल में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य हैं और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहे। सोमवार को सुमधो का सबसे कम न्यूनतम तापमान -07.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। रविवार को धौलाकुआं का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया।

 

AIIMS बिलासपुर में MBBS का छात्र हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा, गई जान

सिरमौर : घर के आंगन में मिला 6-7 माह का भ्रूण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

हिमाचल : JOA, जूनियर ऑडिटर सहित इन 120 पदों पर निकाली भर्ती

शिमला : कड़ाके की ठंड में भी डटे रहे JOA IT पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी

कांगड़ा : गगल ट्रैक्टर चोरी मामले में पंजाब से दो धरे- एक कोका कोला का चालक

कांगड़ा : दुबई में सिक्योरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती, 70000 रुपए तक सैलरी

सोलन : अर्की वन मंडल में वन मित्र भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की तिथि घोषित

जेएनवी पपरोला में 9वीं और 12वीं कक्षा लेटरल चयन परीक्षा को लेकर अपडेट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *