

-
Himachal Latest
-
-
-
-
-
-
-
Trending News
-
-
-
-
सोलन। सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा शिक्षण संस्थानों में चिट्टा तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में टीम को एक तस्करी के नेटवर्क का पता लगा जिसमें पंजाब का एक मुख्य चिट्टा तस्कर जिला के संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को पिछले तीन साल से चिट्टा सप्लाई कर रहा है।
दो नवंबर, 2023 को स्पेशल टीम ने ओछघाट में दो आरोपियों के कब्जे से करीब 6 ग्राम हेरोइन बरामद की। इनके तीसरे साथी को भी अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके बाद इनको चिट्टा सप्लाई करने वाला मुख्य तस्कर बलजीत सिंह उर्फ़ बराड़ निवासी पंजाब को स्पेशल टीम द्वारा मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सोलन पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 50 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इनमें 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 7 बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हजारों युवाओं को चिट्टे की आपूर्ति बंद हुई है।
सोलन। प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सोलन के माध्यम से शास्त्री अध्यापक के 31 पदों पर बैचवाइज अनुबंध आधार पर भर्ती की जानी है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन संजीव कुमार ने दी।
संजीव कुमार ने कहा कि इन पदों के लिए काउंसलिंग 17 नवंबर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट) के कार्यालय में होगी।
उप निदेशक ने कहा कि 31 दिसंबर, 2022 तक बैच के उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 31 पदों पर शास्त्री अध्यापक के लिए काउंसलिंग की जानी है।
कुल पद में से 12 पद अनारक्षित, 07 पद अनुसूचित जाति, 01 पद अनुसूचित जनजाति, 04 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 04 पद आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, 01 पद अनुसूचित जाति (बीपीएल), 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) तथा 01 पद अनुसूचित जनजाति (बीपीएल) का भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जो भर्ती एवं पदोन्नति नियम, 2017 तथा अब तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचनाओं के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों।
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा पारित फैसले के अनुसार हर एक उम्मीदवार जो निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करता है वह 12 जिलों में से किसी भी जिला में से किसी भी जिला में आवेदन करने के लिए पात्र है। इच्छुक उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 17 नवंबर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे डाईट सोलन में उपस्थित हो सकते हैं।
संजीव ठाकुर ने कहा कि उम्मीदवार अपने गृह जिला में ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते हैं, अन्य किसी भी जिलों का कोई भी उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकता है। उम्मीदवारों को अपने गृह जिला में ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना है। उन्हें अपने गृह जिला में ही सभी 12 जिलों की प्राथमिकता दे दी है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार का गृह जिला उसके द्वारा प्रस्तुत हिमाचली प्रमाण पत्र के अनुसार मान्य होगा। उन्होंने कहा कि अंतिम मेरिट सूची निदेशालय स्तर पर बीएड के बैच आधार पर तैयार की जाएगी तथा चयनित उम्मीदवारों को मैरिट एवं उनके द्वारा ही गई प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति के लिए जिला का निर्धारण किया जाएगा।
उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा फार्म भरकर देना होगा। इस फार्म को काउंसलिंग वाले दिन भी प्राप्त किया जा सकता है।
उप निदेशक ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जो भर्ती एवं पदोन्नति नियम, 2017 तथा अब तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचनाओं के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों।
उन्होंने कहा कि काउंसलिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा व समस्त जिला के उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सोलन। हिमाचल की सोलन पुलिस ने एक कनाडा का वीजा लगाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। जांच में कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि ये आरोपी बाहरी देशों जैसे ओमान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, पाकिस्तान आदि में रहने वाले भारतीय लोगों से जो कनाडा में जाने के इच्छुक हों, से भी ठगी कर रहे थे।
अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने हजारों लोगों से संपर्क स्थापित किया। इनके पास से बरामद की गई पांच नोटबुक्स में 600 से ज़्यादा लोग ऐसे पाए गए, जिनसे करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है, जिनके सभी दस्तावेजों का विश्लेषण किया जा रहा है।
बता दें कि सोलन पुलिस को एक फर्जी कॉल सेंटर की संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने धर्मपुर अस्पताल रोड पर अवैध रूप से चलाए जा रहे इस कॉल सैंटर के ऊपर रेड की गई। एक बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में थ्री रूम सैट एमएस स्टोन इंटरप्राइजेज प्रोप (M/S Stone Enterprises Prop.) गुरप्रीत सिंह पुत्र दीना नाथ परसराम नगर बंठिडा पंजाब के नाम पर 14 जून 2023 से किराये पर ले रखी है।
कॉल सेंटर पर 3 लड़के हाजिर मिले, जिनका नाम उक्त गुरप्रीत सिंह, अन्य गुरप्रीत सिंह (24) पुत्र दर्शन सिंह निवासी एकता कलोनी बठिंडा पंजाब तथा तीसरे का नाम इन्द्रजीत सिंह (22) पुत्र जसवीर सिंह निवासी मिनी सचिवालय रोड़ बठिंडा पंजाब व उम्र 22 साल है।
पुलिस ने तीनों व्यक्तियों से थ्री रूम सैट किराये पर लेकर काम करने बारे पूछा गया तो तीनों ने बतलाया कि यह तीनों, कनाडा जाने के इच्छुक लोगों का वीजा (VISA) लगाने का काम करते हैं। इसके इन्होंने 7 मोबाइल फोन व 2 लैपटॉप रखे हैं तथा इस काम के लिए 4 स्थानीय लड़कियों को भी रखा हुआ है।
इस कार्य के लिए इन्होंने सरकार द्वारा कोई मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है तथा SAFIRAN CORPORATION नाम से अपनी ID व ऑफिस का संचालन करते हैं।पुलिस ने 7 मोबाइल व 2 लैपटॉप कब्जे में लिए।
तीनों व्यक्ति पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक उत्तर न दे सके तथा लोगों से धोखाधडी करके पैसों के लेन देन बारे भी कोई संतोषजनक उत्तर न दे सके।
तीनों ने पजांब राज्य से आकर धर्मपुर क्षेत्र में जाली मोबाइल सिम कार्ड विभिन्न नंबरों का इस्तेमाल करके जालसाजी का कार्य करने के लिए जाली कॉल सैंटर खोला है।
आरोपी में ड्राइवर, हेल्पर, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, अकाउंटेंट, शेफ, डाइनिंग सुपरवाइज़र, फैक्ट्री वर्कर, बिज़नेस आदि की नौकरी का लालच देकर उनसे पैसा ऐंठ रहे थे। आरोपियों ने फेसबुक पेज भी बनाए हैं, जिसके माध्यम से भी ये लोगों को संपर्क कर रहे थे।
धर्मपुर में कंपनी चलाने के लिए इन्होंने विज्ञापन लगाकर 4 स्थानीय लड़कियों को भर्ती किया और प्रत्येक लड़की को दस हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देते हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच तेज कर दी है।
सोलन। मैसर्ज़ फेडरल मोगुल बियरिंग इंडिया लिमिटिड परवाणू में 15 पद और डिबेन्चर शिमला हिल्स में 22 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 30 अक्टूबर, 2023 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा मैकेनिकल, डिप्लोमा ऑटोमोबाइल, पीजीडीसीए (कंप्यूटर) व उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIs पर लॉगइन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को EEMIs पर candidate Login Tab के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी Registration Profile पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज सहित जिला रोजगार कार्यालय सोलन में 30 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। कैंपस इंटरव्यू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय दूरभाष नंबर 01792-227242, 78768-26291 तथा 70189-18595 पर संपर्क कर सकते हैं।
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में विभिन्न निजी उद्योगों में 76 पदों को भरने के लिए 17 अक्टूबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों में मैसर्ज टाॅरेन्ट फार्मास्यूटिकल बद्दी में 10 पद, मैसर्ज औग्जेलिस लैब बद्दी में 42 पद, मैसर्ज रैकिट बैंकिंजर हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटिड बद्दी में 09 पद तथा मैसर्ज अनुस्पा हेरिटेज प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटिड परवाणू में 15 पद पर भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIs पर लाॅग इन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को EEMIs पर candidate Login Tab के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी Registration Profile पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2023 है।उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधित सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज सहित उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ में 17 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है़।
कैंपस इंटरव्यू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय दूरभाष नंबर 01792-227242, 78768-26291 तथा 70189-18595 पर संपर्क कर सकते हैं।
सोलन। सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जिला में बाहरी क्षेत्रों से आने वाली हेरोइन तस्करी के मुख्य नेटवर्क्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसमें एक नेटवर्क में भारत-पाकिस्तान सीमा से हेरोइन चिट्टा की तस्करी करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को अटारी वाघा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
25 सितंबर, 2023 को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा चिट्टा तस्करों पर रखी जा रही निगरानी के दौरान पाया गया कि शूलिनी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक छात्र दक्ष ठाकुर चिट्टा/हेरोइन की खरीद फरोख्त में संलिप्त है, जो यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स और अन्य युवक युवतियों को चिट्टा/हेरोइन सप्लाई करने का काम कर रहा है। ये छात्र Shoolini University से M Pharma का कोर्स कर रहा है।
रेडिंग पार्टी तैयार करके दक्ष ठाकुर के कमरे की तलाशी ली गई तो दक्ष ठाकुर पुत्र अविंदर सिंह तहसील घनारी जिला ऊना उम्र 23 वर्ष से क़रीब 12 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। जिस पर मुकदमा दर्ज थाना सदर करके आरोपी को गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
बैकवर्ड लिंकेज इन्वेस्टिगेशन के दौरान आरोपी से इस खेप के सप्लायर बारे पूछताछ की गई जिसमें पता चला कि यह पिछले कुछ साल से अटारी बॉर्डर के एक नशा तस्कर मंगल सिंह पुत्र संतोख सिंह, सब तह अटारी जिला अमृतसर पंजाब उम्र 33 वर्ष के संपर्क में है और उससे लगातार हेरोइन की तस्करी हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना, मंडी और सोलन में कर रहा था।
नशा तस्कर मंगल सिंह की निगरानी की गई और पता चला यह कि यह नशा तस्कर पंजाब के अमृतसर जिले में भारत पाकिस्तान की सीमा से 6 किमी दूर एक गांव में रहता है और पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आने वाली हेरोइन की तस्करी में कई सालों से संलिप्त है।
इस आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने दिनांक 27 सितंबर को अटारी बॉर्डर के पास भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास से आरोपी मंगल सिंह को गिरफ्तार करके थाना सोलन लाया। आरोपी को न्यायालय में पेश करके 13 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस आरोपी के नेटवर्क में संलिप्त हिमाचल के अन्य तस्करों को शामिल जांच किया गया है। मुक़दमे में जांच जारी है। बता दें कि सोलन पुलिस द्वारा पिछले 3 महीनों में अभी तक बाहरी राज्यों के 32 सप्लायरों (जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से हैं) को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इनमें 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 6 बड़े नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे सैकड़ों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।