बता दें कि एचआरटीसी (HRTC) की बस जामली से शिमला जा रही थी। सोलन जिला के पावघाटी के पास बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बस के नीचे आ गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
बाइक सवार की पहचान नीरज (24) पुत्र रमेश निवासी साई बलेरा के रूप में हई है। हासे की सूचना पुलिस थाना अर्की जिला सोलन को दी गई। सूचना मिलने के बाद अर्की पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
अर्की। सोलन जिला में पुलिस थाना अर्की के तहत शालाघाट में गुरुवार सुबह एक हादसा पेश आया है। यहां पर सड़क पार करते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह करीब सवा 10 बजे पेश आया। 75 वर्षीय बुजुर्ग शालाघाट में सड़क पार कर रहा था। उसी समय शिमला की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बुजुर्ग को कुचल दिया। मृतक की पहचान कन्हैया राम निवासी गांव जाबल गलोग, डाकघर पलानिया, तहसील अर्की के रूप में हुई है।
डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
बद्दी। सोलन जिला के बद्दी शहर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। गांव थाना में एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार शाम ट्रैक्टर फैक्ट्री के पास पेश आया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक गलत दिशा में चली गई थी, जिस वजह से बस की टक्कर लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। चारों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चारों युवक यूपी के रहने वाले थे।
मृतकों की पहचान बबलू (22) पुत्र चोखे लाल निवासी नोगंवा तहसील व जिला बरेली उत्तर प्रदेश, अनुज (29) पुत्र मेकू लाल निवासी गुल्लेली तहसील आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश, चंद्रसेन (30) पुत्र रामू लाल निवासी मैहरोली दाता गज तहसील व जिला बदायूं उत्तर प्रदेश तथा जीतू (25) पुत्र मित्रपाल निवासी दोलारी तहसील व जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सोलन । हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भुड्ड स्थित श्री आदिनाथ एलकोकैम के गोदाम में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद गोदाम में काम कर रहे वर्करों में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में कामगारों ने भाग कर जान बचाई। जिस समय गोदाम में आग लगी उस समय 6 कामगार काम कर रहे थे। कामगारों ने बताया कि अचानक तार में स्पार्किंग हुई और आग लग गई। इस बीच आग बुझाते हुए एक कामगार के हाथ भी झुलस गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे में आग पर काबू पाया। इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार गोदाम में दोपहर बाद 3:15 बजे अचानक आग लगी। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ स्टोर में छह कामगार थे। अचानक वजन करने वाली मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ। वहां चिंगारी उठी और साथ पड़े केमिकल में आग लग गई। आग लगते ही स्टोर में तैनात कामगारों ने पहले स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान स्टोरकीपर राकेश के हाथ भी झुलस गए। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे गोदाम में फैल गई। कंपनी के प्रबंधकों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही बद्दी से तीन, नालागढ़ से दो, वर्धमान और टीवीएस कंपनी के दो-दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे।
फायर स्टेशन बद्दी के फ़ायर ऑफिसर कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि आसमान में काला धुआं छा गया। इस आगजनी में फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
वहीं, गोदाम में लगी आग में उद्योग प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि गोदाम में आग बुझाने का कोई प्रबंध नहीं था और न ही पानी की सुविधा थी, जबकि नियमों के मुताबिक़ परिसर में आग बुझाने के यंत्र व पानी की सुविधा का होना ज़रूरी है।
सोलन। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला सोलन के नालागढ़ में ITC डॉन बोस्को सोसाइटी सेंटर द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला भर की नामी कंपनियां रोजगार मेले में योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी।
18 मार्च को नालागढ़ के ‘हैरिसन होटल’ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में साक्षात्कार सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे। इन कंपनियों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगी। रोजगार मेले में डिप्लोमा, आईटीआई, नॉन आईटीआई, जमा दो, दसवीं और आठवीं पास युवक-युवतियों को उनकी प्रतिभा के अनुसार रोजगार दिया जाएगा।
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। एक युवक हरियाणा के कुरुक्षेत्र तो दो नालागढ़ के रहने वाले थे। हादसा कसौली-परवाणू लिंक रोड पर जंगेशु गांव के पास आज अलसुबह हुआ है।
बता दें कि कार में सवार होकर तीन युवक सूरज ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी गांव अभीरपुर नालागढ़ सोलन, शुभम निवासी नालागढ़ और संगम निवासी कुरुक्षेत्र कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। जंगेशु के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना कसौली पुलिस स्टेशन को करीब साढ़े 6 बजे मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई थी। हादसा स्थल पर मिले मोबाइल से युवकों की पहचान हो सकी। पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कार हादसे में तीन युवकों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर युवकों की आत्मा को शांति और परिजनों को इस दारुण दुख को सहने की हिम्मत दे और लोकल प्रशासन पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता मुहैया करवाए।
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर में इनोवा कार द्वारा 9 मजदूरों को रौंदने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पाया गया है कि आरोपी चालक के पास सिर्फ टू-व्हीलर चलाने का ही लाइसेंस है और हादसे के समय उसके पास गाड़ी के कागजात भी नहीं थे।
इसके साथ ही पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। यही कारण है कि चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और टक्कर इतनी जोर से लगी कि 2 मजदूरों के शव बैरियर के बाहर मिले, साथ ही क्रैश बैरियर भी पूरी तरह से बेंड हो गया। पुलिस को हादसे की अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है।
वहीं, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच में घटना के आरोपी चालक राजेश के पास फोर-व्हीलर चलाने का लाइसेंस नहीं मिला। जो लाइसेंस मिला है, वह टू-व्हीलर चलाने का है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर कर लिया है आगामी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर मंगलवार को सुक्की जोहड़ी में एक इनोवा गाड़ी ने 9 मजदूरों को कुचल डाला था। हादसा मंगलवार सुबह करीब 9.45 बजे पेश आया था जब ये सभी मजदूर काम के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद धर्मपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को 108 की ईएमटी संगीता ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया ।
हादसा लांबा अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के समीप हुआ। मृतकों की पहचान गुड्डू यादव, राजा वर्मा, निप्पु निसाद, मोती लाल यादव, सन्नी देवल के रूप में हुई है। हादसे का शिकार हुए मजदूर यूपी के कुशीनगर व बिहार के छपरा के रहने वाले थे। हादसे को अंजाम देने वाली इनोवा गाड़ी नंबर एचपी 02 ए 15 40 के चालक की पहचान राजेश पुत्र प्रेम खरोली पोस्ट ऑफिस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है।
गौर हो कि परवाणू से सोलन तक फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा हो गया है, लेकिन अधिकतर जगह लोगों के पैदल चलने के लिए फुटपाथ नहीं है। जो कुछ जगह सड़क के किनारे बचती भी है तो वहां गाड़ियां पार्क रहती हैं। ऐसे में लोगों को सड़क पर पैदल चलना पड़ता है जिस कारण यहां पर हमेशा हादसे होने का खतरा बना रहता है।
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के धर्मपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा पेश आया है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर सुक्की जोहड़ी में एक इनोवा गाड़ी ने 9 राहगीरों को कुचल डाला।
इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं, दो अन्य घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को 108 एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस थाना धर्मपुर से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह करीब 9.45 बजे पेश आया है जब ये सभी मजदूर काम के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद धर्मपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को 108 की ईएमटी संगीता ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया ।
हादसा लांबा अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के समीप हुआ है। मृतकों की पहचान गुड्डू यादव, राजा वर्मा, निप्पु निसाद, मोती लाल यादव, सन्नी देवल के रूप में हुई है। हादसे का शिकार हुए मजदूर यूपी के कुशीनगर व बिहार के छपरा के बताए जा रहे हैं।
वहीं, हादसे को अंजाम देने वाली इनोवा गाड़ी नंबर एचपी 02 ए 15 40 के चालक की पहचान राजेश पुत्र प्रेम खरोली पोस्ट ऑफिस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है। अतिक्ति पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राणा ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा, “सोलन के धर्मपुर के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी द्वारा सड़क के किनारे चल रहे करीब 7 से 9 मजदूरों को कुचल देने की दुःखद खबर है। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है और बाकी मजदूर काफी गंभीर हालत में हैं । भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायल मजदूर जल्द से जल्द स्वस्थ हों।”
सोलन। जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में एक व्यक्ति के खिलाफ फेसबुक आईडी पर पाकिस्तानी झंडे के साथ स्टेटस लगाने पर मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि अंबुजा चौक दाड़लाघाट में सैलून की दुकान करने वाले शाहरुख खान नाम के युवक ने अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान का झंडा लगाया है। शनिवार को अर्की निवासी बलदेव राज ने पुलिस थाना दाड़लाघाट में यह शिकायत दी है।
अर्की निवासी बलदेव राज ने थाने में इस मामले को लेकर शिकायत की । उसने बताया कि अंबुजा प्लांट में उसके साथ काम करने वाले अजीज मोहम्मद ने अपने फोन पर यह फेसबुक पेज दिखाया था। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने की है।
बद्दी फैक्ट्री में काम करने आ रहे थे अधिकतर यात्री
अंबाला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला स्थित औद्योगिक क्षेत्र बद्दी जा रही एक चंडीगढ़-यमुनानगर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 344 पर हादसा का शिकार हो गई। हादसा शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे ककड़ माजरा गांव के नजदीक हुआ पेश आया है। इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। ये हादसा उस समय हुआ जब उत्तर प्रदेश के बरेली से बद्दी जा रही एक डबल डेकर बस सड़क किनारे खड़ी थी और पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। ट्राला टक्कर लगने के बाद हाइवे पर बने डिवाइडर को पार कर दूसरी तरह पलट गया।
टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में बस में सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया और कुछ को शहजादपुर सीएचसी वहीं कुछ को पंचकूला सरकारी अस्पताल में भेजा गया। हादसे में 8 लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में महिलाएं व एक बच्चा शामिल है जिसकी उम्र लगभग दो से तीन साल बताई जा रही है। बस में सवार अधिकतर सभी लोग बद्दी फैक्ट्री में जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी नारायणगढ़ अर्शदीप सिंह थाना प्रभारी शहजादपुर बीरभान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद हाइवे के दोनों और जाम लग गया। बड़ी क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया लगभग दो घंटे के बाद यातायात सुचारू हो पाया।
ये बस गुरुवार शाम करीब पांच बजे बरेली से लगभग 70 सवारियों को लेकर बद्दी के लिए चली थी और आज सुबह करीब पांच बजे हादसे का शिकार हो गई। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। बरेली के घोरसमसपुर निवासी चांद बाबू ने बताया कि उनकी बहन 21 वर्षीय फिजा, भाई 17 वर्षीय शान ओर दो गांव की ही लड़कियां रुक्सार ओर फरीब भी उनके साथ थीं जो सभी घायल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।