मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के घर लगा साइन बोर्ड चर्चा का विषय बन गया है। साइन बोर्ड पर गोली मारने की बात लिखी गई है। बता दें कि बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपने घर की डेकोरेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें तंजौर पेंटिंग भी नजर आ रही है। इसके अलावा एक बोर्ड लगा हुआ दिख रहा है। अगर बोर्ड को ध्यान से पढ़ें तो उसमें नो ट्रेसपासिंग, उल्लंघन करने वाले को गोली मार दी जाएगी। इससे बचने वालों को दोबारा गोली मारी जा सकती है लिखा नजर आ रहा है।
कंगना रनौत का मुंबई में खूबसूरत अपार्टमेंट है। वहीं, मनाली में भी उनका एक घर है। गुरुवार को कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इसमें वह होम डेकोर के बारे में बात कर रही है।
वीडियो में कंगना रनौत कहती नजर आ रही है कि उन्हें अपने घर को लेकर एक स्पष्ट विजन था। कंगना ने अपने घर की झलक भी दी है। इसमें तंजौर पेंटिंग भी नजर आ रही है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बताया है, ‘मेरे सभी घर को लेकर मेरा विजन एकदम क्लियर था, जब मैं खुद डेकोरेशन करती हूं तो मुझे और अच्छा लगता है। वहीं, भगवान बालाजी की भी तस्वीर नजर आ रही है।
मनाली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों हिमाचल में हैं और यहां की बर्फीली वादियों में सैर कर रही हैं। सारा खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। सारा ने ताजा तस्वीरें कुल्लू जिला के मनाली से शेयर की हैं। यहां पर उनके साथ सारा की मां अमृता सिंह भी नजर आईं। सारा और अमृता ने कुल्लू में बिजली महादेव के दर्शन भी किए।
इससे पहले सारा ने लाहौल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी में मस्ती करती नजर आईं। सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में स्पीति घाटी में बर्फ में एन्जॉय करते फोटो भी शेयर की थी। फोटो में वह परांठा खाते, कॉफी पीते नजर आ रही हैं। तस्वीरें अपलोड करने के साथ सारा अली खान ने लिखा है कि पर्वतों में परांठे, जन्नत के पहाड़, चलती रही कॉफी के सहारे, बर्फ में भी बहारे, तो आजमाओ यह नजारे।
दरअसल, सारा अली खान मां के साथ अपने भाई इब्राहिम अली खान की फिल्म की शूटिंग के चलते मनाली पहुंची हैं। सारा अली खान के भाई इब्राहिम की फिल्म सरजमीं की शूटिंग हिमाचल में हो रही है। इब्राहिम की यह डेब्यू फिल्म है। सरजमीं की शूटिंग मनाली के नजदीक पर्यटक स्थल कोठी में हुई है।
अपने भाई की फिल्म की शूटिंग के चलते पहुंची हैं मनाली
मनाली। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने इन दिनों हिमाचल में हैं। वह लाहौल स्पीति जिला की स्पीति घाटी में मस्ती करती नजर आईं। सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में स्पीति घाटी में बर्फ में एन्जॉय करते फोटो शेयर की हैं। फोटो में वह परांठा खाते, कॉफी पीते नजर आ रही हैं।
तस्वीरें अपलोड करने के साथ सारा अली खान ने लिखा है कि पर्वतों में परांठे, जन्नत के पहाड़, चलती रही कॉफी के सहारे, बर्फ में भी बहारे, तो आजमाओ यह नजारे।
बता दें कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ मनाली पहुंची हैं। सारा अली खान मां के साथ अपने भाई इब्राहिम अली खान की फिल्म की शूटिंग के चलते मनाली पहुंची हैं। सारा अली खान का भाई इब्राहिम की फिल्म सरजमीं की शूटिंग हिमाचल में हो रही है। इब्राहिम की यह डेब्यू फिल्म है। सरजमीं की शूटिंग मनाली के नजदीक पर्यटक स्थल कोठी में हुई।
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड समारोह में भारत का जलवा
मुंबई। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म सम्मान ऑस्कर अवार्ड समारोह में भारत का जलवा बुलंद हुआ है। दरअसल, भारतीय फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर दुनिया भर के प्रशंसकों का सीना चौड़ा कर दिया है। इससे पहले ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। इसके अलावा शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने भी ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर भारतीय सिनेमा को ऐतिहासिक और गर्व का अवसर प्रदान किया है। ‘नाटू नाटू’ गीत को मिले ऑस्कर पर पीएम मोदी ने भी तारीफ करते इसे ‘अद्वितीय’ बताया है।
’नाटू नाटू’ गीत को मिले ऑस्कर पर PM मोदी ने कहा-अद्वितीय
पीएम मोदी ने RRR फिल्म के गीत ‘नाटू नाटू’ को मिले ऑस्कर अवॉर्ड पर गीतकार और फिल्म निर्माताओं को बधाई देते हुए कहा है कि यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है। भारत इस उपलब्धि पर प्रफुल्लित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
लॉस एंजिल्स में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड के ऐतिहासिक समारोह में भारतीयों के लिए खुशी के ये अवसर सामने आए हैं। मूल रूप से तेलुगू में बनी फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘ओरिजनल सॉन्ग’ कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड जीत लिया है।
एसएस राजामौली की फिल्म RRR में है ‘नाटू नाटू’ गीत
95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह में, एसएस राजामौली की फिल्म RRR से भारत के ‘नाटू नाटू’ गीत ने आज सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया।
इस अवॉर्ड के साथ भारत और दुनिया भर में फैले भारतीय सिनेमा प्रेमियों को तो गर्व का अवसर मिला ही है, साथ में अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म के निर्माताओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। भारत की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ का नाम जैसे ही घोषित किया गया, फिल्म की टीम और डायरेक्टर एसएस राजामौली खुशी से उछल पड़े।
संगीतकार एम.एम. कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने ‘नाटू नाटू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर स्वीकार किया। इस पर टीम ‘RRR’ ने ट्वीट कर कहा, “हम धन्य हैं कि आरआरआरमूवी भारत की पहली फीचर फिल्म है जिसने नाटू नाटू के साथ सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में भारत का पहला ऑस्कर प्राप्त किया है।”
RRR पिछले दो दशकों में अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय फिल्मआरआरआर पिछले दो दशकों में अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय फिल्म है, जबकि ‘नाटू नाटू’ ऑस्कर में नामांकित होने वाला पहला भारतीय गीत था।
RRR का यह गाना फिल्म टेल इट लाइक ए वुमन, होल्ड माई हैंड फिल्म टॉप गन: मेवरिक, लिफ्ट मी अप फ्रॉम ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर और दिस इज लाइफ, फ्रॉम एवरीथिंग, एवरीवेयर ऑल एट वंस से प्रतिस्पर्धा कर रहा था।
ऑस्कर अवॉर्ड के इस 95वें संस्करण में ‘नाटू नाटू’ के रूप में भारत ने दूसरा ऑस्कर जीता है। इससे पहले भारत ने इतिहास रचते हुए भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीता।
एक भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी ऑस्कर में रचा इतिहास
भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है। इस फिल्म ने पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है। यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है। फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड की जीत पर निर्माता गुनीत मोंगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरस्कार के साथ तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा कि यह रात ऐतिहासिक है, क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है।
मुंबई । बॉलीवुड निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक का गुरुवार को निधन हो गया था। हालांकि, इस मामले में एक नाटकीय मोड़ सामने आया है। सतीश कौशिक की मौत पर दिल्ली की सान्वी मालू नाम की महिला ने सनसनी खुलासा किया है। इसके आधार पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी, लेकिन अब इस महिला के आरोप ने पूरे मामले को हत्या का रूप दे दिया है।
सान्वी मालू ने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है। सान्वी कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू की दूसरी पत्नी हैं। सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को हुआ था। एक दिन पहले सतीश जिस फार्म हाउस पर होली पार्टी में शामिल थे, वो विकास मालू का ही है। सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक लेटर लिखकर अपने पति पर आरोप लगाया है। अब तक पुलिस ने बताया है कि सतीश कौशिक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है।
इससे पहले सान्वी ने विकास मालू पर रेप का आरोप भी लगाया था। अब सान्वी के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वो महिला के दावों की जांच की जा रही है। एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को इसकी जांच करने को कहा गया है। महिला को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि सतीश कौशिक के परिवार ने अब तक ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सान्वी मालू ने लेटर में दावा किया कि सतीश कौशिक एक बार विदेश में विकास से अपने 15 करोड़ रुपए लेने आए थे। इस पर दोनों के बीच बहस हुई थी। बाद में विकास ने कहा था कि 15 करोड़ रुपए दे देगा।
सान्वी ने ईमेल में लिखा, “अब मुझे पता लगा कि मेरे पति विकास के फॉर्म हाउस पर सतीश कौशिक की मौत हुई है। मुझे शक है कि 15 करोड़ वापस नहीं देने के कारण उन्हें दवाई खिलाकर तो नहीं मार दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।”
एक दिन पहले दिल्ली पुलिस की टीम साउथ वेस्ट दिल्ली के उस फार्म हाउस पर गई थी, जहां सतीश कौशिक थे। वहां से पुलिस को कुछ दवाइयां मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इनमें रेगुलर इस्तेमाल की जाने वाली डाइजीन और शुगर की दवाइयां भी थीं।
शिमला। बिग बॉस-14 की विनर और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध गई हैं। शिमला के वुडविला पैलेस में ज्योतिका दिलैक ने हिंदू रीति रिवाज के साथ रजत शर्मा के साथ शादी कर ली। सोशल मीडिया पर रुबीना ने शादी के फोटोज शेयर किए हैं। फोटो में रुबीना भी किसी दुल्हन से कम नजर नहीं आ रहीं।
शादी के रिसेप्शन में पहुंचे हिमाचल के स्टार कलाकार और नाटी किंग के नाम से फेमस कुलदीप शर्मा ने स्टेज से रुबीना की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य के छोटे से गांव की लड़की अपने विश्वास और सादगी से बिग बॉस 14 की ट्रॉफी यूं ही नहीं जीती। अपने सादगी पूर्ण अंदाज से वह देश की जनता के दिलों में राज करती हैं।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि रुबीना को देखकर यह नहीं लगता कि वह मायानगरी मुंबई में रहती है। अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस प्रदेश के उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। रुबीना ने नाटी किंग के गीतों पर अपनी मां के साथ नाटी डाली।
बता दें कि रुबीना की बहन ज्योतिका भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ज्योतिका का यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह ट्रैवल ब्लॉग्स और कई तरह की वीडियो अपलोड करती हैं। रजत इन सब में ज्योतिका की मदद करता है। जिस वजह से दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का आज तड़के निधन हो गया। कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा और गुरुवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली।
सतीश कौशिक के निधन की खबर से पूरा सिनेमा जगत स्तब्ध है। एक्टर ने हाल ही में होली सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की थी, इसके बाद अचानक गुरुवार सुबह उनके निधन की खबर सामने आई जिससे फैंस से लेकर स्टार्स तक, हर कोई सदमे में है।
66 साल के सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल, 1956 में हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था। दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद सतीश कौशिक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था। 1983 में आई ‘जाने भी दो यारों’ फिल्म से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी। सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साल 1993 में ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया।
सतीश कौशिक ने कादर खान से लेकर गोविंदा और अनिल कपूर तक, बदलते समय के कई स्टार संग काम किया। ‘पप्पू पेजर’ और ‘कैलेंडर’ उनके निभाए कुछ ऐसे किरदार है, जिन्हें फैंस हमेशा याद करेंगे।
अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी स्टारर ‘मिस्टर इंडिया’ बॉलीवुड की चुनिंदा शानदार फिल्मों में से एक है। फिल्म में सतीश कौशिक ने अनिल कपूर के कुक ‘कैलेंडर’ का किरदार निभाया था और अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस किया। मल्टीस्टारर ‘राम लखन’ में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ के साथ सतीश कौशिक भी फिल्म का हिस्सा थे। उन्होंने ‘राम लखन’ में अनुपम खेर की दुकाम पर काम करने वाले नौकर का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके डायलॉग और मजाकिया अंदाज ने उन्हें खूब वाहवाही दिलाई।
साजन चले ससुराल में सतीश कौशिक ने साउथ इंडियन म्यूजिशियन ‘मुत्तु स्वामी’ का किरदार निभाया था। गोविंदा, करिश्मा कपूर और तब्बू स्टारर इस फिल्म में उन्होंने लीड के दोस्त का किरदार निभाया था।
अक्षय कुमार और जूही चावला स्टारर इस मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में सतीश कौशिक ने एक ज्योतिषी का किरदार निभाया था। फिल्म में वो अक्षय कुमार के मामा के रोल में थे, जो हमेशा उसकी कुंडली में राजयोग की बात कहकर उसे काम करने से मना कर देता था।
अनिल कपूर, गोविंदा और जूही चावला स्टारर दीवाना मस्ताना (1997) में सतीश कौशिक ने ‘पप्पू पेजर’ नाम के डॉन का किरदार निभाया था। ‘दीवाना मस्ताना’ में उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग ने उन्हें खूब वाहवाही दिलाई थी। सतीश कौशिक ने अपने करियर में डेविड धवन और गोविंदा के साथ कई सारी फिल्में की थीं। इनमें से एक ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ भी है। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने एक वकील के किरदार में थे, जो अपने दोस्त गोविंदा की हमेशा मदद करता था।
नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म टीवीएफ की वेब सीरीज ‘कॉलेज रोमांस’ को अश्लील और वल्गर बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने एफआईआर का आदेश दिया है। मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा कि उन्हें खुद ईयर फोन लगाकर एपिसोड देखने पड़े, क्योंकि इसमें जिस तरह की की भाषा इस्तेमाल की गई है अगर उसे सार्वजनिक तौर पर सुनतीं तो लोग चौक जाते।
देश के युवा ऐसी भाषा नहीं यूज करते
जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने चैंबर में हेडफोन लगाकर इस सीरीज के एपिसोड देखे। इस तरह की भाषा न तो कोई सार्वजनिक तौर पर इस्तेमाल करता है ना ही अपने परिवार में ऐसे बात करता है। उन्होंने कहा कि न्यायालय नोट करता है कि निश्चित तौर पर यह वह भाषा नहीं है जो इस देश के युवा या नागरिक संवाद के लिए इस्तेमाल करते हैं।
जस्टिस शर्मा ने अपने आदेश में लिखा कि न्यायालय इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि सीरीज के डायरेक्टर सिमरन प्रीत सिंह और एक्टर अपूर्व अरोड़ा सेक्शन 67 और सेक्शन 67ए के तहत कार्रवाई के लिए जिम्मेदार हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के उस आदेश को बरकरार रखा जिसमें न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
स्कूली बच्चे ऐसी भाषा बोलने लगें तो क्या होगा?
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आज इस भाषा को कॉलेज जाने वाले छात्रों की भाषा कहा जा रहा है। इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ेगा और आने वाले दिनों में यह नॉर्मल हो जाएगा। चूंकि नई पीढ़ी, पुरानी पीढ़ी से सीखती है ऐसे में अगर स्कूली छात्र भी इसी तरह की अश्लील भाषा बोलने लगे तो यह समाज के लिए बहुत खराब बात होगी।
शिमला। हिमाचल प्रदेश की रवितनया शर्मा ने मुंबई में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शिमला की रवितनया शर्मा ने मिस नवी मुंबई 2023 का ताज जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि रवितनया मिस हिमाचल 2020 में फर्स्ट रनर अप व मिस स्टाइल दीवा टाइटल से नवाजी गई थी। रवितनया दो पुस्तकों की लेखक भी है।
‘मिस नवी मुंबई 2023’ नवी मुंबई के होटल फोर प्वाइंटस में यू एंड आई एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किया गया। जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर हरमीत सिंह गुप्ता हैं। इस प्रतियोगिता के लिए सैकड़ों युवतियों में से टॉप चौदह का चयन हुआ था जिनको ग्रूमिंग के साथ-साथ व्यक्तिगत निर्माण की कोचिंग भी दी गई।
बता दें कि इस तरह की सौंदर्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को शारीरिक सुंदरता के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता, सामान्य ज्ञान, आत्मविश्वास,वाक पटुता व बुद्धिमता की कसौटी से होकर गुजरना पड़ता है। रवितनया ने ट्रेडिशनल राउंड, वेस्टर्न राउंड, इवनिंग गाउन राउंड के साथ इंट्रोडक्शन राउंड व क्योशचन आंसर रांउड से गुजरकर सौंदर्य प्रतियोगिता जीतकर न केवल माता-पिता बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता जीतने के साथ रवितनया ने ‘मिस स्टाइल आइकन’ का टाइटल भी जीता है।
इस प्रतियोगिता का ऑडिशन जनवरी 2023 में हुआ था। विभिन्न स्तरों को पार करते हुए 4 मार्च को टॉप चौदह युवतियों का ग्रैंड फिनाले में कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें अंततः रवितनया शर्मा ने ‘मिस नवी मुंबई’ का टाइटल अपने नाम किया।
रवितनया पढ़ाई में हमेशा टॉपर रही हैं। वह इस समय एमबीए की शिक्षा भी ग्रहण कर रही हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जिजस एंड मेरी चेलसी, लॉरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल और सेंट बीड्स कॉलेज शिमला से हुई है। रवितनया शर्मा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से वुमन पावर अवॉर्ड, पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत से स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान आदि सम्मानों के साथ अनेक संस्थाओं से सम्मानित की जा चुकी हैं। पढ़ाई के साथ इस वक्त वह अपनी तीसरी पुस्तक पर काम कर रही हैं जिसका शीघ्र प्रकाशन होने वाला है।
रवितनया ने विश्व महिला दिवस की समस्त महिलाओं को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता के साथ स्वावलंबी होने का संदेश दिया।
मनाली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लग गया है। एक साथ आए आधा दर्जन से अधिक स्टार कलाकारों ने पर्यटन नगरी की रौनक को दोगुना कर दिया है। सुपर स्टार काजोल सहित इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज, सुनील शेट्टी व नंदा देवी भी मनाली पहुंच गए हैं। मनाली शहर मुंबई में तब्दील हो गया है। काजोल स्पेन रिजॉर्ट में ठहरी हैं, जबकि अन्य सभी कलाकार बड़ागढ़ रिजॉर्ट में रुके हुए हैं।
काजोल सहित साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज व इब्राहिम खान करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म सरजमीं की शूटिंग के लिए मनाली आए हैं जबकि सुनील शेट्टी, नंदा देवी व जुगल हंसराज वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे हैं।
दूसरी ओर विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही चार्ली चोपड़ा वेब सीरीज की शूटिंग भी जारी है। लारा दत्ता, गुलशन ग्रोवर व शबाना आजमी भी शूटिंग में व्यस्त हैं।
स्पेन रिजॉर्ट के मैनेजर राकेश नेगी ने बताया कि काजोल का रिजॉर्ट में पहुंचने पर कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि मनाली के सुहावने मौसम को देख सभी कलाकार बहुत खुश हैं।
स्थानीय कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक स्टार कलाकार मनाली पहुंचे हैं, वहीं सरजमीं फिल्म की शूटिंग मनाली सहित लाहौल की वादियों में की जाएगी।