Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

तिंदी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26 बहाल, फंसे वाहन निकाले

केलांग। हिमाचल के लाहौल स्पीति में तिंदी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26 बहाल कर दिया गया है। फंसे वाहनों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है।
बता दें कि 06 फरवरी 2023 सांय से तिन्दी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26 बर्फबारी के कारण अवरूद्ध था, जिस कारण 07 फरवरी 2023 को इस मार्ग पर उदयपुर की तरफ करीब 10 और पांगी की ओर 12 वाहन फंसे हुए थे। इसमें करीब 30 यात्रियों को बचाव कर सुरक्षित स्थान तिन्दी लाया गया था।
जिला की सीमावर्ती पुलिस चौकी तिन्दी के बचाव दल व सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों द्वारा आज 8 फरवरी समय करीब 5 बजे शाम, अवरूद्ध मार्ग को बहाल किया गया व सभी वाहनों को सुरक्षित रूप से पार करवाया गया।

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर जल्द दौड़ेगी विस्टाडोम कोच, दिखेंगे शानदार नजारे 

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि फिलहाल इस मार्ग पर केवल 4 बाई 4 और जंजीर लगे हुए वाहनों को ले जाने की सलाह दी जाती है। जिला पुलिस वर्तमान में भूस्खलन और हिमस्खलन के मामलों के मद्देनजर सभी वाहन चालकों से जिला लाहौल स्पीति की सड़कों में अतिरिक्त सावधानी के साथ वाहन चलाने की अपील करती है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

हिमाचल : हिमस्खलन की चपेट में आए BRO कर्मी, दो की गई जान, एक की तलाश जारी

दारचा-शिंकुला मार्ग पर बर्फ हटाते समय गिरा हिमखंड

केलंग। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला में बड़ा हादसा पेश आया है। दारचा-शिंकुला मार्ग पर बीआरओ के तीन कर्मचारी हिमस्खलन की चपेट में आ गए हैं। बीआरओ ने 2 कर्मचारियों के शव बरामद कर लिए हैं जबकि एक की तलाश जारी है। हादसा रविवार दोपहर बाद पेश आय़ा है। दारचा-शिंकुला-पदम सड़क मार्ग पर बर्फ हटाते समय अचानक हिमखंड गिर गया जिसकी चपेट में ये तीनों आ गए। हादसे में बीआरओ का एक जेसीबी और डोजर मशीन भी में बर्फ के मलबे में दब गए हैं।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

उपायुक्त लाहुल-स्पीति सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा सड़क संगठन योजक 126 आरसीसी के जूनियर इंजीनियर ने उन्हें सूचना दी कि रविवार शाम को उपमंडल लाहुल के सीमा क्षेत्र छीका के पास हिमस्खलन हुआ है। इस हादसे में बीआरओ के तीन दिहाड़ी मजदूर स्नो कटर तथा डोजर समेत हिमस्खलन की चपेट में आ गए। इनमें से दो शवों को बरामद कर क्षेत्रीय अस्पताल केलांग लाया जा रहा है। शवों की पहचान की जा रही है। घटना

की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के समग्र पर्यवेक्षण के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला पुलिस और एक एम्बुलेंस सहित एक बचाव दल शाम 6 बजे के आसपास घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया। बीआरओ अधिकारियों से मिली जानकारी में दो लोगों के शव बरामद किए गए। एक अन्य श्रमिक को अभी तक खोजा नहीं जा सका है। अंधेरा और पारा शून्य से 20 डिग्री नीचे लुढ़क जाने से बचाव कार्य को अब सोमवार सुबह फिर शुरू किया जाएगा।

सीमेंट कंपनी विवाद: सीएम सुक्खू के अधिकारियों को निर्देश, दो दिन में करें वार्ता

बता दें कि गत दिनों हुए भारी हिमपात से शिंकुला दर्रे में 4 फुट बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। बीआरओ ने इस बार शिंकुला दर्रे को बहाल कर लेह लद्दाख को अधिकतर समय मनाली से जोड़े रखा है। बीआरओ रोहतांग टनल के बाद अब शिंकुला दर्रे में टनल का निर्माण करने जा रहा है। 12 जनवरी को हुए भारी हिमपात के बाद लेह लद्दाख का मनाली से सम्पर्क कटा हुआ है। बीआरओ ने कुछ दिन पहले ही मौसम साफ होते ही दारचा-शिंकुला मार्ग की बहाली शुरू की थी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

बर्फबारी से बंद था रास्ता, सीएम सुक्खू ने बीमार महिला को करवाया एयरलिफ्ट

लाहौल-स्पीति से महिला को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया

काजा। जिला लाहौल-स्पीति प्रदेश का दुर्गम इलाका है। सड़क व्यवस्था उतनी मजबूत नहीं है और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी अभाव है। ऐसे में जब छालिंग गांव की निवासी पदमा देचिन की तबीयत बिगड़ी तो जान का संकट पैदा हो गया।

खबर जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तक पहुंची, तो बिना किसी देरी के मुख्यमंत्री ने प्रशासन को पदमा देचिन हेलीकॉप्टर के जरिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासन ने बिना देरी के बीमार पदमा देचिन को कुल्लू पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार पदमा देचिन जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल के गांव छालिंग की रहने वाली हैं। पदमा देचिन गंभीर रूप से बीमार थी और घाटी में उनका इलाज संभव नहीं था। बर्फबारी के चलते देचिन को सड़क मार्ग से कुल्लू लाना संभव नहीं था।

ऐसे में लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने खबर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तक पहुंचाई। इसके बाद देचिन को हेलीकॉप्टर के जरिए कुल्लू स्थानांतरित कर दिया गया। जहां महिला का विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

माइनस 20 डिग्री में स्पीति वासियों की प्यास बुझा रहे जल शक्ति विभाग के कर्मी

आग का सहारा लेकर पानी की आपूर्ति करे रहे बहाल
काजा। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते कई तरह की मुसीबतों का सामना यहां के लोगों को करना पड़ता है। जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में भी कुछ ऐसे ही हाल बर्फबारी के चलते हो जाते हैं।
ऐसे समय पर इन इलाकों में पानी और बिजली मुहैया करवाना अपने आप में चुनौती भरा काम है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्पीति के काजा में माइनस 20 डिग्री तापमान के बीच जल शक्ति विभाग के कर्मी पानी मुहैया करवाने में जुटे हैं।
नहीं वो दिन दूर जब नूरपुर के अमरूद होंगे मशहूर, हर साल 50 हजार होगी कमाई 
पेयजल स्त्रोत से पाइप के माध्यम से पानी मुहैया करवाया जा रहा है। हर दिन पाइप जाम हो रही है और पाइप को बहाल करने के लिए कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मंगलवार सुबह भी पाइप कई जगह से जम गई थी।
कर्मियों ने आग का सहारा लेकर पानी की आपूर्ति बहाल की है। हालांकि स्पीति में तापमान माइनस 20 के आसपास चल रहा है फिर भी जल शक्ति विभाग के कर्मियों के हौसले और हिम्मत के चलते पानी की आपूर्ति हो पा रही है।
एसडीओ बुद्धि चंद के नेतृत्व में कर्मी थुप्तन, सोनम, सुनील, हिशे डोलमा आदि पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। एडीसी अभिषेक वर्मा ने सभी कर्मियों के कार्य को सराहा है। इसके साथ ही उन्होंने कठिन परिस्थिति में भी जल शक्ति विभाग के कर्मियों और एक्सइएन मनोज नेगी के कार्य की तारीफ की है और भविष्य में इसी तरह जज्बे से कार्य करने का आह्वान किया है।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Lahoul Spiti State News

हिमाचल में बर्फबारी, शिमला और लाहौल स्पीति में ये सड़कें बंद

चंबा, सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी स्नोफॉल हुआ है

शिमला। हिमाचल में वीरवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के बाद शुक्रवार को मौसम ने फिर करवट बदल ली है। शिमला जिला में बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ों की रानी शिमला में हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और सड़कों पर फिसलन है। सड़कों का साफ करने का काम जारी है।

शिमला वक्फ बोर्ड का मेंबर एक लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार-जांच जारी

खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग, खड़ापत्थर के पास ठियोग-रोहडू रोड अवरुद्ध है। नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर रोड पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है। कुफरी-गालू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर फिसलन है।शिमला शहर में बादल छाए हुए हैं और शिमला शहर की सभी सड़कें खुली हैं।

आईटी रूल्स में संशोधन मामला-भड़की कांग्रेस, मीडिया पर खतरा दिया करार

शिमला पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि जब तक सड़कें साफ नहीं हो जाती तब तक यात्रा न करें। किसी भी आपात स्थिति में कृपया 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।

 

वहीं, हिमाचल में ऊंचाई वाले इलाकों में रात से हिमपात हो रहा है। सिरमौर जिला के पझौता क्षेत्र के गलोगघाटी, ठंडीधार भ्राच और बनालीधार में भी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चंबा जिला के डलहौजी, सलूणी और तीसा के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है।

HRTC चालक यूनियन का बड़ा आरोप, ड्राइवरों की प्रमोशन में घपला

बर्फबारी के कारण मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) , दारचा शिंकुला मार्ग, पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। काजा सड़क (NH-505) भी ग्राफू से काजा बंद है। सुमदो से लोसर 4 बाई 4 वाहनों के लिए खुला है। लाहौल स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है कि बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Lahoul Spiti State News

हिमाचल में बर्फबारी : मनाली-केलांग हाईवे बंद, ऊपरी शिमला में भी यातायात ठप

अटल टनल रोहतांग के पास डेढ़ फीट ताजा बर्फबारी

केलांग/शिमला –हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात से जारी बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है। लाहौल-स्पीति में जारी हिमपात के चलते अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है वहीं मनाली-केलांग हाईवे भी बंद कर दिया गया। अटल टनल के पास डेढ़ फीट ताजा बर्फबारी होने के कारण रास्ता ब्लॉक है। इसके अलावा रोहतांग, कुंजुम, बारालाचा और कुगति दर्रा में 2 से 3 फीट हिमपात हुआ है।

मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने शरद यादव के निधन पर जताया शोक 

SP लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। टनल के आसपास भारी बर्फबारी हुई है। लिहाजा धुंधी से अटल टनल नॉर्थ पोल के बीच कई जगह हिमखंड खिसकने का खतरा है।

उधर, शिमला में भी बीती रात से हो रही बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला की सड़कें बंद हो गई हैं। देर रात को और सुबह हुए ताजा हिमपात के बाद बसों और गाड़ियों को ऊपरी शिमला जाने से रोका गया है। कुफरी, नारकंडा, चौपाल, खडापत्थर के रोड पूरी तरह से बंद हैं। शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि सड़क पर फिसलन काफी ज्यादा है। ऐसे में गाड़ियों को लेकर ऊपरी शिमला न जाएं।

सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शुरू, मिल सकता है OPS का तोहफा

NRTC प्रबंधन का कहना है कि जहां ज्यादा बर्फ गिरती है, वहां रात के समय बसें नहीं भेजी जाएगी। सभी ड्राइवरों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। उनका कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बसों की रूट जहां रद्द हुए हैं, उनमें कोटखाई, चौपाल, नेरवा, ननखड़ी और ठियोग से आगे नरैल व मत्याणा के क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में HRTC बसें नहीं भेजी गई हैं।

पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा यातायात के लिए बंद हो गया है। रोहड़ू को जोड़ने वाला मार्ग भी खड़ापत्थर के पास बंद हो गया है। जिले के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों की सड़कें बंद पड़ी हैं, जिसके चलते इन पर बसें नहीं चल रहीं। बर्फ को देखने के लिए कई सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। सैलानी कुफरी की ओर जा रहे हैं जिस वजह से वहां गाड़ियों का जमावड़ा लगा है। कुफरी और इसके आसपास ट्रैफिक जाम लग रहा है।

बर्फबारी के चलते जहां एक ओर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। दूसरी ओर प्रदेश के पर्यटक स्थल शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी समेत अन्य क्षेत्रों में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इन पर्यटन स्थलों में सैलानी बर्फबारी का खूब आनंद उठा रहे हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 9
Categories
Weather Top News Himachal Latest Shimla Lahoul Spiti State News

हिमाचल में मौसम ने ली करवट : बर्फबारी शुरू, लोसर-रोहतांग में 3 इंच हिमपात

प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम खराब रहने का अनुमान

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। लाहौल-स्पीति जिला के लोसर में 2 इंच, रोहतांग टनल, कुंजुमपास, बारालाचा में करीब 3 इंच ताजा हिमपात हुआ है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी जारी है। शिमला और कांगड़ा जिला में भी सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।

हिमाचल के पोस्ट ऑफिस में रुका काम, लोग परेशान-जानिए कारण

हालांकि बर्फबारी से पर्यटक काफी खुश हैं और इसका लुत्फ भी उठा रहे हैं, लेकिन येलो अलर्ट के दौरान सैलानियों और स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान खासकर अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग नहीं करने की चेतावनी जारी की गई है।

ब्रेकिंग : हिमाचल कैबिनेट की बैठक 13 को, लोहड़ी पर मिलेगा कर्मचारियों को तोहफा !

प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले में अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में भारी हिमपात का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में भी अगले 3 दिन बर्फबारी हो सकती है।

जवाहर नवोदय विद्यालय: छठी कक्षा में प्रवेश को प्रक्रिया शुरू-करें आवेदन

मौसम विभाग ने चंबा के तीसा और भटियात में 12 व 13 जनवरी को भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में परसों, किन्नौर में कल व परसों, कुल्लू में कल दिन व रातभर, मंडी के ऊंचे क्षेत्रों में परसों, शिमला में आज रात व कल और सिरमौर जिले में परसों भारी बर्फबारी हो सकती है।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

नए साल से 4 जनवरी तक 6,861 वाहनों ने अटल टनल की क्रॉस

3,518 वाहन लाहौल घाटी में किया प्रवेश, 3,343 बाहर निकले

केलांग। नए साल से 4 जनवरी तक 6,861 वाहनों ने अटल टनल क्रॉस की है। इसमें 3,518 वाहनों ने अटल टनल रोहतांग से लाहौल घाटी में प्रवेश किया। साथ ही 3,343 वाहन अटल टनल रोहतांग द्वारा बाहर निकले।

इन सेवानिवृत्त कर्मियों का दर्द-पूर्व सरकार ने बनाया बेवकूफ, सुक्खू सरकार से आस

वाहनों के आगमन को मद्देनजर हुए पर्यटकों की गाड़ियों को पार्क करने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा चंद्रा पुल, पागल नाला और सिस्सु हेलीपैड के पास पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। जिला के पर्यटक स्थलों पर यातायात की सुविधा व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के लगभग 50 से अधिक मुलाजमान गश्त व प्वाइंट ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।

आपातकालीन स्थिति में किसी भी संबंधित जानकारी के लिए  दूरभाष नंबरों जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 94594 61355, जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष 89880 92298 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी एसपी लाहौल स्पीति ने दी है।
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

वर्ष 2022 में अटल टनल रोहतांग से गुजरे 12 लाख से अधिक वाहन

वर्ष 2021 की तुलना में 60 फीसदी अधिक रहा आंकड़ा

शिमला। हिमाचल में अटल टनल रोहतांग पर्यटकों को न केवल यातायात व्यवस्था सुगम प्रदान कर रही है बल्कि पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र बनी है। विश्व की सबसे लंबी सुरंग अटल टनल के खुलने के बाद ही लाहौल स्पीति में दिन प्रतिदिन यातायात बढ़ रहा है।

वर्ष 2022 में जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में अटल टनल से रोहतांग से लगभग 12 लाख 73 हजार 699 वाहनों ने प्रवेश किया है। यह आंकड़ा वर्ष 2021 की तुलना में 60 फीसदी अधिक है।

जवाहर नवोदय विद्यालय: छठी कक्षा में प्रवेश को प्रक्रिया शुरू-करें आवेदन

वर्ष 2022 के माह मई, जून और दिसंबर में लगभग 7 लाख से ज्यादा वाहनों द्वारा अटल टनल रोहतांग के माध्यम से जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में प्रवेश किया। 25 दिसंबर को एक दिन में 19 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही टनल के माध्यम से दर्ज की गई, जोकि टनल खुलने के बाद एक दिन में गुजरने वाले वाहनों में सबसे ज्यादा है।

धर्मशाला : जन आभार रैली के दौरान IPS अधिकारी एसआर राणा का हार्ट अटैक से निधन

अटल टनल के उद्घाटन के बाद वर्ष 2022 में यहां रिकॉर्ड संख्या में वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है। अटल टनल रोहतांग दिन प्रतिदिन हर प्रकार के मौसम में एक पर्यटक स्थल बन गया है। राज्य में विशेष तौर पर गर्मियों और सर्दियों में पर्यटकों की ज्यादा भीड़ देखी जाती है।

हिमाचल पुलिस द्वारा इन पर्यटकों और उनके परिवारों को सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए दिन रात लगातार सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा एव वहां समस्त पुलिस बल और एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा और मनाली पुलिस को इस प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी है।

डिप्टी सीएम मुकेश बोले- ‘काम करने वाले आ गए, रोने वाले रो रहे हैं’

हिमाचल में 6 जनवरी तक सताएगी शीतलहर, 7 से खराब हो सकता है मौसम

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

शाबाश: अटल टनल रोहतांग में तैनात 42 पुलिसकर्मी सम्मानित

प्रथम श्रेणी प्रशांसा पत्र और नकद पुरस्कार की मंजूरी

केलांग। हिमाचल की अटल टनल रोहतांग में तैनात 42 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सार्वजनिक कर्तव्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए दिया गया है। डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू ने जिला लाहौल स्पीति पुलिस कर्मियों और अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल यूनिट को प्रथम श्रेणी प्रशांसा पत्र और प्रत्येक कर्मचारी को 500 रुपए के नकद पुरस्कार को मंजूरी दी है।

कांगड़ा: पैसे और गहने चोरी मामले में जम्मू-कश्मीर निवासी दो गिरफ्तार

जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस के कुल 17 कर्मियों और अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल के कुल 25 कर्मियों को लोक कल्याण के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर किया जारी-जानिए

 

बता दें कि टनल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। काफी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। इस बार बर्फबारी के दीदार को काफी संख्या में पर्यटक  टनल रोहतांग पहुंचे। पर्यटकों की इच्छा भी पूरी है और 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी हुई है। बर्फबारी में पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती होती है। अटल टनल रोहतांग में तैनात कर्मियों ने इस दायित्व को बसूबी निभाया है।

Himachal: पालमपुर के राख-नगरी में 35 करोड़ रुपये से स्थापित होगा आईटी पार्क

 

लाहौल स्पीति पुलिस ने सुनिश्चित किया कि अटल टनल रोहतांग के माध्यम से काफी संख्या में जिले में आने वाले पर्यटकों को सुखद, सुरक्षित और यादगार अनुभव मिले। विभिन्न बचाव अभियान भी चलाए हैं, जिससे शून्य से नीचे के तापमान में जिले में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाले अटल टनल रोहतांग में फंसे वाहन

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें