पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर में 4 दिवसीय डिजिटल चित्र प्रदर्शनी का समापन हो गया। प्रदर्शनी कैप्टन विक्रम बत्रा स्टेडियम लगाई गई थी। भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर व भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर यह प्रदर्शनी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो हमीरपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से लगाई गई। इस चित्र प्रदर्शनी में लोगों ने चित्रों के माध्यम से भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में जाना। साथ ही भारत व हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे भी जानकारी प्राप्त की।
प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, ओपन प्रश्नोत्तरी, लूडो व चेस प्रतियोगिता भी करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में पालमपुर के स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राओं व बाल विकास विभाग विभाग से आंगनबाड़ी वर्करों और अन्य लोगों ने भाग लिया।
लूडो प्रतियोगिता में मनदीप प्रथम, राहुल द्वितीय तथा आरजू तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार भी बांटे गए। इस चित्र प्रदर्शनी में लोगों ने चित्रों के माध्यम से तथा चित्र प्रदर्शनी में लगी हुई बड़े एलईडी के माध्यम से चलचित्रों द्वारा भी भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
इसके साथ-साथ गीत नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से भी जानकारी दी गई। यह जानकारी प्रभारी सुरजीत सिंह केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार हमीरपुर ने दी।
कुल्लू और शिमला में पेश आए हादसे, जांच में जुटी पुलिस
कुल्लू/शिमला। नए साल के जश्न के बीच हिमाचल के कुल्लू और शिम जिला में तेज रफ्तारी ने तीन लोगों की सांसें छीन ली। कुल्लू में दो युवकों की मौत हुई है तो शिमला में एक होमगार्ड के जवान ने दम तोड़ा है। यह सभी अपना-अपना काम खत्म कर अपने घरों को जा रहे थे।
हिमाचल के कुल्लू जिला में नए साल पर दुखद हादसा सामने आया है। हादसा कुल्लू मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में हुआ है। शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल है।
बता दें कि नेपाली निवासी रमेश और महेश बाशिंग में एक रेस्तरां में काम करते थे। शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे काम खत्म कर अपने कमरे की तरफ जा रहे थे। एक अन्य व्यक्ति भी उनके साथ जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में रमेश और महेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीसरा व्यक्ति घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, राजधानी शिमला में ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मामला शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास का है। यहां शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया। जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि होमगार्ड दीपक कुमार निवासी फागली बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। इसी बीच टूटीकंडी में तेज रफ्तार ट्रक (HP62-D0498) की चपेट में आ गया। हादसे में होमगार्ड जवान के सिर पर गहरी चोट आई। जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद बालूगंज पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे को लेकर बालूगंज थाना में आईपीसी की धारा 279 व 304ए के एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि मामले छानबीन की जा रही हैं।
शिमला। राजधानी शिमला में ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मामला शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास का है। यहां शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया। जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि होमगार्ड दीपक कुमार निवासी फागली बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। इसी बीच टूटीकंडी में तेज रफ्तार ट्रक (HP62-D0498) की चपेट में आ गया। हादसे में होमगार्ड जवान के सिर पर गहरी चोट आई। जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद बालूगंज पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे को लेकर बालूगंज थाना में आईपीसी की धारा 279 व 304ए के एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि मामले छानबीन की जा रही हैं।
शिमला।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज मनाली रवाना होंगे। उनका रात्रि विश्राम मनाली रेस्ट हाउस में होगा। 2 जनवरी को हिडिम्बा माता मंदिर में पूजा अर्चना करके विंटर कार्निवाल की शुरुआत करेंगे। इसके बाद परिधि गृह से झाकियों को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर झांकियों को निरीक्षण करेंगे।
मनाली मनु रंगशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे। इसके बाद करीब 3 बजे मनाली से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम सुक्खू का रात्रि ठहराव हिमाचल सदन में होगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जनवरी को नई दिल्ली से धर्मशाला जाएंगे। उनका करीब 12 बजे दोपहर पुलिस ग्राउंड धर्मशाला पहुंचने का कार्यक्रम है। पुलिस ग्राउंड से सर्किट हाउस धर्मशाला जाएंगे।
सीएम सुक्खू करीब 15 मिनट रुकने के बाद साढ़े 12 बजे जोरावर स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। जोरावर स्टेडियम में जन आभार रैली को संबोधित करेंगे। चार जनवरी से 6 जनवरी तक धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र अटेंड करेंगे।
धर्मशाला। हिमाचल में कांग्रेस सभी जिलों में आभार रैली आयोजित करेगी। आभार रैलियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू संबोधित करेंगे। इसकी शुरुआत 3 जनवरी से धर्मशाला से होगी। धर्मशाला में शीतकालीन सत्र से पहले आभार रैली आयोजित की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जनवरी को धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम में जनता का आभार व्यक्त करेंगे। यह जानकारी धर्मशाला के विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में दी।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां पूरी हैं और जनता में नई सरकार के प्रति उत्साह है। बता दें कि धर्मशाला में होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से 6 जनवरी तक होना निर्धारित हुआ है। इसमें 4 जनवरी 2023 को सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण, प्रतिज्ञान तथा अन्य शासकीय और विधायी कार्य रहेंगे। 5 जनवरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण रहेगा। वहीं अंतिम दिन 6 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, चर्चा तथा अन्य शासकीय व विधायी कार्य अमल में लाए जाएंगे।
धर्मशाला में 4 जनवरी से प्रस्तावित हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज शनिवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों से विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग
धर्मशाला।हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से शुरू होगा। धर्मशाला में 4 जनवरी से प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज शनिवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों से विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
चौधरी द्र कुमार द्वारा बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों और विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, खानपान, स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की गई। चन्द्र कुमार ने जिला प्रशासन को विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने के निर्धारित स्थानों की सूचना समय से देने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही रहने की जगहों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए समुचित प्रबन्ध करने को कहा। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, पर्यटन, स्वास्थ्य, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, अग्निश्मन एवं जिला सूचना सहित अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों की भी समीक्षा की। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को अपने विभागों से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।
कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन
चौधरी चंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा परिसर में सत्र के दौरान मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में कोविड की टेस्टिंग की व्यवस्था के साथ उसके लक्षण होने पर एक अलग आईसोलेशन रूम की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विधान सत्र के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधानसभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा मेडिकल कालेज में उचित इंतजाम रखने के लिए कहा।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम
विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान यातायात की व्यवस्था इस तरह हो जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
बता दें कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए क्षेत्र में उपयुक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही यातायात की दृष्टि से धर्मशाला को सात सेक्टर में बांटा गया है, जिससे लोगों और पर्यटकों को भी इस दौरान कहीं जाने में असुविधा न हो।
4 से 6 जनवरी होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
धर्मशाला में होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से 6 जनवरी तक होना निर्धारित हुआ है। इसमें 4 जनवरी 2023 को सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण, प्रतिज्ञान तथा अन्य शासकीय और विधायी कार्य रहेंगे। 5 जनवरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण रहेगा। वहीं अंतिम दिन 6 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, चर्चा तथा अन्य शासकीय व विधयी कार्य अमल में लाए जाएंगे।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री व अन्य प्रतिनिधियों से मिलने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए जोरावर स्टेडियम से विधानसभा परिसर तक निशुल्क यातायात व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रोटेम स्पीकर द्वारा परिवहन विभाग को दो इलेक्ट्रिकल वैन चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़, ओम कांत ठाकुर, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
शिमला।हिमाचल में दो दिन 29 और 30 दिसंबर को मौसम खराब रहने के बाद आज मौसम साफ हो गया है। आज प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर धूप खिली रही। हालांकि, बर्फबारी के चलते कई स्थानों पर बर्फ से फिसलन हो गई है। इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार हिमाचल में 6 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, 3 जनवरी तक कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के समय ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों में एक दो स्थानों पर 1, 2 और 3 जनवरी को मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में एक दो स्थानों पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शीतलहर की संभावना है। बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में एक दो स्थानों पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पाला पड़ने की संभावना है। इसलिए सुबह के समय सावधानी बरतें।
हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। कुल्लू जिला में भी पर्यटकों की काफी आमद है। कुल्लू पुलिस ने बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों को सूचित किया गया है कि सोलंगनाला की तरफ जाने वाली सड़क पर शाम के समय बर्फ जमने के कारण फिसलन भरी हो जाती है, जिस कारण वाहनों के स्किड होने का खतरा और अधिक हो जाता है।
ऐसे में हादसों की संभावना अधिक रहती है। इसलिए पर्यटकों व उनके वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए सभी पर्यटकों को हिदायत की जाती है कि वे शाम 3 बजे दिन के बाद सोलंगनाला की तरफ न जाएं। सभी वाहन चालकों और पर्यटकों से निवेदन है यातायात नियमों और क़ानून का पालन करते हुए नव वर्ष का जश्न मनाएं।
शिमला जिला के गलू,फागु, ठियोग कल बर्फ़बारी होने के कारण में सड़कों पर फिसलन है। शिमला पुलिस ने पर्यटकों और लोगों से निवेदन किया है कि कृपया वाहन धीमी गति से चलाएं। यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस चोकी फागु 01783-239252, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।
नई दिल्ली।सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) में एएसआई (स्टेनो) (ASI (Steno और हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (Head Constable Ministerial) के 1458 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। एएसआई स्टेनो के 143 पद भरे जाने हैं। हेड कांस्टेबल के 1315 पदों पर भर्ती होगी। यह पद महिला और पुरुष दोनों से भरे जाएंगे।
CRPF में भरे जाने वाले इन पदों के लिए आयु 18 से 25 साल चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और यूनिवर्सिटी से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
इन पदों के लिए 4 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। इच्छुक अभ्यर्थी सीआरपीएफ(CRPF) की वेबसाइट http://www.crpfindia.com और www.crpf.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए 15 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी होंगे। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 22-28 फरवरी के बीच होना प्रस्तावित है। हिमाचल प्रदेश में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और नाहन में परीक्षा केंद्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए सीआरपीएफ की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार होंगे। जय किशन, एसआईएस, सिक्योरिटी जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाइजर के 100 पदों को भरने के लिए जिला मंडी के विभिन्न उप रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि साक्षात्कार 4 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय बालीचौकी, 5 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय, जोगिन्द्रनगर तथा 6 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय नेरचौक में होंगे। इंटरव्यू प्रातः 10.30 बजे से 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। कद 168 सेंमी, वजन 56 से 90 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साई फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट करें । साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
प्रथम श्रेणी प्रशांसा पत्र और नकद पुरस्कार की मंजूरी
केलांग। हिमाचल की अटल टनल रोहतांग में तैनात 42 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सार्वजनिक कर्तव्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए दिया गया है। डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू ने जिला लाहौल स्पीति पुलिस कर्मियों और अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल यूनिट को प्रथम श्रेणी प्रशांसा पत्र और प्रत्येक कर्मचारी को 500 रुपए के नकद पुरस्कार को मंजूरी दी है।
जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस के कुल 17 कर्मियों और अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल के कुल 25 कर्मियों को लोक कल्याण के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया है।
बता दें कि टनल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। काफी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। इस बार बर्फबारी के दीदार को काफी संख्या में पर्यटक टनल रोहतांग पहुंचे। पर्यटकों की इच्छा भी पूरी है और 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी हुई है। बर्फबारी में पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती होती है। अटल टनल रोहतांग में तैनात कर्मियों ने इस दायित्व को बसूबी निभाया है।
लाहौल स्पीति पुलिस ने सुनिश्चित किया कि अटल टनल रोहतांग के माध्यम से काफी संख्या में जिले में आने वाले पर्यटकों को सुखद, सुरक्षित और यादगार अनुभव मिले। विभिन्न बचाव अभियान भी चलाए हैं, जिससे शून्य से नीचे के तापमान में जिले में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।