धर्मशाला। वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। इस बाबत मंगलवार को डीसी आफिस के एनआईसी के सभागार में डीसी डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान पेयजल व विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता व मोबाइल शौचालय इत्यादि के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए भी उपयुक्त स्थल चिहिन्त किए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।
उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल धर्मशाला पुलिस मैदान में मंच इत्यादि तैयार करने के लिए भी कमेटियां गठित कर दी गई हैं। इसके साथ ही साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए भी आलाअधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए धर्मशाला पुलिस मैदान में बड़ी एलईडी (LED) स्क्रीन भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने समारोह के दौरान स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए इसके साथ ही बेहतर प्रबंधन के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की जाएंगी तथा नोडल अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे, ताकि तय समय पर आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए जाएं।
इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर, आयुक्त नगर निगम अनुराग शर्मा, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा सहित एसीटूडीसी सुभाष गौतम, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति तथा विद्युत तथा परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी तथा सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सत्र के दौरान तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सुरक्षा पूर्व की भांति चाक चौबंद रहेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे, ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे।
सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में प्रेस वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा का चतुर्थ सत्र 19 दिसंबर, 2023 से 23 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। 19 दिसंबर को मंगलवार के दिन प्रातः 11 बजे सत्र का शुभारंभ होगा।
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी तथा 23 दिसंबर को शनिवार के दिन भी बैठक आयोजित की जाएगी। 21 दिसंबर, 2023 का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। सत्र की अधिसूचना 29 नवंबर, 2023 को पहले ही जारी की जा चुकी है। सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही माननीय सदस्यों से प्रश्नों से संबंधित सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को आनी शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन जिलाधीश कांगड़ा की अध्यक्षता में पहले भी बैठकें कर चुका है, लेकिन सत्र के दृष्टिगत आज उनकी अध्यक्षता में पहली बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन के हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। तपोवन भवन में मुरम्मत तथा साफ-सफाई का कार्य समय रहते पूर्ण किया जाएगा।
सत्र में भाग लेने आ रहे पक्ष तथा प्रतिपक्ष के माननीय सदस्यों की ठहरने की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेस तथा एक डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ के कर्मचारी भी तपोवन परिसर में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
विधानसभा भवन के अंदर मोबाइल, लैपटॉप तथा इलेक्ट्रॉनिक वस्तु के ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। तपोवन विधानसभा भवन तथा परिसर को कृत्रिम दुधिया रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा।
डीसी कांगड़ा, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा, उप-निदेशक पर्यटन, महाप्रबंधक दूर संचार धर्मशाला, मुख्य चिकित्सक अधिकारी धर्मशाला, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण (विद्युत), उप निदेशक जन संपर्क विभाग धर्मशाला तथा क्षेत्रिय प्रबंधक पथ परिवहन निगम धर्मशाला को सत्र से संबंधित कार्य समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है, ताकि सत्र का कार्य बिना व्यवधान के अविलम्ब चलता रहे।
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 330 पदों पर नौकरी का मौका है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा महिला व पुरुष श्रेणी के 330 पद सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के भरे जाने हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 7 दिसंबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय जवाली, 8 दिसंबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय देहरा तथा 11 दिसंबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में सुबह 11 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
कांगड़ा रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व वेबसाइट http://eemis.hp.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक और आयु सीमा 20 से 36 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 12000 से 22000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9418217918 तथा 8221862918 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
धर्मशाला। धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर 4 की पार्षद नीनू शर्मा महापौर निर्वाचित हुई हैं, वहीं वार्ड नंबर 6 की पार्षद तेजेंद्र कौर उप महापौर चुनी गई हैं।
शनिवार को नगर निगम कार्यालय सभागार में पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की मौजूदगी में हुए चुनाव संपन्न हुए। इसके उपरांत पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने नव निर्वाचित महापौर तथा उपमहापौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
चुनाव के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने भी अपने मत का प्रयोग किया। महापौर के नौ-नौ बराबर मत होने के कारण टाई से नतीजा घोषित किया गया जबकि उपमहापौर के लिए तेजेंद्र कौर को दस वोट प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी को आठ मत प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर डीसी डॉ निपुण जिंदल तथा नगर निगम के आयुक्त अनुराग तथा पार्षदगण उपस्थित रहे।
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल टैट (TET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल टैट 3 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। आर्ट्स का सुबह और मेडिकल का शाम के सत्र में आयोजित होगा। आर्ट्स में 14 हजार 925 अभ्यर्थी हैं और 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मेडिकल में 5273 अभ्यर्थी हैं और 50 सेंटर बनाए गए हैं।
इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए लिंग TET Nov-2023 में जाकर अपना Application Number और डेट ऑफ बर्थ डालकर प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंवबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने दी है।
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला की नगर निगम धर्मशाला के महापौर व उपमहापौर के चुनाव की तिथि तय हो गई है। चुनाव दो दिसंबर को होंगे। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के महापौर व उप-महापौर के लिए चुनाव व शपथ समारोह दो दिसंबर 2023 को दोपहर 3 बजे होगा।
धर्मशाला। तिब्बती चिल्ड्रन विलेज स्कूल के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) के शाहपुर परिसर का दौरा किया। इस दौरान तिब्बती चिल्ड्रन विलेज स्कूल के लगभग 100 छात्रों के साथ दो शिक्षक केलसांग त्सवांग और तेनज़िन ग्येचेन सहित सूर्य प्रताप (कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय) साथ रहे। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को पाठ्यक्रमों, प्रवेशों और सुविधाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करना था, जिससे उन्हें अपने शैक्षणिक विकल्पों के बारे में सूचित निर्णय लेने में सहायता मिल सके।
CU शाहपुर परिसर में परिसर निदेशक प्रो. भागचंद चौहान ने छात्रों और उनके शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने उनके समक्ष विश्वविद्यालय की सुविधाओं का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया और विभिन्न उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वहीं प्रो. होम चंद ने छात्रों को कैसे दूरबीन ने ब्रह्मांड के बारे में हमारी समझ को बदला विषय पर एक व्याख्यान दिया।
इस सत्र का उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा पैदा करना और वैज्ञानिक प्रगति के बारे में उनकी जागरूकता का विस्तार करना रहा। प्रस्तुतियों के बाद, छात्रों को विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय के निर्देशित दौरे पर ले जाया गया। इस व्यावहारिक अनुभव ने उन्हें उपलब् संसाधनों और शैक्षणिक वातावरण की वास्तविक समझ प्रदान की।
शाहपुर CU परिसर में परिसर निदेशक प्रो. भागचंद चौहान ने बताया कि इस विजि़ट का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के शैक्षणिक प्रयासों के बारे में सूचित निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाना था। विश्वविद्यालय की पेशकशों की एक झलक पेश करके, इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को अपने विषयों और संस्थानों को बुद्धिमानी से चुनने के लिए मार्गदर्शन करना था।
यह पहल शैक्षणिक संस्थानों और छात्रों के बीच संबंध को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित करती है, जिससे एक उज्जवल और अधिक जानकारीपूर्ण शैक्षणिक भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला तपोवन में 19 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
शीतकालीन सत्र में 5 बैठकें होगी। सरकार ने 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित करने के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को सिफारिश भेजी थी। इस बाबत आज अधिसूचना जारी कर दी गई है।
निकटतम वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय से प्राप्त करें आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल में 2061 वन मित्र की भर्ती होनी है। भर्ती प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी। धर्मशाला वन सर्किल में 209 पद भरे जाने हैं। मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला विक्रम इलावर्सन ने बताया कि हिमाचल सरकार की वन मित्र योजना के तहत वन मित्रों को वन विभाग में शामिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से आरंभ होगी।
इसके लिए आवेदन पत्र भरकर जमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 है। जनजातीय और दूरवर्ती क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार वन विभाग की वेबसाइट अथवा अपने निकटतम वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि आवेदन प्रक्रिया संबंधित अन्य सूचना के लिए आवेदनकर्ता संबंधित वन परिक्षेत्राधिकारी के कार्यालय से संपर्क करें।
बता दें कि हिमाचल में 2061 वन मित्र रखें जाएंगे। प्रत्येक वन बीट में इनकी तैनाती होगी। कैबिनेट से योजना को मंजूरी मिलने के बाद तैनाती के लिए औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं। वन मित्र के चयन क्राइटेरिया की बात करें तो यह फोरेस्ट गार्ड के बराबर होंगी।
वन मित्र को प्रति माह 10 हजार रुपए वेतन मिलेगा। पात्रता मानदंड में संशोधन के साथ पड़ोसी ग्राम पंचायत के निवासियों को भी शामिल करने और मूल्यांकन मानदंड को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। संबंधित वन बीट के अधिकार क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत/शहरी स्थानीय निकाय का सामान्य/पड़ोसी निवासी आवेदन कर सकते हैं।
यदि ग्राम पंचायत/शहरी निकाय का केवल एक हिस्सा वन बीट के अधिकार क्षेत्र में आता है, तो ऐसे उम्मीदवारों को भी वन बीट के लिए वन मित्र के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा। आवेदक की आयु 18 साल से कम और 25 वर्ष से अधिक न हो।
किस आधार पर होगा चयन
वन मित्र के लिए 12वीं कक्षा में अंकों का प्रतिशत अधिकतम 75 के लिए 75 अंक, ईडब्ल्यूएस/बीपीएल, एससी, एसटी, ओबीसी के लिए दो-दो अतिरिक्त अंक, एनसीसी/एनएसएस/ भारत स्काउट एंड गाइड में राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता के मेडल विजेता को अधिकतम पांच अंक मिलेंगे।
इसमें भारत स्काउट एंड गाइड सर्टिफिकेट होल्डर के लिए दो अंक, एनएसएस एक साल सर्टिफिकेट/एनसीसी सर्टिफिकेट ए के लिए दो अंक, एनएसएस दो वर्षीय सर्टिफिकेट/एनसीसी सर्टिफिकेट बी के लिए 3 अंक, राष्ट्रीय स्तरीय खेल मेडल विजेता व एनसीसी सर्टिफिकेट सी के लिए पांच अंक निर्धारित किए हैं।
विधवा/तलाकशुदा/निराश्रित/सिंगल वुमेन, सिंगल बेटी/अनाथ के लिए 3-3 और पर्सनल इंटरव्यू के 10 अंक होंगे। पुरुषों के लिए 165 सेंटीमीटर लंबाई और छाती 79 (बिना फुलाए) व 84 सेंटीमीटर (फुलाकर) जरूरी है। महिलाओं के लिए लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
छाती 74 (बिना फुलाए) व 79 (फुलाकर) सेंटीमीटर चाहिए। पुरुषों के लिए आधे घंटे में 5 हजार और महिलाओं के लिए दस मिनट में 1500 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
हिमाचल की 2061 वन बीट में वन मित्र की तैनाती होगी। बिलासपुर सर्कल में 124, चंबा में 198, धर्मशाला में 209, हमीरपुर में 194, कुल्लू में 140, मंडी में 309, नाहन में 216, रामपुर में 164, शिमला में 240, सोलन में 108, वर्ड लाइफ (नॉर्थ) धर्मशाला में 30, साउथ में 77 और जीएचएनपी शमशी में 52 वन मित्र तैनात होंगे। वन मित्र को प्रतिदिन 6 घंटे कार्य करना होगा।
एक माह की सर्विस के बाद एक छुट्टी के हकदार होंगे। एक साल में अधिकतम 12 दिन छुट्टी मिलेगी। छुट्टी अगले वर्ष फारवर्ड नहीं होगी। इसके अलावा वन मित्र रविवार के अवकाश सहित राजपत्रित अवकाश के भी हकदार होंगे। महिला वन मित्र को दो बच्चों पर 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। गर्भपात की स्थिति में 45 दिन की छुट्टी मिलेगी।
वन मित्र के रूप में नियुक्त किसी भी उम्मीदवार को राज्य सरकार के नियमित सरकारी कर्मचारी के रूप में नियमितीकरण/नियुक्ति आदि का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा। आईआरडीपी/बीपीएल/ईडब्ल्यूएस परिवार से संबंधित उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
वन मित्र के क्या होंगे कार्य
अग्नि सुरक्षा, वृक्षारोपण कार्य (मनरेगा सहित), बचाव संचालन आदि सहित विभिन्न वन संरक्षण और विकास कार्य। सहायता के लिए ग्राम पंचायत जैसे जमीनी स्तर के संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करना।
वन संसाधनों के सतत प्रबंधन के लिए महिला मंडल, युवक मंडल, पूर्व सैनिक निकाय, ग्राम वन विकास समितियां, अन्य समुदाय आधारित संगठन शिक्षा संस्थान और गैर सरकारी संगठन के साथ तालमेल बनाना।
जागरूकता पैदा करने के लिए कदम उठाने सहित समुदाय को जानकारी प्रदान करने और विभिन्न वानिकी जैसे वनीकरण कार्यक्रम, नर्सरी विकास, वन संरक्षण आदि पर उनके इनपुट मांगने के कार्य।
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत धर्मशाला बस अड्डे के समीप निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग जल्द बनकर तैयार होगी। नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त और एमडी धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अनुराग चंद्र शर्मा ने आज मंगलवार को मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत यह बात कही।
उन्होंने कहा कि लगभग 20 करोड़ की लागत से बनने वाली इस मल्टी लेवल पार्किंग में 302 गाड़ियां और 125 दोपहिया वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था होगी।
अनुराग चंद्र ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने के कारण धर्मशाला में प्रतिदिन स्थानीय गाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में पर्यटकों की गाड़ियां भी आती हैं। उन्होंने कहा कि बस अड्डे के पास पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था न होने की वजह से अनेकों बार लोग अनाधिकृत स्थानों पर अपने वाहनों को पार्क करते हैं, जिससे शहर में आए दिन जाम देखने को मिलते हैं।
उन्होंने कहा कि शहर में एक बड़ा उपयुक्त पार्किंग स्थल न होने की वजह से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन को भी नियमित दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आयुक्त नगर निगम ने कहा कि धर्मशाला बस स्टैंड के समीप स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रही यह पार्किंग जैसी सभी समस्याओं से निजात दिलाएगी और इससे लोगों को अनावश्यक जाम से भी छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्माण के दौरान सुरक्षा और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष बल देने की बात कही। उन्होंने कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाते हुए इसे समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।