Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

माइनस 20 डिग्री में स्पीति वासियों की प्यास बुझा रहे जल शक्ति विभाग के कर्मी

आग का सहारा लेकर पानी की आपूर्ति करे रहे बहाल
काजा। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते कई तरह की मुसीबतों का सामना यहां के लोगों को करना पड़ता है। जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में भी कुछ ऐसे ही हाल बर्फबारी के चलते हो जाते हैं।
ऐसे समय पर इन इलाकों में पानी और बिजली मुहैया करवाना अपने आप में चुनौती भरा काम है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्पीति के काजा में माइनस 20 डिग्री तापमान के बीच जल शक्ति विभाग के कर्मी पानी मुहैया करवाने में जुटे हैं।
नहीं वो दिन दूर जब नूरपुर के अमरूद होंगे मशहूर, हर साल 50 हजार होगी कमाई 
पेयजल स्त्रोत से पाइप के माध्यम से पानी मुहैया करवाया जा रहा है। हर दिन पाइप जाम हो रही है और पाइप को बहाल करने के लिए कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मंगलवार सुबह भी पाइप कई जगह से जम गई थी।
कर्मियों ने आग का सहारा लेकर पानी की आपूर्ति बहाल की है। हालांकि स्पीति में तापमान माइनस 20 के आसपास चल रहा है फिर भी जल शक्ति विभाग के कर्मियों के हौसले और हिम्मत के चलते पानी की आपूर्ति हो पा रही है।
एसडीओ बुद्धि चंद के नेतृत्व में कर्मी थुप्तन, सोनम, सुनील, हिशे डोलमा आदि पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। एडीसी अभिषेक वर्मा ने सभी कर्मियों के कार्य को सराहा है। इसके साथ ही उन्होंने कठिन परिस्थिति में भी जल शक्ति विभाग के कर्मियों और एक्सइएन मनोज नेगी के कार्य की तारीफ की है और भविष्य में इसी तरह जज्बे से कार्य करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *