Categories
Top News Himachal Latest Una Bilaspur Mandi State News

हिमाचल : खेल छात्रावास और खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र में प्रवेश के लिए होंगे ट्रायल

8 मई 2024 तक होगा ऑनलाइन पंजीकरण

मंडी। हिमाचल युवा सेवा एवं खेल विभाग खेल छात्रावास ऊना, बिलासपुर और खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र बिलासपुर के लिए सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ट्रायल का आयोजन करने जा रहा है। ट्रायल इंदिरा स्टेडियम ऊना और लुहणू स्टेडियम बिलासपुर में स्पर्धावार होंगे।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मंडी दीप्ति वैद्य ने बताया कि खेल छात्रावास ऊना में लड़कों के प्रवेश के लिए वॉलीबाल और कुश्ती ट्रायल 6 मई और हॉकी व जूडो के ट्रायल 7 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।

IPL : पंजाब किंग्स की टीम कल पहुंचेगी धर्मशाला, विशेष विमान से गगल एयरपोर्ट पर उतरेगी

 

खेल छात्रावास बिलासपुर में लड़कों एवं लड़कियों के प्रवेश के लिए एथलेटिक्स और लड़कों के लिए हैंडबाल के ट्रायल 9 मई और लड़कों और लड़कियों के लिए कबड्डी ट्रायल 10 मई को सुबह 10 बजे शुरू होंगे।

खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र बिलासुपर तथा खेल छात्रावास में लड़कों एवं लड़कियों के लिए प्रवेश के लिए एथलेटिक्स, जूडो और बॉक्सिंग के लिए 11 और 12 मई को सुबह 10 बजे से ट्रायल शुरू होंगे।

हिमाचल हाईकोर्ट में निर्दलीय विधायक इस्तीफे के मामले में बहस पूरी- पढ़ें खबर

 

उन्होंने बताया कि प्रवेश के इच्छुक खिलाड़ियों को अपनी शैक्षणिक, आयु प्रमाणपत्र एवं खेल उपलब्धियों के मूल प्रमाणपत्रों का एक सैट सत्यापित छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट फोटो परीक्षण केंद्र में लानी होगी।

नूरपुर रोड से कोपड़लाहड़ के लिए दो डिब्बों के साथ दौड़ा रेल इंजन, कब चलेगी ट्रेन-जानें

खेल छात्रावास व खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र बिलासपुर के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण 8 मई 2024 तक होगा। इसके लिए इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित प्रोफार्मा विभागीय वेबसाइट himachal.nic.in/yss से डाउनलेाड कर सकते हैं।

आवेदन पत्र को भरकर संबंधित जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बिलासपुर तथा ऊना की ईमेल dyssobilaspur@gmail.com & Dscuna@gmail.com के माध्यम से भेज सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश के नए DGP बने डॉ. अतुल वर्मा, आदेश जारी

 

ऑनलाइन पंजीकरण केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो किसी कारणवश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे। ऐसे अभ्यर्थियों का सुबह नौ बजे से लुहणू स्टेडियम बिलासपुर तथा इंदिरा स्टेडियम ऊना में पंजीकरण किया जाएगा। ट्रायल देने वाले अभ्यर्थियों को टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए खिलाड़ियों की आयु सीमा 13 से 19 वर्ष निर्धारित की गई है, लेकिन वरीयता 13 से 15 वर्ष आयु के खिलाड़ियों को दी जाएगी।

धर्मशाला : फूड पॉइजनिंग के चलते अस्पताल पहुंचे बच्चे, इमरजेंसी वार्ड में हुआ उपचार

 

इसके अलावा स्कूली खेल राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उदीयमान खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। चुने हुए खिलाड़ियों को मुफ्त आवास, भोजन, चिकित्सा, बीमा, खेल किट, खेल सामान इत्यादि सुविधाएं दी जाएंगी।

12वीं में फेल होने पर टूटा दिल, सिरमौर जिला के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

 

चयन प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए 13 वर्ष आयु वर्ग के आवेदनकर्ता के लिए लंबाई 158 सेंटीमीटर एवं वनज 43 किलोग्राम, 14 वर्ष आयु वर्ग के लिए लंबाई 164 सेंटीमीटर एवं वजन 49 किलोग्राम तथा 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए लंबाई 165 सेंटीमीटर एवं वजन 50 किलोग्राम न्यूनतम शारीरिक मापदंड निर्धारित किया गया है।

हिमाचल लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने कांगड़ा और हमीरपुर से घोषित किए प्रत्याशी

 

संबंधित खेलों में राज्य या राष्ट्रीय सब जूनियर व स्कूली स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी न्यूनतम शारीरिक मापदंड न पूरे करने पर भी चयन प्रक्रिया में प्रविष्टि के लिए पात्र होंगे। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, मंडी ने मंडी जिला के सभी खिलाड़ियों से इस ट्रायल में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

HAS प्रारंभिक परीक्षा 30 जून को, लेक्चरर स्कूल न्यू का भी शेड्यूल जारी

हिमाचल : 12वीं के छात्रों को राहत, शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला- पढ़ें खबर

रामपुर मामला : सुंगरी नाले में मिला था महिला का शव-आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल : आगनबाड़ी वर्कर्स की बेटियां 12वीं में टॉपर, ये है सपना
HPBose 12Th Result : इन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी, बोर्ड ने किए जारी

हिमाचल : अभी ज्यादा नहीं सताएगी गर्मी, मई की इस डेट के बाद करेगी तंग

हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे
मंडी से एम्स बिलासपुर दौड़ी HRTC बस, यह होगी टाइमिंग और रूट-पढ़ें खबर
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *