Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Lahoul Spiti State News

हिमाचल में बर्फबारी : मनाली-केलांग हाईवे बंद, ऊपरी शिमला में भी यातायात ठप

अटल टनल रोहतांग के पास डेढ़ फीट ताजा बर्फबारी

केलांग/शिमला –हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात से जारी बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है। लाहौल-स्पीति में जारी हिमपात के चलते अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है वहीं मनाली-केलांग हाईवे भी बंद कर दिया गया। अटल टनल के पास डेढ़ फीट ताजा बर्फबारी होने के कारण रास्ता ब्लॉक है। इसके अलावा रोहतांग, कुंजुम, बारालाचा और कुगति दर्रा में 2 से 3 फीट हिमपात हुआ है।

मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने शरद यादव के निधन पर जताया शोक 

SP लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। टनल के आसपास भारी बर्फबारी हुई है। लिहाजा धुंधी से अटल टनल नॉर्थ पोल के बीच कई जगह हिमखंड खिसकने का खतरा है।

उधर, शिमला में भी बीती रात से हो रही बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला की सड़कें बंद हो गई हैं। देर रात को और सुबह हुए ताजा हिमपात के बाद बसों और गाड़ियों को ऊपरी शिमला जाने से रोका गया है। कुफरी, नारकंडा, चौपाल, खडापत्थर के रोड पूरी तरह से बंद हैं। शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि सड़क पर फिसलन काफी ज्यादा है। ऐसे में गाड़ियों को लेकर ऊपरी शिमला न जाएं।

सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शुरू, मिल सकता है OPS का तोहफा

NRTC प्रबंधन का कहना है कि जहां ज्यादा बर्फ गिरती है, वहां रात के समय बसें नहीं भेजी जाएगी। सभी ड्राइवरों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। उनका कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बसों की रूट जहां रद्द हुए हैं, उनमें कोटखाई, चौपाल, नेरवा, ननखड़ी और ठियोग से आगे नरैल व मत्याणा के क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में HRTC बसें नहीं भेजी गई हैं।

पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा यातायात के लिए बंद हो गया है। रोहड़ू को जोड़ने वाला मार्ग भी खड़ापत्थर के पास बंद हो गया है। जिले के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों की सड़कें बंद पड़ी हैं, जिसके चलते इन पर बसें नहीं चल रहीं। बर्फ को देखने के लिए कई सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। सैलानी कुफरी की ओर जा रहे हैं जिस वजह से वहां गाड़ियों का जमावड़ा लगा है। कुफरी और इसके आसपास ट्रैफिक जाम लग रहा है।

बर्फबारी के चलते जहां एक ओर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। दूसरी ओर प्रदेश के पर्यटक स्थल शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी समेत अन्य क्षेत्रों में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इन पर्यटन स्थलों में सैलानी बर्फबारी का खूब आनंद उठा रहे हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 9