Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Solan State News

हिमाचल घूमने आए पंजाब के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत, 4 घायल

परवाणू में नेशनल हाईवे 5 पर हुआ हादसा

सोलन। नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक इन दिनों भारी संख्या में हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं। इसी के साथ सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। शनिवार सुबह से तीन हादसे हिमाचल में हो चुके हैं जिसमें तीन लोगों की जान गई है। इसी बीच सोलन जिला के परवाणू से भी सड़क हादसे की खबर सामने आई है।

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर किया जारी-जानिए

परवाणू में पर्यटकों से भरी कार हाईवे से खाई में जा गिरी। हादसे में 2 पर्यटकों की मौत हुई है, वहीं 4 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कार में सवार सभी लोग पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ से नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला आए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत नेशनल हाईवे 5 पर TTR और कश्यप ढाबे के पास शनिवार सुबह ये हादसा पेश आया है। इनोवा गाड़ी नंबर PB23-AF6715 शिमला से पंजाब की ओर जा रही थी, जिसमे 6 लोग सवार थे। चालक ने अचानक एक तीखे मोड़ पर अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी।

मंडी : काम पर निकला था सूरज, फिसली बाइक-सिर पर लगी चोट, मौत

हादसे मे रवि सिंगला (39) निवासी मकान नंबर 230, विकासनगर, मंडी गोबिंदगढ़ और राधेश्याम (21) निवासी खानपुर जिला समस्तीपुर, बिहार की मौक़े पर ही मौत हो गई। वहीं कुन्दन कुमार, रविन्द्र कुमार, बलराम व चन्दन कुमार घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

कांगड़ा: पैसे और गहने चोरी मामले में जम्मू-कश्मीर निवासी दो गिरफ्तार

हादसे में घायल कुंदन कुमार ने बताया कि वह मंडी गोबिंदगढ़ में रवि सिंगला की दुकान पर काम करता है। 30 दिसंबर को दुकान बंद करने के बाद दुकान मालिक रवि सिंगला के साथ उनकी कार में घूमने के लिए हिमाचल आए थे। दुकान पर काम करने वाला रविन्द्र कुमार, चन्दन कुमार व राधे भी साथ आए थे। गाड़ी दुकान मालिक रवि सिंगला ही चला रहे थे।

हिमाचल में घूमने के बाद ये लोग पंजाब लौट रहे थे। रास्ते में कश्यप ढाबे के पास तीखा मोड़ होने के कारण रवि सिंगला का बैलेंस बिगड़ा और कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई। परवाणू थाना प्रभारी फूल चंद ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

कुल्लू में हादसा : सड़क से उतकर ब्यास किनारे गिरी कार, दो की गई जान

Himachal: पालमपुर के राख-नगरी में 35 करोड़ रुपये से स्थापित होगा आईटी पार्क

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *