
अगले 6 दिन में विभिन्न रोजगार कार्यालय में होंगे इंटरव्यू
शिमला। अगले 6 दिन में हिमाचल में निजी क्षेत्र में 310 पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका है। कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, बुनकर, वाइन्डर, सेल्स ऑफिसर, बीआरओ के पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार होंगे। आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (IFM Fincoach Global Pvt Ltd) कंपनी बैंकिंग सेक्टर में पद भरेगी। वहीं, ओरा टेक्सटाइल कंपनी (Auro Textiles) भी पद भरेगी।
चंबा : कांगड़ा निवासी युवक हत्या मामले में सात लोगों से पूछताछ, खंगाले जा रहे सीसीटीवी
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग के eemis पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी भी इसी पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन आदि के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं देना पड़ेगा। पंजीकरण और आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
हिमाचल में भूतपूर्व सैनिकों की जिलावार स्क्रीनिंग का शेड्यूल जारी-जानें
हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग के eemis पोर्टल पर डाली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के रोजगार कार्यालय सुंदरनगर में कासा सेल्स ऑफिसर और ऑपरेटर के 30 पद के लिए साक्षात्कार आयोजित होंगे। साक्षात्कार 11 दिसंबर 2023 को लिए जाएंगे। रोजगार कार्यालय सरकाघाट जिला मंडी में 12 दिसंबर को कासा सेल्स ऑफिसर के 30 पदों के लिए साक्षात्कार होगा।
वहीं, बिलासपुर जिला के रोजगार कार्यालय घुमारवीं में कासा सेल्स ऑफिसर और बीआरओ के 100 पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। साक्षात्कार 15 दिसंबर को होंगे।
हमीरपुर के पलाही में रेत-बजरी की होगी नीलामी, SDM ऑफिस में लगेगी बोली
हिमाचल के हमीरपुर जिला के रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 13 दिसंबर तो रोजगार कार्यालय नादौन में 14 दिसंबर को कासा सेल्स ऑफिसर और बीआरओ के 50-50 पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। कासा सेल्स ऑफिसर, ऑपरेटर, बीआरओ के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है।
चयनित अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपए तक वेतन मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तैनाती मिलेगी।
शिमला में पहली बार होगा विंटर कार्निवाल, कोई भी व्यक्ति कर सकेगा परफॉर्म
हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला में हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, बुनकर और वाइन्डर के 50 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार होंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं , 12वीं और आईटीआई पास रहेगी। इन पदों के लिए धर्मशाला रोजगार कार्यालय में 25 दिसंबर को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को बद्दी में तैनाती मिलेगी। वेतन की बात करें तो ट्रेनिंग अवधि के दौरान 10 हजार रुपए मिलेंगे। तीन माह बाद हेल्पर को 12284 रुपए देय होंगे।
Bank of Baroda में निकली भर्ती, भरे जाएंगे सीनियर मैनेजर के 250 पद
मंडी अग्निवीर भर्ती रैली : 20 दिसंबर से होगी, रिपोर्ट टाइम में किया बदलाव
चंबा : रावी नदी में मिला कांगड़ा के युवक का शव, भाई बोला- 15 लोगों ने मिलकर ली जान
हिमाचल प्रदेश पुलिस की बड़ी पहल, गार्ड ऑफ ऑनर में जल्द दिखेंगी महिला बिगुलर