दिवाली से पहले करीब 35 तो बाद में 13 लाख की आमदनी
शिमला होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल मामला, सरकार ने कोर्ट से मांगा समय

शिमला। अगर आप हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) वोल्वो बस में सफर करते हैं तो यह खबर पूरी जरूर पढ़ें। अब आप यात्रा के दौरान चालक और परिचालक के व्यवहार के साथ ही बस में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। आपकी प्रतिक्रिया के हिसाब से एचआरटीसी प्रबंधन कमियों को दुरुस्त करेगा।
एचआरटीसी प्रबंक निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने वोल्वो बस के यात्रियों से यात्रा अनुभव लेने के लिए एसएमएस (SMS) व ईमेल (e-mail) के द्वारा फीडबैक लिंक भेजना प्रारंभ किया है।
इस फीडबैक लिंक के द्वारा वोल्वो बस के यात्री, यात्रा समाप्ति पर यात्रा के दौरान चालक व परिचालक के व्यवहार, बस की सफाई व्यवस्था के बारे में अपनी प्रतिक्रिया साझा कर सकते हैं। प्रतिक्रिया के दौरान इन सभी पैमानों को एक से पांच स्टार रेटिंग में दर्शा सकते हैं।
इस व्यवस्था से एचआरटीसी (HRTC) को अपनी वोल्वो बस सेवाओं में चालक व परिचालक के व्यवहार को सुधारने व सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी। इसलिए एचआरटीसी (HRTC) सभी वोल्वो बस यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे एसएमएस और ईमेल के द्वारा भेजे गए फीडबैक लिंक के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया देकर सहयोग करें।
धर्मशाला। हम आपको धर्मशाला से अनूपगढ़ एचआरटीसी (HRTC ) बस रूट की जानकारी देंगे। धर्मशाला डिपो का यह बस रूट पौंग बांध विस्थापितों के लिए राजस्थान जाने के काफी महत्वपूर्ण है।
राजस्थान में मुरब्बा आदि के काम के लिए जाने वालों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया करवाता है। इसके अलावा यह रूट जालंधर, मोगा और गंगानगर के लिए भी सीधी बस सुविधा मुहैया करवाता है।
बस वाया कांगड़ा, ज्वालाजी, देहरा, होशियारपुर, जालंधर, मोगा, गंगानगर चलती है। धर्मशाला से शाम 4 बजकर 10 मिनट पर चलकर करीब 15 घंटे 20 मिनट का सफर तय कर कर बस सुबह साढ़े आठ बजे अनूपगढ़ पहुंचती है। वहीं, अनूपगढ़ से शाम 4 बजकर दस मिनट पर चल कर करीब 15 घंटे 20 मिनट का सफर तय कर सुबह साढ़े सात बजे के करीब धर्मशाला पहुंचती है।
धर्मशाला से अनूपगढ़ रूट की बात करें तो धर्मशाला से बस शाम 4 बजकर 10 मिनट पर चलती है। कांगड़ा से 4 बजकर 40 से पांच बजे के बीच, जवालामुखी से करीब 5 बजकर 40 मिनट पर, देहरा से 6 बजे के करीब, होशियारपुर से रात करीब 9 बजकर 30 मिनट, जालंधर से 11 बजकर 30 मिनट रात और मोगा से रात 12 बजकर 30 मिनट पर चलती है। गंगानगर से सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर चलने के बाद सुबह करीब 8 अनूपगढ़ पहुंचती है।
अनूपगढ़ से शाम 4 बजकर 20 मिनट पर चलती है। सात बजकर 40 मिनट पर गंगानगर से चलती है। रात करीब अढ़ाई बजे जालंधर से चलती है। ज्वालाजी से सुबह 6, कांगड़ा से सुबह सात बजे चलकर साढ़े सात और 7 बजकर 45 मिनट के बीच धर्मशाला पहुंचती है।
किराए की बात करें तो धर्मशाला से होशियारपुर 270 रुपये, धर्मशाला से जालंधर 326, मोगा तक 426, गंगानगर के 664 और धर्मशाला से अनूपगढ़ के 791 रुपये लगते हैं। कांगड़ा से अनूपगढ़ के करीब 750, देहरा से अनूपगढ़ के करीब 647 रुपये किराया लगता है। कांगड़ा से जालंधर 285, ज्वालाजी से जालंधर 208 और देहरा से जालंधर के 182 रुपये लगते हैं।
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) को वित्तीय घाटे से उबाारने के लिए राज्य सरकार इसमें व्यापक सुधार लाएगी। वे बुधवार देर सायं यहां परिवहन विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से निगम को आत्मनिर्भर बनाने और बेहतर वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाने, कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सुधार प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार निगम (HRTC) में चालकों और परिचालकों के रिक्त पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, जिसके माध्यम से राज्य के लोगों को सुगम और बेहतर परिवहन सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम (HRTC) में चरणबद्ध तरीके से डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों (ई-बसों) में बदला जा रहा है। वर्तमान में निगम के बेड़े में पहले से ही 95 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं और निकट भविष्य में इनकी संख्या में और वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि टाइप-1 की 75 ई-बसें खरीदने की योजना पर काम चल रहा है, जिसकी निविदाएं पहले ही जारी कर दी गई हैं।
इसके लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) अगले माह तक जारी होने की उम्मीद है। इन 75 ई-बसों के लिए मार्गों की पहचान कर ली गई है और चार्जिंग स्टेशनों सहित आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, निगम ने 225 डीजल बसों को टाइप-2 ई-बसों से बदलने के लिए मार्गों की पहचान की है।
बैठक के दौरान हमीरपुर में प्रस्तावित बस पोर्ट की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण (एचपीबीएसएमडीए) द्वारा अगले दो वर्ष के भीतर इसे तैयार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हमीरपुर जिले के नादौन में ई-बस डिपो के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने निगम की सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए परिवहन क्षेत्र में किए गए सुधारों के लिए समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने निगम की कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में बहुमूल्य सुझाव भी दिए।