Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

पालमपुर वारदात : युवती ने बात करने से किया मना तो युवक खो बैठा आपा- दराटी से अटैक

आरोपी से पूछताछ में सामने आई बात

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के पालमपुर में कॉलेज छात्रा पर दराट से हमले के मामले में युवती की हालत स्थिर है। आज यानी रविवार शाम या सोमवार सुबह तक युवती बयान देने की हालत में आ जाएगी।

इसके बाद पुलिस युवती के बयान लेगी और पता लगाएगी कि आरोपी पहले भी युवती को तंग करता था या नहीं।

पुलिस ने आरोपी युवक का मेडिकल भी करवा लिया है। धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि घटना के बाद स्थानीय निवासी मनिंद्र ने पीड़ित युवती को स्कूटी पर सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचाया।

पालमपुर वारदात : घायल युवती पीजीआई रेफर, परिजनों ने थाने में किया हंगामा

 

पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया। टांडा से शाम को पीजीआई रेफर कर दिया था। पीजीआई से मिली जानकारी के अनुसार युवती की हालत काफी स्थिर है।

आरोपी युवक को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में एफआईआर 307, 326, 341 और 323 आईपीएस के तहत दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से पहले लोगों ने उसकी पिटाई की है, ऐसे में युवक को भी चोटें आई हैं।

पालमपुर : बस स्टैंड के पास युवती पर दराट से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

 

आरोपी का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। दराटी को सीज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेने की कोशिश रहेगी।

एसपी ने बताया कि शनिवार देर शाम आरोपी से उन्होंने शनिवार को पालमपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ की थी। अभी पीड़ित युवती के बयान दर्ज नहीं हो सकें हैं। हमें उम्मीद है कि आज शाम या कल सुबह तक युवती बयान देने की हालत में होगी।

शिमला : HRTC इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से नर्स की गई जान

 

डॉक्टर की सलाह के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। अभी प्राथमिकता युवती का इलाज है। पर आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी और पीड़ित युवती पिछले 5-6 साल से एक दूसरे के परिचित हैं। दोनों की एक कोमन शादी में मुलाकात हुई थी।

इसके बाद फेसबुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों का संपर्क था। आरोपी के बयान के अनुसार कुछ समय से लड़की उससे संपर्क नहीं कर रही थी। फोन नंबर, व्हाट्सएप आदि संपर्क के माध्यम ब्लॉक कर दिए थे। आरोपी बार-बार युवती से बात करने की कोशिश कर रहा था।

मंडी : धर्मपुर में 2 दिन पहले चलती HRTC बस के खुल गए थे टायर, अब लगी आग 

 

आरोपी युवती से शादी करना चाहता था। जब युवती की तरफ से उसे पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला तो शनिवार को आरोपी उसे पूछने के लिए कि 5-6 साल बातचीत थी और अब क्यों नहीं पालमपुर बस स्टैंड पहुंचा।

जब युवती ने वहां भी उससे बातचीत करने के लिए मना कर दिया तो वह अपना आपा खो बैठा और बैग में रखे दराट से युवती पर हमला कर दिया।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग : SET- 2023 को लेकर बड़ी अपडेट

 

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम बिना देरी बस स्टैंड पहुंची। युवती को मेडिकल कॉलेज टांडा और पीजीआई पहुंचाने में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

पुलिस की पूरी कोशिश रहेगी कि आरोपी को कानून के अनुसार सजा मिले। इसके लिए पुलिस जांच में कोई कमी नहीं छोडे़गी।

बता दें कि शनिवार को पालमपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पालमपुर बस स्टैंड के पास एक युवक ने युवती पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया।

चंबा : चकोली-ढल्ला-लाहरा मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, दो की गई जान

 

युवक ने तेजधार हथियार (दराट) से युवती के सिर पर कई वार किए। बताया जा रहा है कि युवती की चार उंगलियां कटी हैं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी युवक ने युवती पर 9 से 10 बार दराट से हमला किया।

आरोपी युवक सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक मस्सल, नगरोटा बगवां का रहने वाला बताया जा रहा है। युवती सुलह (सालन) की रहने वाली है और पालमपुर के निजी कॉलेज की छात्रा है।

दुबई में नौकरी का मौका : सिक्योरिटी गार्ड, होटल स्टाफ, नर्स केयरटेकर के पद

सुंदरनगर : वोल्वो बस के सामने अचानक आ गया बैल, ट्रक के साथ जा टकराई

हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही बड़ी बात

शिमला में बारिश, कांगड़ा में तेज हवाएं- जानें आगे की मौसम अपडेट

हिमाचल : जुब्बल क्षेत्र में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, महिला सहित दो की गई जान

अग्निवीर भर्ती : कांगड़ा और चंबा जिला के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी
DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषित, पढ़ें डिटेल
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24