Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

डिप्टी सीएम मुकेश बोले- ‘काम करने वाले आ गए, रोने वाले रो रहे हैं’

धर्मशाला में जन आभार रैली में भाजपा पर साधा निशाना

धर्मशाला। अभी ही आ गए आपकी आंखों में आंसू, अभी तो हमने छेड़ी नहीं दास्तां। अभी तो शुरुआत है, आगे आगे देखिए होता है क्या। यह बात डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने धर्मशाला के तपोवन में कांग्रेस की जन आभार रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला करते हुए कही।

धर्मशाला में सीएम सुक्खू का जोरदार स्वागत

 

उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि विरोधियों का कहना है, सरकार अपने बोझ से गिर जाएगी। मैं कहना चाहता हूं कि जिसको गिरना था, वे गिर गए। अपना चिंतन करें और अपने बारे में सोचें। हमने तो पहले की कहा था कि डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे न तुम ही बचोगे न साथी तुम्हारे।

हिमाचल में शुरू होगी “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” : बूथ स्तर पर पहुंचाएंगे राहुल गांधी की सोच

 

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा कह रही हम कम अंतर से हारे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि 15 सीटों का फर्क है। भाजपा की 25 सीटें हैं और कांग्रेस की 40 सीटें हैं। ये लोग कहते थे कि हिंदुस्तान में कांग्रेस कहीं आएगी नहीं। डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन तो आ गया। काम करने वाले आ गए, रोने वाले रो रहे हैं।

हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक आज, सत्र को लेकर बनेगी रणनीति 

 

भाजपा के मिशन लोटस को लेकर उन्होंने कहा कि लौटा लेकर भी घूमेंगे तब भी सरकार नहीं टूटेगी। यह स्थाई और मजबूत सरकार बनी है, इसमें परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। सभी विधायक हिमाचल के विकास के लिए काम करेंगे, हिमाचल के लिए काम करेंगे। वह भाजपा के लोगों के बताना चाहते हैं कि जो आपसे छीन सकते हैं, सरकार बना सकते हैं तो सरकार चला भी सकते हैं। भाजपा के लोग किसी भी प्रकार की गलतफहमी निकाल दें।

हिमाचल में 6 जनवरी तक सताएगी शीतलहर, 7 से खराब हो सकता है मौसम

 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दो-दो, 6-6 लाख रुपए में नौकरियां बेचीं। पुलिस भर्ती में क्या किया सब जानते हैं। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में नौकरियां बेचने का पर्दाफाश हुआ तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कड़ा एक्शन लिया। अब नौकरियां उसे मिलेंगी जो मात्र होंगे और नौकरियां बेचने वाले सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की करतूत है जोकि सामने आई है। कांग्रेस सरकार जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी।

HPBose : 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आउट, पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण को करें आवेदन

 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी जन आभार रैली को संबोधित किया। उन्होंने कांगड़ा जिला में कांग्रेस को 10 सीटें जितवाने के लिए जनता का आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भरोसा दिलाया कि संगठन उनके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे चलेगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक आज, सत्र को लेकर बनेगी रणनीति

धर्मशाला के निजी होटल में शाम सात बजे होगी बैठक
धर्मशाला। हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक आज होगी। बैठक धर्मशाला में एक निजी होटल में शाम सात बजे बुलाई गई है। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने दी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे।
हिमाचल में ये तीन अफसर देखेंगे ट्रांसफर से जुड़े मामले, आदेश जारी
विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। पहले की सत्र के लिए भाजपा को मुद्दा मिल गया है।  पूर्व भाजपा सरकार में खोले ऑफिस और संस्थान बंद करने को लेकर भाजपा, सुक्खू सरकार को घेर सकती है। भाजपा ने पहले ही सरकार को चेतावनी दी है कि अगर दफ्तर बंद करने का सिलसिला नहीं रोका गया तो सड़क से सदन तक सरकार का विरोध होगा। अगर ऐसा होता है तो 14वीं विधानसभा का पहला सत्र ही हंगामेदार होने के आसार हैं।
भाजपा सदन में इस मुद्दे को जोरशोर से उठा सकती है। इस मामले को लेकर भाजपा सड़कों पर उतरकर भी विरोध जता चुकी है। भाजपा ने दफ्तर डिनोटिफाई करने को लेकर कांग्रेस सरकार पर बदला बदली की भावना से काम करने के आरोप लगाए हैं। पिछले कल नाचन में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कांग्रेस सरकार को घेरा था।
बता दें कि धर्मशाला तपोवन में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल यानी 4 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। सत्र 6 जनवरी तक चलेगा। पहले दिन 14वीं विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। 5 जनवरी को अध्यक्ष का चुनाव होगा। साथ ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 6 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण आदि पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद पारित किया जाएगा।
शिमला के रामपुर में नर कंकाल, मंडी के डडौर में कॉलेज के पास मिला शव
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियों की समीक्षा-हुई बैठक

प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग

धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से शुरू होगा। धर्मशाला में 4 जनवरी से प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज शनिवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

हिमाचल मौसम अपडेट: कोहरे, शीतलहर के साथ सताएगा पाला

 

इस दौरान धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों से विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जॉब ब्रेकिंग: CRPF में ASI और हेड कांस्टेबल के भरे जाएंगे 1458 पद

 

चौधरी द्र कुमार द्वारा बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों और विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, खानपान, स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की गई। चन्द्र कुमार ने जिला प्रशासन को विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने के निर्धारित स्थानों की सूचना समय से देने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही रहने की जगहों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

मंडी में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों को होंगे साक्षात्कार

 

विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए समुचित प्रबन्ध करने को कहा। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, पर्यटन, स्वास्थ्य, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, अग्निश्मन एवं जिला सूचना सहित अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों की भी समीक्षा की। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को अपने विभागों से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।

कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन

चौधरी चंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा परिसर में सत्र के दौरान मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में कोविड की टेस्टिंग की व्यवस्था के साथ उसके लक्षण होने पर एक अलग आईसोलेशन रूम की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विधान सत्र के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधानसभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा मेडिकल कालेज में उचित इंतजाम रखने के लिए कहा।

मंडी : काम पर निकला था सूरज, फिसली बाइक-सिर पर लगी चोट, मौत

 

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम

विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान यातायात की व्यवस्था इस तरह हो जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

बता दें कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए क्षेत्र में उपयुक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही यातायात की दृष्टि से धर्मशाला को सात सेक्टर में बांटा गया है, जिससे लोगों और पर्यटकों को भी इस दौरान कहीं जाने में असुविधा न हो।

4 से 6 जनवरी होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

धर्मशाला में होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से 6 जनवरी तक होना निर्धारित हुआ है। इसमें 4 जनवरी 2023 को सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण, प्रतिज्ञान तथा अन्य शासकीय और विधायी कार्य रहेंगे। 5 जनवरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण रहेगा। वहीं अंतिम दिन 6 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, चर्चा तथा अन्य शासकीय व विधयी कार्य अमल में लाए जाएंगे।

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर किया जारी-जानिए

 

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री व अन्य प्रतिनिधियों से मिलने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए जोरावर स्टेडियम से विधानसभा परिसर तक निशुल्क यातायात व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रोटेम स्पीकर द्वारा परिवहन विभाग को दो इलेक्ट्रिकल वैन चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़, ओम कांत ठाकुर, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Himachal Latest Crime Kangra State News

कांगड़ा: पैसे और गहने चोरी मामले में जम्मू-कश्मीर निवासी दो गिरफ्तार

पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज हुआ था मामला

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला में घर से पैसे और गहने चोरी के मामले में पुलिस ने जम्मू कश्मीर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए और सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं। मामले में कार्रवाई जारी है।

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर किया जारी-जानिए

 

बता दें कि पुलिस थाना धर्मशाला में 22 दिसंबर को एक घर से अंजान व्यक्तियों द्वारा कैश और सोने व चांदी के गहने चोरी चोरी का मामला दर्ज हुआ था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने मामले की जांच को एक एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने मामले की जांच में दो व्यक्तियों की संलिप्ता पाई।

Himachal: पालमपुर के राख-नगरी में 35 करोड़ रुपये से स्थापित होगा आईटी पार्क

 

टीम ने चोरी के मामले के एक आरोपी मुहम्मद इकबाल पुत्र शमील अहमद निवासी वार्ड नंबर चार तुम्बु लाहड़ी थाना और तहसील बिलावर जिला कठुआ जम्मू कश्मीर को कंड करडियाणा (योल) से धर दबोचा। वहीं, दूसरे आरोपी को शकूर अहमद पुत्र मोहम्मद आयूष निवासी वार्ड नंबर दो मलाहर तहसील और जिला कठुआ जम्मू कश्मीर को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए और सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं।

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की जारी-यहां देखें

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से

राज्यपाल ने अधिसूचना की जारी

शिमला। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार 4 जनवरी से शुरू होगा। इस बारे आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अधिसूचना जारी कर दी है।

शीतकालीन सत्र तपोवन धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। 14वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 4 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा। शीतकालीन सत्र तीन दिन का होगा और 6 जनवरी तक चलेगा।

हिमाचल : डंगे से टकराई HRTC बस-चालक ने पहले ही कर दिया था आगाह

4 जनवरी को 14वीं विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। 5 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

इसके अलावा शासकीय/विधायी कार्य और शोकोद्गार यदि कोई हो तो होगा। 6 जनवरी को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। शासकीय/विधायी कार्य होंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण, चर्चा और पारण होगा।

नायब तहसीलदार मुख्य लिखित परीक्षा की डेटशीट जारी

बता दें कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र पहले 22 दिसंबर से धर्मशाला तपोवन में आयोजित करवाने के आदेश जारी हुए थे। राज्यपाल ने 15 दिसंबर को अधिसूचना जारी की थी।

सत्र 24 दिसंबर तक चलना था। पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने के चलते सरकार ने सत्र को टालने का फैसला लिया था।  राज्यपाल ने पुराने आदेशों को रद्द कर दिया था। अब नए आदेश जारी करते हुए सत्र 4 जनवरी से बुलाया गया है।

Job Breaking : भरे जाएंगे प्रिंसिपल कॉलेज कैडर के 25 पद, करें आवेदन

बड़ा फैसला: कांगड़ा में 3 हजार मीटर से ऊपर की सभी ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक 

UGC-NET के लिए करें आवेदन, यह लास्ट डेट-इस दिन होगी परीक्षा

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा: देहरा को छोड़ बाकी सभी 14 उपमंडलों में लोहड़ी पर होगी छुट्टी

कांगड़ा जिला में 2023 के स्थानीय अवकाश घोषित

धर्मशाला। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने हिमाचल प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए कांगड़ा जि़ले के विभिन्न उपमंडलों में कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए 2 स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।

कांगड़ा जिला की 28 ग्राम पंचायत के प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी

जारी आदेश के अनुसार लोहड़ी पर्व पर 13 जनवरी को देहरा उपमंडल छोड़ कर जिले के अन्य सभी 14 उपमंडलों में स्थानीय अवकाश रहेगा। वहीं, उपमंडल देहरा में लोहड़ी की बजाय महावीर जयंती के अवसर पर 4 अप्रैल को स्थानीय अवकाश रहेगा।

हिमाचल: PWD के सर्कल, डिवीजन और सब डिवीजन भी डि नोटिफाई

 

इसके अलावा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर धर्मशाला, कांगड़ा, नूरपुर, देहरा, ज्वाली, ज्वालामुखी, फतेहपुर, शाहपुर और नगरोटा बगवां में 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं, उपमंडल बैजनाथ, पालमपुर, जयसिंहपुर और धीरा में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि उपमंडल इंदौरा में 14 नवंबर को भैया दूज का स्थानीय अवकाश दिया गया है।

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों को पहली को ही मिलेगा वेतन-पढ़ें खबर

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

 

Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

HPBose ने टैट के इन विषयों के एडमिट कार्ड किए जारी-करें डाउनलोड

25 दिसंबर को होगी विभिन्न केंद्रों में होगी परीक्षा

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) दो विषयों पंजाबी और उर्दू टैट का आयोजन 25 दिसंबर को करेगा। पंजाबी टैट सुबह के सत्र 10 से साढ़े 12 और उर्दू टैट शाम के सत्र में 2 से साढ़े चार बजे तक होगा।

हिमाचल: JOA IT की इस परीक्षा का नहीं मिला एडमिट कार्ड तो करें ऐसा

 

अभ्यर्थी एडमिट कार्ड बोर्ड (HPBose) की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड वेबसाइट पर दर्शाए गए लिंक TET Nov-2022 पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी अनुक्रमांक पत्र में उल्लेखित परीक्षार्थी के विवरण जैसे की परीक्षाओं का नाम पिता का नाम, जाति व उपजाति में परीक्षार्थी से ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर को त्रुटि हो गई हो तो परीक्षार्थी एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि से 4 जनवरी 2023 तक बोर्ड कार्यालय में शुद्धि के लिए दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं।

पालमपुर के होल्टा से कल रवाना होगा अग्निवीर का पहला बैच

 

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/Noti.21.12.2022.pdf”]

 

इसके बाद विभागीय परीक्षा शाखा द्वारा उपरोक्त विषयों के विवरणों में शुद्धि नहीं की जाएगी। एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र या एडमिट कार्ड संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय दिवस को स्वंय आकर या दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने दी है।

Breaking: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार-पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

D.El.Ed CET 2022 चौथे चरण की काउंसलिंग 26 से-इन्हें मिला गोल्डन चांस

तिथिवार सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन सीईटी-22 (D.El.Ed CET 2022) सत्र 2022-24 के लिए निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग प्रक्रिया 26 दिसंबर और 27 दिसंबर तक बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में सुबह 10 बजे से आयोजित करवाई जाएगी।

वीरभद्र सिंह के पीएसओ रहे पदम दास ठाकुर का सेवा विस्तार रद्द

 

मेरिट लिस्ट के अनुसार 26 और 27 दिसंबर को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों को तिथिवार सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि वह बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध तिथिवार सूची अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में काउंसलिंग के लिए पहुंचे।

शिमला: शहर में जाम से बचने को रोडमैप तैयार, 106 जवान रहेंगे तैनात

 

अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडेटा फोर्म को भरकर और अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी/उपकैटेगिरी और अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ इनकी सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लाना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी को सीट आवंटन बारे वरियता क्रम में अपने विकल्प बायोडेटा फोर्म पर भरकर प्रस्तुत करने होंगे।

क्लर्क की इस छंटनी परीक्षा के नहीं मिले हैं एडमिट कार्ड तो करें ऐसा

इसके अतिरिक्त चौथे तरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में केवल ऐसे अभ्यर्थियों को सुनहरा अवसर (गोल्डन चांस) प्रदान किया जाता है जो किसी कारणवंश प्रथम, दूसरे, तीसरे चरण की काउंसलिंग में आवंटित सीटें छोड़ चुके हैं। वह दोबारा दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वह अपने साथ Undertaking Performa for Re Admission Assesxure-1 आवंटित शिक्षण संस्थान से सत्यापित करवाकर चौथे चरण की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/HPBOSE.pdf”]

 

D.El.Ed सत्र 2022-23 के लिए सीटों को भरने के लिए चौथे चरण की काउसंलिंग प्रक्रिया अपनाई जा रही है और रिक्त सीटों की संख्या अब कम है, जिसका विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अत: अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वह रिक्त सीटों को ध्यान में रखकर ही चौथे चरण की कॉउसंलिंग प्रक्रिया में भाग लें और अपने विकल्प भी उसी अनुसार दें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

HRTC को 1350 करोड़ का घाटा, इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनेगी संजीवनी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Kangra State News

कांगड़ा: सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 150 पदों पर होगी भर्ती

आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष रखी गई है

धर्मशाला। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, आरटीए झबोला, जिला बिलासपुर हि.प्र ने सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पद (केवल पुरुष) अधिसूचित किए हैं। इनके लिए कांगड़ा जिला के उपरोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार होंगे।

CBSE: 1 जनवरी से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर को कांगड़ा जिला के उप रोजगार कार्यालय देहरा और 13 को कांगड़ा जिला के उप रोजगार कार्यालय बड़ोह में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सेंटीमीटर से अधिक तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष रखी गई है। साक्षात्कार 12 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय देहरा और 13 को उप रोजगार कार्यालय बड़ोह में प्रातः 10 बजे से लिए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 14500 से 18000 वेतनमान दिया जाएगा व उनका कार्यस्थल शिमला, ऊना, बद्दी, बिलासपुर, कांगड़ा व चंडीगढ़ रहेगा।

हिमाचल: वीरभद्र सिंह के नाम पर प्रतिभा ने ठोकी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी, पढ़ें खबर

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ उप रोजगार कार्यालय पधार कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क किया जा सकता है।

Govt Job: 12वीं पास को नौकरी का मौका, हिमाचल में यहां होंगे केंद्र

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा जिला में 13 केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती, 209 टेबल लगेंगे

161 टेबल ईवीएम के लिए और 48 टेबल डाक मतपत्रों के लिए
धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा निर्वाचन के तहत कांगड़ा जिले में मतगणना (वोटों की गिनती) कार्य के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं। उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपथिति में मतगणना कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन के दौरान डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि विधानसभा के आम चुनावों की मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। आज यहां आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का कार्य 13 केंद्रों पर किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
हिमाचल विस चुनाव: मतगणना से 3 दिन पहले तक नियुक्त कर सकते हैं एजेंट
मतगणना प्रक्रिया को पादर्शी बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने वोटों की गिनती में लगे कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन आज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए जिलेभर में एक हजार के करीब अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा में किया जाएगा। डीसी ने बताया कि जिले में वोटों की गिनती के लिए कुल 209 टेबल लगेंगे, जिनमें 161 टेबल ईवीएम के लिए और 48 टेबल डाक मतपत्रों की गिनती के लिए स्थापित किए जाएंगे।
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि ईवीएम के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल पर एक-एक माईक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक होंगे। वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल में एक-एक माईक्रो ऑब्जर्वर और मतगणना पर्यवेक्षक तथा दो मतगणना सहायक रहेंगे। उन्होंने बताया कि डाकमत पत्रों की गिनती की गति बढ़ाने और पारदर्शिता के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी रहेंगे।
डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि हर मतगणना केंद्र के प्रत्येक टेबल में चुनाव लड़ रही राजनीतिक पार्टी का एक ही एजेंट रहेगा। उन्होंने राजनीतिक दलों को अपने एजेंट निश्चित कर उनकी सूचि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। अतः सभी एजेंट बिना फोन के ही केंद्रों पर आएं। उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती की प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी।
सर्दियों में आंवला का सेवन कितना फायदेमंद, जानिए चमत्कारी गुण
 कांगड़ा के डीसी ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा 8 दिसंबर सुबह 8 बजे तक प्राप्त डाक मतपत्र ही स्वीकार किए जाएंगे। प्रशासन ने डाक विभाग को निर्देश दे दिए हैं कि डाक मतपत्र जिस दिन प्राप्त हों उन्हें उसी दिन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी तक पहुंचाया जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Breaking: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें