Categories
Himachal Latest Kangra

बारिश से तबाही के बाद सुधीर शर्मा ने खनियारा के लोगों का जाना दर्द

लोगों की हर संभव मदद का दिया आश्वासन

खनियारा। पूर्व मंत्री और धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने खनियारा में बादल फटने के बाद हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। साथ ही कहा कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनकी हर संभव मदद करेंगे। मलबा हटाने के लिए उन्होंने 2 मशीनें भिजवाने की बात कही।

धर्मशालाः खनियारा में भारी बारिश की तबाही, बादल फटने की आशंका

बता दें कि कांगड़ा जिला के धर्मशाला के साथ सटे खनियारा में आज दोपहर बाद भारी बारिश ने तबाही मचा दी। खनियारा में तेज बारिश के साथ घुरलू नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया। नाले के तेज बहाव ने रास्ते में आने वाले हर घर और दुकान को नुकसान पहुंचाया। लोगों के घरों में पानी घुस गया व सामान सड़क पर बहने लगा। लोग ये मंजर देखकर सहम गए। ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने की आशंका जताई जा रही है जिसकी वजह से घुरलू नाले का जल स्तर अचानक बढ़ गया। तीन से चार दुकानों को नुकसान की खबर है।

हिमाचल: अगस्त माह में GST Collection में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी

तबाही के बाद के मंजर की बात करें तो रास्तों में मलबा ही मलबा था और मलबे में स्कूटी और बाइक दबे पड़े थे। लोग इस तबाही को एक टक लगाए देख रहे थे। देख इसलिए रहे थे कि इससे पहले ऐसी तबाही नहीं देखी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *