शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट लाइब्रेरियन (Assistant Librarian) और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (Junior Scale Stenographer) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 5 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
बता दें कि असिस्टेंट लाइब्रेरियन क्लास-थ्री का एक और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर क्लास थ्री के दो पद हिमाचल लोक सेवा आयोग में ही भरे जाने हैं। असिस्टेंट लाइब्रेरियन का पद अनारक्षित है। जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर का एक पद अनारक्षित और एक एससी के लिए रिजर्व है।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार होंगे। जरूरी योग्यता और दिशा निर्देश विस्तृत विज्ञापन में होंगे। विस्तृत विज्ञापन जल्द हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और एचआर (HR) के 5 पद के लिए साक्षात्कार होंगे। मैसर्ज इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड शिमला द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 80 पद, सुपरवाइजर के 10 पद व एचआर के 5 पद भरे जाएंगे।
ऊना जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 7 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय अंब में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन तथा आयु सीमा 20 से 36 वर्ष निर्धारित की गई है।
चयनित किए गए अभ्यर्थियों को 12 से 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 94182-17918 दूरभाष नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
वन रेंज अधिकारी कार्यालय में भी किया जा सकता है संपर्क
हमीरपुर। हिमाचल के वन मंडल हमीरपुर की पांच रेंज की कुल 70 बीटों मेंएक-एक वन मित्र की भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित रेंज कार्यालयों में संपर्क किया जा सकता है। वन मंडल हमीरपुर के उपअरण्यपाल ने बताया कि इस भर्ती के लिए 18 से 25 वर्ष तक की आयु के 12वीं पास युवा पात्र हैं तथा वे अपने क्षेत्र की बीट में वन मित्र के पद हेतु आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र के साथ आयु प्रमाण पत्र, 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) और स्थाई पते के प्रमाण की सेल्फ अटेस्टेड फोटो प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य है। इसके अलावा यदि उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी, आईआरडीपी, बीपीएल या ईडब्ल्यूएस वर्ग से है तो उसका प्रमाण पत्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड्स का प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता का प्रमाण पत्र, एकल नारी प्रमाण पत्र, इकलौती बेटी का प्रमाण पत्र और अनाथ होने का प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रतियां भी संलग्न की जा सकती हैं। ये आवेदन पत्र 30 दिसंबर तक संबंधित वन रेंज अधिकारी कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए वन रेंज अधिकारी हमीरपुर अजय चंदेल के मोबाइल नंबर 9459066697, वन रेंज अधिकारी अघार अंकुश सिंह 7018731978, वन रेंज अधिकारी बड़सर मनीष शर्मा 9041287290, वन रेंज अधिकारी बिझड़ी अमर सिंह 9816660454 और वन रेंज अधिकारी नादौन राजीव सूद के मोबाइल नंबर 9418081787 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
आवेदनों की छंटनी के बाद 75 अभ्यर्थियों को बुलाया गया
शिमला। हिमाचल के कॉलेजों में प्रिंसिपल के 25 पद सीधी भर्ती से भरे जाने हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आवेदनों की छंटनी के बाद साक्षात्कार के लिए 75 अभ्यर्थियों को बुलाया है। विभिन्न विषयों की प्रस्तुति, बातचीत और साक्षात्कार के आधार पर प्रिंसिपल का चयन किया जाएगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया 18 से 29 दिसंबर तक चलेगी।
बता दें कि प्रदेश के कॉलेजों में प्रिंसिपल के 35 पद खाली पड़े हैं। 25 पदों को सीधी भर्ती से भरा जाना है वहीं 10 पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा। बीते दिनों ही सरकार ने प्रिंसिपलों के 70 पद पदोन्नति के माध्यम से भरे हैं।
प्रिंसिपल के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, शिक्षण अनुभव सहित कई अन्य मानकों के आधार पर चयन के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। आयोग की ओर से इसको लेकर एक परफार्मा भी जारी किया गया है।
सुक्खू सरकार ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए पदोन्नति के साथ-साथ कुछ पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से भी शिक्षकों को नियुक्त करने का फैसला लिया है। कुछ महीने पहले हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल की सीधी भर्ती से 25 पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदनों की छंटनी करने के बाद 75 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया के लिए पात्र घोषित किया गया है।
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के विभिन्न पदों, प्रोफेसर सहित असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फेक्ट्री (मैकेनिकल), इमरजेंसी कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। लेक्चरर सहित इन पदों के लिए 26 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
बता दें कि लेक्चरर (Samhita & Sidhanta), लेक्चरर (रोग निदान), लेक्चरर (अगद तंत्र), लेक्चरर ( रस शास्त्र) व प्रोफेसर(रस शास्त्र) का एक-एक पद भरे जाना है। ये पद हिमाचल आयुष विभाग में भरे जाएंगे।
वहीं, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के तीन, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्री (मैकेनिकल) और इमरजेंसी कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट का एक-एक पद भरा जाएगा। इमरजेंसी कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट का पद बैकलॉग का पद है।
आवेदन ऑनलाइन की स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। जरूरी योग्यता और दिशा निर्देश विस्तृत विज्ञापन में हैं। विस्तृत विज्ञापन जल्द हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर होगा। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने ऊना में दी जानकारी
ऊना। हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 10 माह के कार्यकाल के दौरान सरकारी क्षेत्र में लगभग 10 हजार पद स्वीकृत किए हैं। वन विभाग में करीब 2100 पदों पर भर्ती होगी। आयुष विभाग में 1500 योग अनुदेशक प्रत्येक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थानों में रखे जाएंगे। यह बात उन्होंने ऊना में बल्क ड्रग पार्क के कॉरपोरेट ऑफिस के शुभारंभ अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले ड्रग पार्क से न केवल हरोली विधानसभा क्षेत्र बल्कि समूचे जिला ऊना की आर्थिकी में अभूतपूर्व सुधार होगा तथा हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि बल्क ड्रग पार्क में सड़क निर्माण कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग को तथा विद्युत संबंधी परियोजनाओं के लिए 34 करोड रुपए उद्योग विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।
उद्योग मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के गांव पंजुआना में 175 एकड़ भूमि पर एक बड़ी टाउनशिप विकसित की जा रही है जिसमें बल्क ड्रग पार्क में स्थापित होने वाले उद्योगों के लगभग 10 हजार अधिकारियों व कर्मचारी को को उच्च स्तरीय आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार चुनाव से पूर्व दी गई गारंटियों को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है, जिसकी शुरुआत सरकार ने अपने कार्यकाल के आरंभ में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के साथ कर दी है।
बता दें कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान की उपस्थिति में एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बनाए गए बल्क ड्रग पार्क के कॉरपोरेट ऑफिस का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने दुलैहड़ में 31.05 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बल्क ड्रग के लिए 15 एमएलडी की पेयजल योजना, 10.06 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली प्रशासनिक खंड बल्क ड्रग पार्क के लिए उठाऊ पेयजल योजना तथा 11.75 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली बल्क ड्रग पार्क की पेयजल के भूजल स्त्रोतों के पुनर्भरण हेतू परियोजना का शिलान्यास भी किया।
बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्पाेरेट कार्यालय के उद्घाटन के उपरांत हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव बाथू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि करीब दो दशक पूर्व विकास की दृष्टि से पिछड़ा कहे जाने वाला हरोली विधानसभा क्षेत्र वर्तमान में विकास के मामले में न केवल हिमाचल प्रदेश में बल्कि देश के अग्रणी विधानसभा क्षेत्रों में शुमार होने जा रहा है, जिसका श्रेय विस क्षेत्र की जनता को जाता है, जिनके निरंतर समर्थन व आशीर्वाद से उन्हें लगातार 5वीं बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।’
डिप्टी सीएम ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए लगभग 32 करोड रुपए की पेयजल योजना, बल्क ड्रग पार्क के प्रशासनिक खंड के लिए लगभग 10 करोड रुपए की पेयजल योजना तथा बल्क ड्रग पार्क की पेयजल योजनाओं के भूजल स्रोतों के पुनर्भरण हेतु लगभग 12 करोड़ रुपए की इन सभी परियोजनाओं के निर्माण कार्य को अगले 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में सुरक्षा जवानों और सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती होगी। जिला बिलासपुर के झबोला स्थित एसआईएस इंडिया लिमिटेड की क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी साक्षात्कार आयोजित करेगी। 23 नवंबर 2023 को बीडीओ कार्यालय परिसर टौणीदेवी में साक्षात्कार होंगे।
हमीरपुर जिला के बीडीओ कार्यालय परिसर सुजानपुर में 24 नवंबर और बीडीओ कार्यालय परिसर भोरंज में 25 नवंबर को साक्षात्कार होंगे। पदों के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं।
एसआईएस इंडिया लिमिटेड के भर्ती अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि यह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है और यह देश-विदेश के संस्थानों के लिए सुरक्षा कर्मचारी उपलब्ध करवाती है।
उन्होंने बताया कि भर्ती के दौरान चयनित उम्मीदवारों को जिला बिलासपुर के झबोला में स्थित एसआईएस इंडिया लिमिटेड की क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों के संस्थानों तथा उद्योगों में नियुक्तियां दी जाएंगी।
रणवीर सिंह ने बताया कि उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास होना चाहिए तथा उसकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और सीना 80-85 सेंटीमीटर होना चाहिए। उसका वजन 56 किलोग्राम से कम और 90 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को साढ़े 16 हजार रुपये से लेकर साढ़े 18 हजार रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। उन्हें ईपीएफ, ईएसआईसी, ग्रेच्युटी, इंक्रीमेंट, बोनस और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर (Assistant Mining Inspector) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए विज्ञापन नोटिस जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आयोग की वेबसाइट www.hppsc.gov.in/hppsc पर 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
बता दें कि ये पद हिमाचल उद्योग निदेशालय के तहत अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इसमें माइनिंग इंस्पेक्टर क्लास -3 के 5 पद हैं। इन पदों में 4 अनारक्षित हैं। वहीं, एससी के लिए एक रिजर्व है। असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर क्लास-3 के 8 पदों पर भर्ती होगी। इसमें अनारक्षित 3 हैं। एससी के लिए दो, ओबीसी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के लिए एक-एक पद आरक्षित है।
आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। आवश्यक योग्यता और दिशा निर्देश की जानाकारी विस्तृत विज्ञापन में मिलेगी। विस्तृत विज्ञापन जल्द हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।
नई दिल्ली। डाक विभाग में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 1899 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। इसमें पोस्टल असिस्टेंट के 598, शॉर्टिंग असिस्टेंट के 143, पोस्टमैन के 585, मेल गार्ड के 3 व मल्टी टास्किंग स्टाफ के 570 पद हैं।
हिमाचल प्रदेश सर्किल के लिए 17 पद हैं। इसमें पोस्टल असिस्टेंट के 6, शॉर्टिंग असिस्टेंट का एक, पोस्टमैन के 4 व मल्टी टास्किंग स्टाफ के 6 पद हैं।
10वीं से स्नात्तक युवाओं के लिए रोजगार का मौका है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर है। शुद्धि के लिए 10 से 14 दिसंबर तक का समय होगा। ऑनलाइन आवेदन dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर किए जा सकते हैं।
सैलरी की बात करें तो पोस्टल असिस्टेंट व शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए लेवल 4 के तहत 25500 से 81100, पोस्टमैन व मेल गार्ड के लिए लेवल तीन के तहत 21700 से 69100 रुपए मिलेंगे। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए लेवल वन के तहत 18 हजार से 56900 रुपए वेतन मिलेगा।
आवेदन करने के लिए पोस्टल असिस्टेंट व शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए स्नातक जरूरी है। पोस्टमैन व मेल गार्ड के लिए 12वीं पास और लोकल भाषा के विषय में पास होना जरूरी है।
कंप्यूटर का भी नॉलेज होना चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 10वीं पास जरूरी है। पोस्टमैन के लिए टू व्हीलर और एलएमवी का लाइसेंस जरूरी है।
डाक विभाग में भरे जाने वाले पदों की आयु सीमा की बात करें तो मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 से 25 वर्ष और अन्य के लिए 18 से 27 रहेगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क 100 रुपए लगेगा। महिला, ट्रांसजेंडर, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस को शुल्क से छूट रहेगी।
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में होंगे साक्षात्कार
शिमला। हिमाचल के शिमला में ग्राफिक डिजाइनर, ऑफिस मैनेजर, ऑफिस क्लर्क और ट्रेनी (पार्ट टाइम) के पदों पर भर्ती का मौका है। educare india इन पदों पर भर्ती करेगा।
बता दें कि ग्राफिक डिजाइनर के दो पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। योग्यता एमए निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपए वेतन मिलेगा। तैनाती शिमला में होगी।
ऑफिस मैनेजर के भी दो पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। बीए पास छात्र साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं। तैनाती शिमला में मिलेगी और 10500 रुपए वेतन मिलेगा।
ऑफिस क्लर्क के भी दो पदों पर भर्ती होनी है। शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी, आईटीआई, 12 वीं पास है। तैनाती शिमला में मिलेगी और 6 हजार सैलरी मिलेगी। ट्रैन (पार्ट टाईम) के तीन पदों के लिए साक्षात्कार होने हैं।
साक्षात्कार में भाग लेने वाले इच्छुक युवा हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग के पोर्टल eemis.hp.nic.inपर जाकर जानकारी हासिल सकते हैं। साथ ही साक्षात्कार में भाग लेने के लिए पंजीकरण भी करवा सकते हैं।