Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से

राज्यपाल ने अधिसूचना की जारी

शिमला। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार 4 जनवरी से शुरू होगा। इस बारे आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अधिसूचना जारी कर दी है।

शीतकालीन सत्र तपोवन धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। 14वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 4 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा। शीतकालीन सत्र तीन दिन का होगा और 6 जनवरी तक चलेगा।

हिमाचल : डंगे से टकराई HRTC बस-चालक ने पहले ही कर दिया था आगाह

4 जनवरी को 14वीं विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। 5 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

इसके अलावा शासकीय/विधायी कार्य और शोकोद्गार यदि कोई हो तो होगा। 6 जनवरी को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। शासकीय/विधायी कार्य होंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण, चर्चा और पारण होगा।

नायब तहसीलदार मुख्य लिखित परीक्षा की डेटशीट जारी

बता दें कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र पहले 22 दिसंबर से धर्मशाला तपोवन में आयोजित करवाने के आदेश जारी हुए थे। राज्यपाल ने 15 दिसंबर को अधिसूचना जारी की थी।

सत्र 24 दिसंबर तक चलना था। पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने के चलते सरकार ने सत्र को टालने का फैसला लिया था।  राज्यपाल ने पुराने आदेशों को रद्द कर दिया था। अब नए आदेश जारी करते हुए सत्र 4 जनवरी से बुलाया गया है।

Job Breaking : भरे जाएंगे प्रिंसिपल कॉलेज कैडर के 25 पद, करें आवेदन

बड़ा फैसला: कांगड़ा में 3 हजार मीटर से ऊपर की सभी ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक 

UGC-NET के लिए करें आवेदन, यह लास्ट डेट-इस दिन होगी परीक्षा

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *