Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल: PWD के सर्कल, डिवीजन और सब डिवीजन भी डि नोटिफाई

अधिसूचना हो गई जारी

शिमला। हिमाचल में बिजली बोर्ड के 32 ऑफिस और स्वास्थ्य संस्थान डि नोटिफाई करने के बाद अब  हिमाचल की सुक्खू सरकार ने पीडब्ल्यूडी के सर्कल, डिवीजन, सब डिवीजन और सेक्शन भी डी नोटिफाई कर दिए हैं। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है। इनकी संख्या कुल 16 है।

 

हिमाचल में बंद कर दिए बिजली बोर्ड के 32 ऑफिस, भाजपा ने लिया यह फैसला

 

इसमें थर्ड इलेक्ट्रिकल पीडब्ल्यूडी सर्कल मंडी, सर्कल जंजैहली, डिवीजन चुवाड़ी चंबा, डिवीजन ज्वालामुखी, डिवीजन ननखड़ी शिमला साथ में सब डिवीजन खोलीघाट और सेक्शन खरनांह, डिवीजन नेरवा शिमला, डिवीजन पट्टा मलोग सोलन, सब डिवीजन जयनगर सोलन साथ में दो सेक्शन, सेक्शन बेगार शिमला, सब डिवीजन मकरीरी मंडी, सब डिवीजन सराहन शिमला साथ में सेक्शन , एनएच सब डिवीजन रिकांगपिओ साथ में दो सेक्शन रिकांगपिओ और शॉगटॉग, सब डिवीजन गोरखूवाला सिरमौर साथ में दो सेक्शन, सब डिवीजन कपाहड़ा बिलासपुर साथ में दो सेक्शऩ सेक्शन बीएंडआर एंड इलेक्ट्रिकल सेपर स्पेशलिटी ब्लॉक चमियाणा शिमला और सेक्शन बीएंडआर एंड इलेक्ट्रिकल मेडिकल कॉलेज चंबा शामिल हैं।

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों को पहली को ही मिलेगा वेतन-पढ़ें खबर

 

Breaking: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार-पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

 

इन कार्यालयों में तैनात कर्मचारी इंजिनियर इन चीफ कार्यालय शिमला में रिपोर्ट करेंगे। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संबंधित सर्कल से एसई को रिपोर्ट करेंगे।

हिमाचल: 1 अप्रैल के बाद सृजित व अपग्रेड स्वास्थ्य संस्थान भी डि-नोटिफाई

 

बता दें कि हिमाचल में ऑफिस डि नोटिफाई करने को लेकर सियासत सुर्ख है। भाजपा इसका कड़ा विरोध कर रही है। भाजपा ने सड़क से सदन तक विरोध की चेतावनी दी डाली है। भाजपा ने बिजली बोर्ड के 32 ऑफिस बंद करने के खिलाफ एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सुक्खू सरकार के इन फैसलों के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

ओपीएस बहाली को लेकर सीएम सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात- पढ़ें खबर

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *