Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

जयराम बोले- मौका और दस्तूर दोनों हैं, माताओं-बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दें सुक्खू

1500 रुपए की गारंटी को करें पूरा

 

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को बने नौ महीने से ज्यादा का समय हो गया है और कांग्रेस ने अब तक एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया है। रक्षा बंधन आ गया है तो मुख्यमंत्री प्रदेश की माताओं-बहनों से किए गए वादे को ही पूरा कर दें। रक्षा बंधन में हर भाई अपनी बहन को तोहफे देते हैं। ऐसे में मौका और दस्तूर दोनों हैं, जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश की माताओं बहनों को रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में हर महिला को 1500 रुपए प्रति महीना देने की गारंटी पूरी करें।

शिमला : चाहते हैं घर जाना, पर न कटे असुरक्षित पेड़ और न बिजली-पानी बहाल

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय बड़े-बड़े दावे किए थे। प्रदेश के लोगों को दस गारंटियां भी दी थीं, जिसमें से एक गारंटी प्रदेश की 18 से 60 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने की गारंटी भी थी। कांग्रेस के सभी नेता जनता के बीच जाकर अपनी अपनी भाषा में ‘घर में एक महिला होगी तो डेढ़ हज़ार, दो होगी तो तीन हज़ार, चार होगी तो छह हज़ार का नारा भी दिया था। हद तो तब हो गई थी जब कांग्रेस के नेताओं ने इसके लिए महिलाओं से फ़र्ज़ी फॉर्म भी भरवा लिए थे।

कुल्लू से मंडी वाया कंडी कटौला बजौरा मार्ग को लेकर बड़ी अपडेट, गाड़ियां छोड़ने का समय तय

हिमाचल की राजनीति में प्रदेश की जनता से इस तरह का छल आज तक किसी ने नहीं किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में जनता के साथ ऐसा धोखा आज तक किसी ने नहीं किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव में गारंटी देकर चुनाव जीतने के बाद उसे भूल जाने वालों को प्रदेश के लोग माफ नहीं करने वाले हैं।

हिमाचल : तीन ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन में भरे जाएंगे 48 पद, प्रक्रिया शुरू

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अपने सारे वादे, सारी गारंटियां भूल गई, लेकिन प्रदेश के लोग नहीं भूले और आज भी उनकी राह देख रहे हैं। इसलिए वह मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह रक्षा बंधन के पवित्र मौक़े पर प्रदेश की माताओं-बहनों से किए हुए वादे को पूरा करें। महिला सम्मान राशि की शुरुआत के लिए रक्षा बंधन से बेहतर कोई अवसर नहीं हो सकता है। महिला सम्मान की राशि पूरी ईमानदारी के साथ प्रदेश की हर मां-बहनों के खाते में डालें।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं।

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Mandi State News

जयराम बोले- मुख्य राजमार्गों सहित ग्रामीण सड़कों को बहाल करने में सरकार विफल

सेब बहुल इलाकों में सड़कों की हालत चिंताजनक

 

मंडी। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार मुख्य राजमार्गों सहित ग्रामीण सड़कों को बहाल करने में विफल रही है। सेब बहुल इलाकों में सड़कों की हालत बेहद चिंताजनक है। ऐसा नहीं है कि इन सड़कों को खोला नहीं जा सकता था, ये सड़कें छोटे वाहनों के लिए खोली जा सकती थीं, लेकिन सरकार ने गंभीरता से काम नहीं किया। नतीजतन किसानों के कृषि उत्पाद जैसे सब्जियां और बागवानों का सेब मार्केट तक नहीं पहुंच पाने से करोड़ों का नुकसान हुआ है।

कुल्लू-मंडी वाया पंडोह सड़क पर ट्रैफिक जाम बना परेशानी, रोके वाहन

 

किसानों और बागवानों ने मांग की है कि उन्हें भी नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। हमें जानकारी मिली है कि आपसी समन्वय के कारण पीडब्ल्यूडी सड़कों को समय पर बहाल नहीं कर पाया। अभी तक सरकार के मंत्री शिमला से बाहर नहीं निकल पाए हैं। प्रदेश के सबसे व्यस्त राजमार्ग शिमला से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से मनाली सड़कें कई दिन से बंद पड़ी रहीं, जब लोगों ने शोर शराबा किया तो कुल्लू से पंडोह एक ही रात में सड़क कैसे बहाल हो गई। अब फोटो खिंचवाने के लिए एक सीपीएस दौड़े चले आ रहे हैं, जबकि उनसे पूछा जाए कि वो इतने दिन लद्दाख में क्या करते रहे।

हिमाचल में PWD की सड़कों पर लगेंगे मनरेगा कामगार, सरकार कर रही विचार

हमने एनएचएआई को निर्देश दिए तो कुल्लू और मंडी के बीच यातायात बहाल हो सका। इनके मंत्री और सीपीएस को यही मालूम नहीं था कि उनके विभाग के अंडर कहां की सड़कें आती हैं। अभी भी सैकड़ों ग्रामीण सड़कें बंद पड़ी हैं, जिन्हें खोलने के लिए तत्काल मशीनरी जगह जगह खड़ी होनी चाहिए। कुल्लू के लिए वैकल्पिक मार्ग वाया कटौला में भारी वाहन भेजे जाने से सड़क  जगह जगह बैठ गई है और दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि प्राथमिकता पंडोह से कुल्लू राजमार्ग खोलने को देनी चाहिए थी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के छतरी में आज 16 दिन बाद छोटी गाड़ियां पहुंच पाई हैं और बागवानों का सेब पेटियों में सड़ गया है। ग्रामीण सड़कें तो बहाल होने में अभी और वक्त लगेगा लेकिन मुख्य सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत है।

आपदा के बीच हिमाचल के लिए बड़ी राहत, केंद्र ने 6500 घरों को दी मंजूरी

उन्होंने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत छतरी में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले तीन दिन से सराज में लोगों के बीच जा रहा हैं। जहां भी जा रहा हैं तो लोग बहुत संकट में हैं। अभी चार पांच दिन से मौसम दिन के समय साफ है और ऐसे में सड़कों को खोलने पर ज्यादा जोर देना चाहिए, ताकि लोगों की फसलें बर्बाद न हों।

उन्होंने कहा कि छतरी में एक बीस दुकानों का प्राइवेट शॉपिंग कांप्लेक्स ढहने के कगार पर है, जिससे आसपास के भवनों को भी खतरा है। लोगों की जिंदगी को ध्यान में रखते हुए आज डीसी मंडी को तुरंत इसे सुरक्षित तरीके से गिराने को कहा है। लोगों के घरों को भी जगह-जगह भूस्खलन के कारण नुकसान पहुंचा है उनको भी तुरंत उचित सहायता मुहैया करवाई जाए।

Breaking : वेटरनरी फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 958 दस्तावेज मूल्यांकन के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी 

 

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आपदा प्रभावितों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार भरपूर सहयोग कर रही है। केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6000 नए आवास बनाने की मंजूरी दी है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंचायती राज ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज किशोर सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अनुराग ठाकुर का पूरे हिमाचल प्रदेश की ओर से आभार व्यक्त किया।

 

राहत : मंडी के कलहनी में पहुंचा राशन, नगवाईं से दो गर्भवती महिलाएं एयरलिफ्ट

Breaking : हिमाचल में DElEd CET 2023 काउंसलिंग स्थगित, जानें नई डेट

कांगड़ा : जलाड़ी में जल शक्ति विभाग के जेई के बनेर खड्ड में बह जाने के मामले में बड़ी अपडेट

हिमाचल में बढ़ रहे स्क्रब टाइफस के मामले : अब तक तीन की गई जान, 130 लोग पॉजिटिव

HRTC बस में सामान ले जाने के विरोध में कंडक्टर यूनियन, उठाई ये मांग

शिमला-कालका एनएच 5 पर सनवारा में 20 दिन से बंद टोल प्लाजा फिर शुरू

 

हिमाचल : 143 स्कूलों को बंद करने के आदेश, 20 सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोबारा खोले 

 

HRTC बस में दो लैपटॉप का नहीं लगेगा किराया, अतिरिक्त पर चौथा हिस्सा करना होगा अदा

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Politics Top News Himachal Latest Shimla State News

जयराम बोले- नुकसान का आकलन कैसे करें अधिकारी, वाहन तक नहीं दे रही सरकार

जल्दी से जल्दी राहत देने की सरकार की नियत ही नहीं

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर बड़ा आरोप जड़ा है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को जल्दी से जल्दी राहत देने की सरकार की नियत ही नहीं है। अभी तक सरकार सभी आपदा प्रभावितों को फौरी राहत भी नहीं पहुंचा पाई है। पूरी सहायता राशि तो बहुत दूर की बात है। उन्होंने कहा कि  राजस्व अधिकारियों को नुकसान के आकलन के लिए सरकार किसी प्रकार के वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा रही है, जिससे राजस्व अधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर शीघ्रता से नुकसान का आकलन करके अपनी रिपोर्ट भेज सकें। रिपोर्ट भेजे जाने के बाद शासन-प्रशासन की तरफ से आपदा प्रभावितों को पूरी सहायता राशि मिल सके।

चंबा : बैचवाइज भरे जाएंगे टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल के पद, पढ़ें डिटेल

उन्होंने कहा कि इस बार आपदा से बहुत बड़े क्षेत्र को नुकसान हुआ है, जिसका आकलन करने में ज्यादा समय लगेगा। इसलिए सरकार राजस्व अधिकारियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए, जिससे आपदा के आकलन के कार्य में तेजी आए और आपदा प्रभावितों को मदद मिल सके।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से पता चल रहा है कि आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन वे आपदा प्रभावित क्षेत्र तक कैसे पहुंचेंगे सरकार की तरफ से इसका कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, 136 दिन बाद मिली राहत-अधिसूचना जारी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा प्रभावित ज्यादातर क्षेत्रों में सड़कें खराब होने की वजह से बस सेवाएं बहाल नहीं हो पाई हैं। अतः राजस्व के अधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में राजस्व अधिकारी या तो लोगों से मदद मांग कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं या पैदल चलकर। सरकार की इस लापरवाही का नुकसान आपदा प्रभावित लोगों को उठाना पड़ रहा है।

Categories
Himachal Latest PHOTO GALLERY

मंडी : थुनाग में आपदा से प्रभावितों से मिले जयराम, बांटी राहत सामग्री

मंडी। जिला मंडी में कुदरत ने कहर ढाया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज सराज प्रवास हैं। इस दौरान थुनाग में जयराम ठाकुर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों से मिले और पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुश्किल घड़ी में आपका यह सेवक आपकी सहायता के लिए चट्टान की तरह खड़ा रहेगा।

हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने वाले बिल पर लगी राष्ट्रपति की मुहर

 

 

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 18 हजार तक मिलेगा वेतन

 

चंडीगढ़-शिमला एनएच बंद : बसों में महंगा हुआ सफर, 20 फीसदी बढ़ा किराया

 

 

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 6 को मंडी में, ये रहेंगे प्रतिबंध

 

 

परवाणू अग्निकांड : बिल्डिंग से कूदी मां-बेटी ने तोड़ा दम, बाप-बेटा लड़ रहे जिंदगी की जंग
Categories
Political news Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

जयराम बोले – बंद सड़कें खोले सरकार, किसानों-बागवानों की फसलें हो रही बर्बाद

सड़कें बंद होने से आम लोगों को रोजमर्रा के कामों में हो रही परेशानी

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अब बातें बहुत हो गई हैं, धरातल पर काम होते दिखना चाहिए। आपदा से बंद पड़ी सड़कों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए। आपदा को एक महीने का समय हो गया है और लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। सरकार की हीलाहवाली का असर फसलों पर पड़ रहा है। फसलें और सेब अपने समय पर तैयार होते हैं और तैयार होने के बाद उन्हें मंडियो तक ले जाना होता है।

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 18 हजार तक मिलेगा वेतन

आज सड़कें न सही हो पाने की वजह से बागवानों और किसानों के उत्पाद बाज़ार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें बंद होने की वजह से सब्जियों और फलों के सड़ने और मजबूरन उन्हें फेंकने की खबरें हर दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही हैं। यह स्थिति दुखद है। किसान-बागवान खून पसीना एक करके फसलों का उत्पादन करते हैं। ऐसे में उन उत्पादों के सड़ जाने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 6 को मंडी में, ये रहेंगे प्रतिबंध

सरकार जल्दी से जल्दी बंद सड़कों को खोलने का इंतजाम करे। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ किसानों-बागवानों को ही नहीं आम लोगों को भी हर रोज़ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपात स्थिति में किसी मरीज को कहीं ले जाने में भी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोग सड़कें न सही होने की वजह से मरीजों को पालकी पर रखकर घंटों तक पैदल सफ़र कर अस्पताल पहुंचने को विवश हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानी और बाग़वानी के काम में भी भारी निवेश होता है। फसल को लगाने से लेकर उत्पाद को मंडी तक पहुंचाने में किसानों को काफ़ी लागत लगानी पड़ती है। इसके बाद ही उत्पाद बाज़ार में बिकता है और उन्हें आय होती है लेकिन आपदा की वजह से पूरी तरह से तैयार फसलें बर्बाद हो रही हैं। जिससे किसानों और बागवानों की लागत भी डूब रही है।

चंडीगढ़-मनाली एनएच फिर बंद, 6 मील के पास लगातार हो रहा भूस्खलन

इस स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सड़कें जल्दी से जल्दी खोलने की आवश्यकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को किसानों और बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सड़कों की सही करने के काम में तेजी लाने की आवश्यकता है। जिससे कृषि और बागवानी उत्पादों को बाजार तक आसानी से पहुंचाया जा सके।

 

 

चंडीगढ़-मनाली एनएच फिर बंद, 6 मील के पास लगातार हो रहा भूस्खलन

 

चंडीगढ़-शिमला एनएच बंद : बसों में महंगा हुआ सफर, 20 फीसदी बढ़ा किराया

 

 

कांगड़ा : फतेहपुर में ममता शर्मसार, खेतों में पड़ी मिली नवजात

 

 

परवाणू अग्निकांड : बिल्डिंग से कूदी मां-बेटी ने तोड़ा दम, बाप-बेटा लड़ रहे जिंदगी की जंग
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

सड़कें बंद-फसलें हो रही बर्बाद : बेघर लोगों को टेंट तक नहीं दे पाई सरकार

जयराम ठाकुर ने शिमला जिला के हाल को लेकर सरकार पर साधा निशाना

शिमला। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सेब बहुल क्षेत्र जुब्बल, कोटखाई और रोहडू का दौरा किया और आपदा से प्रभावित लोगों का हालचाल जाना। जयराम ठाकुर ने इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

बिलासपुर : 14 दिन बाद लापता विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला

 

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार लोगों को राहत देने की बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन अभी तक जिनके घर इस आपदा में बह गए उन्हें टेंट तक नहीं दे पाई है। उन्होंने कहा कि राहत के नाम पर लोगों को एक भी पैसा अभी नहीं मिला है। यह क्षेत्र सेब बागवानी से जुड़ा हुआ है, लेकिन सभी लिंक रोड अभी भी बंद है जिससे लोगों की सेब की फसल बर्बाद हो रही है।

हिमाचल के इस जिला में 5 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

उन्हें इस इलाके में केवल एक जेसीबी मशीन ही रोड को बहाल करती दिखी है। यह सरकार ना तो सेब को मंडियों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर पा रही है और ना ही खरीदने की व्यवस्था कर पाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं व्यवस्थाओं को देखना चाहिए।

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

सुक्खू सरकार पर बरसे जयराम, कौल सिंह और विक्रमादित्य को भी लिया आड़े हाथ

विपक्ष पर आपदा में राजनीति के आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। विपक्ष पर आपदा में राजनीति और बरसात से निपटने की सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं। व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में सरकार में समन्वय की कमी से लोगों को असमंजस में डालने के आरोप जयराम ठाकुर ने लगाए है।

चंबा : रावी नदी में गिरी बोलेरो कैंपर, चालक का मिला शव, एक व्यक्ति लापता

जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बाढ़ व बरसात से इस बार बहुत नुकसान हुआ है। 170 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। विपक्ष पहले दिन से सरकार के साथ सहयोग के लिए खड़ा है, लेकिन सरकार की तरफ से विपक्ष पर आपदा में राजनीति के आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि बरसात व अन्य मौसमों में आपदा से निपटने के लिए जिस तरह की सरकार तैयारियां करती थी, उस तरह इस बार सरकार ने कुछ नहीं किया।

विक्रमादित्य सिंह बोले – हिमाचल पर्यटन के लिए सुरक्षित, निश्चिंत होकर आएं सैलानी

 

बरसात से पहले आपदा से निपटने के लिए बैठक की जाती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे हालात ज्यादा बिगड़े हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केंद्र से बातचीत की, जिसके बाद हिमाचल को केंद्र से 364 करोड़ राहत दी गई। मुख्यमंत्री का मदद न मिलने का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।

शिमला पुलिस ने सेब सीजन को लेकर कसी कमर : एप्पल ऑन व्हील्स प्लान लागू

 

उन्होंने कहा कि त्रासदी में सतापक्ष राजनीति कर रहा है। मुख्यमंत्री के बाद कांग्रेस के छुटभैये नेता भी बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के पदाधिकारी सरकारी पैसे को कैश के रूप में ऐसे बांट रहे हैं, जैसे वह अपने घर से बांट रहे हैं। केंद्र लगातार सहयोग कर रहा है। पहली अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू-मनाली आएंगे और जायजा लेंगे।

जयराम बोले- शिमला में MRI के लिए दो-दो महीने बाद की मिल रही तारीख

जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सरकार पर रेस्क्यू के दौरान श्रेय लेने की बात कही। आर्मी के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए भेजे जाते हैं। हैरानी की बात है कि हिमाचल के मंत्री उसमें घूमने के लिए निकल गए। सीपीएस और मंत्री हेलीकॉप्टर में सेल्फी लेते नजर आए। खाली श्रेय लेने की कोशिश हो रही है, लेकिन पानी, बिजली की स्कीमें, सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने EMRSST-2023 किया स्थगित-यह रहा कारण

 

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के थुनाग में बाढ़ के साथ आई लकड़ियों को अवैध कटान बताकर इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कौल सिंह उम्र के उस पड़ाव में हैं, जब वह दो बार अपने चेलों से हार गए हैं। उसके बाद इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। कोई कटान नहीं हुआ। पेड़ भूस्खलन के बाद उखड़ कर अलग अलग शेप में बह कर आ गए। रिपोर्ट आ गई है, जिसमें साफ हो गया है।

पहली अगस्त को हिमाचल आ रहे गडकरी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

 

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य के विपक्ष पर उठाए जा रहे सवालों पर भी पलटवार किया और तंज कसते हुए कहा कि बड़े परिवार में पैदा होना अच्छी बात है, लेकिन छोटे लोगों का भी सम्मान होना चाहिए। विक्रमादित्य सिंह कहीं की खीज कहीं पर निकाल रहे हैं, उनकी पार्टी और सरकार के लोग उनके बयानों को बचकाना बता चुके हैं। यूसीसी पर बयान दिया फिर पलट गए। उन्होंने विक्रमादित्य को पलटू राम की संज्ञा दे डाली।

किन्नौर : NH-5 झाखड़ी के पास अवरुद्ध, नाथपा में पहाड़ी से गिरी चट्टानें

 

कांगड़ा : बनखंडी में जल्द शुरू होगा चिड़ियाघर का कार्य, CZA से मिली मंजूरी

 

 

भटियात के पूर्व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने पीएम मोदी और गडकरी का जताया आभार

 

 

हिमाचल : 8 HAS अधिकारियों का तबादला व तैनाती, किसको कहां भेजा पढ़ें

 

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने EMRSST-2023 किया स्थगित-यह रहा कारण 

 

 

किन्नौर : NH-5 झाखड़ी के पास अवरुद्ध, नाथपा में पहाड़ी से गिरी चट्टानें

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

जयराम बोले- शिमला में MRI के लिए दो-दो महीने बाद की मिल रही तारीख

प्रदेश में लोगों का स्वास्थ्य भगवान भरोसे

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। प्रदेश की राजधानी में स्थित मेडिकल कॉलेज में ही एमआरआई (MRI) के लिए दो-दो महीने बाद की तारीख मिल रही है। छोटी-मोटी जांचों के लिए लोगों को एक-एक हफ्ते तक इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग क्या करें।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने EMRSST-2023 किया स्थगित-यह रहा कारण

जब तक जांच की रिपोर्ट नहीं आती तब तक डॉक्टर दवा नहीं लिख सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से लोग आईजीएमसी आते हैं और जांच न हो पाने की वजह से बिना दवाई के लौट जा रहे हैं। दूसरी बार आने में मरीज का समय और पैसा दोनों खर्च हो रहा है। समय पर इलाज न मिलने से स्वास्थ्य को होने वाला जोखिम अलग है।

पहली अगस्त को हिमाचल आ रहे गडकरी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद प्रदेश के लोगों को सरकार से नहीं थी। जहां न अस्पतालों में जांच हो पाए और न दवाई मिले। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि मरीज़ों को अस्पताल में सभी जांचों की सुविधा मिलेगी, लेकिन हालत यह हैं कि दो-दो महीने बाद जांच की तारीख मिल रही है। यह हाल सिर्फ एमआरआई के लिए नहीं है, सीटी-स्कैन से लेकर सामान्य पैथोलॉजी की जांच के लिए भी लोगों को महीना बाद की तारीखें दी जा रही हैं।

किन्नौर : NH-5 झाखड़ी के पास अवरुद्ध, नाथपा में पहाड़ी से गिरी चट्टानें

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तीन दिन पहले नाहन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने से एक महिला की दुःखद मृत्यु हो गई। ऑक्सीजन खत्म होने से किसी की मृत्यु हो जाना प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है। सरकार और अस्पताल प्रबंधन की वजह से किसी की मृत्यु होना सामान्य घटना नहीं है। इस तरह की लापरवाही और संवेदनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी में पूरी दुनिया में ऑक्सीजन की कमी थी, लेकिन हिमाचल में हमने ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश के लोगों को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए हमने आयुष्मान योजना के दायरे में न आने वाले लोगों के लिए हिम केयर योजना की शुरुआत की। प्रदेश के साढ़े तीन लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिला। अब लोगों को हिम केयर से इलाज मिलने में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह सुनिश्चित करें कि लोगों कि इलाज में कठिनाई न आए।

चट्टानें

 

कांगड़ा : बनखंडी में जल्द शुरू होगा चिड़ियाघर का कार्य, CZA से मिली मंजूरी

 

 

Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

जयराम बोले – डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता पर आपदा में डाला बोझ

शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने अब आम लोगों पर बोझ डालने वाले निर्णय लेने शुरू कर दिए हैं। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैट बड़ा दिया है जिससे डीजल की कीमत 3 रुपए प्रति लीटर महंगी हो गई है। शिमला में अब डीजल 89.11 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

हिमाचल : आपदा के बाद पड़ेगी महंगाई की मार, सरकार के फैसले से नाखुश लोग

 

इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधा है। जयराम ठाकुर कहा कि यह समय आपदाग्रस्त प्रदेश को राहत देने का है, आर्थिक बोझ डालने का नहीं। आपदा की इस घड़ी में सरकार अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करे क्योंकि डीजल के दाम बढ़ने से प्रदेश में महंगाई भी बढ़ेगी।

बारिश से तबाही के लिए अवैध खनन दोषी, हिमाचल सरकार दोफाड़-पढ़ें खबर

 

उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश के कारण आई आपदा से करोड़ रुपए की क्षति हुई है इसलिए सभी लोग आपदा की घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे हैं। विधायकों ने अपनी एक महीने की सैलरी आपदा कोष में दे दी है और अधिकारी व कर्मचारी भी एक दिन का वेतन दे रहे हैं।

हिमाचल : अब तक 103 लोग गंवा चुके जान, 9 हजार करोड़ का नुकसान

 

ऐसे में अब सरकार ने मजबूरी में डीजल पर वैट बढ़ाने का निर्णय लिया है जो कि चुनावों के वक्त में भाजपा ने 7 रुपए कम कर दिया था। अब सरकार ने वेट को बढ़ाकर 9.96% से 13.9% कर दिया है जो कि उत्तराखंड और हरियाणा से अभी कम है।

हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध, कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल

 

कुल्लू : लगवैली में फटा बादल, दो मकान और पांच गौशाला बही

 

बारिश से तबाही के लिए अवैध खनन दोषी, हिमाचल सरकार दोफाड़-पढ़ें खबर

 

हिमाचल : अब तक 103 लोग गंवा चुके जान, 9 हजार करोड़ का नुकसान

 

 

हिमाचल और चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली HRTC बसों को लेकर नए आदेश जारी

 

कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और HR के 180 पदों पर भर्ती
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
TRENDING NEWS Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में बेनामी पत्र बना चर्चा, जयराम बोले-मामले की जांच करवाए सरकार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र

शिमला। हिमाचल में एक बार फिर बेनामी पत्र चर्चा बना हुआ है। पहली की सरकारों में भी ऐसे पत्र जारी होते रहे हैं। अब सुक्खू सरकार के समय भी ऐसा एक बेनामी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि सीएम कार्यालय के ही एक कर्मचारी ने यह पत्र प्रधानमंत्री को लिखा गया है। इसमें करोड़ों के पैसे के लेन देन के आरोप लगाए गए हैं। इसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसियों से करवाने की मांग की गई है। वहीं, इसको लेकर विपक्ष भी मुखर हो गया है और मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच करवाने की मांग की जा रही है।

HPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स की अस्थाई Answer Key जारी

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से मुख्यमंत्री से इस मामले में छानबीन कर हकीकत हिमाचल की जनता के समक्ष रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित अधिकारी पर आरोप लगे हैं और इसको लेकर लिखित रूप से एक पत्र भी काफी वायरल हो रहा है और पूरे प्रदेश में इसको लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि, पत्र किसने लिखा है, उसकी जानकारी नहीं है, लेकिन यह विषय जांच का बनता है और मुख्यमंत्री जांच करें और लोगों के बीच स्पष्ट करें कि क्या तथ्य हैं।

मंडी में सेल्स एग्जीक्यूटिव, क्लर्क, वाहन चालक के पदों को होंगे साक्षात्कार

 

उन्होंने कहा कि हिमाचल सचिवालय में काफी समय से कर्मचारियों पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री इस मामले की छानबीन करवाएं और लोगों के सामने प्रस्तुत करें कि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है। हालांकि आज से पहले भी कई गुमनाम पत्र चलते थे, लेकिन इसमें गंभीर आरोप लगे हैं।

मंडी : नशे में धुत्त चालक ने कार से तीन बच्चों को मारी टक्कर, एक की गई जान

 

उधर, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि पत्र में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि पत्र पर किसी का नाम नहीं है। यह प्रमाणित नहीं है। अगर किसी को शिकायत है तो वह नाम सहित एजेंसियों को शिकायत करें। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने मामले की जांच को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर चलने बाली चीजों की जांच करने में लग जाएंगे तो बड़ा मुश्किल हो जाएगा। सरकार लोगों की सेवाओं के लिए है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की आम आदमी छवि लोगों को पसंद आई है। वह सच में कॉमन मैन हैं।

हिमाचल भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष विशाल चौहान FCI की सलाहकार समिति के सदस्य नामित

शिमला : शादी में जा रहे थे युवक, सड़क से लुढ़की कार, तीन की गई जान

शिमला को निकले राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में किया सफर

 

लाहौल स्पीति : अचानक बढ़ा पानी का बहाव, रात के अंधेरे में बीच नाले फंसी कार 

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

 

मंडी : नशे में धुत्त चालक ने कार से तीन बच्चों को मारी टक्कर, एक की गई जान