Categories
Exam Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने EMRSST-2023 किया स्थगित-यह रहा कारण

29 जुलाई को होनी थी परीक्षा

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने Eklavya Model Residential School Selection Test (EMRSST-2023) को स्थगित कर दिया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसूचित जनजाति विकास विभाग (Scheduled Tribe Development) के तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के एकलव्य मॉडेल रेसिडेंटल स्कूल (Eklavya Model Residential School) में पूरे प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के कक्षा छठी में प्रवेश के लिए Eklavya Model Residential School Selection Test (EMRSST-2023) 29 जुलाई को होना था।

पहली अगस्त को हिमाचल आ रहे गडकरी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

वर्तमान में हो रही भारी बारिश के कारण संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने और संचार सुविधा में बाधा उत्पन्न होने की परिस्थितियों के दृष्टिगत 29 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले EMRSST-2023 को स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश में मौसम की परिस्थितियां अनुकूल हो जाने पर परीक्षा की तिथि पुन: घोषित की जाएगी।

किन्नौर : NH-5 झाखड़ी के पास अवरुद्ध, नाथपा में पहाड़ी से गिरी चट्टानें

 

कांगड़ा : बनखंडी में जल्द शुरू होगा चिड़ियाघर का कार्य, CZA से मिली मंजूरी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *