Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

सड़कें बंद-फसलें हो रही बर्बाद : बेघर लोगों को टेंट तक नहीं दे पाई सरकार

जयराम ठाकुर ने शिमला जिला के हाल को लेकर सरकार पर साधा निशाना

शिमला। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सेब बहुल क्षेत्र जुब्बल, कोटखाई और रोहडू का दौरा किया और आपदा से प्रभावित लोगों का हालचाल जाना। जयराम ठाकुर ने इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

बिलासपुर : 14 दिन बाद लापता विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला

 

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार लोगों को राहत देने की बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन अभी तक जिनके घर इस आपदा में बह गए उन्हें टेंट तक नहीं दे पाई है। उन्होंने कहा कि राहत के नाम पर लोगों को एक भी पैसा अभी नहीं मिला है। यह क्षेत्र सेब बागवानी से जुड़ा हुआ है, लेकिन सभी लिंक रोड अभी भी बंद है जिससे लोगों की सेब की फसल बर्बाद हो रही है।

हिमाचल के इस जिला में 5 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

उन्हें इस इलाके में केवल एक जेसीबी मशीन ही रोड को बहाल करती दिखी है। यह सरकार ना तो सेब को मंडियों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर पा रही है और ना ही खरीदने की व्यवस्था कर पाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं व्यवस्थाओं को देखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *