Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

पहली अगस्त को हिमाचल आ रहे गडकरी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी जानकारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश में आई आपदा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश की सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। उनसे आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश के नेशनल हाईवे और सड़कों का एक बार निरीक्षण करें।

चंबा मिंजर मेला : हिमाचली कलाकारों की धमाल, स्वास्थ्य मंत्री ने डाली नाटी, गाना भी गाया

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी पहली अगस्त को बाढ़ प्रभावित इलाके का विस्तृत दौरा करेंगे। इसके लिए 31 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय में रिव्यू बैठक बुलाई गई है।

किन्नौर : NH-5 झाखड़ी के पास अवरुद्ध, नाथपा में पहाड़ी से गिरी चट्टानें

 

बैठक में एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ब्रीफ करेंगे। मुख्यमंत्री भी परिवहन मंत्री के दौरे के दौरान साथ जाएंगे। विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से उठकर कार्य किया है और उनसे हिमाचल के लिए आर्थिक मदद की उम्मीद करते हैं।

मलाणा डैम-2 में खतरा अभी भी बरकरार : आज पहुंचेगी BBMB की टीम

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विपक्ष इस आपदा के दौरान अपनी भूमिका निभाने में असफल रहा। विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए हैं, जितना सरकार का दायित्व बनता है, उतना ही इस आपदा के दौरान विपक्ष का भी था। उन्हें साथ चल कर सरकार के साथ खड़े होकर मदद करनी चाहिए थी। आपदा के दौरान से अब तक भाजपा के बड़े नेताओं किसी का सुझाव नहीं आया है, सिर्फ सरकार की निंदा करने का कार्य किया है।

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में तबादलों और नौकरियों के लिए कौन मांग रहा पैसे-पढ़ें खबर

 

नेता प्रतिपक्ष द्वारा ऑपरेशन लोटस पर दिए जा रहे बयान पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश इस दौरान आपदा से जूझ रहा है और इस तरह की बयानबाजी नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देती है। ऑपरेशन लोटस हिमाचल में चलने की कोई संभावना नहीं है। नेता प्रतिपक्ष को अपनी हार स्वीकार लेनी चाहिए। जयराम ठाकुर को लोटस के सपने देखना बंद कर देना चाहिए।

 

कांगड़ा : बनखंडी में जल्द शुरू होगा चिड़ियाघर का कार्य, CZA से मिली मंजूरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *