Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

डिप्टी सीएम बोले : हिमाचल में चलाए जाएंगे 500 नए प्राइवेट बस-ट्रेवलर रूट

पराशर ऋषि की तपोस्थली में जिला स्तरीय सरानाहुली मेले में की शिरकत

मंडी। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पराशर ऋषि की तपोस्थली में आयोजित जिला स्तरीय सरानाहुली मेले के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी नीतियां बनाकर लोगों को घर-द्वार में सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1,500 रुपए देने की गारंटी सहित अन्य गारंटियों को भी प्रदेश सरकार जल्द पूरा करेगी।

सलूणी केस : हरकत में आई सुक्खू सरकार, डीसी और एसपी से वर्चुअल की बैठक

इस मौके पर उन्होंने कहा कि 144 करोड़ प्रतिमाह खर्च और 65 करोड़ प्रतिमाह आमदनी के बावजूद परिवहन निगम के कर्मचारियों को हर माह वेतन और पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न भत्तों के तौर पर परिवहन निगम कर्मचारियों को अभी तक 9 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। 1.70 करोड़ मेडिकल भत्ता भी जारी किया गया है।

हिमाचल में जनता पर बोझ : इंतकाल की फीस 25 गुणा बढ़ी-आदेश जारी

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार इस साल 500 नई बसें चलाएगी। उन्होंने 500 नए प्राइवेट बस-ट्रेवलर रूट चलाने की बात कही, ताकि युवाओं को रोजगार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने मंडी में हवाई अड्डा बनाने की झूठी घोषणा की और शिव धाम का कार्य भी पूरा नहीं किया। उन्होंने जनसभा में कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत है इनको सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है।

सलूणी मर्डर केस : NIA व CBI से जांच करवाने को लेकर ये बोले सीएम सुक्खू

डिप्टी सीएम ने मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों के लिए 31 हजार रुपए देने की घोषणा की। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने पर डिप्टी सीएम का आभार जताया। पूर्व सीपीएस सोहन लाल ने इस दौरान अपने संबोधन में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की कार्यशैली की प्रशंसा की।

डिप्टी सीएम ने पराशर ऋषि मंदिर में शीश नवाया। उन्होंने मेले में शरीक देवी बगलामुखी, देवी महण, धारा नागण, मिशु पराशरी, सोलह सिंहासन, कांडी घड़ासण, बुढ़ी बछारण, ब्रह्मा घणासण, बाबा बीर नाथ ऋषि हलगढ़ का भी आशीर्वाद लिया।

सीएम बोले- सलूणी केस के दोषियों को दिलवाई जाएगी कड़ी सजा- शांति बनाए रखें लोग

 

सलूणी मर्डर केस : ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, आग के हवाले किया आरोपियों का घर 

 

YouTube ने बदले नियम : 500 सब्सक्राइबर होते ही शुरू होगी कमाई, विस्तार से जानें

 

HPBOSE : 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब डिजी लॉकर पर मिलेंगे सर्टिफिकेट

 

हिमाचल में 16 जून से मछली पकड़ने पर रोक, कानून तोड़ा तो जाना होगा जेल

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *