Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला पुलिस ने सेब सीजन को लेकर कसी कमर : एप्पल ऑन व्हील्स प्लान लागू

शिमला। सेब सीजन को लेकर शिमला पुलिस ने “एप्पल ऑन व्हील्स” प्लान लागू किया है। अब शहर के अंदर कोई भी बड़ी गाड़ी नहीं आएगी। शिमला शहर में सिर्फ कारोबारियों के सामान को लेकर सुबह और शाम के समय पहले की तरह तय टाइमिंग के अनुसार बड़े ट्रकों की आवाजाही होगी।

वहीं, फसल की सुरक्षा के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगेंगे, ताकि यहां से बाहर जाने वाले ट्रकों को आसानी से ट्रेस किया जा सके। शिमला जिला को 5 सेक्टर बांटा गया और विस्तृत योजना बनाई गई।

हिमाचल : 8 HAS अधिकारियों का तबादला व तैनाती, किसको कहां भेजा पढ़ें

 

ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गई है। सीजन के दौरान धोखाधड़ी, सुरक्षा व ट्रकों में सेब सुरक्षा को लेकर पूर्व में दर्जनों मामलों के अपराधियों की सूची बनाकर एपीएमसी (APMC) और थानों, ट्रक ऑपरेटरों व मंडियों को सचेत किया है।

सेब सीजन सुचारू रूप से चले इसके लिए करीब 200 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। शिमला जिला को पांच सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने बताया कि वर्ष 2022 में कुल 130 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 70 लोगों की मौत हुई थी।

शिमला : NH-5 पर ज्योरी के पास लैंडस्लाइड : कहां-कहां रोड बंद, देखें

इस बार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, जिसमें नशे में वाहन चलाने वालों, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सड़क को खोलने के लिए जेसीबी, क्रेन और हाइड्रोलिक जैसी मशीनें काम पर लगाई जाएंगी।

सीजन के दौरान धोखाधड़ी, जालसाजी और ट्रकों के गुम होने जैसी घटनाओं से बचाव के लिए तैयारियां की गई हैं और पिछले वर्ष में ऐसे मामलों में संलिप्त पाए गए लोगों की सूची बनाकर एपीएमसी, सेब मंडियों, ट्रक ऑपरेटरों और थानों में भेजी गई है।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने EMRSST-2023 किया स्थगित-यह रहा कारण 

 

 

किन्नौर : NH-5 झाखड़ी के पास अवरुद्ध, नाथपा में पहाड़ी से गिरी चट्टानें

 

कांगड़ा : बनखंडी में जल्द शुरू होगा चिड़ियाघर का कार्य, CZA से मिली मंजूरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *