Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

बर्फबारी की संभावना, कांगड़ा सहित 4 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट

वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को एडवाइजरी जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पिति, कुल्लू व चम्बा में आगामी 48 घंटों के दौरान बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी व हमीरपुर में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।
सीएम दौड़ में कितना आगे हॉली लॉज, इस बार क्या रहेगा सत्ता का केंद्र?
हालांकि वीरवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और दिन भर धूप खिली रही, जिससे दिन के समय मे ठंड से राहत मिली है, लेकिन सुबह शाम तापमान में कमी से ठंड में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन आगामी 48 घंटों के दौरान किन्नौर, लाहुल स्पीति, चम्बा और मनाली के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद है, जिससे तापमान में कमी आएगी।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा। प्रदेश के निचले इलाकों में कोहरे को लेकर भी अलर्ट है। ऐसे में वाहन चालकों को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिन तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, जबकि अधिकतर हिस्सो में तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है।
बता दें कि हिमाचल में काफी समय से बारिश नहीं हुई है। बारिश न होने से शुष्क ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं, फसलों के लिए भी बारिश की जरूरत है। हिमाचल में मौसम करवट जरूर बदलेगा।
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा: महाराष्ट्र के डॉक्टर की हादसे में मौत-टांडा में कर रहे थे पढ़ाई

साथी छात्रा घायल, बोदड़ बल्ला में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के मेडिकल कॉलेज टांडा के एक प्रशिक्षु डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। साथ ही उनकी साथी छात्रा घायल हैं। जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज टांडा में चल रहा है। दोनों स्कूटी पर सवार होकर निजी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जा रहे थे और रास्ते में ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में प्रशिक्षु डॉक्टर की मौके पर मौत हो गई। हादसा मेडिकल कॉलेज टांडा के पास बोदड़ बल्ला में हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। चालक की तलाश की जा रही है।

HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण

बता दें कि बांद्रा महाराष्ट्र निवासी पीयूष पाल (32) मेडिकल कॉलेज टांडा में ईएनटी विभाग में पीजी दूसरे साल के छात्र थे। बुधवार देर शाम वह अपनी एक साथी छात्रा इंदिरा के साथ महाराष्ट्र नंबर स्कूटी में सवार होकर निजी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए निकले थे। जब वह बोदड़ बल्ला पहुंचे तो टांडा से बाईपास की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक पीयूष को कुछ दूरी तक घसीटते ले गया। सड़क पर निशान इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं।

हिमाचल: ट्यूशन के लिए दबाव बना रहे थे शिक्षक- कसा शिकंजा

हादसे में पीयूष की मौत हो गई और इंदिरा गंभीर रूप से घायल हो गईं। इंदिरा को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जहां हादसा हुआ पास ही एक घर के सीसीटीवी में हादसा कैद हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। मामले की जांच कांगड़ा पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल रविंद्र कुमार कर रहे हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Chamba Kangra State News

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती: दस्तावेज जमा करने की तिथियां तय-जानिए

पालमपुर में सत्यापन के लिए करवाने होंगे जमा
पालमपुर। हिमाचल के जिला कांगड़ा और चंबा की अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। परीक्षा परिणाम  वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।  अब सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने तिथियां तय कर दी हैं। चयनित उम्मीदवार मूल दस्तावेजों को 03 स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर में सत्यापन के लिए जमा करेंगे।
प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला-कांग्रेस ने बताया षड्यंत्र
ये दस्तावेज होंगे जमा
अग्निवीर भर्ती के लिए मूल 10 वीं और 12 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र। ओपन स्कूल से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा विधिवत मुद्रांकित और हस्ताक्षरित मूल स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र / स्थानांतरण प्रमाण पत्र जमा करवाना जरूरी होगा। मूल हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र,  मूल अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (सिख और मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए), स्थानीय गुरुद्वारा से धर्म प्रमाण पत्र (सिख उम्मीदवारों के लिए), पैन कार्ड, आधार कार्ड (स्वयं, पिता और माता का),  बैंक पास बुक, मूल एनसीसी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), ग्रेडेशन के साथ मूल खेल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), मूल संबंध प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), परिवार के विवरण पर विधिवत मुहर लगी हो और गांव के सरपंच / एमसी द्वारा 6X4 आकार के परिवार के फोटो के साथ हस्ताक्षर किए गए हों (सिख उम्मीदवारों को परिवार के सदस्य के साथ पगड़ी में होना चाहिए) जमा करवाना होगा।
अग्निवीर भर्ती के लिए पिछले छह महीनों में पुलिस प्राधिकरण से पूर्व पुलिस सत्यापन,  अविवाहित प्रमाण पत्र पर विधिवत मुहर लगी और गांव के सरपंच / एमसी द्वारा हस्ताक्षरित फोटो के साथ पिछले छह महीने के अंदर का बना हो, स्कूल / कॉलेज प्रिंसिपल / हेडमास्टर द्वारा जारी स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र जहां पिछली बार अध्ययन किया गया था,  पिछले छह महीने  का फोटो के साथ ग्राम सरपंच / एमसी द्वारा विधिवत मुद्रांकित और हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र,  रैली में जमा नहीं होने पर मूल रूप से नोटरी द्वारा हस्ताक्षरित रैली हलफनामा, 20 पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार, नगर निगम/पीएचसी/सीएचसी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता/संरक्षकों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित और ग्राम सरपंच/एमसी द्वारा सत्यापित 18 वर्ष से कम आयु का प्रमाण पत्र,  कक्षा 10वीं और 12वीं (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का प्रवेश पत्र (जिसने सीबीएसई से शिक्षा योग्यता प्राप्त की है), (डब्ल्यू) ड्राइविंग लाइसेंस (यदि लागू हो), (एक्स)आईटीआई/डिप्लोमा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) (केवल अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए) भी जमा करवाना होगा।
दस्तावेज जमा करवाने का शेड्यूल
रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/140006 से AMB/PAL/AGD/131122/140671 अग्निवीर जनरल ड्यूटी) के लिए 1 दिसम्बर 2022 की तिथि तय की गई है। रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/140675 से AMB/PAL/AGD/131122/141399 अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लि 02 दिसंबर, रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/141403 से AMB/PAL/AGD/131122/142057 अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए 03 दिसंबर,  रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/142064 से AMB/PAL/AGD/131122/142774 अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए 05 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है।
शाबाश: कांगड़ा जिला के इस सरकारी स्कूल के छात्रों ने कर दिया कमाल
रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/142782 से AMB/PAL/AGD/131122/143438 अग्निवीर जनरल ड्यूटी वाले 06 दिसम्बर,  रोल नंबर AMB/PAL/AST/131122/175001 से AMB/PAL/AST/131122/175038 अग्निवीर तकनीकी श्रेणी वाले 06 दिसम्बर, रोल नंबर AMB/PAL/ATM/131122/225002 से AMB/PAL/ATM/131122/225021 अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी 06 दिसंबर और रोल नंबर AMB/PAL/ATW/131122/250003 से AMB/PAL/ATW/131122/250010 अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी वाले भी 06 दिसंबर को दस्तावेज जमा करवाएं।
[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/agniveer.pdf”]

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

शाबाश: कांगड़ा जिला के इस सरकारी स्कूल के छात्रों ने कर दिया कमाल

राज्य स्तरीय कला उत्सव में मनवाया प्रतिभा का लोहा
ऋषि महाजन/ नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपुर ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुखेड़ के छात्रों ने राज्य स्तरीय कला उत्सव में  अपनी कला का प्रर्दशन किया। इसमें पाठशाला के एक छात्र ने पुराने जमाने में इस्तेमाल किए जाने वाली विभिन्न चीजों को तैयार कर अपना हुनर दिखाया औक राज्य स्तरीय कला उत्सव में द्वितीय पुरस्कार जीता। इस राज्य स्तरीय कला उत्सव में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से बच्चे अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुंचे हुए थे।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
पुरस्कार विजेता ईशान ने कहा कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुखेड़ में नौवीं कक्षा का छात्र है और पुराने युग की विभिन्न इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाई हैं। उन्हें यह शौक बचपन से है। स्कूल की तरफ से पहले ब्लॉक लेवल फिर जोनल लेवल और अब राज्यस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया है। ब्लॉक तथा जोनल में प्रथम स्थान पर रहा तथा राज्य स्तर पर द्वितीय स्तर रहा।
मन्नत ने कहा कि वह 12वीं की छात्रा हैं। उन्हें गायन का बचपन से शौक है। स्कूल की तरफ से पहले ब्लॉक लेवल फिर जोनल लेवल, फिर राज्य स्तरीय पर कला उत्सव में भाग लिया है। ब्लॉक लेवल, जोनल लेवल पर प्रथम रही हैं और राज्य स्तरीय कला उत्सव में द्वितीय स्थान पर रही हैं। दसवीं कक्षा की दिवांशी पठानिया ने कहा कि उन्होंने कला उत्सव प्रतियोगिता में सोलो डांस में भाग लिया। बचपन से शौक था कि एक्टिंग करुं। पहले ब्लॉक लेवल, फिर जोनल भाग लिया। इसमें प्रथम रही हैं और जिला स्तर में द्वितीय रही हैं। मेहनत करूंगी और नेशनल लेवल में जाकर जीत हासिल करुंगी।
कांगड़ा: भारी बर्फबारी को लेकर तैयारी, ‘आपदा मित्र’ निभाएंगे अहम भूमिका
स्कूल प्रधानाचार्य रमन रानी ने कहा कि छात्रों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा, जिसमें दिवांशी मन्नत धर्मशाला में दूसरे स्थान पर रही और ईशान जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा। ईशान की कला स्थानीय परंपरारिक खिलौने थी, जिसमें इसने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद इशान का चयन राज्यस्तरीय के लिए हुआ, जिसमें इशान ने कल्लू में राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लिया तथा वहां द्वितीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 12 जिलों से बच्चों ने भाग लिया।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा: भारी बर्फबारी को लेकर तैयारी, ‘आपदा मित्र’ निभाएंगे अहम भूमिका

सर्दियों के मौसम के लिए  प्रशासन अलर्ट, डीसी ने की बैठक
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की स्थिति से निपटने को लेकर तैयारी शूरू कर दी है।  स्थानीय स्तर पर ‘आपदा मित्र’ के तौर पर प्रशिक्षित लोग इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही मैक्लोडगंज क्षेत्र में किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दल को रोप वे के माध्यम से भेजा जाएगा।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने  पूर्व तैयारी के तौर पर बर्फबारी वाले क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के पर्याप्त भंडारण व उपलब्धता सुनिश्चत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामान्यतः जिला का बड़ा एवं छोटा भंगाल क्षेत्र व मैक्लोडगंज क्षेत्र बर्फबारी से प्रभावित होता है। इन क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के पर्याप्त भंडारण और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरी मशीनरी तैयार रखी गई है।
डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सर्दियों के दौरान जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संभावित हिमपात एवं इसके चलते उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने और प्राकृतिक आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए संबंधित विभागों की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी व उससे होने वाले नुकसान की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों को शीतऋतु में किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति होने पर जन-धन की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पूर्व प्रबन्ध करने और सभी अधिकारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा है।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि आपात स्थिति में लोगों को हर सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से डीसी ऑफिस धर्मशाला में एक स्थायी आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित किया गया है। 24 घंटे क्रियाशील रहने वाले इस संचालन केंद्र का फोन नंबर 1077 है। उन्होंने सभी उपमंडल कार्यालयों में भी आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित करने एवं उन्हें सुचारू बनाने को कहा।
डॉ. निपुण जिंदल ने इस दौरान जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से संबंधित क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों सहित सभी लोगों को खराब मौसम में ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने व ट्रैकिंग न करने को लेकर उपयुक्त कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि होटल मालिकों और टूरिस्ट गाइड्स का भी इसमें सहयोग लें।
उन्होंने सभी उपमंडलाधिकरियों को अपने यहां आपदा प्रबंधन को लेकर सभी आवश्यक वस्तुओं एवं राहत बचाव कार्यों में उपयोग आने वाले यंत्र व उपकरणों की पूरी व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडलाधिकारियों को भारी बर्फबारी के दौरान प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर ‘आपदा मित्र’ के तौर पर प्रशिक्षित लोगों की सेवाएं लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में आपदा मित्र की उपलब्धता को लेकर पहले ही सूची बना लें, ताकि आवश्यकता पर उनकी सेवाएं ली जा सकें।
उन्होंने जल शक्ति विभाग और अग्निशमन विभाग को जिले में फायर हाइड्रेंट्स की मैपिंग करने को कहा। लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी की स्थिति में रास्ते बहाल करने व अन्य प्रबंधों के लिए मशीनरी तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मैक्लोडगंज क्षेत्र में किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दल को रोप वे के माध्यम से भेजने को लेकर पूर्व तैयारी रखने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्री सिंह, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, सभी उपमंडलों के एसडीएम, आरएम धर्मशाला राजन कुमार, होम गार्ड के कमांडैंट सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

कांगड़ा : तरसूह में मिला युवक का शव, घर के कुछ ही दूर खाई में पड़ा था

कांगड़ा। जिला कांगड़ा के तरसूह में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जिस युवक का शव मिला है उसका नाम रमन कुमार (23) है और वह तरसूह का ही रहने वाला था। शव भी रमन के घर के पास ही पड़ा मिला और आसपास में खून बिखरा हुआ था। स्थित को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने रमन की हत्या कर उसके शव को 10 फीट नीचे खाई में फेंक दिया होगा। पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

नादौन : टिप्पर और स्कूटी में जोरदार टक्कर, एक युवक की टांडा में मौत, 2 जख्मी

तरसूह पंचायत प्रधान सुनील दत्त ने बताया कि उन्हें लोगों ने सुबह एक शव पड़ा होने की जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत कांगड़ा पुलिस को इस बारे में सूचित किया। बताया जा रहा है सुबह कुछ लोग जंगल की तरफ निकले थे तो रास्ते में बिखरा हुआ खून देखा और नीचे झांका तो 10 फीट नीचे युवक का शव पड़ा था।

कुल्लू : ब्यास में मिला छात्रा का शव, जिया पुल से लगाई थी छलांग 

युवक के सिर और मुंह में काफी खून निकला हुआ था। अनुमान है कि युवक के सिर पर पत्थरों से वार किया गया होगा। युवक का मोबाइल भी गायब है। पास में उसके फोन का कवर पड़ा मिला है। फोरेंसिक टीम आसपास के पूरे क्षेत्र में जांच कर रही है। रमन परिवार में सबसे छोटा बेटा था। उसके दो बड़े भाई भी हैं। वह कांगड़ा में पेंटर का काम करता था।

हिमाचल विस चुनाव : विजय जुलूस का खर्च भी उम्मीदवार के व्यय खाते में जुड़ेगा 

थाना प्रभारी कांगड़ा विजय कुमार शर्मा ने बताया कि तरसूह पंचायत में एक शव मिलने की जानकारी मिली है और मौके पर कांगड़ा पुलिस पहुंच गई है। उन्होंने बताया मामले की जांच की जा रही है। धर्मशाला से फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

कांगड़ा : खाली घर देख घुसे चोर, 8 हजार कैश और 3.5 लाख के गहने ले उड़े

वारदात के समय दिल्ली में था पूरा परिवार

कांगड़ा। जिला कांगड़ा के भदरोआ में रहने वाला एक परिवार दिल्ली गया था और जब वापस लौटा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और नकदी व ज्वेलरी चोरी हो गई थी। इस घऱ से चोरों ने आठ हजार की नकदी और साढ़े तीन लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ किया है। परिवार ने पुलिस थाने में इस बारे में मामला दर्ज करवाया है।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

डमटाल थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव भदरोआ में कृष्ण आश्रम के पास एक घर में चोरी हुई है। दिव्यांशु कुमार पुत्र क्रांति ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने पूरे परिवार के साथ 15 नवंबर को दिल्ली में समागम के लिए गए हुए थे।

काजा सड़क एनएच-505 वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

जब वह 20 नवंबर को शाम आठ बजे अपने घर वापस आए तो घर के मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा पड़ा था। जब अंदर जाकर देखा तो कमरे से आठ हजार की नकदी और तीन लाख पचास हजार के गहने गायब थे। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।

शिमला : टूटीकंडी-मैहली बाईपास रोड पर ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम

पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न नूरपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी का मामला पुलिस थाना डमटाल में दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार : CWPRS पुणे के वैज्ञानिकों की पहुंची टीम

एयरपोर्ट रनवे ब्रिज के निर्माण आदि का करेंगे अध्ययन
धर्मशाला। कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार की प्रस्तावित परियोजना के कार्यान्वयन में केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान शाला (सीडब्ल्यूपीआरएस) पुणे की विशेषज्ञ सेवाएं ली जाएंगी। इसे लेकर केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान शाला के वैज्ञानिकों का एक दल मंगलवार से 3 दिन के लिए जिले के दौरे पर है।

यह दल एयरपोर्ट रनवे ब्रिज के निर्माण और उससे जुड़े हर पहलू के गहन अध्ययन के उपरांत व्यवहारिकता रिपार्ट सौंपेंगा। इसके अलावा यह दल परियोजना के पर्यावरण प्रभाव के आकलन समेत पारिस्थितकीय पहलुओं से जुड़े मुद्दों पर भी परामर्श देगा।

डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने मंगलवार को वैज्ञानिकों के इस दल सहित सभी संबंधित एजेंसियों की एक बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि बैठक में सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे के वैज्ञानिकों के दल के सहयोग को एक जिला स्तरीय कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है।

उनके कार्य को लेकर विचारार्थ विषय (टर्म ऑफ रेफरेंस) निर्धारित किए गए हैं। यह कमेटी प्रस्तावित परियोजना निर्माण ये जुड़े तय विचारार्थ विषय को लेकर सीडब्ल्यूपीआरएस के दल का सहयोग करेगी।

डीसी डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में कांगड़ा के जल शक्ति विभाग धर्मशाला और लोक निर्माण विभाग पालमपुर के अधीक्षण अभियंता, जल शक्ति विभाग शाहपुर, कांगड़ा और धर्मशाला तथा लोक निर्माण विभाग शाहपुर व कांगड़ा के अधिशासी अभियंता, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कांगड़ा के निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के उप प्रबंधक और जिला खनन अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

जिला स्तरीय कमेटी सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे के वैज्ञानिकों के दल को प्रस्तावित निर्माण से संबंधित मुख्यतः पांच बिंदुओं को लेकर रिपोर्ट बनाने में सहयोग देगी। मांझी खड्ड पर बनी पानी की योजनाओं को बहाल रखने और उनके स्वाभाविक बहाव को कायम रखने के साथ पारस्थितकीय पहलुओं को लेकर परामर्श देना। खड्ड के ऊपरी और निचले सिरों पर टिकाऊ ढांचागत निर्माण को लेकर सलाह देना।

खड्ड के तटीकरण व चेक डैम बनाने और रनवे ब्रिज निर्माण को लेकर मार्गदर्शन करना। प्रस्तावित रनवे ब्रिज क्षेत्र को आवश्यकता होने पर, पूर्णतः खनन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की जरूरत को लेकर राय देना। प्रशासन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रस्तावित एनएच के रि-असाइनमेंट के चलते मांझी खड्ड पर प्रस्तावित पुल निर्माण को लेकर विशेषज्ञ परामर्श देना।

डॉ. जिंदल ने बताया कि इसके अलावा लोक निर्माण विभाग ढांचागत निर्माण के संबंध में आवश्यक होने पर अपने स्तर पर एनआईटी अथवा आईआईटी के विशेषज्ञों की सेवाएं लेगा।
बैठक में सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे के वैज्ञानिक, एडीएम रोहित राठौर, उप निदेशक पर्यटन विनय धीमान सहित जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कांगड़ा और एनएचएआई सहित परियोजना से जुड़े अन्य एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा : ठानपुरी की महिला के कातिल पति और भांजे को आजीवन कारावास

अदालत ने विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना भी लगाया
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के ठानपुरी क्षेत्र में महिला के कातिल पति और उसके भांजे को उम्रकैद की सजा सुनाई है, साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना भी किया है। मामला वर्ष 2016 का है। पुलिस के बाद मामला सीआईडी को सौंपा गया था। मामले में 20 अगस्त 2018 में चालान पेश किया गया था।
इसके बाद मामला कोर्ट में चला। 15 नवंबर 2022 को अपर सत्र न्यायालय, कांगड़ा की अदालत ने हत्या मामले में महिला के पति विनय कुमार पुत्र मखलोई राम निवासी ठानपुरी नगरोटा बगवां और उसके भांजे अश्वनी कुमार पुत्र पारस राम निवासी मुहलकड़ चाहड़ी नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा को दोषी करार दिया है।
कोर्ट ने धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 20 हजार रुपए जुर्माने, धारा 201 के तहत 5 साल की कैद और 10 हजार जुर्माने व धारा 120B के तहत  6 माह की साधारण कैद और 8 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है।
क्या था मामला
कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत ठानपुरी की महिला शारदा देवी (44) जुलाई 2016 में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई थी। महिला के लापता होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में की गई थी। पर महिला का सुराग नहीं लगा।
इसके बाद महिला के मायके वालों ने मामले की जांच सीआईडी से करवाने की मांग की थी।  मामला सीआईडी को सौंपा गया। सीआईडी ने मामले की जांच शुरू की।
हिमाचल विस चुनाव: मतगणना एजेंट को फार्म नंबर-18 पर करें आवेदन
जांच के दौरान शक की सुई महिला के पति एचआरटीसी चालक विनय कुमार पर घूमी। सीआईडी ने पति को टारगेट कर मामले की जांच आगे बढ़ाई। पति को हिरासत में लिया गया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई। पति विनय कुमार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
विनय कुमार ने बताया कि उसने अपने भांजे ऑटो ड्राइवर अश्वनी कुमार के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मार कर दफना दिया है। मई 2018 में अश्वनी कुमार की निशानदेही पर शारदा देवी का कंकाल बरामद किया गया।  पति ने पूछताछ में बताया था कि उसकी अपनी पत्नी से नहीं बनती थी।
शाबाश : हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के 42 छात्रों ने पास किया नेट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime State News

कांगड़ा ब्रेकिंग : खुले बाजार से खरीदी सरसों के तेल का न करें प्रयोग

यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है
धर्मशाला। अगर आपने खुले बाजार से सरसों का बीज खरीदा है और तेल निकलवाया है तो तेल का प्रयोग न करें। यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है।  डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों से खुली सरसों तथा उससे निकलवाए तेल का उपयोग करने से परहेज की अपील की है।
उन्होंने कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी के खुंडियां क्षेत्र में आर्जीमोन सीड मिले सरसों के तेल के सेवन से एक व्यक्ति की मृत्यु का मामला सामने आने के दृष्टिगत लोगों से यह अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि पिछले दिनों जिस किसी ने भी खुले बाजार से सरसों खरीदी हो वे उसका या उससे निकलवाये तेल का उपयोग न करें।
हिमाचल : दो उद्योगों में छापेमारी, भारी मात्रा में नकली बोतलबंद पेयजल जब्त
बता दें कि खुंडियां क्षेत्र के मामले में प्रभावित परिवार ने खुले बाजार से सरसों खरीदकर कोल्हू से उसका तेल निकलवाया था, जिसके सेवन से परिवार के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तेल में आर्जीमोन सीड मिला होने के कारण व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ा और उसकी दुखद मृत्यु हो गई।
डीसी ने बताया कि यह खुली सरसों खुंडियां बाजार से खरीदी गई थी। पड़ताल के बाद पता चला है कि इस सरसों के बीज का थोक विक्रेता परागपुर में है, जिसके कारण संभव है कि इस बीज का विक्रय अन्य क्षेत्रों में भी हुआ हो। ऐसे में पिछले दिनों जिस किसी ने भी खुले बाजार से सरसों खरीदी हो वे उसका या उससे निकलवाये तेल का इस्तेमाल न करें।
बस स्टैंड नहीं एयरपोर्ट पर रुकती हैं HRTC की ये बसें, डिटेल में जाने रूट और समय
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इस विषैले सरसों के बीज या उससे निकले तेल के सेवन से ड्रॉप्सी नामक बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि शरीर में विशेषकर पैरों, एड़ियों और टांगों में सूजन आना इसके लक्षण हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में यदि किसी भी व्यक्ति ने खुली सरसों या उससे निकलवाये तेल का पिछले दिनों सेवन किया है और उनके शरीर में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना उपचार करवाएं। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और पूरे जिले में स्वास्थ्य संस्थानों और अधिकारियों को इसके उपचार संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं।

देहरा : वोट डालते वीडियो क्लिप बनाने के मामले में होगी एफआईआर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें