Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

बर्फबारी की संभावना, कांगड़ा सहित 4 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट

वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को एडवाइजरी जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पिति, कुल्लू व चम्बा में आगामी 48 घंटों के दौरान बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी व हमीरपुर में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।
सीएम दौड़ में कितना आगे हॉली लॉज, इस बार क्या रहेगा सत्ता का केंद्र?
हालांकि वीरवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और दिन भर धूप खिली रही, जिससे दिन के समय मे ठंड से राहत मिली है, लेकिन सुबह शाम तापमान में कमी से ठंड में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन आगामी 48 घंटों के दौरान किन्नौर, लाहुल स्पीति, चम्बा और मनाली के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद है, जिससे तापमान में कमी आएगी।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा। प्रदेश के निचले इलाकों में कोहरे को लेकर भी अलर्ट है। ऐसे में वाहन चालकों को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिन तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, जबकि अधिकतर हिस्सो में तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है।
बता दें कि हिमाचल में काफी समय से बारिश नहीं हुई है। बारिश न होने से शुष्क ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं, फसलों के लिए भी बारिश की जरूरत है। हिमाचल में मौसम करवट जरूर बदलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *