पुलिया को पार करते समय हुआ हादसा
मनाली। हिमाचल प्रदेश के मनाली में हरियाणा का एक युवक ट्रैकिंग करने आया, लेकिन हादसे में जान गंवा बैठा। मनाली के छिका नाले में बहने से एक ट्रैकर की मौत हो गई है। ट्रैकर की पहचान आशीष शर्मा (22) पुत्र दयाराम शर्मा निवासी सूरजकुंड फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है।
विकास कार्यों से नूरपुर को बनाया आदर्श विधानसभा क्षेत्र : राकेश पठानिया
जानकारी के अनुसार हरियाणा से 30 ट्रैकरों का दल मनाली से वाया जगतसुख-हामटा से छतड़ू की तरफ ट्रैकिंग करते हुए जा रहा था कि इस दौरान छिका नाले पर बनी पुलिया को पार करते समय ट्रैकर आशीष शर्मा नाले में गिर गया और बह गया। अन्य ट्रैकरों ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। यह युवक बीडीएस का छात्र था। तहसीलदार मनाली मित्रदेव ने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत दे दी गई है। डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।