Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : 10 जुलाई तक है येलो अलर्ट, भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

पिछले 24 घंटे में अधिकांश क्षेत्रों में बरसे मेघ

शिमला। हिमाचल में 10 जुलाई तक भारी और भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की वीरवार की अपडेट के अनुसार 6 से 10 जुलाई तक मैदानी, निचली और मध्यम पहाड़ियों पर एक-दो स्थानों पर भारी और भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

मंडी-कैहनवाल सड़क पर दरकी पहाड़ी, 6 इंच का पड़ा गैप, सावधानी से करें सफर

 

हिमाचल में पिछले 24 घंटे में अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। सिरमौर जिला में एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा चंबा जिला में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है। इस माह अब तक बिलासपुर में 1, चंबा में 2, किन्नौर में 4, शिमला में 7, सिरमौर में 74, सोलन में 8 और ऊना में 19 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई है।

सीएम सुक्खू ने माता बगलामुखी मंदिर में नवाया शीश

 

हमीरपुर जिला में 31, कांगड़ा में 4, कुल्लू में 34, लाहौल स्पीति में 55, मंडी में 45 फीसदी सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य हैं और अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे हैं।

हमीरपुर में अनधिकृत तरीके से पौधे बेचने वालों की खैर नहीं-होगी कार्रवाई

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

हिमाचल: कल से बिगड़ सकता है मौसम, बारिश व बर्फबारी की संभावना

मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में खराब रहने का अनुमान

शिमला। हिमाचल में कल से मौसम बिगड़ सकता है। बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पर मैदानी क्षेत्रों के लोग चिंता न करें। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार मध्य पर्वतीय और उच्च क्षेत्रों में मौसम खराब होने की संभावना है।

ताजा अपडेट के अनुसार 19 से 21 फरवरी तक मध्य शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा सोलन व सिरमौर और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर में मौसम खराब रहने की संभावना है। एक दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। 20 और 21 के लिए मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली गिरने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

राज्यपाल बोले-सड़क से यात्रा को दूंगा तरजीह, हिमाचल के मौसम पर जताई चिंता

मौसम विज्ञान केंद्र की अपडेट के अनुसार 22 से मौसम साफ रहने की संभावना है। हिमाचल में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहे हैं। बता दें कि हिमाचल में धूप खिल रही है। गर्मी जैसा आलम हो गया है। ऐसा लग रहा है कि गर्मी का सीजन शुरू हो गया है।

चंबा-भरमौर मार्ग पर रावी नदी में गिरी बाइक, दो युवकों की गई जान

यही नहीं नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी फरवरी में बढ़ते तापमान पर चिंता जताई है। शपथ लेने के बाद आज शिमला में उन्होंने कहा कि गोरखपुर व शिमला के मौसम में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। ऐसा शिमला में बर्फ न पड़ने के कारण हुआ है।

पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली की पत्नी का निधन, एम्स दिल्ली में ली अंतिम सांस

 

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

बर्फबारी की संभावना, कांगड़ा सहित 4 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट

वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को एडवाइजरी जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पिति, कुल्लू व चम्बा में आगामी 48 घंटों के दौरान बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी व हमीरपुर में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।
सीएम दौड़ में कितना आगे हॉली लॉज, इस बार क्या रहेगा सत्ता का केंद्र?
हालांकि वीरवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और दिन भर धूप खिली रही, जिससे दिन के समय मे ठंड से राहत मिली है, लेकिन सुबह शाम तापमान में कमी से ठंड में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन आगामी 48 घंटों के दौरान किन्नौर, लाहुल स्पीति, चम्बा और मनाली के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद है, जिससे तापमान में कमी आएगी।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा। प्रदेश के निचले इलाकों में कोहरे को लेकर भी अलर्ट है। ऐसे में वाहन चालकों को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिन तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, जबकि अधिकतर हिस्सो में तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है।
बता दें कि हिमाचल में काफी समय से बारिश नहीं हुई है। बारिश न होने से शुष्क ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं, फसलों के लिए भी बारिश की जरूरत है। हिमाचल में मौसम करवट जरूर बदलेगा।