Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

पीएम मोदी के हिमाचल दौरे में बारिश फिर न डाल दे खलल, 5 से बिगड़ सकता है मौसम

बिलासपुर में एम्स उद्घाटन करने है आना

शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी का 5 अक्टूबर को एक बार फिर हिमाचल का दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स और बांदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी इसके अलावा एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर दोपहर से एक बार फिर मौसम खराब रहने की संभावना है, जिससे बारिश एक बार फिर पीएम मोदी के हिमाचल दौरे पर फिर पानी फेर सकती है।

अजय महाजन की “आइडिया 10 लाख का” मुहिम से जुड़े यह बॉलीवुड कलाकार

इससे पहले मंडी की संकल्प रैली में भी भारी वर्षा हुई थी, जिसके चलते पीएम ने वर्चुअली संबोधित किया था। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश भर में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा।

5 अक्टूबर दोपहर से प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा हो सकती है। सुरेंद्र पॉल ने कहा कि इस साल प्रदेश में मानसून बेहतर बारिश रिकॉर्ड की गई है। साथ ही किन्नौर और लाहौल स्पीति में 10 साल बाद अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई है।

जयराम ने हर्ष महाजन के कांग्रेस छोड़ने को लेकर कह दी बड़ी बात-जानिए
मुख्यमंत्री ने किया एम्स परिसर का दौरा

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बिलासपुर के निकट कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के परिसर का दौरा किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संस्थान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, विधायक जे.आर. कटवाल और अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *