Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

लाहौल स्पीति में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, करीब 16 घंटे चला-250 लोग सुरक्षित निकाले

भारी बर्फबारी के चलते बारालाचा ला में फंस गए थे वाहन

केलांग। मई माह खत्म होने को है और लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। भारी बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति जिला में फंसे 250 लोगों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन भारी बर्फबारी के बीच करीब 15 से 16 घंटे तक चला। यह  दूसरी घटना है, जिसमें काफी संख्या में पर्यटक खराब मौसम के कारण फंस गए थे। बता दें कि  बारालाचा ला की तरफ से आने वाले एक पर्यटक वाहन में सवार लोगों ने बारालाचा ला के पास लगभग 10 किलोमीटर ट्रैफिक जाम की सूचना SCP Darcha को दी।

हिमाचल में 20 बने नायब तहसीलदार, रिजल्ट किया घोषित

सूचना मिलने के बाद हेड कांस्टेबल सीता राम के नेतृत्व में एक बचाव दल बारालाचा ला की ओर रवाना हुआ।  इस दल में कांस्टेबल रविशंकर, राजेंद्र,विनोद और एसपीओ  (SPO) तेनजि शामिल थे। दल मौके पर पहुंचा तो  वहां पर जिंग जिंग बार बीआरओ 70 आरसीसी के मेजर रविशंकर के नेतृत्व में बीआरओ का बचाव दल भी मौके पर मौजूद था। लगभग 300 से 400 बड़े वाहन (HMV), करीब 80 से 90 छोटे चोपहिया वाहन (LMV), 30 से 40 बाइकर्स ट्रैफिक जाम के कारण फंसे हुए थे।

इस बीच लाहौल होटलियर एसोसिएशन, ईको (Eco) टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़, जिस्पा का‌ बचाव दल भी मौका पर पहुंचा व दो अन्य पुलिस बचाव दल भी केलांग से बारालाचा ला पहुंचे। जिला पुलिस के जवान, BRO कर्मयोगियों, लाहौल होटलियर एसोसिएशन, ईको (Eco) टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़ जिस्पा के बचाव दल ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया और  एलएमवी (LMV) गाड़ियों को बारालाचा से निकाल कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। आरएमओ 809 एएमआईआर (RMO 809 AMIR) ने फंसे वाहनों में लगभग 130 मरीजों का आकलन किया और आवश्यक दवाएं दीं।

जरा ध्यान दें : मंडी से पंडोह फोरलेन रात को तीन घंटे रहेगा बंद

 

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
भारी बर्फबारी के बावजूद लाहौल स्पीति पुलिस के अधिकारियों, बीआरओ के कर्मयोगियों और लाहौल होटलियर एसोसिएशन, Eco टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़, जिस्पा की बचाव टीम ने अपनी सुरक्षा और आराम की परवाह किए बिना फंसे हुए लोगों की सहायता की।  करीब 15-16 घंटों तक चले बचाव कार्य में अधिकतम  गाड़ियों को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है, जिससे लगभग 250 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

कुछ HMV बारालाचा पास पर फंसे हुए हैं, जिन्हें भारी बर्फबारी और ठंडे तापमान के कारण रात के दौरान निकाला नहीं जा सका है। शेष फंसे  HMV वाहनों को निकालने के लिए  बचाव कार्य प्रातः आरंभ किया गया है।
लाहौल स्पीति पुलिस ने मौका पर पहुंचे लाहौल होटलियर एसोसिएशन, ईको (Eco) टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़ के सदस्यों की इस बचाव कार्य के लिए आगे आने व खुद के जीवन की परवाह किए बिना बचाव कार्य को पूरा करने में स्थानीय पुलिस व BRO की सहायता करने के लिए प्रशंसा की है और आभार व्यक्त किया है।

एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने जिला में आने वाले पर्यटकों से जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा मौसम के मद्देनजर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने का आग्रह किया है। पिछले सप्ताह में यह‌ इस प्रकार की दूसरी घटना है, जिसमें काफी संख्या में पर्यटक खराब मौसम के कारण फंस गए थे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव मुश्तैद है। फिर भी आप सभी से जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा जारी निर्देशों की पालना कर सहयोग देने का निवेदन किया जाता है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।

हरिपुर रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री के पैतृक गांव बैह ढोंटा के निवासी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Categories
Weather Top News Himachal Latest Chamba State News

चंबा जाने वाले जरा ध्यान दें : बर्फबारी और लैंडस्लाइड के चलते बंद हैं ये मार्ग

मार्ग बहाल करवाने में जुटा हुआ प्रशासन

हिमाचल के जिला चंबा में बर्फबारी और लैंडस्लाइड के चलते कई जगह पर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। मार्ग बंद होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीसा से चंबा रोड चांजू नाला और कलहेल के पास भारी लैंडस्लाइड के चलते बंद है वहीं चंबा से भरमौर रोड पर मेहला के पास भी लैंडस्लाइड हुआ है जिसके कारण ये मार्ग बंद है। वाहनों की लंबी कतारें रोड के दोनों तरफ लगी हुई हैं।

सीएम सुक्खू के गृह क्षेत्र में फैला डायरिया, स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर

इनके अलावा डलहौजी से खजियार रोड अहाला नाला से खजियार तक बर्फबारी के चलते बंद है। चंबा से चुवाड़ी रोड़ जोत के पास बर्फबारी के चलते बंद है। चंबा से पांगी रोड वाया साच पास भी बर्फबारी के चलते बंद है। प्रशासन ये मार्ग बहाल करवाने में जुटा हुआ है। मंगलवार को मौसम साफ होने की वजह से इन मार्गों पर जल्द यातायात बहाल होने की उम्मीद है।

शिमला शहर में पानी के दामों में बढ़ोतरी पर भाजपा उग्र-दी यह चेतावनी 

उधर, जिला की पांगी घाटी में भारी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। विशेषकर ऐसे स्थानों पर जाने से बचने के लिए कहा गया है कि जहां पर हिमस्खलन होने की संभावना ज्यादा है।

 

पांगी घाटी में रविवार और सोमवार को भारी हिमपात हुआ है जिसके चलते घाटी मौजूदा समय में सड़क सेवा के दृष्टिगत देश दुनिया से कट चुकी है। स्थानीय प्रशासन ने BRO को वाया जम्मू संपर्क मार्ग को जल्द बहाल करने के आदेश दिए हैं।

हिमाचल : शिमला में फिर चोरी हुई HRTC की बस, सोलन में मिली 

बीते सप्ताह पांगी में ग्लेशियर गिरने की घटना भी घट चुकी है। घाटी में हर तरफ बर्फ की चादर बेचने के चलते यहां के सभी लिंक रोड भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़े हैं। इन बातों को मद्देनजर रखते हुए पांगी प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह अलर्ट जारी किया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि वे अपने घरों से अनावश्यक न निकलें। साथ ही सरकारी विभागों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए सचेत रहने के आदेश दिए गए हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

बर्फबारी का साइड इफेक्ट: हिमाचल में 352 सड़कें बंद-194 ट्रांसफार्मर प्रभावित

लाहौल स्पीति में सबसे अधिक 177 सड़कों पर थमे पहिए

शिमला। हिमाचल में 13 जनवरी के बाद 20 जनवरी को बारिश और बर्फबारी हुई है। हिमाचल में आज मौसम साफ हो गया है। हालांकि, 23 ओर 24 जनवरी को भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 26 जनवरी तक प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी की आशंका है। इनमें शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, लाहौल -स्पीति और किन्नौर जिला शामिल हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है। प्रदेश में आगामी दिनों में बर्फबारी होने से तापमान में कमी आएगी ओर निचले क्षेत्रों में शीतलहर चलने की भी संभावना है।

चंबा जिला में फिर आया भूकंप, कितनी रही तीव्रता-जानने को पढ़ें खबर

वहीं, बर्फबारी के चलते 352 सड़कों बंद हैं। 194 बिजली ट्रांसफार्मर और 19 पेयजल योजनाएं ठप हैं। लाहौल स्पीति में सबसे अधिक 177 सड़कें बंद हैं। लाहौल डिवीजन में 86, उदयपुर में 48 और स्पीति में 43 रोड अवरुद्ध हैं। शिमला जिला में 54 सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हैं। ठियोग सब डिवीजन में 15, रामपुर सब डिवीजन में 14, चौपाल में 8, कोटखाई में 5, डोडरा क्वार में 4, रोहड़ू और कुपवी में 3-3, शिमला ग्रामीण और कुमारसैन में एक-एक रोड बंद है।

हिमाचल-जेओए आईटी भर्ती पर यह कैसा साया, पांच भर्तियां लटकीं

कुल्लू जिला में 47 सड़कों पर आवाजाही ठप पड़ी है। बंजार सब डिवीजन में 22, मनाली में 12, कुल्लू में 8 और निरमंड में 5 सड़कें बंद हैं। किन्नौर और मंडी में 29-29 रोड क्लोज हैं। सराज सब डिवीजन में 21 और थलौट में 8 सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हैं। सब डिवीजन पूह में 28 और कल्पा में 1 रोड बंद है। चंबा जिला में 14 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगी है। सब डिवीजन तीसा में 6, सलूणी में 3, चंबा, डलहौजी में दो-दो और पांगी में एक सड़क बंद हैं। कांगड़ा जिला में सब डिवीजन धर्मशाला और कांगड़ा में एक-एक सड़क बंद हैं।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने SOS अनुपूरक परीक्षाओं के रिजल्ट किए घोषित

बर्फबारी के चलते हिमाचल में 194 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। चंबा जिला में 125, कुल्लू में 42, मंडी के सब डिवीजन बालीचौकी में 14, शिमला के रामपुर में 11, कांगड़ा जिला के पालमपुर और हमीरपुर के हमीरपुर सब डिवीजन में एक-एक ट्रांसफार्मर प्रभावित है। इसके अलावा हिमाचल में 19 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। कुल्लू के आनी सब डिवीजन में 16, लाहौल स्पीति और उदयपुर व चंबा के भरमौर में एक-एक पेयजल योजना बर्फबारी के चलते प्रभावित हुई है। सड़कों को खोलने और बिजली व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य जारी है।

कांगड़ा: श्री चामुंडा नन्दिकेश्वर धाम का कैलेंडर जारी, मिलेगी यह जानकारी

हिमाचल के विभिन्न शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला का 2.3, सुंदरनगर का 3.0, भुंतर का 2.9, कल्पा का -3.6, धर्मशाला का 4.2, ऊना का 4.0, नाहन का 6.9, केलांग का -7.8, पालमपुर का 4.0, सोलन का 0.8, मनाली का 0.0, कांगड़ा का 6.5, मंडी का 5.1, बिलासपुर का 7.0, हमीरपुर का 4.9, चंबा का 5.3, डलहौजी का -0.5, जुब्बड़ हट्टी का 4.6, कुफरी का -1.7, कुकमसेरी का -7.3, नारकंडा का -2.8, कोटखाई का 2.6, रिकांग पिओ का 0.1, धौला कुआं का 4.9, पांवटा साहिब का 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

हिमाचल में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट, 22 से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

19 जनवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से एक बार करवट बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई व मध्य क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है। विभाग की ओर से 22 से 25 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की भी संभावना है।

नड्डा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2024 का लोकसभा चुनाव-मिली एक्सटेंशन 

मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा। बुधवार को प्रदेश के कुछेक स्थानों पर ही मौसम खराब रहेगा, जबकि वीरवार से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में आगामी 2 दिन मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 19 जनवरी से फिर से मौसम करवट बदलेगा और ऊपरी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

उन्होंने कहा कि 22 से 25 जनवरी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ काफी प्रभावशाली रूप से सक्रिय हो रहा है, जिससे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की भी आशंका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिसंबर माह में इस बार काफी कम बर्फबारी हुई है। केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बर्फ गिरी है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी काफी कम रिकॉर्ड की गई है, लेकिन आगामी सप्ताह भर मौसम खराब रहने वाला है, जिससे अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

हिमाचल: संग्रहालय में दिखेगी जल शक्ति विभाग की पुरानी मशीनरी 

Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

हिमाचल : बिगड़ने वाले हैं मौसम के मिजाज, 12 को भारी बर्फबारी की चेतावनी

13 जनवरी तक चलेगा बारिश और बर्फ़बारी का दौर

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। 9 से लेकर 13 जनवरी तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फ़बारी का दौर रहने का अनुमान लगाया गया है जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ज्यादा बर्फ़बारी संभावित क्षेत्रों में न जाने की अपील भी दी है।

हिमाचल : नीट की मार्क्सशीट में गड़बड़ी कर MBBS में लिया दाखिला, छात्रा पकड़ी 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने प्रदेश में आज से लेकर 13 जनवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। अगले पांच दिन तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम खराब रहेगा जिसका सबसे अधिक असर 11 व 12 जनवरी को देखने को मिलेगा और प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

इस दौरान प्रचंड शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान थोड़े बढ़े हैं जिससे शीत लहर में थोड़ी कमी आई है लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरे व धुंध ने ठंड से परेशानी बढ़ाई हुई है। इसके बाद 18 जनवरी को एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और बर्फ़बारी की संभावना बनी है।

मैक्लोडगंज : निजी बस से टकराई स्कूल बस, चार छात्राएं दो शिक्षक घायल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा: भारी बर्फबारी को लेकर तैयारी, ‘आपदा मित्र’ निभाएंगे अहम भूमिका

सर्दियों के मौसम के लिए  प्रशासन अलर्ट, डीसी ने की बैठक
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की स्थिति से निपटने को लेकर तैयारी शूरू कर दी है।  स्थानीय स्तर पर ‘आपदा मित्र’ के तौर पर प्रशिक्षित लोग इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही मैक्लोडगंज क्षेत्र में किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दल को रोप वे के माध्यम से भेजा जाएगा।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने  पूर्व तैयारी के तौर पर बर्फबारी वाले क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के पर्याप्त भंडारण व उपलब्धता सुनिश्चत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामान्यतः जिला का बड़ा एवं छोटा भंगाल क्षेत्र व मैक्लोडगंज क्षेत्र बर्फबारी से प्रभावित होता है। इन क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के पर्याप्त भंडारण और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरी मशीनरी तैयार रखी गई है।
डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सर्दियों के दौरान जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संभावित हिमपात एवं इसके चलते उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने और प्राकृतिक आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए संबंधित विभागों की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी व उससे होने वाले नुकसान की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों को शीतऋतु में किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति होने पर जन-धन की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पूर्व प्रबन्ध करने और सभी अधिकारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा है।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि आपात स्थिति में लोगों को हर सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से डीसी ऑफिस धर्मशाला में एक स्थायी आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित किया गया है। 24 घंटे क्रियाशील रहने वाले इस संचालन केंद्र का फोन नंबर 1077 है। उन्होंने सभी उपमंडल कार्यालयों में भी आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित करने एवं उन्हें सुचारू बनाने को कहा।
डॉ. निपुण जिंदल ने इस दौरान जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से संबंधित क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों सहित सभी लोगों को खराब मौसम में ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने व ट्रैकिंग न करने को लेकर उपयुक्त कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि होटल मालिकों और टूरिस्ट गाइड्स का भी इसमें सहयोग लें।
उन्होंने सभी उपमंडलाधिकरियों को अपने यहां आपदा प्रबंधन को लेकर सभी आवश्यक वस्तुओं एवं राहत बचाव कार्यों में उपयोग आने वाले यंत्र व उपकरणों की पूरी व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडलाधिकारियों को भारी बर्फबारी के दौरान प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर ‘आपदा मित्र’ के तौर पर प्रशिक्षित लोगों की सेवाएं लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में आपदा मित्र की उपलब्धता को लेकर पहले ही सूची बना लें, ताकि आवश्यकता पर उनकी सेवाएं ली जा सकें।
उन्होंने जल शक्ति विभाग और अग्निशमन विभाग को जिले में फायर हाइड्रेंट्स की मैपिंग करने को कहा। लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी की स्थिति में रास्ते बहाल करने व अन्य प्रबंधों के लिए मशीनरी तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मैक्लोडगंज क्षेत्र में किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दल को रोप वे के माध्यम से भेजने को लेकर पूर्व तैयारी रखने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्री सिंह, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, सभी उपमंडलों के एसडीएम, आरएम धर्मशाला राजन कुमार, होम गार्ड के कमांडैंट सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।