Categories
Education TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

शाबाश: हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के 42 छात्रों ने पास किया नेट

जेआरएफ की परीक्षा पास करने में 13 विद्यार्थी हुए सफल

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 42 छात्रों ने नेट उतीर्ण किया है। यूजीसी-सीएसआईआर द्वारा ली गई नेट/जेआरएफ की परीक्षा में इस बार 42 ने नेट पास किया। इसमें जेआरएफ की परीक्षा पास करने में 13 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि विवि पर कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस बार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से सृष्टि थापा ने जेआरएफ, पवन कुमार, बादल खान, जितेंद्र ठाकुर ने नेट, राजनीति विज्ञान से ललिता देवी, गैस्वेट इस्‍लरी, धर्मशा मशाहरी ने नेट,  हिंदी विभाग से जयललिता ने जेआरएफ, मनीषा ने जेआरएफ, सिद्धांत शर्मा, मालती, शिवम ने नेट,   पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से अली जॉन सिंह प्रेमी, शिवम ने नेट, पर्यटन विभाग से दिव्यम शर्मा, सौरभ कुमार, शुभम शर्मा, निहाल कपूर ने नेट पास किया है।

समाज कार्य विभाग से ज्योति देवी ने जेआरएफ, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से प्रिया ने नेट, साक्षी देवी ने जेआरएफ, अभिषेक, मनीष कुमार और सोनाली चौधरी ने नेट, शिक्षा विभाग से कानिका शर्मा ने  जेआरएफ, मंजू देवी, देबलिना और मनीषा ने नेट, अर्थशास्‍त्र विभाग से विकास ने जेआरएफ, हिमांशु भारती, तनवी, और  शुभांकर ने नेट, समाजशास्‍त्र और सामाजिक नृविज्ञान विभाग से सुरेश कुमार ने  जेआरएफ, प्रदीप कुमार , हरीश आजाद ने नेट  पास किया है।

वहीं सीएसआईआर की ओर से ली गई परीक्षा में जंतु विभाग से मीनाक्षी, अलका, शिल्पा और पवन कुमार ने  जेआरएफ की परीक्षा पास की है। वहीं पादप विज्ञान विभाग से उदयपाल ने जेआरएफ और कीर्ति राणा ने नेट पास किया है। वहीं सीबीबी केंद्र से अशिता सूद ने जेआरएफ की परीक्षा पास की है। इस उपलब्धि पर जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार और डीन स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. प्रदीप कुमार, संकाय सदस्यों डॉ. राकेश ठाकुर, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. रेश्मा शिना और डॉ. अमित ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *