Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल महिला सम्मान निधि योजना, यहां फ्री मिलेंगे फॉर्म, कौन से लगेंगे दस्तावेज- जानें

सरकार ने नोटिफिकेशन कर दी है जारी, प्रक्रिया शुरू
शिमला। हिमाचल में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1500 रुपए सम्मान राशि को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को एक अप्रैल 2024 से 1500 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे।
नोटिफिकेशन के अनुसार योजना के लिए पात्रता, आवेदन फार्म, कहां आवेदन करना और कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे के बारे हम आपको बताते हैं।
ये महिलाएं नहीं होंगी पात्र
अधिसूचना के अनुसार 18-59 वर्ष (59 साल की आयु पूरी होने तक) आयु वर्ग महिलाएं, जो हिमाचल प्रदेश की स्थाई निवासी हों इसके लिए पात्र होंगी।
पर जिनके परिवार से कोई सदस्य केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी/पेंशनर, अनुबंध/आउटसोर्स/दैनिक वेतनभोगी/अंशकालिक आदि वर्ग के कर्मचारी, सेवारत/भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवाएं, मानदेय प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/आशा वर्कर/ मिड डे मील वर्कर/मल्टी टास्क वर्कर/सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी, पंचायत राज संस्थाओं/शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारी न हो।
शिमला के चौपाल में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, तीन लोगों ने तोड़ा दम
साथ ही केंद्र/राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम/बोर्ड/काउंसिल/एजेंसी में कार्यरत/पेंशनभोगी, वस्तु एवं सेवाकार के लिए पंजीकृत व्यक्ति और आयकरदाता नहीं चाहिए। परिवार से तात्पर्य पति/पत्नी, व्यस्क/अव्यस्क पुत्र/अविवाहित पुत्रियां जो कि पार्थी के साथ परिवार रजिस्टर (ग्रामीण क्षेत्र) और राशन कार्ड (शहरी क्षेत्र) में 31 मार्च 2023 को दर्ज हों परिवार की परिधि में आएंगे।
यह रहेगी प्रक्रिया
सुख सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए इच्छुक महिला को निर्धारित प्रपत्र-1 (आवेदन फॉर्म) पर संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी को आवेदन करना होगा। प्रार्थना पत्र जिला कल्याण अधिकारी और तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में निशुल्क प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त प्रार्थना पत्र विभागीय वेबसाइट www.esomsa.hp.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे।
प्रार्थना पत्र के साथ ये दस्तावेज लगेंगे
प्रार्थना पत्र फोटो पर पार्थी की फोटी भी लगेगी। इसके साथ वैद्य आयु प्रमाण पत्र (10वीं का प्रमाण पत्र या अन्य ), हिमाचली बोनाफाइड/मूल निवासी प्रमाणपत्र, बैंक/डाकघर खाते की पासबुक , आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटो कापी लगानी होनी। बौद्ध भिक्षुणियों के लिए पंचायत अथवा बौद्ध मठ की मुख्य भिक्षुणी (मुख्य चोमो) द्वारा जारी प्रमाण पत्र लगाना होगा।
15 दिन में वापस भेजे जाएंगे प्रार्थना पत्र
तहसील कल्याण अधिकारी को सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन नियमानुसार सभी औपचारिकताएं सहित पूर्ण हैं। अधूरे/अपात्र श्रेणी के आवेदनों को 15 दिन के भीतर आवेदिका को टिप्पणी सहित वापस भेजना होगा।
यह होंगे सक्षम अधिकारी
सुख सम्मान निधि की राशि की स्वीकृति प्रदान करने के लिए जिलों के डीसी, आवासीय आयुक्त पांगी, अतिरिक्त उपायुक्त/अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी काजा व भरमौर, एसडीएम डोडरा क्वार अपने कार्यक्षेत्र में सक्षम अधिकारी होंगे। तहसील कल्याण अधिकारी लाभार्थियों की सूची पंचायत/शहरी स्थानीय निकायवार संकलित करके बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को रिकॉर्ड के लिए प्रदान करेंगे।

 

शिकायत मिलने पर होगा ऐसा
किसी भी लाभार्थी के खिलाफ यदि अपात्र होने की शिकायत प्राप्ति होती है तो एक माह के भीतर जिला कल्याण अधिकारी या तहसील कल्याण अधिकारी द्वारा छानबीन के बाद ऐसे लाभार्थी की सुख सम्मान निधि तत्काल प्रभाव से अस्थाई तौर पर रोक दी जाएगी। लाभार्थी को एक सप्ताह के भीतर पत्र के माध्यम से इसकी सूचना देनी होगी।

Himachal Mahila Samman Nidhi Yojana

 

लोकसभा चुनाव : हिमाचल की चार में से दो सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Chamba Kangra State News

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती: दस्तावेज जमा करने की तिथियां तय-जानिए

पालमपुर में सत्यापन के लिए करवाने होंगे जमा
पालमपुर। हिमाचल के जिला कांगड़ा और चंबा की अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। परीक्षा परिणाम  वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।  अब सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने तिथियां तय कर दी हैं। चयनित उम्मीदवार मूल दस्तावेजों को 03 स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर में सत्यापन के लिए जमा करेंगे।
प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला-कांग्रेस ने बताया षड्यंत्र
ये दस्तावेज होंगे जमा
अग्निवीर भर्ती के लिए मूल 10 वीं और 12 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र। ओपन स्कूल से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा विधिवत मुद्रांकित और हस्ताक्षरित मूल स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र / स्थानांतरण प्रमाण पत्र जमा करवाना जरूरी होगा। मूल हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र,  मूल अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (सिख और मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए), स्थानीय गुरुद्वारा से धर्म प्रमाण पत्र (सिख उम्मीदवारों के लिए), पैन कार्ड, आधार कार्ड (स्वयं, पिता और माता का),  बैंक पास बुक, मूल एनसीसी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), ग्रेडेशन के साथ मूल खेल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), मूल संबंध प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), परिवार के विवरण पर विधिवत मुहर लगी हो और गांव के सरपंच / एमसी द्वारा 6X4 आकार के परिवार के फोटो के साथ हस्ताक्षर किए गए हों (सिख उम्मीदवारों को परिवार के सदस्य के साथ पगड़ी में होना चाहिए) जमा करवाना होगा।
अग्निवीर भर्ती के लिए पिछले छह महीनों में पुलिस प्राधिकरण से पूर्व पुलिस सत्यापन,  अविवाहित प्रमाण पत्र पर विधिवत मुहर लगी और गांव के सरपंच / एमसी द्वारा हस्ताक्षरित फोटो के साथ पिछले छह महीने के अंदर का बना हो, स्कूल / कॉलेज प्रिंसिपल / हेडमास्टर द्वारा जारी स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र जहां पिछली बार अध्ययन किया गया था,  पिछले छह महीने  का फोटो के साथ ग्राम सरपंच / एमसी द्वारा विधिवत मुद्रांकित और हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र,  रैली में जमा नहीं होने पर मूल रूप से नोटरी द्वारा हस्ताक्षरित रैली हलफनामा, 20 पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार, नगर निगम/पीएचसी/सीएचसी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता/संरक्षकों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित और ग्राम सरपंच/एमसी द्वारा सत्यापित 18 वर्ष से कम आयु का प्रमाण पत्र,  कक्षा 10वीं और 12वीं (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का प्रवेश पत्र (जिसने सीबीएसई से शिक्षा योग्यता प्राप्त की है), (डब्ल्यू) ड्राइविंग लाइसेंस (यदि लागू हो), (एक्स)आईटीआई/डिप्लोमा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) (केवल अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए) भी जमा करवाना होगा।
दस्तावेज जमा करवाने का शेड्यूल
रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/140006 से AMB/PAL/AGD/131122/140671 अग्निवीर जनरल ड्यूटी) के लिए 1 दिसम्बर 2022 की तिथि तय की गई है। रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/140675 से AMB/PAL/AGD/131122/141399 अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लि 02 दिसंबर, रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/141403 से AMB/PAL/AGD/131122/142057 अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए 03 दिसंबर,  रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/142064 से AMB/PAL/AGD/131122/142774 अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए 05 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है।
शाबाश: कांगड़ा जिला के इस सरकारी स्कूल के छात्रों ने कर दिया कमाल
रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/142782 से AMB/PAL/AGD/131122/143438 अग्निवीर जनरल ड्यूटी वाले 06 दिसम्बर,  रोल नंबर AMB/PAL/AST/131122/175001 से AMB/PAL/AST/131122/175038 अग्निवीर तकनीकी श्रेणी वाले 06 दिसम्बर, रोल नंबर AMB/PAL/ATM/131122/225002 से AMB/PAL/ATM/131122/225021 अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी 06 दिसंबर और रोल नंबर AMB/PAL/ATW/131122/250003 से AMB/PAL/ATW/131122/250010 अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी वाले भी 06 दिसंबर को दस्तावेज जमा करवाएं।
[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/agniveer.pdf”]